रामगढ़ विषधारी वन्यजीव अभयारण्य घूमने की जानकारी – Ramgarh Vishdhari Sanctuary In Hindi

5/5 - (1 vote)

Ramgarh Vishdhari Wildlife Sanctuary In Hindi, बूँदी-नैनवा मार्ग पर बूँदी से 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रामगढ़ विषधारी वन्यजीव अभयारण्य बूँदी के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में से एक है। 252 वर्ग किमी के क्षेत्र को कवर करते हुए यह अभ्‍यारण्‍य मुख्य रूप से पहाड़ी और शुष्क पर्णपाती जंगलों से भरा है। जिसमे जंगली चिंकारा, जंगली सूअर, तेंदुआ, सांभर, भारतीय भेड़िया, सियार, लोमड़ी, हायना और स्लोथ भालू और बिभिन्न जानवरों की एक विशाल विविधता पाई जाती है जो पर्यटकों के लिए आकर्षण के केंद्र बने हुए है। आपको बता दे रामगढ़ विषधारी वन्यजीव अभयारण्य को रणथंभौर नेशनल पार्क के नाम से भी जाना जाता है जिसे 1982 में स्थापित किया गया था।

यदि आप रामगढ़ विषधारी वन्यजीव अभयारण्य के बारे में और विस्तार से जानना चाहते है तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़े –

Table of Contents

रामगढ़ विषधारी वन्यजीव पार्क की वनस्पतियां – Ramgarh Vishdhari Wildlife Sanctuary Flora In Hindi

252 वर्ग किमी के क्षेत्र को कवर करते हुए यह अभ्‍यारण्‍य मुख्य रूप से पहाड़ी और शुष्क पर्णपाती जंगलों से भरा है। वनस्पतियों की सूची में खैर, सालार, खिरनी, ढोक के पेड़ और आम के पेड़ शामिल हैं।

रामगढ़ विषधारी वन्यजीव अभयारण्य की वन्यजीव प्रजातियाँ –  Ramgarh Vishdhari Wildlife Sanctuary Fauna In Hindi

रामगढ़ विषधारी वन्यजीव अभयारण्य की वन्यजीव प्रजातियाँ

रामगढ़ वन्यजीव अभ्‍यारण्‍य में जंगली चिंकारा, जंगली सूअर, तेंदुआ, सांभर, भारतीय भेड़िया, सियार, लोमड़ी, हायना और स्लोथ भालू और बिभिन्न जानवरों की एक विशाल विविधता पाई जाती है। पक्षियों की बिभिन्न अनोखी प्रजातियों के साथ, यह वन्यजीव अभ्‍यारण्‍य वास्तव में पक्षी-प्रेमियों और पक्षी-देखने वालों के लिए एक लोकप्रिय आश्रय स्थल है।

और पढ़े : तालछापर वन्यजीव अभयारण्य घूमने की जानकारी

रामगढ़ विषधारी वन्यजीव अभयारण्य में आप क्या-क्या कर सकते हैं – Things To Do In Ramgarh Vishdhari Wildlife Sanctuary In Hindi

  • रामगढ़ वन्यजीव अभ्‍यारण्‍य वन्यजीव प्रेमियों को जीवन भर का अनुभव देता है, जहाँ आप पार्क में जानवरों और पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों को देख और उनके बारे में खोज कर सकते है।
  • रामगढ़ वन्यजीव अभ्‍यारण्‍य पार्क में आप रोमांचक जंगल की सैर कर वन्यजीवों को निकटता से देखते सकते हैं।
  • आप रामगढ़ वन्यजीव अभ्‍यारण्‍य के पहाड़ी इलाकों में ट्रेकिंग का लुफ्त उठा सकते है।
  • रामगढ़ वन्यजीव अभ्‍यारण्‍य में आप यहाँ की सुन्दरता और वन्यजीवो को अपने केमरे में कैद कर सकते है।

रामगढ़ विषधारी वन्यजीव पार्क खुलने और बंद होने का समय – Ramgarh Vishdhari Sanctuary Timing In Hindi

रामगढ़ वन्यजीव अभ्‍यारण्‍य पर्यटकों के घूमने के लिए प्रतिदिन सुबह 9.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक खुला रहता है, आपकी जानकारी के लिए बता दे रामगढ़ वन्यजीव अभ्‍यारण्‍य की पूर्ण और रोमांचक यात्रा के लिए 2-3 घंटे का समय निकालकर ही यात्रा सुनिश्चित करें।

रामगढ़ विषधारी अभयारण्य की एंट्री फीस – Ramgarh Vishdhari Abhyaran Entry Fees In Hindi

रामगढ़ वन्यजीव अभ्‍यारण्‍य पर्यटकों के घूमने के लिए बिलकुल फ्री है यहाँ आप बिना किसी शुल्क का भुगतान किये रामगढ़ वन्यजीव अभ्‍यारण्‍य घूम सकते हैं।

रामगढ़ विषधारी वन्यजीव पार्क घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Ramgarh Vishdhari Wildlife Sanctuary In Hindi

Best Time To Visit Ramgarh Vishdhari Wildlife Sanctuary In Hindi

अगर आप बूँदी में रामगढ़ वन्यजीव अभ्‍यारण्‍य की यात्रा के बारे में विचार कर रहे हैं तो हम आपको बता दें की रामगढ़ वन्यजीव अभ्‍यारण्‍य घूमने जाने के लिए सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च तक का समय होता है। क्योंकि सर्दियों का मौसम रामगढ़ वन्यजीव अभ्‍यारण्‍य की यात्रा करना एक अनुकूल समय होता है, इस समय वन्यजीव आपको धूप सकते हुए नजर आ सकते हैं। और आपको बता दे मार्च से शुरू होने वाली ग्रीष्मकाल के दौरान बूँदी की यात्रा से बचें क्योंकि इस समय बूँदी राजस्थान का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच जाता है जो आपकी बूँदी की यात्रा को हतोत्साहित कर सकता है।

और पढ़े : माउंट आबू बन्यजीव अभ्यारण घूमने की जानकारी

रामगढ़ विषधारी वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी के आसपास के पर्यटन स्थल – Tourist Places Around Ramgarh Vishdhari Abhyaran In Hindi

अगर आप राजस्थान के प्रसिद्ध शहर बूँदी में रामगढ़ वन्यजीव अभ्‍यारण्‍य की यात्रा की योजना बना रहे है तो हम आपकी जानकारी के लिए अवगत करा दें की बूँदी में रामगढ़ वन्यजीव अभ्‍यारण्‍य के अलावा भी अन्य प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है जिन्हें आप अपनी रामगढ़ वन्यजीव अभ्‍यारण्‍य बूँदी की यात्रा के दोरान अवश्य घूम सकते हैं –

रामगढ़ विषधारी वन्यजीव अभयारण्य बूँदी कैसे जाये – How To Reach Ramgarh Vishdhari Abhyaran Bundi In Hindi

अगर आप राजस्थान के प्रसिद्ध शहर बूँदी में रामगढ़ विषधारी वन्यजीव अभयारण्य घूमने जाने का प्लान बना रहे, तो आप फ्लाइट, ट्रेन और बस में से किसी का भी अपनी सुविधानुसार चुनाव करके रामगढ़ विषधारी वन्यजीव अभयारण्य बूँदी पहुंच सकते हैं।

फ्लाइट से रामगढ़ विषधारी अभयारण्य बूँदी कैसे पहुंचे – How To Reach Ramgarh Vishdhari Sanctuary Bundi By Flight In Hindi

फ्लाइट से रामगढ़ विषधारी अभयारण्य बूँदी कैसे पहुंचे – How To Reach Ramgarh Vishdhari Sanctuary Bundi By Flight In Hindi

अगर आप हवाई मार्ग से रामगढ़ विषधारी वन्यजीव अभयारण्य बूँदी की यात्रा करना चाहते हैं, तो हम आपको बता दें बूँदी का सबसे निकटतम हवाई अड्डा जयपुर हवाई अड्डा है, जो बूँदी से लगभग 150 किमी की दूरी पर स्थित है। जयपुर हवाई अड्डा, हवाई मार्ग से भारत के प्रमुख शहरो से जुड़ा हुआ है तो आप भारत के किसी भी प्रमुख शहर से फ्लाइट से यात्रा करके जयपुर हवाई अड्डा पहुंच सकते है और हवाई अड्डा से टैक्सी या कैब की मदद से रामगढ़ विषधारी वन्यजीव अभयारण्य बूँदी पहुँच सकते हैं।

सड़क मार्ग से रामगढ़ विषधारी वन्यजीव अभयारण्य कैसे जाये – How To Reach Ramgarh Vishdhari Sanctuary Bundi By Road In Hindi

सड़क मार्ग से रामगढ़ विषधारी वन्यजीव अभयारण्य कैसे जाये – How To Reach Ramgarh Vishdhari Sanctuary Bundi By Road In Hindi

जो भी पर्यटक रामगढ़ विषधारी वन्यजीव अभयारण्य बूँदी की यात्रा सड़क मार्ग द्वारा करना चाहते हैं हम उन्हें बता दें कि यह शहर राज्य के कई शहरों जैसे जयपुर, अजमेर, कोटा के अलावा देश के अन्य राज्य उत्तर प्रदेश, दिल्ली से भी सडक मार्ग जुड़ा हुआ है। बूँदी शहर के लिए नियमित बस सेवाएं उपलब्ध हैं जो निजी और सरकारी मालिकों दोनों के द्वारा संचालित की जाती हैं। तो आप राजस्थान के प्रमुख शहरो से बस, टैक्सी या अपनी कार से यात्रा करके रामगढ़ विषधारी वन्यजीव अभयारण्य बूँदी पहुंच सकते हैं।

ट्रेन से रामगढ़ विषधारी वन्यजीव अभयारण्य कैसे पहुंचें  – How To Reach Ramgarh Vishdhari Sanctuary Bundi By Train In Hindi

ट्रेन से रामगढ़ विषधारी वन्यजीव अभयारण्य कैसे पहुंचें  – How To Reach Ramgarh Vishdhari Sanctuary Bundi By Train In Hindi

अगर आप रामगढ़ विषधारी वन्यजीव अभयारण्य बूँदी की यात्रा ट्रेन द्वारा करना चाहते हैं तो बता दें कि बूँदी का निकटतम रेलवे स्टेशन कोटा में है, जो बूँदी से 35 किमी दूर है। बता दे कोटा रेल्वे जंक्शन दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर स्थित हैं, और दिल्ली, कोलकाता,  मुंबई,  पुणे और चेन्नई आने-जाने वाली ट्रेन कोटा स्टेशन पर रुकती हैं। तो आप किसी भी प्रमुख शहर से ट्रेन के माध्यम से यात्रा करके कोटा रेलवे स्टेशन पहुंच सकते है और रेलवे स्टेशन से टैक्सी, केब या ऑटो बुक करके रामगढ़ विषधारी वन्यजीव अभयारण्य बूँदी पहुंच सकते हैं।

और पढ़े : बूंदी शहर के बेस्ट दर्शनीय स्थलों की जानकारी

इस आर्टिकल में आपने रामगढ़ विषधारी वन्यजीव अभयारण्य बूँदी के बारे में जाना है आपको यह आर्टिकल केसा लगा हमे कमेन्ट करके जरूर बतायें।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

रामगढ़ विषधारी वन्यजीव अभयारण्य बूँदी का नक्शा – Ramgarh Vishdhari Wildlife Sanctuary Map

रामगढ़ विषधारी अभयारण्य की फोटो गैलरी – Ramgarh Vishdhari Wildlife Sanctuary Images

https://www.instagram.com/p/BzyCuzWHZOh/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

और पढ़े :

Leave a Comment