Indian Destination

मालपुरा के श्री डिग्गी कल्याण मंदिर के दर्शन की पूरी जानकारी – Shri Diggi Kalyan Mandir In Hindi

5/5 - (1 vote)

Shri Diggi Kalyan Mandir In Hindi ; डिग्गी कल्याण जी मंदिर राजस्थान के टोंक जिले का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है जो हर साल भारी संख्या में भक्तों को अपनी तरफ आकर्षित करता है। इस मंदिर के प्रति भक्तों की आस्था इतनी मजबूत है कि यहां पर भक्त नंगे पैर चलकर पहुंचते हैं। डिग्गी कल्याण जी मंदिर का पुनर्निर्माण मेवाड़ शासन के समय सन 1527 में हुआ था। यह मंदिर हर साल लक्खी मेले का आयोजन करता है जिसमें जयपुर के अलावा पास के कई शहरों से लोग पैदल यात्रा करके इस मंदिर के दर्शन करने और मेले में शामिल होने के लिए आते हैं।

इस स्थान को डिग्गीपुरी के नाम से भी जाना जाता है वैसे तो इस मंदिर में रोजाना भक्तों की भीड़ देखी जा सकती है लेकिन प्रत्येक माह पूर्णिमा के समय यहां एक मेला लगता है, जिसमें काफी भीड़ होती है। अगर आप श्री कल्याण जी मंदिर के बारे में अन्य जानकारी चाहते हैं या फिर इस मंदिर के दर्शन करने की योजना बना रहे हैं तो हमारे इस लेख को अवश्य पढ़ें जिसमे हम आपको मंदिर के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं –

1. श्री डिग्गी कल्याण मंदिर का इतिहास – Diggi Kalyan Ji Mandir History In Hindi

Image Credit: Shailendra Dubey

श्री कल्याण मंदिर राजस्थान के टोंक जिले के डिग्गी शहर में स्थित है। आम तौर पर इस मंदिर को कल्याण जी के नाम से जाना जाता है, जिन्हें भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है। श्री कल्याण मंदिर का निर्माण 5600 साल पहले राजा डिगवा करवाया गया था। यह एक प्राचीन मंदिर है जिसकी सुंदरता और इतिहास पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देने वाली है। यह मंदिर अपनी वास्तुकला के लिए भी प्रसिद्ध है जिसमें सोलह स्तंभों और शिखर शामिल है। इस मंदिर के पास पर्यटक लक्ष्मी नारायण का एक अलग मंदिर बगल में देख सकते हैं। इस मंदिर का शिखर बेहद आकर्षक है और इसको समर्थन देने वाले सोलह स्तंभ हैं जो उन पर बनी हुई प्रतिमाओं की उपस्थिति के कारण बेहद आकर्षक लगते हैं। मंदिर का गर्भगृह, वृत्ताकार पथ और प्रार्थना कक्ष संगमरमर में सुरुचिपूर्ण वास्तुकला का एक अच्छा उदाहरण है। मंदिर सामने के प्रवेश द्वार पर आकृतियां और स्टैचू बहुत ही खूबसूरती के साथ उकेरे गए हैं।

2. डिग्गी कल्याण जी मंदिर की कहानी – Diggi Kalyan Ji Temple Story In Hindi

Image Credit: Suresh Kumar Parashar

डिग्गी कल्याण जी मंदिर से जुड़ी एक रोचक कथा है जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। एक बार इंद्र के दरबार में कुछ अप्सराएं नृत्य कर रही थी तो उन्हें देखकर उर्वशी को हंसी आ गई और इस वजह से इंद्रदेव उन पर नाराज हो गए। इसके बाद इंद्रदेव ने उर्वशी को 12 साल तक मृत्युलोक में रहने का दंड दिया। बता दें कि उर्वशी मृत्यु लोक में सप्त ऋषि आश्रम में रहने लगी और उनकी सेवा से प्रसन्न होकर ऋषियों ने उन्हें वरदान दिया। उर्वशी ने ऋषि और से इंद्र के पास वापस जाने का वरदान मांगा। एक दिन राजा दिगवा ने उर्वशी को देखा तो उसकी सुंदरता से मंत्रमुग्ध हो गया। राजा दिगवा ने उर्वशी को अपने महल में आमंत्रित किया। लेकिन अप्सरा ने उनके निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया और राजा को बताया कि वह भगवान इंद्र की अप्सरा हैं। इसके बाद राजा ने भगवान इंद्र को युद्ध करने की चुनौती दीf

उर्वशी ने राजा से कहा कि अगर वे इंद्र से युद्ध हार जाते हैं तो वह उसे श्राप दे देगी। भगवान विष्णु से छल करके इंद्र ने युद्ध जीत लिया जिसके बाद शर्त के अनुसार अप्सरा उर्वशी ने राजा को कुष्ठ रोग से पीड़ित होने का शाप दिया। वह एक कोढ़ी बन गया क्योंकि उसने अप्सरा को नाराज कर दिया था। कुष्ठ रोग से छुटकारा पाने के लिए, राजा ने गहन तपस्या की। तपस्या खुश होकर भगवान विष्णु उनके सामने प्रकट हुए और उन्हें आशीर्वाद दिया। भगवान विष्णु ने राजा को नदी के किनारे एक दफन मूर्ति के बारे में बताया और उसे उस मूर्ति को एक मंदिर में स्थापित करने के लिए कहा गया। जब राजा दिगवा ने मूर्ति को मंदिर में स्थापित किया वो बिलकुल ठीक हो गया।

और पढ़े: टोंक जिले में घूमने लायक पर्यटन स्थल की पूरी जानकारी 

3. डिग्गी कल्याणजी मंदिर के खुलने और बंद होने का समय – Diggi Kalyan Ji Temple Timings In Hindi

  • कल्याणजी मंदिर की पूजा मौसम के आधार पर संचालित होता है। डिग्गी कल्याणजी मंदिर सुबह के 5 बजे से रात के 9 बजे तक दर्शन के लिए खुला रहता हैं।
  • आमतौर पर सर्दियों और गर्मियों के मौसम में डिग्गी कल्याण जी के मंदिर के खुलने और बंद होने के समय हेरफेर की जाती हैं।

3.1 डिग्गी कल्याणजी मंदिर में आरती का समय सर्दियों में – Diggi Kalyan Ji Temple Winter Timings In Hindi

  • मंगल आरती – सुबह 5 बजे
  • शृंगार आरती – सुबह 7 बजे
  • भोग – दोपहर 2 बजे
  • शयन – दोपहर 2:30 बजे
  • जागरण – दोपहर 3:30 बजे
  • शाम की आरती – शाम 6:30 बजे
  • भोग – प्रात: 7:30 बजे
  • शयन आरती – रात 9 बजे

3.2 कल्याणजी मंदिर में आरती का समय गर्मियों में – Diggi Kalyan Ji Temple Summer Timings In Hindi

  • मंगल आरती – सुबह 4 बजे
  • शृंगार आरती – सुबह 6 बजे
  • भोग – दोपहर 2 बजे
  • शयन – दोपहर 2:30 बजे
  • जागरण – शाम 4 बजे
  • शाम की आरती – शाम 7:30 बजे
  • भोग – रात्रि 9 बजे
  • शयन आरती – रात 10 बजे

4. डिग्गी कल्याणजी मंदिर त्यौहार, पूजा और उत्सव – Diggi Kalyan Ji Temple Festivals, Puja, And Celebrations In Hindi

Image Credit: Deepak Soni

मंदिर परिसर में कई मेले और उत्सव आयोजित किए जाते हैं। कल्याणजी मंदिर में मनाए जाने वाले महत्वपूर्ण त्योहारों में वैशाखी पूर्णिमा, हरियाली अमावस, कार्तिका पूर्णिमा, पाटोत्सव, जल झूलनी एकादशी और अन्नकूट के नाम शामिल हैं। बता दें कि श्रावण और भाद्रपद के महीनों में भक्त नंगे पांव पैदल मंदिर आते हैं।

5. श्री डिग्गी कल्याण मंदिर मालपुरा घूमने जाने का अच्छा समय – Best Time To Visit Shri Diggi Kalyan Mandir In Hindi

Image Credit: Kaushal Maheshwari

श्री डिग्गी कल्याण मंदिर मालपुरा की यात्रा साल में कभी भी की जा सकती है। अगर आप अपनी यात्रा का भरपूर मजा लेना चाहते हैं तो अक्टूबर से लेकर मार्च के महीने में मंदिर के दर्शन करने के लिए जा सकते हैं।

और पढ़े: चोखी ढाणी जयपुर घूमने की पूरी जानकारी

6. डिग्गी कल्याण जी मंदिर मालपुरा डिग्गी के पास में घूमने लायक आकर्षण स्थल – Best Tourist Attractions Near Shri Diggi Kalyan Mandir In Hindi

राजस्थान के टोंक शहर में बसा प्रसिद्ध श्री डिग्गी कल्याण मंदिर के अलवा भी ऐसी कई जगह है, जो आप को टोंक शहर में जरुर घूमनी चाहिए।

6.1 सुनहरी कोठी – Sunheri Kothi In Hindi

Image Credit: tourism.rajasthan.gov.in

सुनहरी कोठी टोंक के सबसे प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है। सुनहरी कोठी (सोने की हवेली) राजस्थान में स्थित एक सुंदर महल है जो अपनी सुंदरता की वजह से जाना जाता है। इस महल की सबसे खास बात है कि इसके अंदर की दीवारों को सोने के पॉलिश से सजाया गया है इसके साथ ही दीवारों पर कांच की कलाकारी भी की गई है। बताया जाता है कि इस महल का निर्माण टोंक के नवाब मोहम्मद इब्राहिम अली खान (1867-1930) नृत्य और संगीत के लिए के लिए बनाया था। अगर आप टोंक की यात्रा करने जा रहें हैं तो आपको एक बार इस सुनहरी कोठी की यात्रा जरुर करना चाहिए।

और पढ़े: टोंक जिले की सुनहरी कोठी में ऐसा क्या है खास जो इसे सुनहरी कोठी बोलते है?

6.2 हाथी भाटा – Hathi Bhata In Hindi

हाथी भाटा राजस्थान में टोंक- सवाई माधोपुर हाईवे से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित राजस्थान के कुछ खूबसूरत स्मारकों में से एक है। यह एक ही पत्थर से निर्मित एक हाथी है, जो यहां आने वाले पर्यटकों को बेहद आकर्षित करता है। हाथी भाटा पर्यटन स्थल की सबसे खास बात यह है कि ये राजस्थान के अन्य पर्यटन स्थलों की तरह लोगों को अन्य हिस्सों पर ऑनलाइन जानकारी प्रदान करता है। अगर आप टोंक की यात्रा करने जा रहे हैं तो आपको एक बार हाथी भाटा की यात्रा जरुर करना चाहिए।

6.3 जामा मस्जिद –  Jama Masjid In Hindi

Image Credit: Syed Abdul Ahad

टोंक जिले में स्थित जामा मस्जिद राजस्थान के सबसे प्रसिद्ध और शानदार मस्जिदों में से एक है। आपको बता दें यह मस्जिद अंदर से जटिल पैटर्न के साथ और बाहर से शानदार नाजुक पैटर्न से सजी हुई है। इस मस्जिद में आज भी कुछ प्राचीन लैंप हैं।

6.4 अरबी और फारसी अनुसंधान संस्थान – The Arabic And Persian Research Institute In Hindi

Image Credit: Dhruv Bhargava

अरबी और फारसी अनुसंधान संस्थान टोंक शहर में दो पहाड़ियों के बीच स्थित है। आपको बता दें कि इस संग्राहलय में अरबी में पुस्तकों और पांडुलिपियों के कुछ सबसे पुराने का संग्रह देखा जा सकता है। यहां रखी हुई कुछ प्राचीन पुस्तकें सोने, पन्ना, मोती और माणिक्य से सुभोभित है। अगर आप टोंक की यात्रा करने जा रहें हैं तो आपको इस संस्थान की यात्रा अवश्य करनी चाहिए।

6.5 बीसलदेव मंदिर – Bisaldeo Temple In Hindi

Image Credit: Giriraj Singh

बीसलदेव मंदिर- राजस्थान के प्रमुख मंदिरों में से एक है जो टोंक जिले से लगभग 60-80 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। आपको बता दें कि यह मंदिर गोकर्णेश्वर के मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। इस मंदिर के आंतरिक भाग में एक शिवलिंग स्थित है। मंदिर में एक गोलार्द्ध का गुंबद है जो आठ ऊंचे खंभों पर टिका हुआ है और इन ऊंचे खंभों पर फूलों की सुंदर नक्काशी बनी हुई है, जो हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करती है। अगर आप टोंक की यात्रा करने जा रहें हैं तो आपको एक बार बीसलदेव मंदिर के दर्शन करने के लिए जरुर जाना चाहिए।

और पढ़े: रामदेवरा का प्रसिद्ध बाबा रामदेव जी मंदिर जैसलमेर के दर्शन की जानकारी 

7. श्री डिग्गी कल्याण मंदिर के आसपास घूमने की अन्य जगह – Other Tourist Spots near Shri Diggi Kalyan temple In Hindi

Image Credit: B. Ramaratnam
  • बीसलपुर डेम –  Bisalpur Dam
  • हादी रानी बोरी – Hadi Rani Baori
  • जल्देवी मंदिर – Jaldevi Temple
  • घंटा घर – Clock Tower

और पढ़े: भीलबाड़ा के क्यारा के बालाजी मंदिर के दर्शन की पूरी जानकारी हिंदी में

8. श्री डिग्गी कल्याण मंदिर टोंक कैसे जाये – How To Reach Shri Diggi Kalyan Temple Tonk In Hindi

अगर आप टोंक शहर की यात्रा करने की योजना बना रहें हैं तो बता दें कि यह जयपुर शहर से टोंक 96 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जहां की यात्रा आप सड़क, हवाई, और रेल आदि परिवहनों के माध्यम से कर सकते हैं।

8.1  हवाई मार्ग से डिग्गी कल्याण मंदिर कैसे पहुंचें – How To Reach Shri Diggi Kalyan Mandir By Plane In Hindi

अगर आप हवाई मार्ग द्वारा डिग्गी कल्याण जी मंदिर की यात्रा करने जा रहें हैं तो बता दें कि जयपुर सांगानेर हवाई अड्डा निकटतम हवाई अड्डा है और देश के सभी प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। इस हवाई अड्डे से आप टोंक शहर तक पहुंचने के लिए कैब या बस से यात्रा कर सकते हैं।

8.2 डिग्गी कल्याण जी मंदिर रेल मार्ग से कैसे पहुंचें – How To Reach Shri Diggi Kalyan Mandir By Train In Hindi

जो भी पर्यटक रेल मार्ग द्वारा डिग्गी कल्याण जी मंदिर की यात्रा करना चाहते हैं उनको हम जानकारी देना चाहते हैं कि टोंक का निकटतम मुख्य रेलवे स्टेशन बनस्थली-नयाई है, जो टोंक से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यात्री इस रेलवे स्टेशन से भंवर टोंक के लिए ट्रेन पकड़ सकते हैं।

8.3 कैसे पहुंचें डिग्गी कल्याण जी मंदिर सड़क मार्ग से – How To Reach Shri Diggi Kalyan Mandir By Road In Hindi

जो भी लोग अपनी निजी कार या फिर बस और टैक्सी की मदद से डिग्गी कल्याण जी मंदिर की यात्रा करने की योजना बना रहें हैं उनके लिए बता दें कि टोंक राज्य के प्रमुख शहरों से अच्छी सड़कों के माध्यम से जुड़ा हुआ है। राजस्थान पर्यटन यात्रियों को कई नियमित बस सेवा प्रदान करता है जो प्रमुख पर्यटन शहरों से चलती हैं।

और पढ़े: राजस्थान के शेखावाटी में घुमने लायक पर्यटन स्थल की जानकारी

इस आर्टिकल में आपने श्री डिग्गी कल्याण मंदिर के दर्शन की पूरी जानकारी को जाना है आपको हमारा ये आर्टिकल केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

9. डिग्गी कल्याण जी मंदिर मालपुरा का नक्शा – Shri Diggi Kalyan Temple Tonk Map

10. श्री डिग्गी कल्याण मंदिर की फोटो गैलरी – Shri Diggi Kalyan Mandir Images

और पढ़े:

Featured Image Credit: Kishan Prakash

holidayrider

Share
Published by
holidayrider

Recent Posts

तमिलनाडु के प्रसिद्ध हिल्स स्टेशन – Famous Hills Station of Tamil Nadu In Hindi

Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…

2 years ago

गाजियाबाद का इतिहास और घूमने की जगह – Famous Tourist Places Of Ghaziabad in Hindi

Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…

2 years ago

मुंबई जू घूमने की पूरी जानकारी – Mumbai Zoo in Hindi

Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…

2 years ago

महाराष्ट्र के 10 सबसे प्रसिद्ध और घूमें जाने वाले किले – Famous Forts of Maharashtra in Hindi

Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…

2 years ago

हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध झीलें – Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi

Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…

2 years ago

चिंतपूर्णी देवी मंदिर के दर्शन और घूमने की पूरी जानकारी – Chintapurni Devi Temple in Hindi

Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…

3 years ago