रणकपुर बांध (सदरी डेम) के घूमने की जानकारी – Ranakpur Dam In Hindi

Rate this post

Ranakpur Dam In Hindi, रणकपुर बांध सदरी से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जिसे सदरी डेम के नाम से भी जाना जाता है। यह बांध एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल है जो प्रत्येक बर्ष कई हजारों पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता है। इसके अलावा रणकपुर बांध एक प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट भी है जहाँ लोग अपना कुछ समय निकालकर अपने परिवार या दोस्तों के साथ पिकनिक एन्जॉय करते हुए देखे जाते है। आपको बता दे 120 बर्ष पुराने रणकपुर बांध से लगभग 10.000 एकड़ जमीन सिंचित भी होती है।

यदि रणकपुर बांध घूमने जाने वाले है या फिर इस बांध के बारे में विस्तार से जानना चाहते है इस लेख को पूरा जरूर पढ़े –

Table of Contents

रणकपुर बांध का इतिहास – Sadri Dam (Ranakpur Dam) History In Hindi

Sadri Dam (Ranakpur Dam) History In Hindi
Image Credit: Soniya Pareek

रणकपुर बांध इतिहास लगभग 120 साल पुराना माना जाता है। रणकपुर बांध या सदरी डेम का निर्माण रणकपुर के आसपास के क्षेत्रकी असिंचित जमीन को पानी देने के उद्श्ये से जोधपुर के पूर्व महाराजा प्रताप सिंह द्वारा करवाया गया था। माना जाता है इस डेम की दीवारे शीशे और जस्ते से मिलकर बनाई गई है जिसकी दिवारी इतनी चोडी है की दो ट्रक एक साथ गुजर सकते हैं।

और पढ़े : जवाई बांध का इतिहास और इसके पर्यटन स्थल की जानकारी

रणकपुर बांध की यात्रा के लिए टिप्स – Tips For Visiting Ranakpur Dam In Hindi

  • यदि आप रणकपुर डेम घूमने जा रहे है तो हम आपको अवगत करा दे मस्ती या नहाने के लिए पानी में जाने की कोशिश न करे, क्योंकि उसके कारण हादसे और जानमाल का नुकसान भी हो चूका है।
  • रणकपुर डेम की रेलिंग पर ज्यादा न झुकें।

रणकपुर बांध खुलने और बंद होने का समय – Ranakpur Dam (Sadri Dam) Timing In Hindi

रणकपुर बांध खुलने और बंद होने का समय
Image Credit: Paras Varia

आपको बता दे वैसे तो रणकपुर डेम 24 घंटे खुला रहता है लेकिन पर्यटकों के घूमने के लिए सुबह 9.00 बजे शाम 6.00 बजे तक का अच्छा और मान्य समय होता है इस समय आप बिना किसी परेशानी और रोक-टोक के घूम सकते है, और आपको बता दे रणकपुर बांध की पूर्ण और सुखद यात्रा के लिए 1-2 घंटे का समय निकालकर यात्रा सुनिश्चित करें।

सदरी डेम की एंट्री फीस – Ranakpur Dam Entry Fees In Hindi

रणकपुर बांध में पर्यटकों के घूमने के लिए कोई एंट्री फीस नही है।

रणकपुर बांध बांसवाड़ा घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Ranakpur Dam In Hindi

रणकपुर बांध बांसवाड़ा घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Ranakpur Dam In Hindi
Image Credit : Dixit Raj

अगर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ रणकपुर बांध घूमने जाने का प्लान बना रहे है तो हम आपको बता दे वैसे तो आप ग्रीष्मकाल को छोड़कर साल के किसी भी समय रणकपुर बांध की यात्रा का सकते है लेकिन मानसून का समय यहाँ की यात्रा के लिए सबसे अच्छा और रोमांचक समय होता है। जहाँ आप पानी का एक मनोहर दृश्य देख सकते है। और आपको बता दे मार्च से शुरू होने वाली ग्रीष्मकाल के दौरान रणकपुर बांध रणकपुर  की यात्रा से बचे क्योंकि इस समय रणकपुर राजस्थान का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच जाता है। जो आपकी रणकपुर की यात्रा को हतोत्साहित कर सकता है।

और पढ़े : बांसवाड़ा जिले में माही डैम घूमने की पूरी जानकारी

सदरी डेम (रणकपुर बांध) के आसपास के आकर्षण स्थल – Tourist Places Around Ranakpur Dam In Hindi

अगर आप राजस्थान के प्रसिद्ध शहर रणकपुर में रणकपुर बांध घूमने जाने की योजना बना रहे है तो हम आपकी जानकारी के लिए अवगत करा दें की रणकपुर में रणकपुर डेम के अलावा भी अन्य प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है जिन्हें आप अपनी रणकपुर डेम की यात्रा के दौरान अवश्य घूम सकते हैं –

  • सुपार्श्वनाथ मंदिर
  • मुछाला महावीर मंदिर
  • नरलाई रणकपुर
  • सूर्य नारायण मंदिर
  • सेठी की बदी मंदिर
  • चौगान का मंदिर
  • सादड़ी रणकपुर
  • चतुर्मुख मंदिर

रणकपुर में खरीदारी – Shopping In Ranakpur In Hindi

रणकपुर का बाजार बहुत ही दिलचस्प है। हालाँकि गाँव छोटा हैं लेकिन बाजार में आकर्षित वस्तुओं की कोई कमी नहीं हैं। रणकपुर का बाजार सोना, चांदी और मिटटी के वर्तनो के लिए अधिक प्रसिद्ध हैं। बाजार में खूबसूरत नक्काशीदार चिन्हों के साथ साथ शानदार कठपुतलियाँ देखी जा सकती हैं।

और पढ़े : रणकपुर जैन मंदिर और इसके दर्शनीय स्थल की पूरी जानकारी

रणकपुर में कहां रुके – Where To Stay Near Ranakpur Dam In Hindi

रणकपुर में कहां रुके – Where To Stay Near Ranakpur Dam In Hindi

रणकपुर बांध की यात्रा के दौरान आपको रणकपुर और सादरी नामक स्थान पर आवास की सुविधा मिल जाएगी जहां पर आप अपनी बजट और सुविधा के अनुसार होटल का चयन कर सकते हैं।

  • रूपम रिज़ॉर्ट (Roopam Resort)
  • चंद्रा हिल रिसोर्ट (Chandra Hill Resort)
  • आइडियल लेक व्यू रिजॉर्ट (Ideal Lake View Resort)
  • मन होटल (Mana Hotels)
  • रणकपुर सफारी रिज़ॉर्ट (Ranakpur Safari Resort)

रणकपुर डेम कैसे पंहुचा जाये – How To Reach Ranakpur Dam In Hindi

अगर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ रणकपुर डेम की यात्रा की योजना बना रहे है तो हम आपको बता दे आप फ्लाइट, ट्रेन और बस में से किसी का भी चुनाव कर रणकपुर डेम पहुँच सकते हैं।

फ्लाइट से रणकपुर डेम कैसे पहुचे – How To Reach Ranakpur Dam By Flight In Hindi

फ्लाइट से रणकपुर डेम कैसे पहुचे – How To Reach Ranakpur Dam By Flight In Hindi

यदि आपने रणकपुर डेम की यात्रा के लिए हवाई मार्ग का चुनाव किया हैं तो हम आपको बता दें कि उदयपुर का महाराणा प्रताप हवाई अड्डा या डबोक हवाई अड्डा या उदयपुर हवाई अड्डा रणकपुर के सबसे नजदीक है। जोकि बांध से लगभग 108 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। हवाई अड्डे से आप बस, टैक्सी या अन्य स्थानीय साधनों की मदद से रणकपुर आसानी से पहुँच जाएंगे।

ट्रेन से रणकपुर बाँध कैसे जाये – How To Reach Ranakpur Dam By Train In Hindi

ट्रेन से रणकपुर बाँध कैसे जाये – How To Reach Ranakpur Dam By Train In Hindi

रणकपुर डेम जाने के लिए यदि आपने रेलवे मार्ग का चुनाव किया हैं तो बता दें कि फालना रेलवे स्टेशन जोकि लगभग 29 किलोमीटर की दूरी पर हैं सबसे निकट हैं। लेकिन उदयपुर रेलवे स्टेशन रणकपुर जैन मंदिर से लगभग 96 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। स्टेशन से आप राज्य परिवहन द्वारा चलाए जा रहे साधनों का उपयोग करके या टैक्सी से यात्रा करके रणकपुर बांध आसानी से पहुँच जाएंगे।

बस से सदरी डेम कैसे जाए – How To Reach Ranakpur Dam By Bus In Hindi

बस से सदरी डेम कैसे जाए – How To Reach Ranakpur Dam By Bus In Hindi

रणकपुर सड़क मार्ग के माध्यम से अपने आसपास के नजदीकी शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ हैं इसलिए आप बस,टैक्सी  या अपने निजी साधन से यात्रा करके रणकपुर डेम घूमने के लिए जा सकते हैं।

और पढ़े : राजस्थान के डूंगरपुर के 10 ऐसे दर्शनीय स्थल जहां आपको एक बार जरुर जाना चाहिए

इस लेख में आपने रणकपुर डेम के बारे में जाना है आपको हमारा यह लेख केसा लगा हमे कमेंट्स में बताना ना भूलें।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

रणकपुर बाँध का नक्शा – Ranakpur Dam Map

रणकपुर बाँध की फोटो गैलरी – Ranakpur Dam Images

View this post on Instagram

#ranakpurDaM#pic.No.1#beautifulview…

A post shared by Paritosh Dave (@paritosh_dave) on

और पढ़े :

Featured Image Credit: Deepali

Leave a Comment