Igatpuri Hill Station in Hindi : इगतपुरी हिल स्टेशन मुंबई से लगभग 130 किलोमीटर के दूरी पर स्थित महाराष्ट्र के प्रमुख हिल्स स्टेशन में से एक है। मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित, इगतपुरी प्रकृति प्रेमियों और भीड़ भाड़ भरे से दुर एकांत की तलाश करने वाले पर्यटकों के लिए एक स्वर्ग के समान है। इगतपुरी हिल स्टेशन मुंबई और पुणे के लोगो के लिए पॉपुलर वीकेंड डेस्टिनेशन के रूप में कार्य करता है जहाँ वीकेंड पर आने वाले पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। पुराने किलों, राजसी झरनों और ऊंचे पहाड़ों के अलावा, इगतपुरी रॉक क्लाइम्बिंग और ट्रेकिंग जैसी गतिविधियों में शामिल होने के लिए भी एक शानदार जगह है।
यदि आप मुंबई के आसपास अपनी फैमली या फ्रेंड्स के साथ घूमने के लिए अच्छी जगहें सर्च कर रहे है तो आप हमारे इस लेख को पूरा जरूर पढ़े जिसमे हम आपको इगतपुरी में घूमने की जगहें के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें जानने के बाद यक़ीनन यहाँ घूमने आने के लिए एक्साईटेड हो जायेंगे –
समुद्र तल से 3000 फीट की ऊंचाई पर स्थित त्रिंगलवाड़ी किला, इगतपुरी के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल में से एक है। किला घाटांडेवी मंदिर के पीछे स्थित है जो पूरे क्षेत्र के सुंदर दृश्य पेश करने के लिए जाना जाता है जिन्हें देखकर पर्यटक मंत्रमुग्ध हो जाते है। त्रिंगलवाड़ी किला ट्रेकर्स और हाइकर्स के लिए भी पॉपुलर स्पॉट के रूप में कार्य करता है। यदि आप अपने फ्रेंड्स के साथ इगतपुरी हिल स्टेशन की ट्रिप पर आ रहें तो त्रिंगलवाड़ी किला तक ट्रेकिंग कर सकते है। बता दे ट्रिंगलवाड़ी किले की चोटी एक पगड़ी की तरह दिखती है जो पूरी पर्वत श्रृंखला को देखती हुई प्रतीत होती है। यहाँ हनुमान मंदिर के पास एक झील भी है जो यहाँ आने वाले पर्यटकों को बेहद आकर्षित करती है।
कालसुबाई पीक सह्याद्री पर्वतमाला की सबसे ऊंची चोटी और इगतपुरी में घूमने की सबसे अच्छी जगहें (Best places to visit in Igatpuri in Hindi) में से एक है। कालसुबाई चोटी को महाराष्ट्र के एवरेस्ट के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि यह महाराष्ट्र की सबसे ऊँची छोटी है। जब भी आप इगतपुरी हिल्स स्टेशन की यात्रा में कालसुबाई पीक घूमने आएंगे तो राजसी पहाड़ों के लुभावने दृश्य आपका स्वागत करेंगे, जो अपने इन खूबसूरत नजारों के लिए काफी फेमस है। कालसुबाई पीक को ट्रेकर्स ट्रेकिंग के लिए भी पिक कर सकते है हालाकि इसका ट्रेक रूट मुश्किल है। इसीलिए यदि आपको ट्रेकिंग का एक्सपीरियंस हो तो ही ट्रेकिंग करें। बरना आप मानव सीढ़ियाँ की मदद से चोटी तक पहुच सकते है।
विहिगॉन वॉटरफॉल इगतपुरी में घूमने के लिए एक और आकर्षक जगह है जो इगतपुरी हिल्स स्टेशन (Igatpuri Hill Station in Hindi) की यात्रा पर आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। यदि आप अपनी फैमली, फ्रेंडस या अपनी गर्लफ्रेंड के साथ भीड़ भाड़ से दूर कुछ समय प्रकृति की गोद में बिताना चाहते है तो आपको एक बार यहाँ जरूर आना चाहिए। हरी भरी हरियाली और सुरम्य वातावरण में स्थित विहिगॉन वॉटरफॉल प्रकृति प्रेमियों और एकांत की चाह रखने वाले पर्यटकों के लिए स्वर्ग के समान है। जब भी आप यहाँ आएंगे तो लगभग 120 फिट उपर से गिरते हुए झरने के पानी को देख सकगें। इसके अलावा आप यहाँ कुछ देर आराम और ढेर सारी मस्ती भी कर सकते है जो आपकी इस ट्रिप को रोमांचक और यादगार बना देगी।
घाटांडेवी मंदिर घाटन देवी को समर्पित एक प्रसिद्ध मंदिर है जिन्हें पहाड़ियों का रक्षक माना जाता है। मंदिर इगतपुरी रेलवे स्टेशन के करीब एक भव्य घाटी में स्थित है जिसमें हरिहर, दुरवार उटवड़ और त्र्यंबक की राजसी चोटियों के साथ एक शानदार पृष्ठभूमि है। यहां के शांतिपूर्ण वातावरण ने मंदिर को इगतपुरी के प्रमुख धार्मिक स्थल के साथ साथ इगतपुरी एक लोकप्रिय आकर्षण बना दिया है। यदि आप इगतपुरी हिल्स स्टेशन की यात्रा पर जाने वाले है तो अपना कुछ समय निकालकर घाटन देवी के दर्शन के लिए यहाँ जरूर आयें।
एस. एन. गोयनका द्वारा स्थापित, विपश्यना केंद्र इगतपुरी का ऐसा पर्यटक स्थल है जो आध्यात्मिकता और आंतरिक शांति की तलाश करने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यह ध्यान केंद्र एक ऐसा मठ है जो बुद्ध की शिक्षाओं के बाद ध्यान पाठ्यक्रम प्रदान करता है। विपश्यना केंद्र के प्रवेश द्वार में एक बड़ा सुनहरा शिवालय है जो इसके आकर्षण में चार चाँद लगाने का कार्य करता है। यदि आप अपनी डेली की बिजी लाइफ से दूर कुछ समय अपने आपको देना चाहते है तो आपको यहाँ चलने वाले ध्यान पाठ्यक्रम हिस्सा जरूर लेने चाहिए। यकीन माने इसके बाद आप अपने आप बहुत ही शांत और रिलेक्स फील करेंगें। इस केंद्र पर न केवल भारत से बल्कि दुनिया के बाकी हिस्सों से भी बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं।
भवाली बांध महाराष्ट्र के इगतपुरी में भवाली गाँव में भाम नदी पर बना एक विशाल बाँध है। 111.5 फीट की ऊंचाई और 5090 फीट की लंबाई के साथ, बांध इगतपुरी का प्रमुख पर्यटक स्थल और पिकनिक स्पॉट है। जहाँ लोग यहां की प्राकृतिक सुंदरता को देखने और अपनी फैमली के साथ पिकनिक एन्जॉय करने के लिए आते है।
और पढ़े : भारत के सबसे बड़े बांध
जब इगतपुरी में घूमने की सबसे अच्छी जगहें (Best places to visit in Igatpuri in Hindi) की बात हो तो भत्सा नदी घाटी को केसा भुला जा सकता है यह खूबसूरत घाटी इगतपुरी हिल्स स्टेशन की ट्रिप पर आने वाले पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है। भातसा नदी के बेसिन में स्थित यह घाटी सुरम्य वनस्पति और सुंदर रॉक संरचनाओं के लिए फेमस है जिन्हें देखने के बाद आप भी इस जगह के दीवाने हो जायेंगे। जबकि यदि आप इस जगह को इसके सबसे खूबसूरत रूप में देखने की चाह रखते है तो बरसात के मौसम में यहाँ घूमने आयें इस दौरान यह पूरी घाटी झरने, धुंध भरे कोहरे और रंग विरंगे फूलो से खिल उठती है।
महाराष्ट्र के ग्रांड कैन्यन के रूप में प्रसिद्ध संथान घाटी एक और ऐसी घाटी या जगह है जिसकी गिनती इगतपुरी के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल में की जाती है। यह खूबसूरत घाटी साहसिक उत्साही लोगों और उन लोगो के लिए आदर्श स्थान है जो अपने दैनिक दिनचर्या और शहरी जीवन से बाहर निकलकर कुछ समय प्राकृतिक सुन्दरता के बीच एन्जॉय करना चाहते है। यदि आप अपने फ्रेंड्स के साथ यहाँ आने वाले है तो यहाँ ट्रेकिंग भी कर सकते है। संथान घाटी ट्रेक इगतपुरी के सबसे रोमांचक और चुनौतीपूर्ण ट्रेक में से एक है। संथान घाटी अलंग, मदन, कुलंग, अजोबा और रतंगा जैसी कई पर्वत श्रृंखलाओं से घिरी हुई है जिनके खूबसूरत नजारें घाटी की सुन्दरता में चार चाँद लगाने का कार्य करते है।
कसारा घाट, जिसे थाल घाट भी कहा जाता है, महाराष्ट्र में इगतपुरी के पास स्थित एक पहाड़ी दर्रा है जो नासिक को मुंबई से जोड़ता है। 585 मीटर की ऊंचाई पर स्थित, कसारा घाट हरी भरी पहाड़ियों और प्राकृतिक सुंदरता से घिरा हुआ है। पहाड़ी दर्रा पश्चिमी घाट की सह्याद्रिस श्रेणी में स्थित है और यह पूर्वी भाग से पश्चिमी भाग तक सड़क और रेल संपर्क प्रदान करता है। यह जगह आमतौर पर प्रकृति प्रेमियों और साहसिक लोगों के बीच लोकप्रिय है।
आप पहाड़ियों में एक छोटे से ट्रेक का आनंद ले सकते हैं और आस-पास के झरनों तक घूमने जा सकते हैं जो प्राकृतिक सौंदर्य का प्रतीक हैं। कोहरे में ढँकी हुई यह जगह, धरती पर लाए गए स्वर्ग के टुकड़े की तरह दिखती है। कई लोग शहर की हलचल से आराम करने के लिए यहाँ आते हैं, जबकि कुछ लोग अपने फैमली के साथ सुरम्य वातावरण के बीच एक शांत पिकनिक मनाने के लिए यहाँ आना पसंद करते हैं।
अमृतेश्वर मंदिर भगवान शिव को समर्पित इगतपुरी का प्रसिद्ध मंदिर है जहाँ साल भर भारी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक भोलेनाथ के दर्शन के लिए आते है। यह रतनवाड़ी के छोटे से गाँव में स्थित है जहाँ पर्यटक इगतपुरी से भंडाराडारा बांध के माध्यम से पहुंच सकते है। बता दे यह मंदिर राज्य के सबसे प्राचीन मंदिरों में से है जिसका निर्माण 9 वीं शताब्दी ईस्वी के दौरान शिलहारा राजवंश के शासकों द्वारा किया गया था। अमृतेश्वर मंदिर की वास्तुकला भी काफी सुंदर है जो बकाई देखने योग्य है।
और पढ़े : भारत के बाहर स्थित 15 फेमस हिन्दू मंदिर
कैमल घाटी इगतपुरी के सबसे सुंदर और लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। यह भटसा नदी घाटी के पास स्थित है जिसे इगतपुरी में यात्रा करते समय बिलकुल मिस नही किया जा सकता। इस खूबसूरत घाटी के मुख्य आकर्षण यहाँ स्थित पांच झरने हैं जो एक के बाद एक नीचे गिरते हैं जिन्हें देखने का सबसे अच्छा मानसून के दौरान होता है। यदि आप इगतपुरी घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो इन खुबसूरत झरनों और घाटी को सुन्दरता को फील करने यहाँ जरूर आयें। क्योंकि कहाँ जाता है कैमल घाटी के बिना इगतपुरी की यात्रा कभी पूरी नही होती है।
इगतपुरी में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहें (Best places to visit in Igatpuri in Hindi) में से एक कुलंगगढ़ महाराष्ट्र का एक पहाड़ी किला है। 4800 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह किला राज्य का सबसे ऊंचा पहाड़ी किला है। बता दे इस किले में अभी भी विभिन्न कमरों के अवशेष हैं, जिनमें से कुछ ऐसे दिखते हैं जैसे वे स्टोर रूम हुआ करते हो। किले के प्रवेश द्वार के पास एक बड़ी गुफा है, और आप पानी के बड़े टैंक और पानी के कुंड भी देख सकते हैं। लगभग 4500 फिट की ऊंचाई पर स्थित यह किला अपने आस-पास की अन्य चोटियों का बहुत ही सुंदर दृश्य प्रस्तुत करता है। यह किला ट्रेकर्स के बीच भी काफी पॉपुलर है जहाँ ट्रेकर्स ट्रेकिंग करके जाना पसंद करते है।
और पढ़े : लोनावला में घूमने की जानकारी और इसके दर्शनीय स्थल
इगतपुरी जाने का सबसे अच्छा समय मानसून और सर्दियां के दौरान होता है। मानसून के दौरान, फूल पूरी तरह से खिलते हैं और विशाल घास के मैदान हरे रंग की एक शानदार छाया होते हैं, जबकि सर्दियों में लगतपुरी रोमांच की तलाश करने वालों के लिए कई गतिविधियां प्रदान करता है।
और पढ़े : महाराष्ट्र के प्रमुख और सबसे अधिक घूमें जाने वाले हिल्स स्टेशन
यदि आप इगतपुरी की ट्रिप में रुकने के लिए होटल्स सर्च कर रहे है तो हम आपको बता दे महाराष्ट्र का खूबसूरत हिल स्टेशन होने के नाते इगतपुरी में सभी बजट की होटल्स और होमस्टे फैसिलिटीज अवेलेवल है जिनको आप अपनी चॉइस के अनुसार सिलेक्ट कर सकते है।
दक्षिण और उत्तर भारतीय व्यंजनों के मिश्रण के साथ महाराष्ट्रियन भोजन में इगतपुरी के स्थानीय व्यंजनों का बोलबाला है। इडली-डोसा से लेकर पराठों और तंदूरियों तक, आप यहाँ पा सकते हैं। वड़ा पाव इस क्षेत्र की एक और लोकप्रिय स्ट्रीट फ़ूड है जो आपको हर स्टोल और होटल में मिल जायेगा। पर्यटकों और ट्रेकर्स की आमद के कारण यहाँ हर बजट के होटल और रेस्टोरेंट हैं जहाँ स्थानीय व्यंजनों समेत विभिन्न व्यंजनों का लुफ्त उठा सकते है।
और पढ़े : भारत के राज्यों के प्रसिद्ध खाने की लिस्ट
यदि आप अपने फ्रेंड्स के साथ इगतपुरी हिल स्टेशन घूमने जाने का प्लान बना रहे है और सर्च कर रहे है की हम इगतपुरी केसे जायें ? तो हम आपकी इन्फोर्मेशन के लिए बता दे, आप फ्लाइट, ट्रेन या रोडवे में से किसी से भी ट्रेवेल करके इगतपुरी जा सकते है।
तो आइये नीचे डिटेल में जानते की हम फ्लाइट, ट्रेन या रोडवे से इगतपुरी केसे पहुंचे –
यदि आपने इगतपुरी घूमने जाने के लिए फ्लाइट का सिलेक्शन किया है, तो जान लें इगतपुरी के लिए कोई सीधी फ्लाइट कनेक्टविटी नही है। इगतपुरी का निकटतम इन्टरनेशनल एयरपोर्ट छत्रपति शिवाजी महाराज इन्टरनेशनल एयरपोर्ट मुंबई है। जो इगतपुरी से लगभग 135 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। एयरपोर्ट पर उतरने के बाद आप बस या एक टेक्सी बुक करके इगतपुरी जा सकते है।
ट्रेन से ट्रेवल करके इगतपुरी की यात्रा पर जाने वाले पर्यटकों को बता दे इगतपुरी में अपना खुद रेलवे जंक्शन मौजूद है जो कई नियमित ट्रेनों से राज्य और देश के प्रमुख शहरों से जुड़ा है इसीलिए ट्रेन से ट्रेवल करके इगतपुरी जाना बेस्ट ऑप्शन है।
इगतपुरी राज्य के विभिन्न शहरों से सड़क मार्ग से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है, और इसलिए देश के किसी भी हिस्से से इगतपुरी की यात्रा करना काफी आसान है। इगतपुरी मुंबई से सिर्फ 130 किमी और पुणे से लगभग 200 किमी दूर है। NH-3 इगतपुरी को सीधे आगरा और आसपास के शहरों से जोड़ता है। इसीलिए आप या तो इगतपुरी के लिए सीधे ड्राइव कर सकते हैं या कसारा पहुंच सकते हैं और फिर इगतपुरी के लिए बस ले सकते हैं।
और पढ़े : महाराष्ट्र के 15 पर्यटन स्थल और घूमने की जानकारी
इस आर्टिकल में आपने इगतपुरी हिल स्टेशन की ट्रिप (Igatpuri Hill Station in Hindi) और इगतपुरी के आकर्षक स्थल (Places To Visit In Igatpuri in Hindi) के बारे में जाना है आपको हमारा ये आर्टिकल केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
और पढ़े :
Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…
Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…
Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…
Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…
Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…
Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…