बाड़मेर फोर्ट घूमने की जानकारी – Barmer Fort In Hindi

Rate this post

Barmer Fort In Hindi, बाड़मेर का किला राजस्थान के प्रसिद्ध किलो में से एक है, इस किले का निर्माण रावत भीम द्वारा 1552 ई में करवाया गया था। इस किले का निर्माण उन्होंने तब करवाया था जब उन्होंने पुराने बाड़मेर को वर्तमान शहर में स्थानांतरित कर दिया था। इस किले को बाड़मेर गढ़ के नाम से भी जाना जाता है। बाड़मेर की पहाड़ी 1383 फीट उंची है लेकिन रावत भीम ने 676 फीट की ऊंचाई पर किले का निर्माण करवाया है जो पहाड़ी की चोटी से भी ज्यादा सुरक्षित है। बाड़मेर का किला शहर में आने वाले पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र है जो प्रत्येक बर्ष कई हजारों पर्यटकों और इतिहास प्रेमियों को आकर्षित करता है। इस किले की सबसे खास बात यह भी है कि यह अपनी चारों तरफ से मंदिरों से घिरा हुआ है। इस आर्टिकल में हम बाड़मेर किला के बारे में विस्तार से बात करने वाले है इसीलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े –

बाड़मेर के किला का इतिहास – Barmer Fort History In Hindi

बाड़मेर के किला का इतिहास
Image Credit: Abhay Agrawal

आपको बता दे बाड़मेर का किला का इतिहास लगभग 400 साल से भी जाड्या पुराना माना जाता है। बाड़मेर के किला का निर्माण रावत भीम ने 1552 ई में उस दौरान करवाया था, जब उन्होंने अपनी वर्तमान राजधानी जुना को बाड़मेर में स्थानांतरित कर दिया था।

बाड़मेर दुर्ग का खुलने और बंद होने का समय – Barmer Fort Timing In Hindi

बाड़मेर का किला पर्यटकों के घूमने के लिए प्रतिदन सुबह 9.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक खुला रहता है, और आपकी जानकारी के लिए बता दे किले की पूर्ण और विस्तृत यात्रा के लिए 1-2 घंटे का समय अवश्य निकाले।

और पढ़े : भीलबाड़ा के बदनोर फोर्ट का इतिहास और घुमने की जानकारी

बाड़मेर फोर्ट की एंट्री फीस – Barmer Fort Entry Fees In Hindi

  • बाड़मेर के किला में भारतीय पर्यटकों के घूमने के लिए : 20 रूपये प्रति व्यक्ति
  • और विदेशी पर्यटकों के लिए : 100 रूपये प्रति व्यक्ति एंट्री फीस है।

बाड़मेर किले घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Barmer Fort In Hindi

Best Time To Visit Barmer Fort In Hindi
Image Credit: Vishnu Shrestha

अगर आप बाड़मेर का किला घूमने जाने की योजना बना रहें हैं तो हम आपको बता दें कि राजस्थान के इस खूबसूरत शहर को देखने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर और मार्च के महीनों के बीच है। क्योंकि इन महीनों के दौरान रेतीले क्षेत्र में साल के इस हिस्से के दौरान मौसम सुहावना रहता है। लेकिन अगर आप गर्मियों के दौरान बाड़मेर के किला का दौरा कर रहे हैं तो हल्के सूती कपड़ों के साथ यात्रा करना सही रहेगा। रेगिस्तानी क्षेत्र होने के कारण गर्मियों के मौसम में यहां भीषण गर्मी पड़ती है और तापमान 45 डिग्री से ऊपर पहुंच जाता है। बरसात के मौसम में बाड़मेर की यात्रा करने से बचें।

और पढ़े : बूंदी के किले की हिस्ट्री और घूमने की जानकारी

बाड़मेर किले के आसपास के प्रमुख पर्यटन स्थल – Tourist Places Around Barmer Fort In Hindi

अगर आप बाड़मेर में बाड़मेर का किला घूमने जाने का प्लान बना रहे है तो हम आपको बता दे बाड़मेर में बाड़मेर किला, के अलावा भी अन्य लोकप्रिय पर्यटक स्थल है जिन्हें आप अपनी बाड़मेर की यात्रा दोरान घूम सकते हैं।

बाड़मेर किला बाड़मेर कैसे जाये – How To Reach Barmer Fort In Hindi

अगर आप राजस्थान के प्रमुख शहर बाड़मेर में बाड़मेर का किला घूमने जाने का प्लान बना रहे है तो हम आपको बता दे आप देश के प्रमुख शहरों से सड़क, हवाई और ट्रेन मार्ग में से किसी से भी यात्रा करके बाड़मेर का किला बाड़मेर पहुंच सकते हैं।

हवाई जहाज से बाड़मेर किला कैसे पहुँचे – How To Reach Barmer Fort By Air In Hindi

हवाई जहाज से बाड़मेर किला कैसे पहुँचे – How To Reach Barmer Fort By Air In Hindi

अगर आप हवाई मार्ग से बाड़मेर किला की यात्रा करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि बाड़मेर का निकटतम हवाई अड्डा जोधपुर हवाई अड्डा है जो बाड़मेर से लगभग 220 किमी की दूरी पर स्थित है। जोधपुर हवाई अड्डा  के लिए दिल्ली, मुंबई, जयपुर और उदयपुर से लगातार उड़ाने उपलब्ध हैं हवाई अड्डे से बाड़मेर किला जाने के लिए आप टैक्सी, केब या बस से यात्रा कर सकते हैं।

ट्रेन से बाड़मेर किला कैसे जाये – How To Reach Barmer Fort By Train In Hindi

ट्रेन से बाड़मेर किला कैसे जाये – How To Reach Barmer Fort By Train In Hindi

अगर आप बाड़मेर का किला की यात्रा ट्रेन द्वारा करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि बाड़मेर का किला का निकटतम रेलवे स्टेशन बाड़मेर रेलवे स्टेशन है जो जोधपुर और अन्य प्रमुख शहरों से रेल मार्ग द्व्रारा अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। आप ट्रेन से यात्रा करके बाड़मेर रेलवे स्टेशन पहुंच सकते है और रेलवे स्टेशन से बाड़मेर किला जाने के लिए आप टैक्सी, ऑटो या अन्य स्थानीय वाहनों की मदद ले सकते हैं।

सड़क मार्ग से बाड़मेर किला कैसे जाये – How To Reach Barmer Fort By Bus In Hindi

सड़क मार्ग से बाड़मेर किला कैसे जाये – How To Reach Barmer Fort By Bus In Hindi

अगर आप सड़क मार्ग से बाड़मेर की यात्रा करना चाहते हैं तो बता दें कि बाड़मेर बस टर्मिनल रेलवे स्टेशन के पास स्थित है। बाड़मेर के लिए आपको जोधपुर, जयपुर, उदयपुर सहित राज्य के अधिकांश शहरों से बसें मिल जायेंगी। उसके अलावा आप टैक्सी, केब या अपनी निजी कार के माध्यम से भी बाड़मेर का किला पहुंच सकते हैं।

और पढ़े : बाड़मेर जिले में घुमने लायक आकर्षण स्थलों की पूरी जानकारी

इस लेख में आपने बाड़मेर के किला के बारे में जाना है आपको हमारा यह लेख केसा लगा हमे कमेंट्स में बताना ना भूलें।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

बाड़मेर किला का नक्शा – Barmer Fort Map

बाड़मेर किला की फोटो गैलरी – Barmer Fort Images

और पढ़े :

Featured Image Credit: Abhay Agrawal

Leave a Comment