Skydiving In Hindi : स्काइडाइविंग रोमांच से भरदेने वाला अनुभव होता है। पैराशूटिंग जिसे स्काइडाइविंग के रूप में भी जाना जाता है दुनिया में हर इंसान की कुछ न कुछ अच्छी अलग करने की करने की चाह होती है। अगर आप अपनी जिन्दगी में कुछ ऐसे काम करना चाहते हैं जिनको आप बाद में याद करके अच्छा महसूस सकें तो स्काईडाइविंग एक ऐसी गतिविधि है जो आपको एक यादगार अनुभव देगी।
अगर आप नहीं जानते की स्काई डाइविंग क्या होती है तो आपको बता दें कि यह पैराशूटिंग का एक नया तरीका है जो आजकल बहुत ज्यादा प्रचलित है। स्काई डाइविंग को कुछ लोग खतरों का खेल बोलते है लेकिन इसे सावधानीपूर्वक किया जाये तो इसमें खतरे की कोई बात नहीं है।
स्काईडाइविंग क्या होती है – What Is Skydiving In Hindi
भारत में स्काईडाइविंग की 7 खास जगह – 7 Best Place For Skydiving In India In Hindi
स्काइडाइविंग करने से पहले क्या करें – What To Do Before Skydiving In Hindi
स्काइडाइविंग करने से पहले क्या न करें – What Not To Do Before Skydiving In Hindi
भारत में स्काईडाइविंग करते हुए फोटो – Skydiving In India Images
स्काई डाइविंग में आपको एक हवा में उड़ते हुए हैलीकॉप्टर से नीचे कूदना होता है और कूदने के बाद जमीन से कुछ उंचाई ऊपर पैराशूट को खोलते है। यह काम सुनने में जितना आसान लग रहा है उतना करने में नहीं होता है, क्योंकि इसको करने से पहले आपको कुछ नियमों का पालन करना पड़ता है। इस साहसिक खेल जिसे स्काइडाइविंग कहते हैं को करने के लिए आपको ट्रेनिंग दी जाती है। जब आप इसके नियमों और निर्देशों को अच्छी तरह से समझ जाते हैं और हैलीकॉप्टर के कूदने के बाद अपने आप को आसानी संभाल सकते हैं, तो आप इसको कर सकते हैं। स्काई ड्राइविंग को अच्छी तरह आप 1-2 घंटे ट्रेनिंग की से समझ सकते हैं। इस लेख में हम आपको भारत की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएँगे जहां आप स्काईडाइविंग के शौक को पूरा कर पाएंगे।
क्या आपको फ्री-फॉल पसंद है? क्या आप गुरुत्वाकर्षण से प्यार करते हैं? स्काइ डाइविंग दुनिया भर में एक स्थापित साहसिक खेल है, और भारत में अपने शुरूआती चरण में है। यदि आपको लगता है कि आपको अपनी सूची में इस साहसिक कार्य के लिए पासपोर्ट की आवश्यकता है, तो आप फिर से सोच सकते हैं। क्योंकि हमने भारत में स्काइडाइविंग के लिए 7 स्थानों की एक सूची तैयार की है जो आपको इस रोमांचकारी अनुभव को कराने में आपकी मदद करेगें।
मध्य प्रदेश के सागर जिले में धाना शहर स्थित है जो राजधानी भोपाल से 186 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। अगर आप स्काईडाइविंग के शौकीन है तो यह जगह आपके लिए बहुत अच्छी है। धाना में स्काईडाइविंग जैसे एडवेंचर को पसंद करने वालों के कैंप लगते है। धाना में स्काई डाइविंग के पहले आपको आधे घंटे प्रशिक्षण दिया जाता हैं इसके बाद आपको 4000 फिट की उंचाई से नीचे छोड़ा जाता है।
अगर आप स्काईडाइविंग के शौकीन है तो आपको इस जगह को अपनी लिस्ट में जरुर शामिल करना चाहिए। अगर आप एक शौकीन स्काई डाइवर हैं तो यह जगह आपको सदस्यता भी देती है, जो आपको पूरे साल स्काईडाइविंग करने की अनुमति देगी। बता दें कि यहां स्काई डाइविंग में 10,000 फीट उंचाई से की जाती है। जिसको करने से पहले आपको प्रशिक्षक के साथ एक घंटे की ट्रेनिंग दी जाती है। ट्रेनिग के बाद एक विमान या हेलीकाप्टर स्काईडाइवर को लगभग 10,000 फीट की उंचाई पर ले जाता है और यहां विमान से कूदना होता है। अगले 40-45 मिनट में यहां आप आमबी घाटी के आसपास के आकर्षक वातावरण को देखकर आनंदित हो जायेंगे।
गुजरात में सुंदर झीलों के शहर डीसा में भारतीय खेल प्राधिकरण ने स्काइडाइविंग को एक एडवेंचर स्पोर्ट के रूप में देखा था। जिसके बाद यह देश का पहला स्काईडाइविंग स्पॉट बन गया। हर साल, शहर कई स्काईडाइविंग इवेंट्स करता है। अगर आप यहां स्काईडाइविंग करना चाहते हैं तो इसको करने से पहले आपको 1- 5 दिनों की ट्रेनिंग दी जायेगी।
इस जगह पर एक स्टैटिक जम्प भी होती है जिसमें स्काईडाइवर खुद अपना मास्टर होता है क्योंकि इसमें आपके साथ कोई प्रशिक्षक नहीं होता है, लेकिन इसमें रेडियो के माध्यम से दो प्रशिक्षक जुड़े होते हैं जो स्काइडाइवर को सुरक्षित लैंडिंग के बारे में गाइड करते हैं।
और पढ़े: वृंदावन और मथुरा की होली क्यों है इतनी खास
पॉन्डिचेरी भारत का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है लेकिन इसके साथ आप यहां पर स्काइडाइविंग भी कर सकते हैं। इस जगह आप स्टेटिक जंप्स का प्रयास भी कर सकते हैं। यहां आकाश से छलांग लगाना आपको कई आकर्षक दृश्य दिखायेगा। पॉन्डिचेरी में मौसम की स्थिति के अनुसार ऑपरेटर उपयुक्त कैंप आयोजित करते हैं। स्टैटिक जंप के लिए न्यूनतम आयु 16 वर्ष है और टेंडेम जंप के लिए 18 वर्ष है। पांडिचेरी में टेंडेम जंप की उंचाई 10,000 फीट है और स्टैटिक जम्प के लिए 4,000 फीट है।
और पढ़े : भारत के 7 एडवेंचर स्पोर्ट्स जो आपको उत्साह से भर देंगे
राजसी चामुंडी पहाड़ियों के आधार पर स्थित मैसूर कई तरह की स्काइडाइविंग के लिए बहुत खास है। यहाँ आप टैंडेम, स्टेटिक और एक्सेलरेटेड फ्रीफॉल जम्प्स में से किसी को भी चुन सकते हैं। स्काईडाइवर को अपने एकल पैराशूट जंप को अच्छी तरह करने के लिए पूरे दिन की ट्रेनिंग दी जाती है। एक्सेलरेटेड फ्री फॉल जम्प करना आपके लिए एक बेहद अनोखा अनुभव हो सकता है। सोलो ड्राइव में आपको जमीन से 10,000 से 15,000 फीट की ऊंचाई से पर ले जाया जाता है। इसमें स्काईडाइवर के साथ दो प्रशिक्षक भी कूदेंगे लेकिन वो स्काईड्राईवर से जुड़े हुए नहीं होते हैं। यहां सोलो जम्प में प्रशिक्षक स्काईड्राईवर को हवा में स्थिति बनाए रखने में सहायता करेंगे। खराब मौसम की स्थिति या किसी अन्य कारण से रद्द होने की हालत में शुल्क का पूरा रिफंड होता है।
अगर आप पक्षी की तरह उड़ने का सपना देखते हैं तो हैदराबाद आपके लिए बहुत खास साबित हो सकता है। शहर नागार्जुन सागर हवाई अड्डे के पास स्काइडाइविंग सेशन आयोजित करता है, जो हैदराबाद से करीब 150 किमी दूर स्थित है। यहां पर स्टेटिक जंप 4000 फीट से कराई जाती है, जिसके लिए स्काईड्राईवर को लगभग तीन दिनों की ट्रेनिंग दी जाती है। अगर कोई अपनी स्काईडाइविंग की विडियो बनवाना चाहता है तो उसको इसके लिए बहुत मामूली शुक्ल 1000 रूपये देना होगा।
अलीगढ़ हवाई पट्टी में एक स्काईडाइविंग सुविधा है जहाँ पर स्काईडाइविंग रोमांचकारी विशाल छलांग का पूरा मजा ले सकते हैं। अलीगढ़ हवाई पट्टी में एक दिन में 5 स्काईडाइविंग स्लॉट होते हैं। इसलिए आपको स्काईडाइविंग से पहले स्लॉट बुक करना होगा।
प्रशिक्षण के दौरान आपको दी गई जानकारी पर पूरा ध्यान दें , ताकि आपके पास स्काइडाइविंग की हर चीज़ को अच्छी तरह समझ पायें। जबकि कई संचालक एक अनिवार्य प्रशिक्षण या ट्रेनिंग का संचालन करते हैं अगर आप अकेले उड़ान भरना चाहते हैं, तो आप एक अच्छी ट्रेनिंग सेशन में अपना नामांकन कर सकते हैं।
और पढ़े: लेह लद्दाख ट्रिप के बारे में संपूर्ण जानकारी
और पढ़े:
Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…
Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…
Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…
Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…
Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…
Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…