Shaurya Smarak In Hindi : शौर्य स्मारक भारत के मध्य-प्रदेश राज्य की राजधानी भोपाल में स्थित एक युद्ध स्मारक है। शौर्य स्मारक का उद्घाटन भारत के वर्तमान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 14 अक्टूबर 2016 को किया था। शौर्य स्मारक का निर्माण मध्य-प्रदेश सरकार द्वारा भोपाल के अरेरा हिल्स क्षेत्र में एमपी नगर के पास किया गया है। शौर्य स्मारक लगभग 12.67 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ एक भव्य सैन स्मारक (The War Memorial) है। इस स्मारक को देश के वीर सैनिकों को समर्पित किया गया हैं। सिपाही और स्वतंत्रता सैनानियों के बलिदान की कहानी और उनके योगदान को कल्पनाशील और दिलचस्प वास्तुशिल्प प्रतिष्ठानों को संजोते हुए चित्रित किया गया हैं।
यदि आप देश के वीर शहीदों से जुड़े हुए तथ्य और उनके बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं तो शौर्य स्मारक जरूर जाए।
यह स्थान एक सार्वजनिक पार्क के रूप में बनाया गया हैं। यहा भारी तादाद में पर्यटक घूमने आते हैं। इस पार्क में भारतीय नौसेना, थल सेना और वायु सेना का बहुत मनोहर चित्रण किया गया है। सेना को ग्रेनाइट, एयर फोर्स इन व्हाइट और द नेवी इन ग्रे द्वारा हस्ताक्षरित किया गया है। शौर्य स्तम्भ के नजदीक में ही स्मारक ज्योति है जो शहीदों को सम्मान देने के लिए होलिका ज्योति के रूप में प्रज्जवलित की जाती है।
इस पार्क में एक लाल रंग की मूर्तिकला भी स्थापित है, जिसे पार्क की मुख्य धुरी से देखने पर यह नमस्कार करते हुए प्रतीत होती हैं लेकिन जब इसे दूसरी धुरी से देखा जाता है तब यह ‘ए ड्रॉप ऑफ ब्लड’ की तरह प्रतीत होती हैं। पार्क में एक भूमिगत संग्रहालय भी स्थापित किया गया है जिसमें सैनिकों की याद में समर्पित दीघार्य और मील का पत्थर स्थापित है। जिसमें भारत की पाकिस्तान और चीन के साथ हुए युद्ध के दौरान की वीरता को प्रदर्शित किया गया हैं। पार्क में टीपू सुल्तान और महाराणा प्रताप जैसे वीर नायकों के अलावा भी अन्य ऐतिहासिक शूरवीरो को प्रदर्शित किया गया है।
शौर्य स्मारक को मुंबई के एक वास्तुकार “शोना जैन” के द्वारा डिजाइन किया गया था। शौर्य स्मारक में युद्ध स्थल से जुडी हुई तमाम जानकारी इस परिसर के भीतर पर्यटकों के आकर्षण के लिए विशेष हैं। शौर्य स्मारक की वास्तुकला को महाभारत और रामायण के प्राचीन काल के साथ ही भारत के ऐतिहासिक समय दौरान हुए युद्ध और दृश्यों को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है। शौर्य स्मारक में बहुत सारी अनूठी विशेषताएँ विधमान हैं। जो इसे आकर्षण का केंद्र बनाती है और यहां आने वाले पर्यटकों को देशभक्ति की प्रेरणा देती है। इस स्मारक की बनाबट एक पारंपरिक हिंदू मंदिर की स्थापना शैली से मेल खाती हुई प्रतीत होती हैं। इसमें कई कक्ष बनाए गए है, एक गर्भगृह हैं और एक मुख्य कक्ष हैं जो मंदिरों में पाया जाता है। इसी कक्ष में सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जाती है और युद्ध के दौरान दुश्मनों से लड़ते हुए अपनी जान गवाने वाले सैनिकों के सम्मान में जाने वालो के लिए यह अंतिम कक्ष है।
यहां बने 62 फुट ऊँचे स्तंभ में सैनिकों के नाम के शिलालेख बने हुए हैं। यहां शहीदों के प्रति सम्मान जताने के लिए प्रकाश जलाया जाता है। यह स्तंभ उन तमाम वीर सैनिकों के जीवन का प्रतिनिधित्व करता है, जिन्होंने देश की सुरक्षा के लिए अपने जीवन को समर्पित कर दिया हैं।
स्मारक में मृत्यु पर विजय प्राप्ति और आत्मा की मुक्ति के पहलुओं को भी दर्शाया गया है। युद्ध के दौरान की गंभीरता और खुरदरापन का बहुत ही मनोहर चित्रण यहां देखने को मिल जाएगा।
और पढ़े: बड़ा तालाब भोपाल घूमने की जानकारी
यदि आप भोपाल के शौर्य स्मारक घूमने जा रहे है तो हम आपको बता दें कि आप बुधवार के अलावा किसी भी दिन दोपहर 12 बजे से शाम के 7 बजे तक यहां घूमने जा सकते है।
शौर्य स्मारक मध्य-प्रदेश की राजधानी भोपाल के बिल्कुल मध्य में हैं इसलिए आप किसी भी मौसम में यहां का दौरा कर सकते हैं आपको किसी भी प्रकार की कोई असुविधा यहां महसूस नही होगी और आप यहां की कला कृतियों को अपनी आँखों से निहार सकते हैं।
शौर्य स्मारक घूमने जाने से पहले आपको यहां लगने वाले प्रवेश शुल्क की जानकारी होना चाहिए तो हम आपको बता देते हैं कि शौर्य स्मारक में दस वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए 10 रूपये प्रति व्यक्ति और संस्थानों से यदि 20 से अधिक का समूह जाता हैं तो 5 रूपये प्रति व्यक्ति शुल्क होगा।
शौर्य स्मारक जाने के लिए आप फ्लाइट, ट्रेन, बस और अपने व्यक्तिगत साधनों में से किसी के भी माध्यम से अपने पर्यटक स्थल शौर्य स्मारक तक आसानी से पहुँच सकते हैं। इसलिए आप अपनी सुविधा के हिसाब से अपने वाहन का चुनाव कर सकते हैं।
यदि आप अपनी शौर्य स्मारक की यात्रा के लिए फ्लाइट का चुनाव करते हैं तो हम आपको बता दें की शौर्य स्मारक के सबसे नजदीकी में मध्य-प्रदेश की राजधानी भोपाल का राजा भोज हवाई अड्डा हैं। आप एयर पोर्ट से बाहर आकर शौर्य स्मारक या भोपाल के किसी अन्य हिस्से में जाने के लिए यहां चलने वाली नियमित बस के माध्यम से अपने गंतव्य स्थान पर पहुँच जाएंगे। राजा भोज एयर पोर्ट से शौर्य स्मारक की दूरी लगभग 21 किलोमीटर हैं।
यदि आप अपनी शौर्य स्मारक की यात्रा के लिए ट्रेन का चुनाव करते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भोपाल में हबीबगंज रेलवे स्टेशन और भोपाल जंक्शन दो स्टेशन हैं। आप इनमे से किसी पर भी उतर कर यहा से भोपाल शहर में चलने वाली नियमित बस (रेड बस) के माध्यम से शौर्य स्मारक पहुँच जाएंगे। हबीबगंज स्टेशन से शौर्य स्मारक की दूरी लगभग 3 किलोमीटर दूर हैं जबकि भोपाल जंक्शन से शौर्य स्मारक की दूरी लगभग 7 किलोमीटर हैं।
यदि आपने अपनी यात्रा के लिए बस का चुनाव किया हैं तो आप भोपाल के नादरा बस स्टैंड पर उतर कर स्थानीय बस के माध्यम से शौर्य स्मारक आसानी से पहुँच सकते हैं। यहा से शौर्य स्मारक की दूरी लगभग 7 किलोमीटर हैं जबकि कुशाभाऊ ठाकरे इंटर स्टेट बस टर्मिनल (ISBT) बस स्टैंड की दूरी यहा से लगभग 3 किलोमीटर हैं।
शौर्य स्मारक घूमने के बाद यदि आप आराम करना चाहते हैं या रुकना चाहते हैं। तो हम आपको बता दें की शौर्य स्मारक के नजदीक में लो-बजट से लेकर हाई बजट के कई होटल मौजूद हैं। जिन्हें आप अपनी आवश्यकता और बजट के हिसाब से होटल का चुनाव कर सकते है।
और पढ़े: वन विहार नेशनल पार्क भोपाल घूमने की जानकारी
और पढ़े:
Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…
Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…
Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…
Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…
Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…
Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…