बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान कर्नाटक – Bandipur National Park Karnataka in Hindi

3.8/5 - (6 votes)

 Bandipur National Park Karnataka in Hindi : “बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान” कर्नाटक राज्य में स्थित भारत का एक प्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यान है। यह नेशनल पार्क विभिन्न वन्यजीवों और वनस्पतियों से समृद्ध है और अपने पर्णपाती जंगल की वजह से कर्नाटक का लोकप्रिय पर्यटक आकर्षण बना हुआ है। बता दें वन्य जीवन, सागौन और चंदन के पेड़ों विस्तृत श्रृंखला के साथ यह नेशनल पार्क देश का पहला बायोस्फीयर रिजर्व है। यह क्षेत्र कई जानवरों जैसे हॉर्नबिल, हाथी, हिरण, आलसी भालू, अजगर, पैंथर्स आदि जानवरों के लिए निवास स्थान है, जिन्हें स्वतंत्र रूप से घूमते हुए देखा जा सकता है।

यदि आप अपनी फैमली या फ्रेंड्स के साथ 1 दिन की ट्रिप के लिए के कर्नाटक की सबसे अच्छी जगहें सर्च कर रहे है तो आप बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान को अपनी ट्रिप के लिए सिलेक्ट कर सकते है। बांदीपुर नेशनल पार्क की ट्रिप और पार्क से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़े –

Table of Contents

बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान का इतिहास – History of Bandipur National Park in Hindi

“बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान का इतिहास” लगभग सौ साल पुराना माना जाता है। यह पार्क प्राचीन में मैसूर के महाराजा का शिकारगाह हुआ करता था जिसे मैसूर साम्राज्य के महाराजा ने 1931 में 90 वर्ग किमी का अभयारण्य बनाया और इसका नाम वेणुगोपाला वन्यजीव पार्क रखा था।

जबकि बांदीपुर टाइगर रिज़र्व की स्थापना प्रोजेक्ट टाइगर के तहत 1973 में वेणुगोप्पल वाइल्डलाइफ़ पार्क में लगभग 800 वर्ग किमी को जोड़कर की गई थी।

बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान में वन्य जीव और वनस्पतियां – Wildlife and Flora in Bandipur National Park in Hindi

बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान में वन्य जीव और वनस्पतियां - Wildlife and Flora in Bandipur National Park in Hindi
Image Credit : Rajeev K N

वन्य जीव

बांदीपुर नेशनल पार्क टाइगर समेत भारत कई दुर्लभ और लुप्तप्राय प्रजातियों के संरक्षण के रूप में कार्य करता है। जिनमे हाथी, गौर, बाघ, स्लॉथ भालू, मग्गर, भारतीय रॉक पायथन, चार सींग वाले मृग, गीदड़ जैसी कई लुप्तप्राय और कमजोर प्रजातियों की अच्छी आबादी इस पार्क में देखी जा सकती है। वन्यजीवों के अलावा बांदीपुर नेशनल पार्क में पक्षियों, साँप,और छोटे छोटे कीड़ो मकोडो की भी बिभिन्न प्रजातियाँ मौजूद है।

वनस्पतियां

बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान 874 वर्ग किलोमीटर फैला हुआ है जो प्राकृतिक सुन्दरता और समृद्ध जैव विविधता से सम्पन्न है। यहां पाए जाने वाले वनस्पतियों में सागौन, शीशम, चंदन, भारतीय लॉरेल, भारतीय कीनो का पेड़, विशाल कोलाहल करने वाला बांस और ग्रेविया टिबिअ फोलिया जैसे पेड़ों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है। इनके अलावा इस पार्क में कई फूल और फलदार पेड़ भी मौजूद हैं।

और पढ़े : मैसूर शहर के 10 मशहूर पर्यटन स्थल की जानकारी

बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान सफारी – Safari Ride in Bandipur National Park in Hindi

बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान सफारी – Safari Ride in Bandipur National Park in Hindi
Image Credit : Karthik Ch

बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान में सफारी राइड पार्क का मुख्य पर्यटक आकर्षण है जिसके बिना बांदीपुर टाइगर रिजर्व की यात्रा पूरी नही हो सकती। इसीलिए आप जब भी बांदीपुर टाइगर रिजर्व घूमने आयें तो सफारी राइड अवश्य एन्जॉय करें।

पार्क के वन्य जीव और सुन्दरता को करीब से महसूस करने के लिए सफारी राइड से अच्छा विकल्प कोई हो नही सकता है। यहाँ पर्यटकों के लिए जिप्सी सफारी, बस सफारी, बोट राइड और एलिफेंट सफारी के ऑप्शन अवेलेवल है जिनमे से आप अपनी चॉइस के अनुसार किसी भी सफारी को सिलेक्ट करके अपनी ट्रिप को एन्जॉय कर सकते है।

बांदीपुर नॅशनल पार्क में जिप्सी सफारी की फीस 

  • 3000 रूपये (6 पर्यटकों के लिए)

बांदीपुर नॅशनल पार्क में बस सफारी की फीस 

  • 350 रूपये प्रति व्यक्ति

बांदीपुर नॅशनल पार्क में एलिफेंट सफारी की फीस एंड टाइमिंग

  • फीस : 50 रूपये प्रति व्यक्ति
  • टाइमिंग : सुबह 10.00 बजे से 11.00 बजे के बीच स्टार्ट होती है।

बोट राइड

बांदीपुर नॅशनल पार्क में बोट राइड को एन्जॉय करना इस राष्ट्रीय उद्यान में करने के लिए सबसे रोमांचक गतिविधियों में से एक है। यह बोट राइड कबिनी नदी के किनारे लगभग 2 से 3 घंटे तक चलती है।

इस सफारी में पार्क के सुरम्य परिदृश्य और बिभिन्न वन्यजीवों को देखने का आनंद लिया जा सकता है, जो यहाँ आने पर्यटकों को काफी अट्रेक्ट करती है।

बांदीपुर नॅशनल पार्क में बोट राइड की फीस

  • 2000 रूपये (15 पर्यटकों के लिए )

बांदीपुर नॅशनल पार्क कर्नाटक की टाइमिंग – Timings of Bandipur National Park Karnataka in Hindi

  • सुबह 6.00 बजे से शाम 6 .30 बजे तक

बांदीपुर नॅशनल पार्क की एंट्री फीस – Entry fees of Bandipur National Park in Hindi

बांदीपुर नॅशनल पार्क की एंट्री फीस - Entry fees of Bandipur National Park in Hindi
Image Credit : Yatin Rane
  • 250 रूपये प्रति व्यक्ति

और पढ़े : दुनिया का सबसे बड़ा येलोस्टोन राष्ट्रीय उद्यान की पूरी जानकारी

बांदीपुर नॅशनल पार्क कर्नाटक घूमने के लिए टिप्स – Tips for visiting Bandipur National Park Karnataka in Hindi

यदि आप बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान कर्नाटक की यात्रा पर जाने वाले है तो किसी भी दुर्घटना और परेशानी से बचने के लिए नीचे दिए इन टिप्स को अपनी यात्रा के दौरान अवश्य फोलो करें –

  • अपनी ट्रिप में चमकीले रंगों के कपड़े न पहनें क्योंकि यह खतरनाक जानवरों को आकर्षित कर सकता है।
  • पार्क के किसी प्रतिबंधित क्षेत्रों में प्रवेश करने की कोशिश ना करें
  • सफारी राइड में अपने गाइड की परमिशन के बिना जीप से बाहर ना निकलें।
  • बांदीपुर टाइगर रिजर्व की यात्रा में कैमरा, दूरबीन और अन्य आवश्यक चीजें जरूर साथ रखें।
  • पार्क में किसी भी जानवर को खिलाने या उनके पास जाने की कोशिश ना करें।
  • बांदीपुर टाइगर रिजर्व पार्क की यात्रा में स्मोकिंग बिलकुल ना करें, क्योंकि इससे आग लगने का खतरा बना रहता है।

बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान घूमने जाने के लिए सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Bandipur National Park in Hindi

बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान घूमने जाने के लिए सबसे अच्छा समय - Best Time To Visit Bandipur National Park in Hindi
Image Credit : Santosh Jatoth

वनस्पतियों और जीवों की एक अनंत विविधता के लिए प्रसिद्ध बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान घूमने जाने के लिए सर्दियों का मौसम अक्टूबर – मार्च के महीने सबसे अच्छा समय होता है। हलाकि मानसून के मौसम में भी मौसम में भी बांदीपुर टाइगर रिजर्व घूमने जाया जा सकता है, क्योंकि इस समय पार्क की हरियाली अपने चरम पर होती है जो पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देती है। ग्रीष्मकाल सर्दियों और मानसून की तुलना में आदर्श समय नही होता है क्योंकि इस दौरान यहाँ का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुच जाता है।

और पढ़े : गोकर्ण पर्यटन में घूमने के लिए बेस्ट जगहें

बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान की यात्रा में रुकने के लिए जगहें – Hotels in Bandipur National Park in Hindi

बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान की यात्रा में रुकने के लिए जगहें – Hotels in Bandipur National Park in Hindi

यदि आप अपनी बता बांदीपुर टाइगर रिजर्व की ट्रिप में रुकने के लिए होटल्स सर्च कर रहे है, तो हम आपको बता दे बांदीपुर नेशनल पार्क के आसपास लो बजट से लेकर लग्जरी बजट तक सभी प्रकार के होटल्स अवेलेवल हैं, जिनका आप अपनी चॉइस और बजट के अनुसार सिलेक्सन कर सकते है।

  • टाइगर ट्रैक्स हॉलिडे रिज़ॉर्ट मदुमलाई (Tiger Tracks Holiday Resort – Mudumalai)
  • साइलेंट वाइल्ड (Silent Wild)
  • लब्धि रिजोर्ट्स (LABDHI RESORTS)
  • ग्रीन हिल्स फार्म एंड गेस्टहाउस (Green Hills Farm And Guest House)

बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान केसे पहुंचें – How to Reach Bandipur National Park in Hindi

यदि आप अपने फ्रेंड्स या फैमली के साथ बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान घूमने जाने का प्लान बना रहे है और सर्च कर रहे है की हम बांदीपुर टाइगर रिजर्व केसे पहुंचे ? तो हम आपकी जानकारी के लिए बता आप फ्लाइट, ट्रेन या सड़क मार्ग में से किसी से भी ट्रेवल करके बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान जा सकते है।

तो आइये हम नीचे डिटेल से जानते है की हम फ्लाइट, ट्रेन या सड़क मार्ग से बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान केसे जायें।

बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान फ्लाइट से केसे जायें – How to Reach Bandipur National Park by Flight in Hindi

बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान फ्लाइट से केसे जायें – How to Reach Bandipur National Park by Flight in Hindi

यदि आपने बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान घूमने जाने के लिए फ्लाइट का सिलेक्शन किया है, तो जान लें बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान के लिए कोई सीधी फ्लाइट कनेक्टविटी नही है।

बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान का निकटतम एयरपोर्ट कोयंबटूर में है, जो पार्क से लगभग 84 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह हवाई अड्डा भारत के प्रमुख शहरों से हवाई मार्ग द्वारा जुड़े है और यहाँ दैनिक रूप से भी बिभिन्न उड़ाने भी संचालित की जाती है।

फ्लाइट से ट्रेवल करके एयरपोर्ट पर उतरने के बाद, बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान पहुंचने के लिए आप बस, केब या एक टैक्सी किराए पर ले सकते हैं।

ट्रेन से बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान केसे जायें – How to Reach Bandipur National Park by Train in Hindi

ट्रेन से बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान केसे जायें – How to Reach Bandipur National Park by Train in Hindi

ट्रेन से ट्रेवल करके बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान की यात्रा पर जाने वाले पर्यटकों को बता दे बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान में कोई सीधा ट्रेन रूट भी नही है। बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन मैसूर में है,जो बांदीपुर टाइगर रिजर्व से लगभग 80 किलोमीटर की दूरी पर है। रेलवे स्टेशन पहुचने के बाद आप बस या एक टैक्सी से ट्रेवल करके बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान पहुच सकते है।

सड़क मार्ग से बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान केसे पहुचें – How to Reach Bandipur National Park by Raod in Hindi

सड़क मार्ग से बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान केसे पहुचें – How to Reach Bandipur National Park by Raod in Hindi

यदि आप सड़क मार्ग या बस से ट्रेवल करके बांदीपुर टाइगर रिजर्व घूमने जाना चाहते है, तो हम आपको बता दे बांदीपुर के लिए आसपास के सभी शहरों से बसे उपलबध है, जिनसे ट्रेवल करके कोई भी बांदीपुर आ सकते है। यदि आप आसपास के शहरों से यात्रा कर रहे है तो आप सेल्फ ड्राइव या एक टेक्सी बुक करके भी बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान आ सकते है।

और पढ़े : उत्तर प्रदेश के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान और पक्षी अभयारण्य

इस आर्टिकल में आपने बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान की ट्रिप से रिलेटेड पूरी इन्फोर्मेशन को डिटेल में जाना है आपको हमारा ये आर्टिकल केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

बांदीपुर नेशनल पार्क कर्नाटक का मेप – Map of Bandipur National Park Karnataka in Hindi

और पढ़े :

Leave a Comment