जूना महल डूंगरपुर घूमने की जानकारी – Juna Mahal Dungarpur In Hindi

Rate this post

Juna Mahal In Hindi, जूना महल राजस्थान के प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों में से एक है। यह 13 वीं शताब्दी में निर्मित एक विशाल सात मंजिला इमारत है जो आधुनिक तकनीक के आभाव में निर्मित होने के बाबजूद भी एक अदभुद संरचना है। महल में 700 साल पुराने चित्र हैं जो शानदार महल निर्माण के प्रतीक है, जिसे बड़ा महल या पुराण महल के नाम से भी जाना जाता है। जूना महल एक आकर्षक संरचना है जो वॉच टॉवर, किलेबंदी और मज्जा गलियारों से भरा हुआ है। और इसमें नीले पारेवा पत्थर का उपयोग  मेहराबों, खिड़कियों और खंभों को सजाने के लिए किया गया है। जूना महल पर्यटकों के घूमने के लिए डूंगरपुर की सबसे आकर्षक जगहों में से एक है, जो प्रत्येक बर्ष कई हजारों पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता है।

यदि आप भी जूना महल घूमने जाने को प्लान कर रहे है तो हमारे इस लेख को पूरा जरूर पढ़े जिसमे आप जूना महल के बारे विस्तार से जान सकेगें –

Table of Contents

जूना महल डूंगरपुर का इतिहास – Juna Mahal Dungarpur History In Hindi

जूना महल डूंगरपुर का इतिहास
Image Credit: Mukesh Patidar

जूना महल का निर्माण विक्रम संवत 1939 में रावल वीर सिंह देव ने कार्तिक शुक्ल एकादशी के दौरान शुरू किया था। हालांकि इस महल का निर्माण 13 वीं शताब्दी में शुरू हुआ था, लेकिन यह केवल अठारहवीं शताब्दी के दौरान पूरा हुआ। जूना महल, दादरपुर राज्य की राजधानी बन गया तब रावल वीर सिंह देव के पुत्र रावल भूचंद को एहसास हुआ कि महल कितना महत्वपूर्ण है।

और पढ़े : बांसवाड़ा का इतिहास, राजस्थान के इतिहास से अलग कैसे है?

डूंगरपुर के जूना महल की वास्तुकला – Juna Mahal Architecture In Hindi

डावरा स्टोन से निर्मित जुना महल सात मंजिला इमारत है। एक एकल सीढ़ी इस महल के सभी हिस्सों को जोड़ती है, क्योंकि यह एक एकल इकाई के रूप में दिखता है। मुख्य प्रवेश द्वार और त्रिपोलिया गेट पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देता है। निर्माण में प्रयुक्त परेवा पत्थर इस महल की एक महत्वपूर्ण विशेषता है। पारेवा पत्थर में अति सुंदर हैंडवर्क के साथ आने वाली खिड़की का फलक काफी आकर्षक है। इसके अलावा, पत्थर के खंभे और साथ ही आकर्षक मेहराब इस महल का हिस्सा बन गए हैं और आश्चर्यजनक लगते हैं। इस महल की सुंदर वास्तुकला हिंदू मंदिर की वास्तुकला की गवाही देती है। महल में कांच के साथ-साथ मेवाड़ी शैली में की गई चित्रकारी भी आती है। इस महल के कई कमरों में की गई रंगीन चित्रकारी विश्व प्रसिद्ध है जो दुनिया के किसी भी हिस्से में नहीं पाई जाती है।

जूना महल खुलने और बंद होने का समय –  Dungarpur’s Juna Mahal Timing In Hindi

जूना महल पर्यटकों के घूमने के लिए प्रतिदिन सुबह 10.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक खुला रहता है। आपकी जानकारी के लिए अवगत करा दे जूना महल की पूर्ण और रोमांचक यात्रा के लिए 1-2 घंटे का समय निकालकर यात्रा सुनिश्चित करें।

और पढ़े : पानी पर तैरते हुए जल महल घूमने की जानकारी

जूना महल डूंगरपुर की एंट्री फीस – Juna Mahal Entry Fees In Hindi

जूना महल में पर्यटकों के घूमने के लिए कोई एंट्री फीस नही है, यहाँ आप बिना किसी शुल्क का भुगतान किये घूम सकते हैं।

जूना महल घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Juna Mahal In Hindi

Best Time To Visit Juna Mahal In Hindi
Image Credit: Rajesh Patel

वैसे तो आप जूना महल डूंगरपुर की यात्रा साल के किसी भी समय कर सकते हैं, लेकिन डूंगरपुर घूमने का सबसे अच्छा समय सर्दियों (अक्टूबर से फरवरी) के दौरान होता है क्योंकि इस समय डूंगरपुर का मौसम खुशनुमा रहता है जिससे यहाँ के दर्शनीय स्थलों की यात्रा का पूरा मजा उठाया जा सकता है। डूंगरपुर एक ऐसा पर्यटन स्थल है जहां सर्दियों के मौसम में यात्रा करना काफी अच्छा होता है। और आपको बता दे मार्च से शुरू होने वाली ग्रीष्मकाल के दौरान डूंगरपुर की यात्रा से बचें क्योंकि इस समय डूंगरपुर राजस्थान का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच जाता है। जो आपकी डूंगरपुर की यात्रा को हतोत्साहित कर सकता है।

जूना महल के आसपास में घूमने लायक जगह – Best Places To Visit Near Juna Mahal In Hindi

राजस्थान का खूबसूरत शहर डूंगरपुर विभिन्न पर्यटक और दर्शनीय स्थलों से भरा पड़ा हुआ हैं, तो यदि आप डूंगरपुर में जूना महल घूमने जाने की योजना बना रहे है तो आप डूंगरपुर में जूना महल के साथ-साथ इन प्रमुख पर्यटन स्थलों पर भी घूमने जा सकतें हैं, जिनकी जानकारी हम आपको नीचे देने जा रहे हैं

जूना महल डूंगरपुर कैसे जाये – How To Reach Juna Mahal Dungarpur In Hindi

अगर आप जूना महल डूंगरपुर घूमने जाने की योजना बना रहें हैं तो हम आपको बता दें आप सड़क, रेल और हवाई मार्ग से यात्रा करके जूना महल डूंगरपुर पहुंच सकते है। अगर आप डूंगरपुर जाने के लिए परिवहन के विभिन्न तरीकों के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को अवश्य पढ़ें।

और पढ़े:  हवा महल की जानकारी और इतिहास

हवाई जहाज से जूना महल डूंगरपुर कैसे पहुंचें – How To Reach Juna Mahal By Flight In Hindi

हवाई जहाज से जूना महल डूंगरपुर कैसे पहुंचें – How To Reach Juna Mahal By Flight In Hindi

अगर आप हवाई मार्ग द्वारा जूना महल डूंगरपुर की यात्रा करना चाहते हैं तो बता दें कि सीधे फ्लाइट से डूंगरपुर की यात्रा करने के लिए हवाई मार्ग उपलब्ध नही है। डूंगरपुर का निकटतम हवाई अड्डा महाराणा प्रताप हवाई अड्डा है जो डूंगरपुर से लगभग 120 किलोमीटर दूर है जो भारत के प्रमुख शहरो से हवाई मार्ग से जुड़ा हुआ है। तो आप फ्लाइट से यात्रा करके महाराणा प्रताप हवाई अड्डा पहुंच सकते है, और  हवाई अड्डे से डूंगरपुर जाने के लिए आप किसी भी बस या टैक्सी से यात्रा कर सकते हैं।

ट्रेन से जूना महल कैसे जाये – How To Reach Juna Mahal Dungarpur By Train In Hindi

ट्रेन से जूना महल कैसे जाये – How To Reach Juna Mahal Dungarpur By Train In Hindi

जो भी पर्यटक ट्रेन द्वारा जूना महल डूंगरपुर की यात्रा करना चाहते हैं। उनके लिए बता दें कि डूंगरपुर रेलवे स्टेशन, मुख्य शहर से 3 किमी दूर, है लेकिन डूंगरपुर के लिए देश के अन्य प्रमुख शहरों कोई नियमित ट्रेन उपलब्ध नहीं है। देश के अन्य शहरों से डूंगरपुर जाने के लिए निकटतम रेलवे स्टेशन उदयपुर में है जो डूंगरपुर से 82 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। तो आप भारत के किसी भी प्रमुख शहर से पहले उदयपुर रेलवे स्टेशन पहुंच सकते है और फिर रेलवे स्टेशन से डूंगरपुर जाने के लिए आप किसी भी बस या टैक्सी की मदद ले सकते हैं।

सड़क मार्ग से जूना महल कैसे पहुंचे – How To Reach Juna Mahal Dungarpur By Road In Hindi

सड़क मार्ग से जूना महल कैसे पहुंचे – How To Reach Juna Mahal Dungarpur By Road In Hindi

यदि आप जूना महल डूंगरपुर की यात्रा सड़क मार्ग से करने की योजना बना रहे है तो हम आपको बता दे डूंगरपुर सड़क मार्ग द्वारा देश के प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। डूंगरपुर के लिए राजस्थान के सभी प्रमुख और छोटे शहरों से नियमित बसे उपलब्ध है। यह शहर Nh8 से 20 किलोमिटर दूर है। बता दें कि यह हाईवे दिल्ली और मुंबई और राज्य राजमार्ग (सिरोही – रतलाम राजमार्ग) के बीच है। तो आप बस, टैक्सी या अपनी निजी कार से यात्रा करके आसानी से जुना महल डूंगरपुर पहुंच सकते हैं।

और पढ़े : उदयपुर घूमने की जानकारी और इसके 10 प्रमुख पर्यटन स्थल

इस आर्टिकल में आपने जूना महल डूंगरपुर की यात्रा से जुड़ीं पूरी जानकारी को जाना है आपको हमारा यह आर्टिकल केसा लगा हमे कमेन्ट करके जरूर बतायें।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

जूना महल डूंगरपुर का नक्शा – Juna Mahal Dungarpur Map

जूना महल की फोटो गैलरी – Juna Mahal Images

View this post on Instagram

Juna Mahal, a former royal residence, is located near the town of Dungarpur in the Thar Desert at the base of the picturesque Aravalli hills in southern Rajasthan. The first palace on the site was constructed in the late thirteenth century, and additional rooms, wings, floors, courtyards, and fortifications were added through the nineteenth century by successive rulers. The multi-layered, seven-story complex is decorated with pareva, a local green stone, as well as murals, frescoes, and glass and mirror inlay. Juna Mahal’s fortifications and extensive decorations are representative of early Rajput fort-palaces and show the ways in which the artistic design, architectural planning, and construction techniques of this building type evolved from the thirteenth to the nineteenth century. @dungarpur_blog #dungarpur #dungarpurdiary

A post shared by Himanshu Suthar ?? (@aadii_yogii) on

और पढ़े :

Featured Image Credit: Prakash Raval

Leave a Comment