Tungnath In Hindi, तुंगनाथ पर्यटन स्थल उत्तराखंड के रूद्र प्रयाग जिले में स्थित है। तुंगनाथ किसी तीर्थ स्थान से कम नही है धार्मिक महत्व रखने वाला तुंगनाथ श्रधालुओं के साथ-साथ पर्यटन के लिए भी बहुत शानदार स्थान है। तुंगनाथ में देवदार और रोडोडेंड्रोन के जंगल हैं जोकि सदाबहार है और इस पर्यटन स्थल को ओर खूबसूरत बना देते हैं। तुंगनाथ में कई पर्यटन स्थल है जिनमे से देवरिया ताल, केदारनाथ मंदिर और तुंगनाथ मंदिर बहुत अधिक प्रसिद्ध है इसके अलावा तुंगनाथ में सुन्दर घाटियाँ ट्रेकिंग के लिए पर्यटकों को बहुत आकर्षित करती है।
तुंगनाथ में अलकनंदा और मंदाकिनी नदी की घाटियाँ भी स्थित है जिन्हें ‘लार्ड ऑफ़ पीक’ के नाम से जाना जाता है। तुंगनाथ पर्वत उत्तराखंड की सबसे ऊँची पर्वत श्रृंखलाओं में से एक है। तो आइये के माध्यम से हम आपको तुंगनाथ की यात्रा कराते है इसीलिए इस लेख को पूरा जरूर पढ़े –
1. तुंगनाथ का इतिहास – Tungnath History In Hindi
तुंगनाथ उत्तराखंड का इतिहास लगभग 1000 साल पुराना शहर है। तुंगनाथ में बहुत प्रसिद्ध शिव मंदिर स्थित है। जिसके पीछे कई कहानियां छुपी हुई है। कुछ ऐतिहासिक पौराणिक कथाओं के अनुसार कहा जाता है कि जब महाभारत की लड़ाई समाप्त हुई तब पांडवों को इस युद्ध से बहुत दुख हुआ और सभी पांडवों का मन अशांत रहने लगा। तब पांडवों ने महर्षि वेद व्यास की शरण ली तब महर्षि व्यास जी ने उन्हें ब्रह्म हत्या के कोप से बचने के लिए शंकर भगवान की शरण में भेजा। शंकर भगवान पांडवों से नाराज थे इसलिए वे हिमालय से उठकर कुछ दूरी पर बैल का रूप धारण करके चले गए, परन्तु पाण्डव उन्हें पहचान गए और उनका पीछा किया। तब शिवजी ने अपने शरीर को पांच भागो में छोड़ा जोकि आज पंच केदार के नाम से जाने जाते है। शिवजी ने अपने हाथों को तुंगनाथ में छोड़ा तो पांडवों द्वारा इस स्थान पर विशाल शिव मंदिर बनबाया गया। यह शिव मंदिर पंच केदारों में सबसे ऊँचा है।
और पढ़े: मध्यमहेश्वर मंदिर की यात्रा और दर्शन की पूरी जानकारी
2. उत्तराखण्ड के तुंगनाथ में घूमने लायक प्रमुख पर्यटन स्थल – Best Places To Visit In Tungnath In Hindi
तुंगनाथ तीर्थस्थल बहुत ही सुन्दर स्थान है जहां आप अपने परिवार के साथ यात्रा का आनंद ले सकते है। तुंगनाथ में कई पर्यटन स्थल है जहाँ घूम कर आप अध्यात्मिक और धार्मिक रूप से शांति प्राप्त करने के अलावा तुंगनाथ की चोटियों पर ट्रेकिंग का आनंद ले सकते है। आपकी सुविधा के लिए हमने तुंगनाथ के कुछ प्रमुख पर्यटन स्थलों की जानकारी नीचे दी हुई है।
2.1 तुंगनाथ में प्रसिद्ध तीर्थ स्थल तुंगनाथ मंदिर – Tungnath Ke Prasidh Tirth Sthal Tungnath Temple In Hindi
रूद्रप्रयाग जिले में स्थित तुंगनाथ मंदिर पहाड़ों की चोटी के बीच बसा हुआ एक प्राचीन मंदिर है। यह मंदिर 1000 साल पुराना है जो शिवजी को समर्पित है। समुद्र तल से 3680 मीटर की उंचाई पर स्थित इस मंदिर का निर्माण पांडवो ने करवाया था। यह मंदिर बहुत ही सुन्दर वास्तुकला से निर्मित है और इसके आसपास अनेकों मंदिर है जोकि बहुत ही अद्भुत है। बरसात के दिनों में इस मंदिर से शिवजी की मूर्ति को हटा कर तुंगनाथ मंदिर चोपता में स्थापित किया जाता है और बरसात समाप्त होने पर पुनः ढोल और बाजों के साथ तुंगनाथ मंदिर में शिवजी की मूर्ति स्थापित कर दी जाती है। तुंगनाथ मंदिर अप्रैल-मई में खोले जाते है और दिवाली के बाद बंद कर दिए जाते है।
और पढ़े: भगवन शिव का प्राचीन तुंगनाथ मंदिर चोपता उत्तराखंड के दर्शन की पूरी जानकारी
2.2 तुंगनाथ के प्रमुख पर्यटन स्थल चन्द्रशिला शिखर – Tungnath Ke Pramukh Paryatan Sthal Chandrashila Peak In Hindi
चन्द्रशिला उत्तराखंड के रूद्र प्रयाग जिले में तुंगनाथ गाँव का शिखर बिंदु है। चंद्रशिला को “मून रॉक” मतलब चन्द्रमाँ की चट्टान के नाम से भी जाना जाता है। चन्द्रशिला मुख्य रूप से पांच चोटियों के शिखर के रूप में भी जाना जाता हैं जोकि नंदादेवी, त्रिशूल, केदार, बंदरपंच और चौखम्बा के नाम से जानी जाती है। समुद्र तल से लगभग 4000 मीटर की उंचाई पर स्थित चंद्रशिला एक आकर्षित पर्यटन स्थल है। चंद्रशिला पर्यटन स्थल हिमालय की तरह दिखाई देता हैं। चन्द्रशिला और तुंगनाथ पर्यटन के बीच की दूरी लगभग 3-4 किलोमीटर है। तुंगनाथ से चंद्रशिला के बीच की दूरी पर होने वाली ट्रेकिंग पर्यटकों को बहुत पसंद हैं और पर्यटक इसका लुत्फ़ उठाते हुए नजर आते हैं।
और पढ़े: तुंगनाथ की चंद्रशिला शिखर घूमने की पूरी जानकारी
2.3 तुंगनाथ का आकर्षण स्थल देवरियाताल चोपता – Tungnath Ke Aakarshan Sthal Deoria Tal Chopta In Hindi
चंद्रशिला तुंगनाथ उत्तराखंड के आकर्षण में शामिल रूद्रप्रयाग जिले में स्थित देवरिया ताल नामक गाँव है। देवरिया ताल उखीमठ मार्ग पर स्थित सारी गाँव से 2 किलोमीटर दूर स्थित है। चोपता की यह झील बहुत ही आकर्षित है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देवरिया ताल की झील से चौखंबा की चोटियों को आसानी से देखा जा सकता है। पर्यटक इस स्थान के सुन्दर नजारों को अपने कैमरे में कैद कर सकते है। इस गाँव के लोगो से बात करने का अनुभव हर पर्यटक को बहुत आनंदित करेगा। देवरिया ताल झील देवदारों के पेड़ों से सुशोभित है।
2.4 तुंगनाथ के दर्शनीय स्थल चोपता उत्तराखंड – Tungnath Ke Darshaniya Sthal Chopta In Hindi
उत्तराखंड में स्थित चोपता एक छोटा गाँव है जोकि एक बहुत ही आकर्षक पर्यटन स्थल है। पर्यटक इस शानदार स्थान पर ट्रेकिंग के लिए आते है। चोपता अल्पाइन और देवदार के वृक्षो से सजा हुआ गाँव है। त्रिशूल, नंदा देवी और चौखम्भा की बर्फ से ढंकी चोटियाँ इस स्थान के आकर्षण का केंद्र बिंदु बने हुए है।
2.5 तुंगनाथ टूरिज्म में घूमने लायक जगह कंचुला खरक कस्तूरी मृग अभयारण्य चोपता – Tungnath Tourism Me Ghume Layak Jagah Kanchula Korak Musk Deer Sanctuary Chopta In Hindi
कंचुला खरक कस्तूरी मृग अभ्यारण्य चोपता का प्रमुख दर्शनीय स्थल है जोकि चंद्रशिला तुंगनाथ पर्यटन के प्रमुख आकर्षण में शामिल हैं। कस्तूरी मृग उत्तराखंड का राष्ट्रीय पशु है और जो भी पर्यटक वन्य जीवों में रूचि रखते है यह अभ्यारण्य उनके लिए बहुत ही आकर्षित स्थान है। इस अभ्यारण्य में बहुत प्रकार की वनस्पतियाँ पाई जाती है। कंचुला खरक कस्तूरी मृग अभ्यारण्य में इतने प्रकार के हिरण की प्रजाति पाई जाती है कि वैज्ञानिक भी अभी तक उन सारी प्रजातियों का पता नही लगा पाए है। लगभग 5 वर्ग किलोमीटर में फैला यह क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से लोकप्रिय बनता जा रहा है।
2.6 तुंगनाथ का धार्मिक स्थल उखीमठ चोपता – Tungnath Ka Dharmik Sthal Ukhimath Chopta In Hindi
उखीमठ उत्तराखंड के चोपता का बहुत ही धार्मिक पर्यटन स्थल है। भगवान शिव और माता पार्वती के कई सारे पुराने मंदिर इस स्थान पर आज भी स्थित है। इसके साथ ही वाणासुर, उषा और अनिरुद्ध की कहानियों की जानकारी भी इसी स्थान पर छुपी हुई है। उखीमठ में भगवान केदारनाथ का मंदिर है जो बर्फ से बनी हुई शिवलिंग के कारण हिन्दू अनुयाइयों को अपनी और आकर्षित करता है। धार्मिक स्थल होने के साथ-साथ यह पर्यटक स्थल भी हैं।
और पढ़े: बागेश्वर पर्यटन में घूमने लायक खूबसूरत जगहों की जानकारी
3. तुंगनाथ घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Tungnath In Hindi
तुंगनाथ पर्यटन स्थल घूमने के लिए सबसे अच्छा समय अप्रैल से नवंबर के बीच का माना जाता हैं क्योंकि सर्दियों के दौरान बर्फबारी के कारण तुंगनाथ मंदिर और चंद्रशिला दिसंबर से मार्च तक बर्फ से ढके रहते हैं। हालाकि बर्फबारी के चलते हैं चोपता ठंडी के मौसम में भी लौकप्रिय हैं।
4. तुंगनाथ में खाने के लिए प्रसिद्ध स्थानीय भोजन – Famous Food Of Tungnath In Hindi
तुंगनाथ पर्यटन स्थल बहुत ही छोटा सा क्षेत्र है और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यहाँ ज्यादा होटल नही है। लेकिन फिर भी तुंगनाथ उत्तराखंड के प्रसिद्ध पकवानों में गेंहूँ और मंडुआ के आटे में दाल भरकर बनाया गया फिंगर मिल्ट बहुत लौकप्रिय है। जोकि भांग की चटनी के साथ परोसा जाता है। पर्यटकों को तुंगनाथ में बहुत अनोखे व्यंजन चखने का मौका मिलता है। तुंगनाथ बहुत ही धार्मिक स्थान है इसलिए यहाँ आपको सिर्फ शुद्ध शाकाहारी व्यंजन ही मिलते हैं।
5. तुंगनाथ में कहाँ रुके – Where To Stay In Tungnath In Hindi
तुंगनाथ घूमने और यहाँ के प्रमुख आकर्षक स्थानों के दर्शन के बाद आप यहाँ रुकना चाहते है तो हम आपको बता दे कि उत्तराखंड के इस खूबसूरत स्थान के आसपास आपको कम कीमत से अधिक कीमत तक की होटल तथा लॉज उपलब्ध है। आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी होटल का चयन कर सकते है।
- द मीडोस चोपता रिसोर्ट एंड कैंप (The Meadows Chopta Resort And Camp)
- श्रृष्टि लॉज होटल (Shrishti Lodge Hotel)
- मोक्ष होटल (Moksha Hotel)
- फारेस्ट इको रिसोर्ट(Forest Eco Resort)
- गुरु कृपा पैलेस एंड अंशु होटल (Guru Kripa Palace And Anshu Hotel)
- हॉलिडे पार्क होटल (Holiday Park Hotel)
और पढ़े: भीमताल के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल की जानकारी
6. तुंगनाथ चोपता कैसे पंहुचा जाये – How To Reach Tungnath Chopta In Hindi
अगर आपने तुंगनाथ जाने की योजना बनाई है तो हम आपको बता दे कि आप फ्लाइट, रेल और सड़क मार्ग में से किसी एक का भी चुनाव करके आसानी से तुंगनाथ पहुँच सकते है।
6.1 हवाई जहाज से तुंगनाथ कैसे पहुँचे – How To Reach Tungnath By Flight In Hindi
अगर आपने तुंगनाथ जाने के लिए हवाई मार्ग का चुनाव किया है तो हम आपको बता दें कि तुंगनाथ के सबसे नजदीक जॉली ग्रांट हवाई अड्डा देहरादून हैं। आप इस हवाई अड्डे के माध्यम से तुंगनाथ, ऋषिकेश, रुद्रप्रयाग, ऊखीमठ और चोपता के लिए टैक्सी ले सकते हैं। तुंगनाथ पर्यटन स्थल और जॉली ग्रांट हवाई के बीच की दूरी लगभग 227 किलोमीटर हैं।
6.2 रेल मार्ग से तुंगनाथ कैसे जाये – How To Reach Tungnath By Train In Hindi
अगर आपने उत्तराखंड के तुंगनाथ की यात्रा की योजना रेलवे मार्ग से जाने की बनाई है। तो हम आपको बता दे कि सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश है जोकि लगभग 209 किलोमीटर की दूरी पर है। ऋषिकेश से आपको आसानी से बस या टैक्सी मिल जाएँगी जिनके माध्यम से आप तुंगनाथ का सफ़र आराम से तय कर सकते है।
6.3 कैसे जाये तुंगनाथ सड़क मार्ग से – How To Reach Tungnath By Road In Hindi
अगर आपने तुंगनाथ की यात्रा का प्लान बस से जाने का बनाया है तो हम आपको बता दे की उत्तराखंड सड़क मार्ग के माध्यम से अपने आसपास सभी प्रमुख शहरो से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। आप अपने निजी साधन या राज्य परिवहन के साधनों की मदद से आसानी से तुंगनाथ की यात्रा कर सकते हैं।
और पढ़े: पिथौरागढ़ की यात्रा में घूमने लायक प्रमुख पर्यटन स्थल की जानकरी
इस लेख में आपने तुंगनाथ की यात्रा के बारे में जाना है आपको हमारा ये लेख केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
7. तुंगनाथ चोपता का नक्शा – Tungnath Chopta Map
8. तुंगनाथ की फोटो गैलरी – Tungnath Images
https://www.instagram.com/p/BqFw2TLlFmP/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
और पढ़े:
- सत्ताल घूमने की जानकारी और इसके प्रमुख पर्यटन स्थल
- मुक्तेश्वर धाम नैनीताल के दर्शन की पूरी जानकारी
- नौकुचियाताल हिल स्टेशन घूमने जाने की पूरी जानकारी
- चकराता हिल स्टेशन की यात्रा की पूरी जानकारी
- देहरादून के प्रसिद्ध टपकेश्वर मंदिर के दर्शन की पूरी जानकारी