Sri Lanka Visa In Hindi : श्रीलंका एक इस देश है जो विभिन्न प्रकार के वीजा के लिए योग्य आवेदकों को वीजा प्रदान करता है। श्रीलंका का वीजा प्राप्त करने के लिए किसी भी आवेदक की आवश्यकताओं, पात्रता मानदंड और अन्य कारकों के आधार पर उसको वीजा दिया जाता है। श्रीलंकाई एम्बेसी / वाणिज्य दूतावास आपके आवेदन को चेक करेगा और यह निर्धारित करेगा कि आप वीजा अप्रूवल के लिए योग्य हैं या नहीं।
श्रीलंका का वीजा प्राप्त करने के लिए आवेदक को श्रेणी के आधार पर आवेदन पत्र भरना होगा और अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म के साथ जमा करना होगा। अपने वीजा आवेदन की प्रक्रिया को आगे बढाने के लिए आवेदक को वीजा फीस का भुगतान करना भी आवश्यक है। बता दें कि अगर आप श्रीलंका वीजा के लिए आवेदन कर चुकें है तो जैसे ही आपका आवेदन एप्रूव्ड होगा तो इसके बाद आप एक निर्धारित अवधि के लिए श्रीलंका में प्रवेश कर सकते हैं। जो भारतीय पासपोर्ट धारक घूमने, बिजनेस और अन्य किसी काम से श्रीलंका जाना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले ETA (इलेक्ट्रॉनिक ट्रैवल ऑथराइजेशन) के लिए आवेदन करना होगा।
जो भी लोग श्रीलंका की यात्रा करना चाहते है उनको यह देश भारतीय पासपोर्ट धारकों को टूरिस्ट, एम्प्लॉयमेंट, ट्रांजिट वीजा प्रदान करता है। श्रीलंका वीजा प्राप्त करने के लिए आपको उपयुक्त वीजा आवेदन पत्र का चयन करना होगा।
इस वीजा केटेगरी में आवेदकों पर्यटक वीजा और व्यावसायिक वीजा के लिए आवेदन करने की अनुमति है। भारतीय पासपोर्ट धारक श्रीलंका आने से पहले ईटीए के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस वीजा केटेगरी में धारकों को श्रीलंका में अधिकतम 30 दिनों तक रहने की अनुमति है। टूरिस्ट वीज़ा में पर्यटकों को श्रीलंका में नौकरी करने की अनुमति नहीं दी जाती।
श्रीलंका एम्प्लॉयमेंट वीजा आवेदक के बिजनेस, जॉब प्रोफाइल आदि के ऊपर निर्भर करता है। आवेदकों को आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए यात्रा के लिए सभी जरुरी दस्तावेज और निर्दिष्ट पत्र (specified letters) प्रदान करने की आवश्यकता होती है।
यह वीजा उन लोगों के लिए होता है जो श्रीलंका के माध्यम से किसी दूसरे देश की यात्रा करने जा रहे होते हैं। श्रीलंका के लिए ट्रांजिट वीजा को प्राप्त करने के लिए आवेदक को केवल अपने मूल यात्रा दस्तावेज और उसकी यात्रा टिकटों की कॉपी देना पड़ती है।
आवेदकों को ईटीए इलेक्ट्रॉनिक यात्रा प्राधिकरण (ETA) आवेदन करने के लिए निम्नलिखित विकल्पों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ETA आवेदन के लिए आपको ईटीए संबंधित सेवाओं के लिए https://eta.gov.lk को विजिट करना होगा।
और पढ़े: भारतीयों के लिए वियतनाम वीजा ऑन अराइवल
जो भी पर्यटक श्रीलंका वीजा के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनको इस प्रक्रिया के लिए ईटीए आवेदन पत्र भरना होगा और इसके साथ सभी जरुर डॉक्यूमेंट को लगाना होगा और ईटीए शुल्क का भुगतान करना होगा। बता दें कि बिजनेस वीजा के लिए अब ईटीए को निलंबित कर दिया गया है। बंदरागाह के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (बीआईए), कोलंबो में पहुंचने पर ईटीए की सीमित सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं। श्रीलंका आने पर ईटीए के लिए आवेदन के लिए अतिरिक्त फीस का भुगतान करने की आवश्यकता होगी। बता दें कि ईटीए 30 दिनों के लिए जारी किया जाता है और इसको आवश्यकताओं के आधार पर छह महीने बढाया जा सकता है।
ETA आवेदन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण होते हैं जिनको आपको पूरा करना होता है।
ईटीए के लिए आवेदन करने के बाद, इसकी स्थिति जांचने के लिए आवेदक वेबसाइट पर जा सकते हैं। ईटीए स्थिति की जांच करने के लिए निम्नलिखित जानकारी की आवश्यकता पड़ेगी।
यदि आवेदक के पास कन्फर्मेशन कोड है, तो उसे पासपोर्ट नंबर डालने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी लेकिन अगर उसके पास कन्फर्मेशन कोड नहीं है, तो स्थिति केवल पासपोर्ट नंबर के साथ जांची जा सकती है।
https://eta.gov.lk/etaslvisa/pages/checkStatus.jsp
भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए ईटीए प्रोसेसिंग फीस
और पढ़े : 50 देशों में वीजा ऑन अराइवल प्राप्त कर सकते है भारतीय
इस आर्टिकल में आपने भारतीय श्रीलंका जाने के लिया वीजा केसे प्राप्त करें इस बारे में जाना है आपको हमारा ये आर्टिकल केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
और पढ़े:
Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…
Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…
Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…
Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…
Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…
Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…