बोरा बोरा आइलैंड इन्फोर्मेशन इन हिंदी – Bora Bora island in Hindi

3.3/5 - (3 votes)

Bora bora island in Hindi : बोरा बोरा आइलैंड फ्रांसीसी पोलिनेशिया के एक हिस्से में स्थित स्वप्निल द्वीप है जो आरामदायक छुट्टी के लिए तरस रहे टूरिस्ट्स और हनीमूनर्स के लिए एक स्वर्ग के समान है। घने जंगल, नीली लैगून, रोमांटिक मौसम और छोटे छोटे द्वीपों से घिरा हुआ बोरा बोरा द्वीप दुनिया के सबसे खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स की लिस्ट में टॉप पर हैं। जिसे लेखक जेम्स माइकलनर ने अपनी एक बुक टेल्स ऑफ द साउथ पैसिफिक, में दुनिया के सबसे सुंदर द्वीप” के रूप में लिखा था।

जब भी आप यहाँ आयेंगे तो आपको यहाँ सुरम्य समुद्र तट, हरे-भरे जंगल और शानदार रोमांटिक रिसॉर्ट मिलेंगे। यकीन माने आप जब भी आप फ्लाइट से यहाँ लेंड करेगें तो आपको इस मेजिकल जगह को देखकर ऐसा फील होगा जैसे आप दुनिया के अलग ही हिस्से में आ गये है जिसकी कल्पना भी नही जा सकती। बहुत से कपल्स अपने हनीमून के लिए भी यहाँ आना पसंद करते है जो हनीमून मानाने के लिए बेहद खास जगह है।

इस आर्टिकल में हम आपको दुनिया के सबसे खुबसूरत द्वीपों में से एक बोरा बोरा द्वीप की ट्रिप (Trip to Bora Bora Island in Hindi) से रिलेटेड पूरी इन्फोर्मेशन देने वाले है इसीलिए इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े –

Table of Contents

 हिस्ट्री ऑफ़ बोरा बोरा आइलैंड – History of Bora Bora in Hindi

जब हमने बोरा बोरा आइलैंड के इतिहास और इसके बारे में कही जाने वाली किंवदंतियों पर नजर डाली तो हमे पता चला की बोरा बोरा आइलैंड को शुरू में ‘माई ते पोरा’ नाम दिया गया था। किंवदंतियों की माने तो बोरा बोरा द्वीप पानी से बाहर निकलने वाली पहली भूमि थी। इस खूबसूरत द्वीप को अमेरिका द्वारा दक्षिण प्रशांत क्षेत्र में सैन्य आपूर्ति के बेस के लिए चुना गया था, हवाई पट्टी सहित प्रमुख निर्माण जो 1960 तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए हवाई अड्डे के रूप में इस्तेमाल किए गए थे। हमले से बेस की रक्षा के लिए द्वीप के चारों ओर आर्टिलरी बंदूकें स्थापित की गई थीं। 1946 में बेस को आधिकारिक रूप से बंद करने के बाद, बोरा बोरा में पर्यटन उद्योग उभरने लगा, जो अब हर साल कई मिलियन पर्यटकों को अपनी और अट्रेक्ट करता है।

लेंग्वेज ऑफ़ बोरा बोरा – Language of Bora Bora in Hindi

फ्रेंच बोरा बोरा द्वीप की आधिकारिक भाषा है, जबकि ताहितियन का उपयोग आमतौर पर बातचीत करने के लिए किया जाता है। हलाकि बोरा बोरा के लोग आमतौर पर अंग्रेजी समझते हैं और बोलते हैं, इसलिए स्थानीय लोगों के साथ बातचीत करने में आमतौर पर कोई समस्या नहीं होती है।

करेंसी ऑफ़ बोरा बोरा – Currency in Bora Bora in Hindi

करेंसी ऑफ़ बोरा बोरा - Currency in Bora Bora in Hindi

अक्सर पर्यटक विदेश घूमने जाने से पहले उस कंट्री में यूज़ होने वाली करेंसी के बारे में जानना चाहते है और आखिर यह जानकारी होना भी चाहिए की आप जहाँ घूमने जाने वाले वह कोन सी करेंसी एक्सेप्ट होती है। तो हम आपको बता दे बोरा बोरा की आधिकारिक मुद्रा फ्रांसीसी प्रशांत फ्रैंक (सीएफपी) है। बोरा बोरा के अधिकांश रिसॉर्ट्स और होटल क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान स्वीकार करते हैं। आपको स्थानीय और छोटी शॉप्स पर खरीदारी के लिए कुछ स्थानीय मुद्रा की आवश्यकता हो सकती है।

और पढ़े : दुनिया के सबसे खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स

एक्स्चेजं मनी इन बोरा बोरा – Exchanging Money in Bora Bora in Hindi

यदि आप अपने फ्रेंड्स या फिर अपने पार्टनर के साथ हनीमून मानने के लिए बोरा बोरा आइलैंड आने वाले है तो हम आपको बता दे पपीते एयरपोर्ट (ताहिती) में इंडियन करेंसी को फ्रांसीसी करेंसी में एक्स्चेजं कर सकते है। इसके अलावा यहाँ कुछ होटल्स में भी मनी एक्सचेंज फसिलिटीज देते है। बोरा बोरा की मेन सिटी वैटपे में विभिन्न एटीएम भी हैं जहाँ आप फ्रांसीसी करेंसी प्राप्त कर सकते है। पर ध्यान दे अपनी जरूरत से अधिक करेंसी एक्सचेंज न करें, वरना बाद में आपको अपनी मुद्रा वापस पाने में समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

डेली बजट ऑफ़ बोरा बोरा – Daily Budget for Bora Bora in Hindi

जो भी टूरिस्ट्स बोरा बोरा आइलैंड की ट्रिप को प्लान कर रहे है और बोरा बोरा आइलैंड घूमने के लिए डेली बजट के बारे में जानना चाहते है तो हम उनकी इन्फोर्मेशन के लिए बता दे बोरा बोरा आइलैंड के लिए दैनिक बजट इस बात पर निर्भर करता  हैं कि आप बोरा बोरा आइलैंड में क्या करना चाहते हैं। भोजन यहाँ महंगा है, इसलिए कम से कम CPF 15000 एक हल्का नाश्ता और दोपहर का भोजन, और शराब के साथ-साथ एक भारी भोजन के लिए खर्च करने के लिए तैयार रहें। यदि आप कुछ वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज को एन्जॉय करने को प्लान कर हैं, तो उसके लिए CPF 12000 बजट को ले कर चलें। यदि आप कम बजट में बोरा बोरा आइलैंड की ट्रिप को प्लान कर रहे है तो बेहतर है यहाँ आप सस्ते रेस्टोरेंट और होटल्स को सर्च करें और आसपास जाने के लिए सस्ते विकल्पों का उपयोग करना।

और पढ़े : विदेश यात्रा करने जा रहे है तो इन बातों को ना भूलें

बोरा बोरा आइलैंड के अट्रेक्शन और एक्टिविटीज – Bora Bora Island Attractions and Activities in Hindi

मतिरा बीच, बोरा बोरा – Matira Beach, Bora Bora in Hindi

मतिरा बीच, बोरा बोरा – Matira Beach, Bora Bora in Hindi

मतिरा बीच बोरा बोरा आइलैंड का अनमोल रत्न है जो बोरा बोरा द्वीप का सबसे खूबसूरत और पॉपुलर पर्यटक आकर्षण है। इस बीच को कई ट्रेवल साईटस द्वारा दुनिया के सबसे अच्छे और पॉपुलर बीचों में से एक के रूप में मान्यता दी है। नीले नीले पानी, प्राकृतिक सुन्दरता, सफ़ेद रेत और कई वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज के लिए फेमस यह बीच निश्चित रूप से बोरा बोरा द्वीप के साथ साथ वर्ल्ड के बेस्ट बीचेस में से एक है। यदि आप अपने फ्रेंड्स या अपने लाइफ पार्टनर के साथ हनीमून के लिए यहाँ आने वाले है तो मतिरा बीच आपकी ट्रिप का सबसे इम्पोर्टेन्ट पार्ट है जहाँ आप अपने लाइफ पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए कई अट्रेक्टिव एक्टिविटीज को एन्जॉय कर सकते है।

वाटर स्पोर्ट्स एट बोरा बोरा आइलैंड – Water Sports in Bora bora island in Hindi

वाटर स्पोर्ट्स एट बोरा बोरा आइलैंड - Water Sports in Bora bora island in Hindi

घने जंगल, नीली लैगून, रोमांटिक मौसम और छोटे छोटे द्वीपों से घिरा हुआ बोरा बोरा यहाँ आने वाले पर्यटकों के लिए स्पीड बोट राइड, जेट स्की, कैनोइंग, स्नोर्कलिंग, स्कूबा डाइविंग जैसे वाटर स्पोर्ट्स की एक विस्तृत रेंज प्रदान करता है जो हर साल कई मिलियन टूरिस्ट्स को अपनी ओर अट्रेक्ट करने में कामयाब होते है। बोरा बोरा आइलैंड के नीले नीले पानी के नीचे पाई जाने वाली रंग बिरंगी मछलियों को स्कूबा डाइविंग करते हुए देखना आपके लिए बेहद खास अनुभव हो सकता है जिसे आपको जरूर एन्जॉय करना चाहिये। इसके अलावा आप अपने फ्रेंड्स या लाइफ पार्टनर के साथ जेट स्की, स्पीड बोटिंग, कयाकिंग, कैनोइंग जैसी एक्टिविटीज एन्जॉय करके अपनी ट्रिप में रोमांच भर सकते है।

 लैंड एक्टिविटीज इन बोरा बोरा – Land activities in Bora bora island in Hindi

लैंड एक्टिविटीज इन बोरा बोरा – Land activities in Bora bora island in Hindi

यह खूबसूरत द्वीप अपनी वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज के साथ साथ लैंड एक्टिविटीज के लिए भी काफी फेमस और पॉपुलर है। पानी में मस्ती करने के अलावा, आप इस ताहिती द्वीप में घूमने लिए कुछ कुछ लैंड एक्टिविटीज में हिस्सा ले सकते हैं। यहाँ विभिन्न टूर ऑपरेटरों द्वारा विशेष रूप से डिज़ाइन की गई रेंज रोवर्स 4×4 सफ़ारी प्रोवाइड कराई जाती हैं, जो आपको बोरा बोरा में पुरातात्विक स्थलों को देखने का मौका देती हैं, जिसमें मारास (ताहिती धार्मिक स्थल), यूएस के तोपों ने डुरिंड वर्ल्ड वॉर, और पर्ल फ़ार्म शामिल हैं। इनके अलावा आप यहाँ अपने फ्रेंड्स के साथ ट्रेकिंग और माउंट ओटमेनू या माउंट पाहिया की पहाड़ियों पर चढ़ने का विकल्प भी चुन सकते हैं।

नाईटलाइफ ऑफ़ बोरा बोरा – Nightlife in Bora Bora in Hindi

बोरा-बोरा नाइटलाइफ़ के लिए प्रसिद्ध नहीं है, लेकिन द्वीप शैली में शाम का आनंद लेने के कुछ तरीके हैं। बोरा बोरा एक शांतिप्रिय द्वीप है, इसीलिए यहाँ नाईटलाइफ के लिए के ज्यादा ऑप्शन नही है। Le R_cife Discoth क्यू द्वीप पर एकमात्र नाइट क्लब है। जहाँ आप दिन भर बोरा बोरा आइलैंड में शांतिप्रिय टाइम स्पेंड करने और वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज एन्जॉय करने के बाद रात में नाईट लाइफ एन्जॉय कर सकते है। इसके साथ साथ यदि हनीमून के लिया यहाँ आये है तो अपने लाइफ पार्टनर के साथ खुले आसमान के नीचे के केंडल लाइट डिनर भी आपके लिए बेहद ख़ास और मेमोरिबल हो सकता है।

बेस्ट टाइम टू विजित बोरा बोरा – Best Time To Visit Bora Bora in Hindi

बेस्ट टाइम टू विजित बोरा बोरा - Best Time To Visit Bora Bora in Hindi

वैसे तो टूरिस्ट्स साल भर बोरा बोरा आइलैंड की ट्रिप पर जा सकते है। अक्टूबर में मई बोरा बोरा आइलैंड का पीक सीजन होता है जिस दौरान बोरा बोरा आइलैंड में भीड़ भाड़ होती है और महंगा हो जाता है। इसीलिए यदि आप कम भीड़ भाड़ चाहते है और कम बजट में बोरा बोरा आइलैंड घूमने जा रहे है तो अप्रैल और नवंबर बहुत अच्छा टाइम है। बस अपनी ट्रिप पर जाने वाले एक बार पहले मौसम के पूर्वानुमान की जांच करना न भूलें।

और पढ़े : पहली बार फ्लाइट में यात्रा करने जा रहे हैं, तो याद रखे ये टिप्स और महत्वपूर्ण जानकारी

होटल्स इन बोरा बोरा – Hotels in Bora Bora in Hindi

होटल्स इन बोरा बोरा - Hotels in Bora Bora in Hindi

बोरा बोरा फ्रेंच का एक खुबसूरत द्वीप और पर्यटक स्थल है यह प्लेस हनीमूनर्स के लिए काफी फेमस और पॉपुलर है जिस वजह से यहाँ एक से बढ़कर एक होटल्स और रिजोर्ट्स अवेलेवल है। यदि आप अपने फ्रेंड्स के साथ यहाँ आ रहे थे आपको यहाँ कई बजट होटल्स भी मिल जायेगी। जिनको आप अपनी ट्रिप के अनुसार सिलेक्ट कर सकते है।

  • सनसेट हिल लोज (Sunset Hill Lodge)
  • फोर सेसन रेजोर्ट्स (Four Seasons Resort Bora Bora)
  • रॉयल बोरा बोरा (ROYAL BORA BORA)
  • बोरा बोरा बंगला (Bora Bora Bungalove)
  • इंटरकांटिनेंटल बोरा बोरा एंड थलासो स्पा (InterContinental Bora Bora & Thalasso Spa)

बोरा बोरा केसे जायें – How to Reach Bora Bora in Hindi

बोरा बोरा केसे जायें - How to Reach Bora Bora in Hindi

बोरा बोरा छोटे छोटे द्वीपों से घिरा हुआ एक खूबसूरत द्वीप है जहाँ सिर्फ फ्लाइट और जलमार्ग से पहुचा जा सकता है। तो आइये जानते है बोरा बोरा आइलैंड केसे पहुचें –

इंडिया से बोरा बोरा केसे पहुचें – How to Reach Bora Bora from India in Hindi

यदि आप इंडिया से बोरा बोरा जाने वाले है तो हम आपको बता दे बोरा बोरा के लिए कोई सीधी फ्लाइट कनेक्टविटी नही है। इसीलिए यहाँ आने के लिए आपको पपीते इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट लेनी होगी।

फ्लाइट से बोरा बोरा केसे पहुचें – How to reach Bora Bora by flight in Hindi

बोरा बोरा का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट आइलेट मोटू म्यूट है। इस एयरपोर्ट पर लेंड करने के बाद आपको वाटर वे के माध्यम से बोरा बोरा जाना होगा।

बोरा बोरा में स्थानीय परिवहन – Local transport in Bora Bora in Hindi

टैक्सी और वाटर-टैक्सियाँ बोरा का लोकल ट्रांसपोर्ट हैं, लेकिन ये बहुत महंगे हो सकते हैं। ‘ले ट्रक’ इस आइलैंड की बस प्रणाली है, हालांकि किफायती, लेकिन पर्यटकों के लिए बहुत विश्वसनीय नहीं है। द्वीप पर परिवहन का सबसे अच्छा तरीका एक किराये की बाइक है।

और पढ़े : दुनिया के 11 सबसे खतरनाक पर्यटक स्थल जिनके बारे में जानकर आप दंग रह जायेंगें

इस आर्टिकल में आपने बोरा बोरा आइलैंड की ट्रिप से रिलेटेड इन्फोर्मेशन को डिटेल में जाना है आपको हमारा ये आर्टिकल केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

मेप ऑफ़ बोरा बोरा – Map of bora bora in Hindi

और पढ़े :

Leave a Comment