कपल्स के लिए दिल्ली के सबसे अच्छे और रोमांटिक पार्क – Best Couple Park In Delhi In Hindi

4.4/5 - (7 votes)

Best Couple Park In Delhi In Hindi : देश की राजधानी होने के कारण दिल्ली भारत के सबसे बड़े शहरों में से एक है। भीड़ भाड़ और शौर गुल भरा होने के कारण कपल्स दिल्ली में एकांत और प्राइवेसी में अपना टाइम स्पेंड नही कर पा रहे है जो कपल्स और प्रेमियों के लिए प्रोब्लम्स की बजह बना हुआ है। इसी कारण अक्सर यंगस्टर्स अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के साथ प्राइवेसी में टाइम स्पेंड करने के लिए दिल्ली के बेस्ट कपल पार्क (Best Couple Park In Delhi In Hindi) के बारे में सर्च करने लगते है।

यदि आप भी अपने कपल के साथ एकांत और प्राइवेसी में समय व्यतीत नही कर पा रहे है तो आइये इस आर्टिकल में हम दिल्ली के बेस्ट कपल के पार्क के बारे में जानते है, ये पार्क कपल्स के लिए स्वर्ग के समान माने जाते है, जहाँ आप अपने कपल के साथ हाथो में हाथ डाल कर बैठ सकते है और अपने प्रेमी के साथ रिलेक्स करते हुए क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते है।

कपल्स के घूमने के लिए दिल्ली के 10 सबसे अच्छे पार्क  – 10 Roamantic Couple Park In Delhi In Hindi

कपल्स के घूमने के लिए दिल्ली के 10 सबसे अच्छे पार्क  - 10 Roamantic Couple Park In Delhi In Hindi

 लोधी गार्डन – Lodhi Garden In Hindi

लोधी गार्डन – Lodhi Garden In Hindi

दिल्ली के सफदरजंग मकबरे और खान मार्केट के पास स्थित लोधी गार्डन कपल्स के लिए दिल्ली के सबसे अच्छे पार्क (Best Couple Park In Delhi In Hindi) में से एक है। दिल्ली के भीड़- भाड़ वाले इलाको से दूर लोधी गार्डन कपल्स के लिए दिल्ली का बेस्ट कपल पार्क है।

दिल्ली के सबसे प्रसिद्ध ऐतिहासिक उद्यानों में से एक होने के कारण, यह गार्डन काफी सुव्यवस्थित है। कपल्स इस गार्डन की हवा में रोमांस को फील कर सकते है, जो इसे कपल्स के बीच लोकप्रिय बनाती है।

यदि आप अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के साथ घूमने के लिए दिल्ली के बेस्ट कपल पार्क के बारे में सर्च कर रहे है तो आपको लोधी गार्डन अवश्य जाना चाहिये, जहाँ आप अपने पार्टनर के साथ हरे भरे वातावरण में प्राइवेसी के साथ स्पेशल टाइम स्पेंड कर सकेगें।

लोधी गार्डन की टाइमिंग

  • सुबह 6.00 बजे से शाम 7.30 बजे तक

एंट्री फीस

  • नो एंट्री फीस

और पढ़े : लोधी गार्डन घूमने की जानकारी और आसपास के पर्यटन स्थल 

बुद्ध पार्क – Buddha Garden In Hindi

बुद्ध पार्क – Buddha Garden In Hindi
Image Credit : Vikash Choudhary

दिल्ली के बाहरी इलाके में धौला कुआँ नामक एक क्षेत्र में स्थित बुद्ध पार्क कपल्स के लिए दिल्ली के सबसे अच्छे पार्क (Best Couple Park In Delhi In Hindi) में से एक है। बात दे यह खूबसूरत पार्क अपने एकांत माहौल और शानदार सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है, जिसमें लगभग 100 प्रकार के पेड़ और 40 प्रकार की झाड़ियाँ हैं जो एक खिला खिला और कलरफुल पारिस्थितिकी तंत्र प्रस्तुत करते हैं।

इसके अलावा हरे-भरे लॉन, टोपियां और मौसमी फूलों के पौधे और पेड़ इसके रोमांटिक वातावरण में एक अतिरिक्त आकर्षण जोड़ देते हैं। यही कारण है की कपल्स अपना रोमांटिक टाइम स्पेंड करने के लिए दिल्ली के इस खूबसूरत पार्क में घूमने जाना पसंद करते है। यदि आप भी अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के साथ एकांत में क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहते है तो आपको बुद्ध पार्क घूमने अवश्य जाना चाहिये।

बुद्ध पार्क की टाइमिंग

  • सुबह 5.30 बजे से शाम 8.00 बजे तक

एंट्री फीस

  • नो एंट्री फीस

डियर पार्क – Deer park In Hindi

डियर पार्क – Deer park In Hindi
Image Credit : Aditya Kishore

दिल्ली के बेस्ट कपल पार्क में से एक डियर पार्क हौज खास विलेज में स्थित है जिसे ए.एन झा डियर पार्क के रूप में भी जाना जाता है। आपको बता दें कि इस हरे भरे पार्क परिसर में कई आकर्षण स्थित हैं जिनमें डक पार्क, रैबिट एनक्लोजर, पिकनिक स्पॉट्स के नाम शामिल हैं, जो इस पार्क को कपल्स (Roamantic Couple Park In Delhi In Hindi) के घूमने के लिए एक परफेक्ट स्पॉट बनाते हैं।

डियर पार्क को चार विंग्स में बांटा गया है, जिसमें रोज गार्डन, ओल्ड मॉन्यूमेंट और हौज खास मार्केट, डियर पार्क और फाउंटेन एंड डिस्ट्रिक्ट पार्क का नाम शामिल है। इस पार्क की सुन्दरता तब और बढ़ जाती है जब पार्क के चारो ओर हिरणों के झुण्ड और कुछ अद्भुत पक्षीयों का दृश्य देखने को मिलता है।

यदि आप अपने कपल के साथ डियर पार्क घूमने आते है तो आप पार्क में क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के साथ साथ वर्ड वाचिंग और हौज खास रेस्टोरेंट में यहाँ के फेमस फ़ूड को एन्जॉय कर सकते है।

डियर पार्क की टाइमिंग

  • सुबह 5.00 बजे से शाम 8.00 बजे तक

एंट्री फीस

  • नो एंट्री फीस

और पढ़े : दिल्ली में कैफे पब और रेस्तरां का स्वर्ग है हौज खास विलेज

गार्डन ऑफ़ फाइव सेंसेज – Garden of Five Senses In Hindi

गार्डन ऑफ़ फाइव सेंसेज - Garden of Five Senses In Hindi
Image Credit : Dennis Rayts

दिल्ली शहर के सईद-उल-अजायब में स्थित गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज कपल्स के लिए दिल्ली के सबसे अच्छे पार्क (Best Couple Park In Delhi In Hindi) में से एक है। यह पार्क दिल्ली पर्यटन का प्रमुख हिस्सा है, जो 20 एकड़ भूमि में फैला हुआ है।

गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज पार्क अपने आकर्षक दृश्यों, फूलों की सुगंध, बेहतरीन कलाकृतियाँ और बिभिन्न पौधों के लिए जाना जाता है, जो कपल्स के बीच काफी लोकप्रिय है। यदि आप अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के साथ घूमने और क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए दिल्ली के बेस्ट कपल पार्क सर्च कर रहे है, तो आपको बता दे गार्डन ऑफ़ फाइव सेंसेज पार्क भी कपल के साथ घूमने के लिए दिल्ली का एक बेटर ऑप्शन है।

गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज की टाइमिंग

  • सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक

एंट्री फीस

  • पर्यटकों के लिए : 35 रूपये
  • बच्चो के लिए : 15 रूपये

और पढ़े : गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज दिल्ली की पूरी जानकारी 

जापानी पार्क – Japanese Park In Hindi

जापानी पार्क – Japanese Park In Hindi
Image Credit : Rohit Rawat

नई दिल्ली के पश्चिम और उत्तर पश्चिम का सबसे बड़ा पार्क होने के कारण जापानी पार्क रोमांटिक कपल्स के लिए दिल्ली के सबसे अच्छे पार्क (Best Couple Park In Delhi In Hindi) में एक है। यह पार्क उन कपल्स के लिए बेस्ट स्पॉट है, जो अपने कपल या प्रेमी के साथ प्राकृतिक सुन्दरता और हरी भरी हरियाली के बीच मेमोरिबल टाइम स्पेंड करना चाहते है।

जापानी पार्क चारो और से हरे भरे पेड़ो से घिरा हुआ है, जिस कारण पार्क में काफी शांति और ठंडक रहती है, जो कपल्स को काफी एट्रेक्ट करती है। इसके अलावा पार्क में एक सुंदर झील भी है, जिसमे कई नावें है जहाँ आप अपने पार्टनर के साथ प्राइवेसी में टाइम स्पेंड करने के साथ साथ झील में बोट राइडिंग को भी एन्जॉय कर सकते है।

जापानी पार्क की टाइमिंग :

  •  सुबह 5.00 बजे से रात 11.00 बजे तक

एंट्री फीस

  • फ्री

महरौली पुरातत्व पार्क – Mehrauli Archaeological Park In Hindi

महरौली पुरातत्व पार्क - Mehrauli Archaeological Park In Hindi
Image Credit : Travellercloud Gaming

कुतुब मीनार परिसर के बगल में स्थित महरौली पुरातत्व पार्क दिल्ली के बेस्ट कपल पार्क में से एक है। यह पार्क 1000 वर्ष पुराने दिल्ली के कुछ ऐतिहासिक अवशेषों को संरक्षित करता है, लेकिन इसके बाबजूद महरौली पुरातत्व पार्क की गिनती कपल्स के लिए दिल्ली के सबसे अच्छे पार्क (Best Couple Park In Delhi In Hindi) में की जाती है।

बता दे इस पूरे पार्क में घूमने के लिए 2 से 3 घंटे का समय लगता है। पार्क के रास्ते खुबसूरत बगीचों से होते हुए गुजरते है, इसी कारण बड़ी संख्या में कपल्स को यहाँ घूमते हुए देखा जा सकता है। महरौली पुरातत्व पार्क कपल्स के घूमने के लिए दिल्ली की ऐसी जगह है जहाँ आप अपने प्रेमी के साथ साथ घूमते हुए हिस्ट्रीकल स्मारको को देख सकते है जो अपने आप में एक अनूठा एक्सपीरियंस हो सकता है।

महरौली पुरातत्व पार्क की टाइमिंग

सुबह 5.00 बजे से शाम 6.30 बजे तक

एंट्री फीस

नो एंट्री फीस

मुग़ल गार्डन : Mughal Garden In Hindi

मुग़ल गार्डन : Mughal Garden In Hindi
Image Credit : Shedu Lakshmanan

राष्ट्रपति भवन परिसर के अंदर स्थित मुग़ल गार्डन कपल्स के लिए दिल्ली का एक और पसंदीदा पार्क है। लेडी एडिंग के लिए वर्ष 1917 में सर एडविन लुटियंस द्वारा डिजाइन किया गया यह उद्यान 13 एकड़ के विशाल क्षेत्र को कवर करता है जिसमे ब्रिटिश शैली के साथ मुगल वास्तुकला का अद्भुत समावेश है।

बगीचों में कई तरह के मौसमी फूल खिलते हैं जो पूरी तरह से एक शानदार उत्साहपूर्ण चित्र पेश करते हैं, इसीलिए यह पार्क बड़ी संख्या में कपल्स को अपनी और आकर्षित करने में कामयाब होता है।

सुंदरता और रोमांटिकता के सौंदर्य बोध से भरा हुआ मुग़ल गार्डन निश्चित रूप से दिल्ली के बेस्ट कपल पार्क (Best Couple Park In Delhi In Hindi) में से एक है। मुगल गार्डन दिल्ली की एक ऐसी जगह है जहाँ आप कपल्स के साथ साथ पर्यटकों की भी काफी भीड़ देखी जा सकती है।

मुग़ल गार्डन की टाइमिंग

  •  सुबह 9.30 बजे से शाम 4.00 बजे तक

एंट्री फीस

  •  नो एंट्री फीस

और पढ़े : मुगल गार्डन नई दिल्ली घूमने की पूरी जानकारी 

नेशनल जूलॉजिकल पार्क – National Zoological Park In Hindi

नेशनल जूलॉजिकल पार्क - National Zoological Park In Hindi
Image Credit : Ankit Mishra

दिल्ली में द ओल्ड फोर्ट के पास स्थित नेशनल जूलॉजिकल पार्क या चिडया घर पर्यटकों और फैमली के लिए पसंदीदा वीकेंड स्पॉट होने के साथ साथ कपल्स के लिए भी एक परफेक्ट स्पॉट है। नेशनल जूलॉजिकल पार्क कपल्स के घूमने के लिए एक ऐसी जगह है, जहाँ कपल्स अपने प्रेमी के साथ एकांत में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते है और साथ ही एक साथ पार्क के बिभिन्न वन्य जीवो को नजदीक से देख सकते है जो एक रोमांचक एक्सपीरियंस हो सकता है।

नेशनल जूलॉजिकल पार्क की टाइमिंग

  • 9.30 बजे से शाम 4.00 बजे तक

एंट्री फीस

  • पर्यटकों के लिए : 40 रूपये प्रति व्यक्ति
  • बच्चो के लिए : 20 रूपये

नेहरु पार्क – Nehru Park In Hindi

नेहरु पार्क – Nehru Park In Hindi
Image Credit : Pei Zingkhai

नई दिल्ली के डिप्लोमैटिक एन्क्लेव में स्थित नेहरु पार्क कपल्स के घूमने के लिए दिल्ली का एक और खूबसूरत पार्क है। पार्क का मैदान 80 एकड़ में फैला हुआ है, जो कपल्स को शांत और रोमांटिक मौसम की पेशकश करता है जिस वजह से प्रतिदिन बड़ी संख्या में कपल अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के साथ यादगार समय व्यतीत करने के लिए इस पार्क में घूमने आते है।

नेहरु पार्क में हरे भरे जंगल, सुंदर झाड़ियां और खिलते हुए फूलो से होते हुए पैदल मार्ग बनाये गये है, जो कपल्स को अट्रेक्ट करने के लिए पर्याप्त है। यदि आप अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के घूमने के लिए दिल्ली के बेस्ट कपल पार्क (Best Couple Park In Delhi In Hindi) सर्च कर रहे है तो आपको एक बार अपने प्रेमी के साथ इस खूबसूरत पार्क में घूमने जरूर जाना चाहिये।

नेहरु पार्क की टाइमिंग

  • सुबह 5.30 बजे से शाम 9.00 बजे तक

एंट्री फीस

  • फ्री

और पढ़े : रोमांटिक कपल्स के लिए फेमस टूरिस्ट स्पॉट्स

 ओखला पक्षी अभयारण्य – Okhla Bird Sanctuary In Hindi

ओखला पक्षी अभयारण्य - Okhla Bird Sanctuary In Hindi

यमुना नदी के ऊपर ओखला बैराज पर स्थित ओखला पक्षी अभयारण्य 300 से अधिक पक्षियों की प्रजातियों का बसेरा है। यह अभयारण्य पक्षीयों की बिभिन्न प्रजातियों और प्राकृतिक सुन्दरता से परिपूर्ण है, इसी कारण यहाँ कपल्स अपने प्रेमी के साथ टाइम स्पेंड करना पसंद करते है।

ओखला पक्षी अभयारण्य दिल्ली की एक ऐसी जगह है, जहाँ आप अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के हरी भरी हरियाली की बीच टाइम व्यतीत करते हुए वर्ड वाचिंग जैसी मनमोहक एक्टिविटीज को एन्जॉय कर सकते है।

अनूठी स्थिति, घास के मैदान, मनमोहक सुन्दरता और पक्षियों की बिभिन्न प्रजातियों से युक्त ओखला पक्षी अभयारण्य निश्चित रूप से दिल्ली के बेस्ट कपल के पार्क (Best Couple Park In Delhi In Hindi) में से एक है।

ओखला पक्षी अभयारण्य की टाइमिंग

  • सुबह 7.00 बजे से शाम 5.30 बजे तक

एंट्री फीस

  • 30 रूपये प्रति व्यक्ति

रोज गार्डन – Rose garden In Hindi

रोज गार्डन - Rose garden In Hindi
Image Credit : Chellaiah Sellamuthu

बता दे रोज गार्डन दिल्ली का एक और सबसे रोमांटिक स्थानों (Roamantic Couple Park In Delhi In Hindi) में से एक है क्योंकि इस गार्डन में चलने से ऐसा लगता है जैसे इसे सिर्फ कपल्स के लिए तैयार किया गया हो। इस गार्डन को कपल्स के घूमने के लिए दिल्ली के सबसे अच्छे पार्क (Best Couple Park In Delhi In Hindi) में से एक माना जाता है और ऐसा इसलिए माना जाता है क्योंकि इसमें गुलाब की कई किस्मे देखी जा सकती हैं।

गुलाब का हर डिजाइन अपने रंग और आकार से काफी भिन्न होता है, जो दिल्ली के रोज गार्डन को बेहद खूबसूरत और आकर्षित बनाता है, जो कपल्स को काफी आकर्षित करता है।

रोज गार्डन की टाइमिंग

  • सुबह 6.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक

एंट्री फीस

  • नो एंट्री फीस

और पढ़े : दिल्ली में घूमने वाली सबसे अच्छी जगहें

इस आर्टिकल में आपने कपल्स के घूमने के लिए दिल्ली के सबसे अच्छे और रोमांटिक पार्को (Best Couple Park In Delhi In Hindi) के बारे में जाना है, आपको हमारा ये आर्टिकल केसा लगा कमेंट्स कर जरूर बतायें।

और पढ़े :

Leave a Comment