Indian Destination

बिड़ला तारामंडल कोलकाता – Information of Birla Planetarium Kolkata in Hindi

4.3/5 - (3 votes)

Mp Birla Planetarium Kolkata in Hindi : बिड़ला तारामंडल कोलकाता के सबसे आकर्षक पर्यटक स्थलों में से एक है, जो एशिया का सबसे बड़ा और दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा तारामंडल है! कोलकाता बिरला तारामंडल 2 जुलाई 1963 को पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा स्थापित किया गया था जिसमे एक इलेक्ट्रॉनिक्स प्रयोगशाला,खगोल विज्ञान गैलरी और खगोलीय मॉडल का संग्रह मौजूद है, जो पर्यटकों और विज्ञान प्रेमीयों के लिए आकर्षण के केंद्र बने हुए है।

बता दे बिड़ला तारामंडल में पर्यटकों के आकर्षण के लिए नियमित रूप से कई शो आयोजित किये जाते है जो हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली और अन्य क्षेत्रीय भाषायों में संचालित होते है। शो के दौरान नौ ग्रहों का एक दौरा उनके बारे में दिलचस्प विवरण और हमारे ब्रह्मांड में मौजूद अन्य आकर्षक खगोलीय पिंडों पर चर्चा की जाती है, जहाँ आप ग्रहों, खगोलीय पिंडों और विज्ञान संभंधित अन्य जानकरी प्राप्त कर सकते हैं। इस आर्टिकल हम बिड़ला तारामंडल कोलकाता का इतिहास, आर्किटेक्चर, शो की टाइमिंग, एंट्री फीस सहित अन्य इम्पोर्टेंट इन्फोर्मेशन के बारे जानने वाले है इसीलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े –

Table of Contents

बिड़ला तारामंडल की हिस्ट्री – History of Mp Birla Planetarium in Hindi

Image Credit : Suddhasatya Samanta

बिड़ला तारामंडल की स्थापना सितंबर 1962 में हुई थी, जबकि औपचारिक रूप से जुलाई 1963 में तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा इस भवन का उद्घाटन किया गया था। यह शिक्षा, अनुसंधान और वैज्ञानिक स्वभाव के विकास के क्षेत्र में एक बड़ा कदम था क्योंकि यह तारामंडल भारत में पहला स्थापित होने वाला दूसरा तारामंडल था।

बिड़ला तारामंडल का आर्किटेक्चर – Architecture of Birla Planetarium in Hindi

Image Credit : Samriddha Mukherjee

बिरला तारामंडल एक एकल मंजिला गोलाकार संरचना है, जिसे विशिष्ट भारतीय शैली में डिज़ाइन किया गया है, जिसकी वास्तुकला साँची के बौद्ध स्तूप से मिलती जुलती है। इसमें विज्ञान उपकरणों के डिजाइन और निर्माण के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक्स प्रयोगशाला है। इसमें एक खगोल विज्ञान गैलरी है जो प्रसिद्ध खगोलविदों के उम्दा चित्रों और खगोलीय मॉडल के विशाल संग्रह को बनाए रखती है। प्लैनेटेरियम में एक खगोलीय वेधशाला भी है जो एसटी 6 सीसीडी कैमरा और सौर फिल्टर जैसे सामान के साथ एक सेलेस्ट्रॉन सी -14 टेलीस्कोप से सुसज्जित है।

बिड़ला तारामंडल में शो की टाइमिंग्स – Show Timings at Birla Planetarium in Hindi

Image Credit : Somnath Paul

बिड़ला तारामंडल में पर्यटकों के लिए हर दिन कई शो आयोजित किये जाते है जो अलग अलग भाषायों में आयोजित होते है –

  • अंग्रेजी में – दोपहर 1:30 बजे और शाम 6:30 बजे
  • हिंदी में – 12.30 बजे और शाम 4.30 बजे
  • बंगाली में – 3.30 बजे और शाम 5.30 बजे

बिड़ला तारामंडल की टिकट प्राइस – Birla Planetarium, Kolkata Ticket Price

  • पर्यटकों के लिए : 100 रूपये
  • स्टूडेंट्स के लिए : 40 रूपये

बिड़ला तारामंडल के आसपास घूमने की जगह – Nearby Tourist Attractions Of Birla Planetarium in Hindi

यदि आप कोलकाता के प्रसिद्ध मंदिर बिड़ला तारामंडल घूमने जाने का प्लान बना रहे है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कोलकाता में बिड़ला तारामंडल के अलावा भी कई प्रसिद्ध, धार्मिक व आकर्षक पर्यटक स्थल मौजूद है, जिन्हें आप अपनी बिड़ला तारामंडल कोलकाता की यात्रा के दौरान अवश्य घूम सकते हैं।

बिड़ला तारामंडल घूमने जाने का बेस्ट टाइम – Best time to visit the Birla Planetarium in Hindi

Image Credit : Vikas Gaur

वैसे तो आप बिड़ला तारामंडल कोलकाता की यात्रा साल के किसी भी समय कर सकते है लेकिन यदि आप बिड़ला तारामंडल  के साथ साथ कोलकाता के अन्य पर्यटक स्थल भी घूमना चाहते है इसके लिए अक्टूबर से फरवरी के बीच की शरद ऋतु और सर्दियों के महीने कोलकाता की यात्रा के लिए सबसे महीने होते है।

और पढ़े : कोलकाता के टॉप 10 पर्यटन स्थल

कोलकाता की यात्रा में कहा रुके – Where To Stay In Kolkata Tourism in Hindi

यदि आप बिड़ला तारामंडल और कोलकाता के अन्य पर्यटक स्थल घूमने जाने का प्लान बना रहे है और अपनी यात्रा में रुकने के लिए होटल्स सर्च कर रहे हैं तो हम आपको बता दें की कोलकाता में आपको लो-बजट से लेकर हाई-बजट तक होटल मिल जायेंगे जिन्हें आप अपनी चॉइस के अनुसार सिलेक्ट कर सकते हैं।

कोलकाता में खाने के लिए प्रसिद्ध भोजन – Local Food Of Kolkata in Hindi

कोलकाता शहर स्थानीय बंगाली व्यंजनों के लिए सबसे अधिक जाना जाता है, जो कि यहाँ आने वाले सभी पर्यटकों के बीच लोकप्रिय बने हुए है। अधिकांश बंगाली व्यंजन भोजन चावल और मछली के चारों ओर घूमते हैं। और यहाँ बंगाली व्यंजनों के अलावा, शहर के विभिन्न रेस्टोरेंट में बढ़िया अंग्रेजी भोजन, कॉन्टिनेंटल, उत्तर भारतीय व्यंजन, दक्षिण भारतीय व्यंजन, मैक्सिकन और इतालवी भोजन का आनंद ले सकते हैं। आपको तिब्बती भोजन का एक उदाहरण भी मिलेगा, जिसमें मोमोस और थुप्पा काफी लोकप्रिय और व्यापक हैं। इसके अलावा कोलकाता शहर बंगाली मिठाइयाँ रसगुल्ला, चमचम, रसमलाई, शोंडेश, क्रीम चुप और अन्य बंगाली मिठाइयाँ के पेशकश भी करता है।

बिड़ला तारामंडल कोलकाता कैसे पहुंचे – How To Reach Birla Planetarium Kolkata in Hindi

अगर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ कोलकाता में बिड़ला तारामंडल घूमने जाने का प्लान बना रहे है और जानना चाहते है की हम बिड़ला तारामंडल कोलकाता केसे पहुंचे ? तो हम आपको बता दे आप सड़क, रेल और हवाई मार्ग में से किसी का भी चुनाव करके बिड़ला तारामंडल कोलकाता पहुंच सकते है।

यदि आप कोलकाता जाने के लिए अन्य परिवहन के साधनों के बारे में जानना चाहते है तो आप हमारे द्वारा नीचे दी गई जानकरी को अवश्य पढ़े।

फ्लाइट से बिड़ला तारामंडल कोलकाता कैसे पहुंचे – How To Reach Birla Planetarium Kolkata By Flight in Hindi

यदि आप फ्लाइट से बिड़ला तारामंडल कोलकाता जाने का प्लान बना रहे है तो हम आपको बता दे कोलकाता का अपना घरलू हवाई अड्डा, नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है जो बिड़ला तारामंडल से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। फ्लाइट से ट्रेवल करके कोलकाता एयरपोर्ट पहुचने के बाद आप यहाँ से मेट्रो, ऑटो, टेक्सी या केब बुक करके बिड़ला तारामंडल पहुंच सकते हैं।

सड़क मार्ग से बिड़ला तारामंडल कोलकाता कैसे जाये – How To Reach Birla Planetarium Kolkata By Road in Hindi

अगर आपने बिड़ला तारामंडल कोलकाता जाने के लिए सड़क मार्ग का चुनाव किया है तो हम आपको बता दे कोलकाता पश्चिम बंगाल के साथ-साथ भारत के सभी प्रमुख शहरों से सड़क मार्ग से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। भारत के लगभग किसी भी हिस्से से कोलकाता के लिए नियमित बस सेवाएं भी उपलब्ध हैं। दिल्ली से, NH 19 के माध्यम से, कोलकाता पहुँचने में लगभग एक दिन लगता है। आसपास के शहरों जैसे खड़गपुर, हल्दिया आदि से भी बसें उपलब्ध हैं। तो आप अपनी सुविधानुसार बस, टैक्सी या अपनी निजी कार से यात्रा करके आसानी से बिड़ला तारामंडल कोलकाता पहुंच सकते हैं।

ट्रेन से बिड़ला तारामंडल कोलकाता कैसे जाए – How To Reach Birla Planetarium Kolkata By Train in Hindi

यदि आप ट्रेन से यात्रा करके बिड़ला तारामंडल कोलकाता जाना चाहते है तो हम आपको वता दे कोलकाता में हावड़ा और सियालद दो मुख्य रेलवे स्टेशन हैं जो भारत के सभी बड़े स्टेशनों से जुड़ा हुआ है और उत्तर-पूर्वी भारत का प्रवेश द्वार है। तो आप भारत के प्रमुख शहरों से ट्रेन से यात्रा करके हावड़ा और सियालद रेलवे स्टेशन जा सकते है। और रेलवे स्टेशन से ऑटो,टेक्सी केब या अन्य स्थानीय वाहनों की मदद से अपने निश्चित स्थान तक पहुंच सकते हैं।

और पढ़े : भारत के 15 प्रमुख संग्रहालय

इस आर्टिकल में आपने बिड़ला तारामंडल शो की टाइमिंग, टिकट प्राइस सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी को जाना है आपको यह आर्टिकल केसा लगा हमे कमेन्टस में जरूर बतायें।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

बिड़ला तारामंडल कोलकाता का मेप – Map of Birla Planetarium Kolkata

और पढ़े :

Kailash Patel

Share
Published by
Kailash Patel

Recent Posts

तमिलनाडु के प्रसिद्ध हिल्स स्टेशन – Famous Hills Station of Tamil Nadu In Hindi

Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…

1 year ago

गाजियाबाद का इतिहास और घूमने की जगह – Famous Tourist Places Of Ghaziabad in Hindi

Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…

1 year ago

मुंबई जू घूमने की पूरी जानकारी – Mumbai Zoo in Hindi

Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…

1 year ago

महाराष्ट्र के 10 सबसे प्रसिद्ध और घूमें जाने वाले किले – Famous Forts of Maharashtra in Hindi

Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…

1 year ago

हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध झीलें – Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi

Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…

2 years ago

चिंतपूर्णी देवी मंदिर के दर्शन और घूमने की पूरी जानकारी – Chintapurni Devi Temple in Hindi

Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…

2 years ago