Best Road Trips in India in Hindi: भारत एक विकास शील देश है, जिसने अपने सभी क्षेत्रों में काफी तरक्की की है। इंडिया का लगभग आज प्रत्येक शहर रोड्स द्वारा एक दूसरे से अच्छी तरह कनेक्ट है और इन शहरों के बीच के सुंदर परिदृश्यो और रोमांच का मजा लेने के लिए रोड ट्रिप्स सबसे अच्छा तरीका है। शांत वातवरण, बर्फीली पहाड़ियां और गाँव का माहौल इन सब को एक्स्प्लोर करने के लिए रोड ट्रिप्स और फ्रेंड्स के साथ बाइकिंग से बेस्ट ऑप्शन कोई और हो ही नही सकता है।
भारत में एक से बढ़कर एक हाईवे है जिनमे से कुछ सड़के खतरों, रोमांच और प्राकृतिक सुन्दरता (Beauty) से भरी हुई है, जहाँ बाइकर्स और पर्यटक अक्सर इन रोमांचक रोड ट्रिप्स पर जाते हुए देखे जाते है।
यदि आप भी अपने फ्रेंड्स के साथ बाइकिंग या फिर अपनी फैमली के साथ रोड ट्रिप का प्लान बना रहे है लेकिन फिक्स नही कर पा रहे है, की हम किस रूट पर अपने रोड ट्रिप का प्लान तैयार करें, तो इसके लिए आपको टेंशन लेने की जरूरत नही है बस आप हमारे इंडिया की बेस्ट रोड ट्रिप्स (Best Road Trips in India in Hindi) के इस आर्टिकल को पूरा पढ़े जिसमे आप इंडिया की बेस्ट रोड ट्रिप्स के बारे में जान सकेगें, बस इनमे में से आपको अपने प्लान और ट्रिप के अनुसार एक रूट का सिलेक्शन करना है और अपनी रोड ट्रिप पर निकल जाना है-
रोड ट्रिप्स के लिए इंडिया की 18 बेस्ट जगहें – Top 18 Road Trips In india in hindi
वैसे तो इंडिया में सेकड़ो रोड्स है लेकिन हम सिर्फ यहाँ रोड ट्रिप के लिए इंडिया की टॉप रोड्स के बारे में जानेगे जो रोमांच और खूबसूरती से भरी हुई है-
दिल्ली टू लेह रोड ट्रिप – Delhi to Leh Via Manali Road Trip In Hindi
मनाली के रास्ते दिल्ली से लेह तक यात्रा करना हर बाइकर और साहसिक प्रेमी का सपना होता है। दिल्ली से लेह का रूट थोड़ा खस्ताहाल और खतरे से भरा हुआ है जो इस ट्रिप में रोमांच का कार्य करता है। इस ट्रिप में आप हिमालय श्रृंखला के सुंदर परिदृश्यो को देखते हुए अपनी ट्रिप को एन्जॉय कर सकते है। दिल्ली से लेह रूट के सुंदर परिदृश्यो और रोमांच को देखते हुए कहा जा सकता है यह ट्रिप इंडिया की बेस्ट रोड ट्रिप्स (Best Road Trips in India in Hindi) में से एक है। यदि आप रोमांचक रोड ट्रिप पर जाना पसंद करते है तो आपको अपनी लाइफ में एक बार दिल्ली से लेह रूट पर रोड ट्रिप के लिए अवश्य जाना चाहिये।
- दिल्ली से लेह के बीच की दूरी : 1019 किलोमीटर
- दिल्ली से लेह के बीच की दूरी को तय करने के लिए अनुमानित समय : लगभग 25 घंटे
- नेशनल हाईवे : NH1, NH21
दिल्ली टू स्पीति घाटी रोड ट्रिप – Delhi to Spiti Valley Road Trip In Hindi
स्पीति घाटी में दुनिया के सबसे दूरदराज और सबसे ऊंचे गांव स्थित हैं जो फ्रेंड्स के साथ बाइकिंग के लिए इंडिया की बेस्ट रोड ट्रिप्स (Best Road Trips in India in Hindi) में एक है। स्पीति घाटी से होकर जाने वाली सड़के बहुत ऊँची और सकरी सड़के है, जो खतरों से भरी हुई है। लेकिन स्पीति घाटी खतरों के साथ साथ रोमांच से भी भरी हुई है, और पर्यटक यहाँ खतरों से बाकिब होने के बाबजूद भी इस रोमंचक जगहें जाने से अपने आप को नही रोक पाते है। बता दे आप दिल्ली से स्पिति घाटी 2 रूट्स से जा सकते है, दिल्ली-शिमला-स्पीति मार्ग या तो दिल्ली-मनाली-स्पीति मार्ग। यह दोनों रूट खूबसूरत परिदृश्यो और शांत गाँव से होकर गुजरते है जो बड़ी संख्या में रोड ट्रिप के लिए पर्यटकों को आकर्षित करते है।
- दिल्ली से स्पीति घाटी के बीच की दूरी : 730 किलोमीटर
- दिल्ली से स्पीति घाटी के बीच की दूरी को तय करने के लिए अनुमानित समय : लगभग 17 घंटे
- नेशनल हाईवे : NH 3
- स्पीति घाटी घूमने जाना का बेस्ट समय : मार्च से जून
और पढ़े : स्पीति घाटी घूमने की जानकारी और आकर्षक स्थल
जम्मू टू श्रीनगर रोड ट्रिप – Jammu to Srinagar Road Trip In Hindi
वैसे तो जम्मू से श्रीनगर के लिए फ्लाइट्स और ट्रेन्स एवेलेवल है लेकिन यदि आप जम्मू से श्रीनगर के बीच के मनमोहनीय नजारों और रोमांच को एन्जॉय करना चाहते है, तो आपको बाइक या कार से रोड ट्रिप करके जम्मू जाना चाहिये। जम्मू टू श्रीनगर रोड ट्रिप में आपको सुंदरता के साथ साथ स्थानीय लोगों और सेना के कर्मियों के साथ बातचीत करने का भी मौका मिलेगा। इसके अलावा इस ट्रिप में आप 2.85 किमी लंबी जवाहर सुरंग से भी होकर गुजरेगे, जो निश्चित ही आपके लिए एक्साईमेंट एक्सपीरियंस होगा। यदि आप अपने फ्रेंड्स के साथ घूमने के लिए इंडिया की बेस्ट रोड ट्रिप्स (Best Road Trips in India in Hindi) के बारे में सर्च कर रहे है तो आप रोमांचक ट्रिप के लिए जम्मू से श्रीनगर रोड को पिक कर सकते है।
- जम्मू टू श्रीनगर के बीच की दूरी : 300 किलोमीटर
- जम्मू टू श्रीनगर के बीच की दूरी को तय करने के लिए अनुमानित समय : लगभग 7- 8 घंटे
- नेशनल हाईवे : NH 44
- श्रीनगर घूमने जाना का बेस्ट समय : अप्रैल से अक्टूबर
और पढ़े : श्रीनगर शहर में घूमने के लिए प्रमुख पर्यटक स्थलों की जानकारी
चंडीगढ़ टू कसोल रोड ट्रिप – Chandigarh to Kasol Road Trip In Hindi
कसोल हिमाचल प्रदेश का एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल है, जो एडवेंचर, बाइकिंग और खीरगंगा, चायल, तोश घाटी, मलाणा, मैजिक वैली जैसी ट्रेकिंग के लिए प्रसिद्ध है। यह छोटा सा गाँव हिप्पी संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है और भारत में हर बैकपैकर के लिए स्वर्ग है। यदि आप नेचर लवर है तो यक़ीनन आपको चंडीगढ़ टू कसोल रोड ट्रिप पर जाना चाहिये, क्योंकि यह रूट प्रकृति के मनोरम और खूबसूरत नजारों से परिपूर्ण है। इंडिया के बेस्ट रोड ट्रिप्स (Best Road Trips in India in Hindi) में से एक यह ऐसी रोड ट्रिप है जिसमे आप अपने फ्रेंड्स के साथ बाइकिंग पर सकते है या फिर अपनी फैमली के साथ कार से रोड ट्रिप को एन्जॉय करते हुए कसोल वीकेंड पर जा सकते है।
- चंडीगढ़ से कसोल के बीच की दूरी : 273 किलोमीटर
- चंडीगढ़ से कसोल के बीच की दूरी को तय करने के लिए अनुमानित समय : लगभग 8-9 घंटे
- नेशनल हाईवे : NH 154
- कसोल घूमने जाना का बेस्ट समय : अप्रैल से अक्टूबर
जयपुर टू जैसेलमैर रोड ट्रिप – Jaipur To Jaisalmer Road Trip In Hindi
राजस्थान के रंग, संस्कृति और सुंदरता का गवाह बनाने के लिए जयपुर से जैसेलमैर रोड ट्रिप से अच्छा तरीका कोई और हो ही नही सकता। जयपुर से जैसेलमैर का मार्ग राजस्थान के कई गाँव से होते हुए गुजरता है, जहाँ आप सच्ची राजस्थानी विरासत का अनुभव प्राप्त कर सकते है। इस रूट पर पर कई ढाबे और रेस्टोरेंट भी मिलेगे जो राजस्थान के फेमस फ़ूड सर्व करते है जहाँ आप इन फेमस जायको को एन्जॉय करके अपनी रोड ट्रिप को स्पेशल बना सकता है। इंडिया की बेस्ट रोड ट्रिप्स (Best Road Trips in India in Hindi) को सर्च करने वाले लोगो के लिए जयपुर टू जैसेलमैर रोड ट्रिप एक बेस्ट ऑप्शन है जहाँ आप अपने फ्रेंड्स या फैमली के साथ इस रोड ट्रिप को एन्जॉय कर सकते है।
- जयपुर से जैसेलमैर के बीच की दूरी : 555 किलोमीटर
- जयपुर से जैसेलमैर के बीच की दूरी को तय करने के लिए अनुमानित समय : लगभग 9- 10 घंटे
- नेशनल हाईवे : NH 15
- जैसेलमैर घूमने जाना का बेस्ट समय : नवम्बर से मार्च
और पढ़े : जैसलमेर की ट्रिप में घूमने के लिए पर्यटक स्थल
दिल्ली टू आगरा टू जयपुर रोड ट्रिप – Delhi to Agra to Jaipur Road Trip In Hindi
भारत की प्रसिद्ध स्वर्ण त्रिभुज सड़क दिल्ली से आगरा और से जयपुर इंडिया की बेस्ट रोड ट्रिप्स (Best Road Trips in India in Hindi) में से एक है। दिल्ली टू आगरा टू जयपुर रोड ट्रिप में आप ऐतिहासिक रूप से समृद्ध शहर आगरा में ताजमहल को देखते हुए जयपुर पहुचेगें। यह रूट यमुना एक्सप्रेसवे (NH 93) से होते हुए जाता है जो अन्य पहाड़ी रास्तो की तरह उबड़ खाबड़ नही है, बल्कि क्लीन और स्मूथ है। जिस कारण आप बाइक या कार किसी से भी अपनी ट्रिप को आसानी से पूरी कर सकते है। यदि आप आपनी फैमली या दोस्तों के साथ घूमने के लिए इंडिया की टॉप रोड ट्रिप को सर्च कर रहे है तो आपको दिल्ली टू आगरा टू जयपुर रोड ट्रिप के बारे में अवश्य बिचार करना चाहिये।
- दिल्ली से आगरा और से जयपुर के बीच की दूरी : 449 किलोमीटर
- दिल्ली से आगरा और से जयपुर के बीच की दूरी को तय करने के लिए अनुमानित समय : लगभग 6-7 घंटे
- नेशनल हाईवे : NH 93, NH 8
और पढ़े : आगरा का प्रसिद्ध ताज महल और अन्य पर्यटक स्थल घूमने की जानकारी
हैदराबाद टू हम्पी रोड ट्रिप – Hyderabad to Hampi Road Trip In Hindi
यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल हम्पी के लिए हैदराबाद से सड़क मार्ग से यात्रा करना इंडिया की बेस्ट रोड ट्रिप्स (Best Road Trips in India in Hindi) में से एक परफेक्ट रोड ट्रिप है। हम्पी एक ऐसी जगह है, जहाँ आप अपने फ्रेंड्स के साथ बाइकिंग करके या फिर अपनी फैमली के साथ कार से जा सकते है। हैदराबाद से हम्पी के लिए कई रूट्स एवेलेवल है, लेकिन रायचूर या कुरनूल के माध्यम हम्पी पहुचना पर्यटकों के लिए सबसे पसंदीदा रोड ट्रिप बना हुआ है। हालाकि यह रूट्स थोड़े थकाऊ है, लेकिन फिर यहाँ रोमांचक और अद्भुत एक्सपीरियंस फील किया जा सकता है, जो बड़ी संख्या में पर्यटकों और यंगस्टर्स एट्रेक्ट करता है।
- हैदराबाद से हम्पी के बीच की दूरी : 385 किलोमीटर
- हैदराबाद से हम्पी के बीच की दूरी को तय करने के लिए अनुमानित समय : लगभग 9 -10 घंटे
- नेशनल हाईवे : 167
- हम्पी घूमने जाने बेस्ट समय : अक्टूबर से फरबरी
और पढ़े : हम्पी घूमने की जानकारी और 30 पर्यटक स्थल
लेह मनाली रोड ट्रिप – Leh Manali Road Trip In Hindi
लेह मनाली हाईवे कोई साधारण सड़क नहीं है, यह एक बजरी सड़क है, जो लाहौल और स्पीति की खूबसूरत घाटियों से होकर गुजरती है। लेह मनाली हाईवे 479 किलोमीटर लंबा एक विस्मयकारी मार्ग जो चुनोतियों से भरी हुई है जो इसे फ्रेंड्स के साथ बाइकिंग के लिए इंडिया की बेस्ट रोड ट्रिप्स (Best Road Trips in India in Hindi) में से एक बनाता है। यदि आप अपने फ्रेंड्स के साथ रोड ट्रिप के लिए रोमांच से भरी सडको को सर्च कर रहे है तो आपको एक बार लेह मनाली रोड ट्रिप पर अवश्य जाना चाहिये। यदि आप रूट पर रोड ट्रिप के लिए जाये तो ध्यान रखें इस रूट पर चलते समय सावधानी बरतनी आवश्यक है क्योंकि सड़क पर बहुत भीड़भाड़ वाली होती है और यहाँ भूस्खलन भी होता है।
- लेह से मनाली के बीच की दूरी : 479 किलोमीटर
- लेह से मनाली के बीच की दूरी को तय करने के लिए अनुमानित समय : लगभग 10- 12 घंटे
और पढ़े : भारत की सबसे खतरनाक और रोमांचक सड़के
चेन्नई टू पांडिचेरी रोड ट्रिप – Chennai to Pondicherry Road Trip In Hindi
चेन्नई से यात्रा करके पांडिचेरी घूमने जाना भारत की सबसे अच्छे और आकर्षक रोड ट्रिप्स (Top Road Trips in India in Hindi) में से एक है यह रूट अन्य रूट्स के तुलना में अच्छा और सुगम है जो हरी भरी हरियाली से लबालब भरा हुआ है। यह रोड ट्रिप फैमली के साथ घूमने जाने के लिए इंडिया की बेस्ट रोड ट्रिप (Best Road Trips in India in Hindi) में एक बेस्ट ऑप्शन है। चेन्नई टू पांडिचेरी रोड ट्रिप में आप प्राकृतिक सुन्दरता और खूबसूरत समुद्र तटो के शानदार दृश्यों का आनंद ले सकते है इसके अलावा यदि आपको ड्राइव करते समय भूख महसूस होती है तो महाबलीपुरम के प्रसिद्ध ढाबो पर अपनी भूख शांत कर सकते है।
- चेन्नई से पांडिचेरी के बीच की दूरी : 158 किलोमीटर
- चेन्नई से पांडिचेरी के बीच की दूरी को तय करने के लिए अनुमानित समय : लगभग 3 – 4 घंटे
- नेशनल हाईवे : 34
- पांडिचेरी घूमने जाने बेस्ट समय : अक्टूबर से मार्च
और पढ़े : पांडिचेरी ट्रिप में करने के लिए एक्टिविटीज
शिलोंग टू चेरापूंजी रोड ट्रिप – Shillong to Cherapunji Road Trip In Hindi
मंत्र मुग्ध कर देने वाली प्राकृतिक सुन्दरता से परिपूर्ण, नार्थ इंडिया रोड ट्रिप के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें में से एक है। जिनमे से शिलोंग टू चेरापूंजी इंडिया की परफेक्ट रोड ट्रिप है। हालाकि शिलोंग टू चेरापूंजी रोड ट्रिप एक छोटी रोड ट्रिप है फिर भी यह यात्रा रिमझिम फुहारों, धुंध के बादलों, गुफाओं, झरनों का आनंद लेने का मौका देती है। यदि आपको हरी भरी हरियाली के बीच बाइक चलाना पसंद है तो आपको एक बार शिलोंग से चेरापूंजी के लिए बाइक ट्रिप अवश्य जाना चाहिये।
- शिलोंग से चेरापूंजी के बीच की दूरी : 55 किलोमीटर
- शिलोंग से चेरापूंजी के बीच की दूरी को तय करने के लिए अनुमानित समय : लगभग 1 – 2 घंटे
- चेरापूंजी घूमने जाने बेस्ट समय : अक्टूबर से मार्च
गंगटोक टू त्सोमो झील नाथू ला पास रोड ट्रिप – Nathu La Pass Road Trip In Hindi
नाथू ला दर्रा भारत की सबसे रोमांचक और खतरनाक सडको में से एक है जो फ्रेंड्स के साथ बाइकिंग के लिए इंडिया की बेस्ट रोड ट्रिप (Best Road Trips in India in Hindi) में से एक है। इस ट्रिप में आप गंगटोक से होते हुए त्सोमो झील जा सकते है जहाँ आप अपनी लाइफ के कुछ सबसे रोमांचक एक्सपीरियंस फील कर सकते है । नाथू ला पास रोड भारत की सबसे चुनौती पूर्ण ट्रिप्स में से एक है जो बाईकर्स और साहसिक प्रेमियों के लिए पसंदीदा बनी हुई है।
बता दे नाथू ला पास भारत और चीन की सीमा पर स्थित है जो दोनों देशों के बीच बीच व्यापार मार्ग के रूप में कार्य करता है, इसी कारण इस मार्ग पर भारी लोडिंग वाले वाहन चलते है और ट्रेफिक भी देखा जाता है। इस मार्ग पर एटीएम सुविधा भी उपलब्ध है, जो दुनिया की सबसे ऊँची जगह पर स्थित होने वाला पहला एटीएम है।
- गंगटोक से त्सोमो झील के बीच की दूरी : 54 किलोमीटर
- गंगटोक से त्सोमो झील के बीच की दूरी को तय करने के लिए अनुमानित समय : लगभग 2 – 3 घंटे
गुवाहाटी टू तवांग रोड ट्रिप – Guwahati to Tawang Road Trip In Hindi
गुवाहाटी से तवांग रोड ट्रिप भारत की सबसे चुनौतीपूर्ण और रोमांचक रोड ट्रिप में से एक है। इस ट्रिप में आपको कठोर जलवायु परिस्थितियाँ, ऊबड़-खाबड़ सड़कें और तेज मोड़ का सामना करना होगा जो यकीनन आपको परेशान और उत्साहित दोनों कर सकता हैं। यदि आप अपने फ्रेंड्स के साथ बाइकिंग के लिए इंडिया की बेस्ट रोड ट्रिप्स (Best Road Trips in India in Hindi) के बारे में सर्च कर रहे है तो आप गुवाहाटी से तवांग रोड ट्रिप को पिक कर सकते है जो रोमांचक ट्रिप के लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस ट्रिप में आप अपने फ्रेंड्स के साथ बर्फ से ढके पहाड़ों के लुभावने दृश्यों को देखते हुए बौद्ध संस्कृति के चमत्कारों का अनुभव प्राप्त कर सकते है।
- गुवाहाटी से तवांग के बीच की दूरी : 566 किलोमीटर
- गुवाहाटी से तवांग के बीच की दूरी को तय करने के लिए अनुमानित समय : लगभग 14-17 घंटे
- नेशनल हाईवे : NH 52 NH 229
तवांग घूमने जाने बेस्ट समय : मार्च से अक्टूबर
और पढ़े : तवांग में घूमने के लिए आकर्षण स्थल
दार्जिलिंग टू पेलिंग रोड ट्रिप – Darjeeling to Pelling Road Trip In Hindi
दार्जिलिंग टू पेलिंग रोड ट्रिप इंडिया की एक सबसे खूबसूरत और आकर्षक रोड ट्रिप है जो हरे भरे चाय के बागानों से होती हुई गुजरती है। दार्जिलिंग टू पेलिंग ट्रिप में आप चाय के बागानों और ऊँची पहाड़ियों के बीच घुमावदार सड़कों के माध्यम होते हुए जाते है। इस रास्ते में पड़ने वाले बर्फ से ढके पहाड़ और जगह की सुरम्य सुंदरता देखने योग्य है, जो निश्चित ही आपको तनाव मुक्त कर देगी। ट्रिप की मंत्र मुग्ध कर देने वाली सुन्दरता को देखते हुए कहना गलत नही होगा की यह ट्रिप नेचर लवर्स के लिए स्वर्ग के समान है।
दार्जिलिंग से पेलिंग के बीच की दूरी : 73 किलोमीटर
दार्जिलिंग से पेलिंग के बीच की दूरी को तय करने के लिए अनुमानित समय : लगभग 2-3 घंटे
पेलिंग घूमने जाने बेस्ट समय : मार्च से अक्टूबर
और पढ़े : भारत में शॉर्ट ट्रिप के लिए लोकप्रिय स्थान
कोलकाता टू दीघा रोड ट्रिप – Kolkata to Digha Road Trip In Hindi
कोलकाता से दीघा रोड ट्रिप कोलकाता में लोगों के बीच एक लोकप्रिय सड़क यात्रा है, जो इस शहर में आने वाले पर्यटकों के लिए भी एक बढ़िया विकल्प है। कोलकाता से दीघा तक की सड़क अद्भुत है जिसके दोनों और पर्याप्त मात्रा में हरे भरे पेड़ है। इसके अलावा यह रास्ता समुद्र तट से होकर भी गुजरता है जो इसकी सोंद्रयता में चार चाँद लगाने के काम करते है। यह रोड फैमिली और कपल्स के लिए इंडिया की बेस्ट रोड ट्रिप्स (Best Road Trips in India in Hindi) में एक परफेक्ट ट्रिप है जहाँ आप अपनी फैमली या कपल के साथ इस रोड पर लॉन्ग ड्राइव को एन्जॉय कर सकते है। बता दे इस रास्ते में आपको कई प्रसिद्ध रेस्टोरेंट और ढाबे भी मिलेगें जहाँ आप अपनी ट्रिप में कुछ देर आराम कर सकते है और स्वादिष्ट स्थानीय व्यंजनों का लुफ्त उठा सकते है।
- कोलकाता से दीघा के बीच की दूरी : 183 किलोमीटर
- कोलकाता से दीघा के बीच की दूरी को तय करने के लिए अनुमानित समय : लगभग 3-4 घंटे
- नेशनल हाईवे : NH 16 NH 116B
दीघा घूमने जाने बेस्ट समय : अक्टूबर से फरबरी
विशाखापत्तनम टू अराकू घाटी रोड ट्रिप – Visakhapatnam to Araku Valley Road Trip In Hindi
विशाखापत्तनम से अराकू घाटी की सड़क रोड ट्रिप के लिए इंडिया की बेस्ट जगहें में से एक है। अराकू घाटी एक छोटे से गाँव में स्थित बोर्रा गुफाओं के लिए प्रसिद्ध है, और इन गुफायों तक ड्राइव करके पहुचना रोमांच से भरा हुआ है। यह रूट हरे-भरे हरियाली के बीच घुमावदार सडको और पहाड़ी की ऊँचाई होता हुआ गुजरता है जो पर्यटकों और बाइकर्स को बड़ी संख्या में अट्रेक्ट करता है। इसके अलावा पूर्वी घाट और बंगाल की खाड़ी इस रोड ट्रिप को और अधिक आकर्षक और मनमोहनीय बना देती है। विशाखापत्तनम से अराकू घाटी रोड ट्रिप ऐसी यात्रा है जिसमे आप रोमांच के साथ साथ और घाटी की शांति को महसूस कर सकेगें जो आपके लिए शहर के हलचल से दूर एक रिलेक्सेबल मूमेंट होगा है।
- विशाखापत्तनम से अराकू घाटी के बीच की दूरी : 116 किलोमीटर
- विशाखापत्तनम से अराकू घाटी के बीच की दूरी को तय करने के लिए अनुमानित समय : लगभग 3-4 घंटे
- अराकू घाटी घूमने जाने बेस्ट समय : दिसम्बर से फरबरी
किन्नौर रोड ट्रिप – Kinnaur Road Trip In Hindi
लगभग 4000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित किन्नौर रोड इंडिया की बेस्ट रोड ट्रिप्स (Best Road Trips in India in Hindi) में से एक है जहाँ अक्सर यंगस्टर्स बाइकिंग के लिए जाना पसंद करते है। यह रोड किन्नौर जिले को प्रदेश के बाकी हिस्सों से जोडती है। इस सड़क को बासपा नदी के ऊपर पहाड़ों के किनारे को काटकर बनाई गई है, जो इतना नीचे है, कभी-कभी आपको बहते पानी को देखने के लिए झांकना पड़ता है। आपको बता दे किन्नौर रोड एक और सुंदर ड्राइव है, जिसमें एक बहुत बड़ा खतरा नहीं है इसीलिए इस सड़क को रोमांच प्रेमियों के लिए भारत की सबसे रोमांचक सडको में से एक माना जाता है।
श्रीनगर टू लेह ज़ोजी ला पास रोड ट्रिप – Srinagar to Leh Zoji La Pass Road Trip In Hindi
जब इंडिया की रोमांचक रोड ट्रिप की बात होती है तो हम भला श्रीनगर से लेह को जोड़ने वाले ज़ोजी ला पास को केसे भूल सकते है। 3538 मीटर की ऊँचाई पर स्थित ज़ोजी ला पास को भारत की सबसे खतरनाक और रोमांचक सडको में गिना जाता है जिसे पहाड़ो को काटकर बनाया गया है। लेह को श्रीनगर से कनेक्ट करने वाला यह रास्ता राजसी पहाड़ो और सुरम्य घाटियों से होकर गुजरता है जो रोमांच और खतरों दोनों से भरपूर होता है। इसीलिए इस रूट पर एक्सपीरियंस बाइकर्स को ही बाइकिंग की सलाह दी जाती है।
- श्रीनगर से लेह के बीच की दूरी : 418 किलोमीटर
- श्रीनगर से लेह के बीच की दूरी को तय करने के लिए अनुमानित समय : लगभग 10 घंटे
- नेशनल हाईवे : NH 1D
और पढ़े : लेह लद्दाख की यात्रा से जुड़े सवाल और उनके जवाब
अहमदाबाद टू कच्छ रोड ट्रिप – Ahmedabad to Kutch Road Trip In Hindi
अहमदाबाद से कच्छ की सड़के इंडिया की बेस्ट रोड ट्रिप में से एक है। इस रास्ते में आप सफेद परिदृश्यो, बंजर रेगिस्तान और स्थानीय गांवों से होकर गुजरेगे जो आपको एक अलग ही एक्सपीरियंस प्रदान करेगें। यदि आप गुजरात में बेस्ट रोड ट्रिप की तलाश में हैं तो आप अहमदाबाद से कच्छ की रोड ट्रिप को चुन सकते है। वीकेंड पर जाने के लिए अहमदाबाद से कच्छ रोड ट्रिप को प्लान करना एक अच्छा विकल्प माना जाता है। इसके अलावा यदि आप इस ट्रिप की खूबसूरती को अच्छी तरह से महसूस करना चाहते है तो आपको अक्टूबर और मार्च के बीच अहमदाबाद टू कच्छ रोड ट्रिप का प्लान बनाना चाहिये।
- अहमदाबाद से कच्छ के बीच की दूरी : 454 किलोमीटर
- अहमदाबाद से कच्छ के बीच की दूरी को तय करने के लिए अनुमानित समय : लगभग 7-8 घंटे
इस आर्टिकल में आपने फैमली, कपल्स और फ्रेंड्स के साथ घूमने के लिए इंडिया की बेस्ट रोड ट्रिप के बारे में जाना है आपको हमारा ये आर्टिकल केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।
और पढ़े :
- भारत के 5 एडवेंचर्स टूरिस्ट डेस्टिनेशन, जहां आप पैराग्लाइडिंग से लेकर रिवर रॉफ्टिंग तक का ले सकते हैं मजा
- हिमाचल प्रदेश में साहसिक गतिविधियाँ
- गोवा के वाटर स्पोर्ट्स जो बनायेगें आपकी यात्रा को खास
- स्कूबा डाइविंग क्या है? भारत में स्कूबा डाइविंग की 7 खास जगह