Garden Of Five Senses In Hindi, गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज दिल्ली शहर में सईद-उल-अजायब में स्थित है जो आकर्षण से हर किसी को आनंदित करता है। बता दें कि यह पार्क दिल्ली पर्यटन का प्रमुख हिस्सा है जो 20 एकड़ भूमि में फैला हुआ है। इस गार्डन का नाम गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज इसलिए रखा गया है क्योंकि यह किसी की भी पांचो इन्द्रियों को सुखदायक अनुभव देता है। इस गार्डन का का उद्घाटन 2003 में किया गया था और इसके बाद यह दिल्ली का लोकप्रिय पर्यटन स्थल बन गया। यह पार्क कई तरह के प्राकृतिक नजारों से भरा हुआ है बता दें कि इस पार्क में 200 से भी आकर्षक एवं सुगंधित पौधों के बीच 25 से ज्यादा मृत्तिका एवं शैल शिल्प निर्मित हैं।
Read moreगार्डन ऑफ फाइव सेंसेज दिल्ली की पूरी जानकारी – Garden Of Five Senses In Hindi