भीमलत वॉटरफॉल की जानकरी – Bhimlat Waterfall Bundi In Hindi

1/5 - (4 votes)

Bhimlat Waterfall In Hindi : भीमलत वॉटरफॉल भारत के राजस्थान राज्य में बूंदी नामक एक प्रसिद्ध स्थान से लगभग 35 कि.मी. की दूरी पर स्थित हैं। यह दक्षिणी राजस्थान के भीलबाड़ और बूंदी जिले की सीमा पर स्थित एक बहुत ही खूबसूरत प्राकृतिक झरना हैं, जिसकी ऊंचाई 60 मीटर आंकी गईं हैं। इस झरने का सबसे मनोहर दृश्य इस झरने का पानी हैं, जो ऊंचाई से एक कुण्ड में गिरता हैं और फिर आगे बढ़ जाता हैं।

भीमलत जलप्रपात वर्षा के मौसम में बहुत अधिक आकर्षित होता हैं और पर्यटकों को लुभाता हैं। भीमलत वॉटरफॉल राजस्थान के खूबसूरत झरनों में से एक हैं। आमतौर पर राजस्थान को तप्ती हुई यी कड़ाके की धूप और गर्मी के लिए जाना जाता हैं, लेकिन इन सबसे दूर राजस्थान का बूंदी क्षेत्र मानसून के समय शांत हो जाता हैं। बूंदी गांव में औसत वर्षा आमतौर पर दिल्ली से अधिक होती हैं।

भीमलत वॉटरफॉल का ऐतिहासिक महत्व – Bhimlat Waterfalls Historical Significance In Hindi

भीमलत वॉटरफॉल कहां है – Bhimlat Waterfalls Kahan Hai In Hindi

भीमलत वॉटरफॉल में क्या क्या कर सकते हैं – Things To Do Bhimlat Waterfalls In Hindi

भीमलत की प्रसिद्ध भोजन सामग्री – Bhimlat Ki Famous Food In Hindi

भीमलत जलप्रपात घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Bhimlat Water Falls In Hindi

भीमलत वॉटरफॉल कैसे पहुंचे – How To Reach Bhimlat Water Falls In Hindi

  1. फ्लाइट से भीमलत वॉटरफॉल कैसे पहुंचे – How To Reach Bhimlat Water Falls By Flight In Hindi
  2. ट्रेन से भीमलत वॉटरफॉल कैसे पहुंचे- How To Reach Bhimlat Water Falls By Train In Hindi
  3. सड़क मार्ग से भीमलत वॉटरफॉल कैसे पहुंचे- How To Reach Bhimlat Water Falls By Bus In Hindi

भीमलत वॉटरफॉल के आसपास होटल – Nearest Hotel To Bhimlat Water Falls In Hindi

भीमलत वॉटरफॉल की लोकेशन का मैप – Bhimlat Water Falls Location

भीमलत वॉटरफॉल की फोटो गैलरी – Bhimlat Water Falls Images

1. भीमलत वॉटरफॉल का ऐतिहासिक महत्व – Bhimlat Waterfalls Historical Significance In Hindi

भीमलत वॉटरफॉल का ऐतिहासिक महत्व - Bhimlat Waterfalls Historical Significance In Hindi

एक पौराणिक कथा से पता चलता हैं कि महाभारत काल के दौरान महाराज पांडू के पांचो पुत्र और उनकी माता कुंती जब वनवास काल के दौरान यहां आये थे तब महावली भीम ने अपने भाइयों और माता की प्यास भुझाने के लिए इस स्थान का निर्माण किया था। महावली भीम पवन देव के पुत्र थे और उन्होंने एक लात (पैर) इस स्थान पर जोर से मारी जिससे यह स्थान एक गहरी खाई के रूप में तब्दील हो गया था।

बाद में भीमलत वॉटरफॉल के बारे में कुछ शोध के आंकड़े सामने आएं जिनसे यह पता चलता हैं कि यह स्थान 8वी शताब्दी में यहां आये भूकंप से निर्मित हुआ हैं। सत्य जो भी हों लेकिन यह स्थान राजस्थान के पर्यटक स्थलों में से एक हैं और राज्यस्थान की कीर्ति में अपना भी योगदान देता हैं।

2. भीमलत वॉटरफॉल कहां है – Bhimlat Waterfalls Kahan Hai In Hindi

भीमलत वॉटरफॉल कैसे पहुंचे – How To Reach Bhimlat Water Falls In Hindi

भीमलत वॉटरफॉल भारत के प्रमुख झरनों में से के हैं, जो राजस्थान राज्य के दक्षिणी क्षेत्र में बूंदी नामक जिले में बिजौलिया मार्ग पर स्थित है।

चंबल नदी और इसकी कई सहायक नदियाँ इस क्षेत्र में बहती हैं जो मिट्टी को उपजाऊ बनाती हैं, जिससे यह राजस्थान का हरा-भरा क्षेत्र बन जाता है।

3. भीमलत वॉटरफॉल में क्या क्या कर सकते हैं – Things To Do Bhimlat Waterfalls In Hindi

भीमलत वॉटरफॉल का लुत्फ उठाने के बाद आप बूंदी के प्रमुख दाल बड़े और बूंदी के सबसे पसंदीदा जूस स्टालों पर स्वादिष्ट जूस का आनंद ले सकते हैं। भीमलत झरने के आसपास हरी-भरी झाड़ियों के नीचे से आप झरने के विशाल और दिव्य स्वरुप को देख कर सकते हैं। भीमलत वॉटरफॉल के नजदीक बहुत सारे बंदर भी आपको देखने के लिए मिल जायेंगे।

शाम के वक्त बूंदी नामक स्थान पुराने शहर की तरह दिखाई देता हैं। लेकिन वर्तमान समय में कुछ फैंसी प्रकाश व्यवस्था और बेतरतीब ढंग से लगी स्ट्रीट लाइट्स के साथ यहां का नजारा सेलानियों को मन्त्र मुग्ध कर देता हैं।

इन सब गतिविधियों के बाद यदि आप भीमलत जलप्रपात के आस पास के कुछ अन्य स्थानों पर भी घूमना चाहते है, तो हम उनके नाम आपको सुझा देते हैं जिससे आपको इन स्थानों पर जाने में सुविधा होगी।

और पढ़े: नक्की झील माउंट आबू,

4. भीमलत की प्रसिद्ध भोजन सामग्री – Bhimlat Ki Famous Food In Hindi

भीमलत की प्रसिद्ध भोजन सामग्री - Bhimlat Ki Famous Food In Hindi

भीमलत के आसपास आप यहां के भोज्य पदार्थो का सेवन भी कर सकते हैं जो कि इस स्थान की प्रसिद्ध डिश हैं जैसे- खस्ता फ्राई, दाल बड़े, जूस, गट्टे की सब्जी, दाल बाटी चूरमा यहां के प्रमुख व्यंजन हैं।

5. भीमलत जलप्रपात घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Bhimlat Water Falls In Hindi

भीमलत जलप्रपात घूमने जाने का सबसे अच्छा समय - Best Time To Visit Bhimlat Water Falls In Hindi

यदि आप राजस्थान के भीमलत जलप्रपात घूमने जाने की योजना बना रहे हैं, तो हम आपको बता दें कि भीमलत जलप्रपात घूमने जाने के लिए सबसे अच्छा समय मानसून का माना जाता हैं। क्योंकि बारिश के मौसम में इस झरने का अवतार देखने योग्य होता हैं। जब 60 मीटर की ऊंचाई से इसका पानी जोरदार कोलाहल के साथ नीचे कुण्ड में गिरता हैं।

भीमलत जलप्रपात घूमने जाने का सबसे अच्छा समय जून से अक्टूबर के बीच है, जब मानसून रहता है।

6. भीमलत वॉटरफॉल कैसे पहुंचे – How To Reach Bhimlat Water Falls In Hindi

यदि आप राजस्थान के पर्यटन स्थल भीमलत वॉटरफॉल जा रहे है तो हम आपको बता दें कि भीमलत वॉटरफॉल जाने के लिए आप फ्लाइट, ट्रेन, बस और अपने नजदीकी साधन के माध्यम से अपने गंतव्य स्थान भीमलत जलप्रपात तक बहुत ही आसानी से पहुंच जायेंगे।

7. फ्लाइट से भीमलत वॉटरफॉल कैसे पहुंचे – How To Reach Bhimlat Water Falls By Flight In Hindi

फ्लाइट से भीमलत वॉटरफॉल कैसे पहुंचे - How To Reach Bhimlat Water Falls By Flight In Hindi

लिए यदि आपने भीमलत वॉटरफॉल जाने के लिए हवाई मार्ग का चुनाव किया हैं तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जयपुर का सांगानेर हवाई अड्डा बूंदी शहर का सबसे निकटतम हवाई अड्डा है। हवाई अड्डे से बूंदी शहर की दूरी लगभग 200 कि.मी. हैं। बूंदी शहर से आपके पर्यटन स्थल भीमलत की दूरी लगभग 39 कि.मी. हैं। बूंदी से टैक्सी या कैब के माध्यम से आप अपने पर्यटन स्थल भीमलत वॉटरफॉल पहुंच जाएंगे।

7.1 ट्रेन से भीमलत वॉटरफॉल कैसे पहुंचे- How To Reach Bhimlat Water Falls By Train In Hindi

ट्रेन से भीमलत वॉटरफॉल कैसे पहुंचे- How To Reach Bhimlat Water Falls By Train In Hindi

यदि आप ट्रेन के माध्यम से भीमलत वॉटरफॉल की यात्रा करना चाहते है तो हम आपको बता दें कि कोटा रेलवे स्टेशन बूंदी शहर का निकटतम रेलवे स्टेशन है। कोटा रेलवे स्टेशन भारत के अन्य प्रमुख शहरों से भी अच्छी तरह जुड़ा हुआ हैं। आप बस या टैक्सी के माध्यम से अपनी यात्रा को पूरी कर सकते हैं।

7.2 सड़क मार्ग से भीमलत वॉटरफॉल कैसे पहुंचे- How To Reach Bhimlat Water Falls By Bus In Hindi

सड़क मार्ग से भीमलत वॉटरफॉल कैसे पहुंचे- How To Reach Bhimlat Water Falls By Bus In Hindi

यदि आप सड़क मार्ग से भीमलत वॉटरफॉल जाने की योजना बना रहे है तो सड़क के माध्यम से भी आप अपनी यात्रा पूरी कर सकते हैं क्योंकि आपका पर्यटक स्थल भीमलत सड़क मार्ग से बहुत अच्छी तरह कनेक्ट हैं। बूंदी शहर कोटा से 35 क.मी. और जयपुर से लगभग 200 कि.मी. की दूरी पर है। इसके आलावा अन्य शहरों जयपुर (170), अजमेर (155), आगरा (310)और नई दिल्ली (390) किलोमीटर की दूरी पर स्थित। राजस्थान में चलने वाली राज्य परिवहन की बसें राजस्थान राज्य के प्रमुख शहरों से बूंदी शहर को जोड़ती हैं। बूंदी से अन्य शहरों तक पहुंचने के लिए आप टैक्सी या निजी बस सेवा का उपयोग भी कर सकते हैं।

8. भीमलत वॉटरफॉल के आसपास होटल – Nearest Hotel To Bhimlat Water Falls In Hindi

भीमलत वॉटरफॉल के आसपास होटल - Nearest Hotel To Bhimlat Water Falls In Hindi

भीमलत वॉटरफॉल के नजदीक बूंदी में आपको रुकने के लिए लो-बजट से लेकर हाई बजट तक होटल मिल जायेंगे तो आप अपनी सुविधानुसार इनका चुनाव कर सकते हैं।

और पढ़े: चित्रकोट जलप्रपात के बारे में पूरी जानकारी

9. भीमलत वॉटरफॉल की लोकेशन का मैप – Bhimlat Water Falls Location

10. भीमलत वॉटरफॉल की फोटो गैलरी – Bhimlat Water Falls Images

View this post on Instagram

Unplanned_trip #Sunday #friends #waterfall#weekand??

A post shared by Babu Hussain (@babuhussain604) on

https://www.instagram.com/p/Bs67mIqHAvd/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

और पढ़े:

Leave a Comment