Travel Tips

भारतीय पासपोर्ट नवीकरण कैसे कराये – Renewal Of Indian Passport Before Expiry Date In Hindi

2/5 - (1 vote)

Indian Passport Renewal Process In Hindi, भारत में पासपोर्ट रिन्यू कराना बहुत ही आसान हैं। यदि आप किसी विदेशी दौरे पर जाना चाहते हैं और आपको पता चले की आपके पासपोर्ट की एक्सपायरी डेट आ गई है या निकल चुकी हैं। तो आपके मन में सबसे पहले यही ख्याल आएगा की अब पासपोर्ट रिन्यूअल कैसे कराए।

पासपोर्ट एक सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का प्रमाण पत्र हैं जोकि विदेश यात्रा में आपकी पहचान और सुविधा के लिए सभी देशो की सरकार द्वारा अनुमोदित किया जाता हैं। यदि आप भी पासपोर्ट बनबाने या इसे रिन्यू कराने के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को पूरा जरूर पढ़े –

1. भारतीय पासपोर्ट रिन्यू कहां पर किया जाता है – Where Is Passport Renew In Hindi

आप चाहे तो एक नए पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं या फिर अपने पुराने पासपोर्ट को दुवारा रिन्यू करवा सकते हैं। पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन प्रणाली के तहत आप अपना पंजीकरण करा सकते हैं, आवेदन पत्र जमा करने के लिए अपने शहर में स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) में आपको अनुमति सम्बन्धी और इसके कार्यक्रम की जानकारी भी मिल जाएगी।

और पढ़े: पासपोर्ट कैसे बनवाएं, पासपोर्ट के बारे में पूरी जानकारी 

2. भारतीय पासपोर्ट रिन्यूअल करने का सही तरीका – Passport Renew Karne Ka Tarika In Hindi

  • भारतीय पासपोर्ट रिन्यू कराने के लिए सबसे पहले आपको पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) की आफीशियल वेबसाइट passportindia.gov.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको इसमें लॉग इन करना हैं।
  • यदि आप वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो आपको न्यू यूजर रजिस्टर पर क्लिक करना होगा।
  • आप जिस शहर में रहते है उस शहर के पासपोर्ट सेवा केंद्र का चयन करले या फिर आपके नजदीकी किसी शहर चयन भी आप कर सकते हैं।
  • वेबसाइट पर रजिस्टर करने के लिए आपके आईडी प्रूफ में लिखे सही नाम, पता, जन्म तिथि के बारे में जानकारी उपलब्ध कराए। इसके बाद एक लॉग इन आईडी और पासवर्ड बनाए।
  • अपने खाते को ईमेल आईडी के साथ सक्रीय करे।
  • एक बार आपका खाता बन जाने के बाद आप नए पासपोर्ट या पुराने पासपोर्ट को रिन्यू कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

3. पासपोर्ट रिन्यू कराने के लिए केसे आवेदन करे – How To Apply For Renewal Of Indian Passport In Hindi

  • जैसे ही आप वेबसाइट में लॉग इन करेगे तो आपको तो विकल्प फॉर्म के साथ मिलेंगे।
  • इस फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद इस से सम्बंधित सभी जानकारी को फॉर्म में ठीक से भरे।
  • हालाकि फॉर्म को ऑफ़लाइन भी भरा जा सकता हैं।
  • फार्म भरते समय इस बात का ध्यान रखे की इसमें अपना वर्तमान पता ही भरे।
  • फॉर्म भरते समय सभी जानकारी सही-सही भरे और यदि पिछले पासपोर्ट से संबधित कोई त्रुटी में सुधार करना हैं तो वह जानकरी भी उपलब्ध कराए।
  • जब आप इस फॉर्म को भरेंगे तो आपके अलावा दो स्थानीय लोगो के बारे में जानकारी भी देनी होगी। साथ ही उनके घर का पता और कांटेक्ट नंबर भी देना होगा।
  • गांव या शहर के बारे में अवश्य बताए यदि आप पीडीएफ फॉर्म का उपयोग कर रहे है।
  • इसके अलावा अन्य जानकारी स्वतः ही फुलफिल हो जाती हैं।

4. पासपोर्ट रीइशू के लिए दस्तावेज – Documents For Passport Renewal In Hindi

पासपोर्ट को नवीकरण कराने के लिए आपको कुछ अहम दस्तोवेजो की जरूरत होती है जिनकी जानकारी हम आपको नीचे दे रहे हैं।

  • आपके पुराने मूल पासपोर्ट की फोटो कॉपी।
  • पुराने पासपोर्ट के पहले और आखिरी दो पेजों पर स्वं हस्ताक्षरित कॉपी।
  • ईसीआर या नॉन ईसीआर (ECR OR Non ECR ) कॉपी पर भी सेल्फ अटेस्ड (Self Attested )फोटो कॉपी।
  • इसके अलावा वेलिडिटी ऑफ इक्सटेंशन पेज (Validity Of Extension Page)की कॉपी पर भी सेल्फ अटेडस्ड होना अनिवार्य हैं।
  • वर्तमान पते का प्रमाणपत्र (Address Proof) और जन्म प्रमाणपत्र (Date Of Birth Certificate) का दस्तावेज।

और पढ़े: ECR और ENCR में क्या अंतर है

5.भारतीय पासपोर्ट नवीकरण के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग – Passport Slot Booking In Hindi

पासपोर्ट के लिए स्लॉट बुकिंग के बारे में तो आप जानते ही होंगे यदि नहीं जानते हैं तो हम आपको बता देते हैं कि स्लॉट बुकिंग क्या होता हैं। जब आपके पासपोर्ट की एक्सपायरी डेट आ जाती हैं तो इसे रिन्यू कराने के लिए आपको मिलने का समय लेना पढता है।

  • इसके लिए आपको (PSK) पासपोर्ट सेवा केंद्र की वेबसाइट पर लॉग इन करना होता है और मिलने का समय तय करना होता है।
  • इसके शेड्यूल अपॉइंटमेंट विकल्प (Schedule Appointment Option) क्लिक करना होता है।
  • विकल्प में आपको कई स्थान के नाम दिखाई देंगे उनमे से उसी विकल्प का चुनाव करे जो आपके लिए सुविधाजनक हो।
  • अपॉइंटमेंट तय होने के बाद आपको दिए गए वक्त पर पहुंचना होता हैं।

6. भारतीय पासपोर्ट रिन्यूअल फीस – Indian Passport Renewal Fees In Hindi

भारत में न्यू पासपोर्ट या पासपोर्ट को रिन्यू कराने के लिए 1000 रूपए से 2000 रूपए की फीस लगती हैं। ऐसे पासपोर्ट की वैधता 10 वर्ष होती हैं हालाकि इसके बाद आप पासपोर्ट को दोवारा रिन्यू करा सकते हैं।

7. नाबालिग के पासपोर्ट के लिए देय शुल्क क्या है – What Is The Fee Payable For The Passport Of A Minor In India In Hindi

विदेश मंत्रालय ने 8 साल तक के बच्चों के लिए पासपोर्ट की शुल्क में 10% की छूट देते हुए 1000 रूपए का आवेदन कर दिया हैं। जोकि 24 जून 2017 को एक नई योजना के तहत लागू की गई हैं।

8. भारतीय पासपोर्ट रिन्यू करने सम्बन्धी मोबाइल ऐप – Passport Renew Related Mobile App In Hindi

विदेश मंत्रालय द्वारा पासपोर्ट रिन्यू संबधी एक मोबाइल ऐप  mPassportSeva चालू की गई हैं। जोकि पासपोर्ट रिन्यू से सम्बन्धी जानकारी देती हैं और यह सुनिश्चित करती हैं कि आपको पासपोर्ट के रिन्यूअल सम्बन्धी कंप्यूटर प्रिंट चाहिए या नहीं। इसके अलावा आवेदन फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया, भुगतान और अपॉइंटमेंट शेड्यूल जैसी समस्त जानकारी एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होती हैं।

9. भारतीय पासपोर्ट पर एक्सपायरी डेट कहां रहती हैं – Where Is The Expiry Date On My Passport In Hindi

भारतीय पासपोर्ट पर एक्सपायरी डेट, पासपोर्ट के अंतिम पन्ने पर मिल जायेगी, निर्गम तारीख और एक्सपायरी डेट, आपके पूरे नाम और फोटे के पास स्थित होती हैं।

10. पासपोर्ट जारी करने के लिए नाबालिग की परिभाषा क्या है – What Is The Definition Of Minor For Issue Of Passport In Hindi

भारत में पासपोर्ट जारी करने के लिए 18 वर्ष से कम उम्र के व्यक्ति को नाबालिग माना जाता हैं।

11. बच्चो का पासपोर्ट रिन्यू कैसे होता है – Can I Renew My Child’s Passport In Hindi

यदि आप अपने बच्चे का पासपोर्ट रिन्यू कराना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि अगर आपका बच्चा 18 वर्ष का हो गया हैं। तो आपको सारी प्रक्रिया वयस्क व्यक्ति (Adult) के नए पासपोर्ट की तरह ही करनी होगी।

12. 18 वर्ष से कम उम्र के सम्बन्ध में पासपोर्ट की जानकारी – Passport Renewal Under 18 Years In India In Hindi

यदि आपके साथ 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे हैं तो उनके लिए भी पासपोर्ट बनबाने और रीन्यू करवाने के लिए समान प्रक्रिया रहेगी क्योंकि नाबालिग के पास भी एक अलग पासपोर्ट होना जरूरी हैं। माता-पिता के पासपोर्ट पर बच्चो का नाम होने से कोई फर्क नहीं पड़ता हैं।

12.1 क्या 18 वर्ष से पहले पूर्ण वैधता पासपोर्ट प्राप्त किया जा सकता हैं

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 15-18 वर्ष की उम्र के नाबालिग़ ऐसे पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं जोकि 18 वर्ष की उम्र तक मान्य रहेगा। इसके अलावा दस साल की वैधता वाले पासपोर्ट को प्राप्त करना भी संभव हैं। इसके लिए आपको अपने माता-पिता के पासपोर्ट की जाँच करवानी होगी।

और पढ़े: पासपोर्ट और वीजा में क्या अंतर है

13. 65 वर्ष से अधिक की उम्र नागरिको के लिए पासपोर्ट रिन्यू की जानकारी – Passport Renewal Over 65 Years Old In Hindi

वरिष्ठ नागरिक जोकि 65 वर्ष की उम्र पार कर चुके हैं उन्हें भी इस प्रक्रिया से गुजरना होता हैं। अब उनके लिए कोई विशेष पासपोर्ट जारी नही किया जाता हैं। उनके लिए 10 वर्ष की समय अवधि के लिए एक साधारण पासपोर्ट जारी किया जाता हैं। जिसे समान कानून के तहत एक्सपायरी डेट से पहले रिन्यू किया जाना अनिवार्य हैं।

14. क्या भारत के बाहर जन्म लेने वाले आवेदकों को भारतीय पासपोर्ट जारी किया जा सकता है – Can An Indian Passport Be Issued To Applicants Born Outside India In Hindi

जी हा भारत के बाहर जन्मे ऐसे व्यक्तियों को पासपोर्ट जारी किया जा सकता हैं जिनके माता पिता भारतीय हैं लेकिन वह किसी दूसरे देश में हैं।

15. यदि हाल ही में आपकी शादी/तलाक हुआ हैं तो क्या पासपोर्ट में नाम बदला जा सकता हैं – Recently Got Married/Divorced How Do I Change My Name On My Passport In Hindi

यदि हाल ही में आपको शादी या तलाक हुआ हैं और आप अपने पासपोर्ट पर नाम बदलना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि इसके लिए आपको पासपोर्ट के री-इश्यू (Reissue) के लिए आवेदन करना होगा।

16. क्या शादी के बाद पासपोर्ट बनबाने के लिए मेरिज सर्टिफिकेट जरूरी हैं – Kya Shadi Ke Baad Passport Banwane Ke Liye Marriage Certificate Chahiye In Hindi

अगर आपकी शादी हो गई हैं और आप पासपोर्ट बनबाना चाहते हैं लेकिन आपको नही पता कि अब पासपोर्ट बनबाने के लिए मेरिज सर्टिफिकेट की जरूरत है या नही तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पासपोर्ट बनबाने के लिए मेरिज सर्टिफिकेट की कोई जरूरत नही पड़ती हैं।

17. भारतीय पासपोर्ट का नवीनीकरण कब करवाना चाहिए – When Do I Need To Get My Indian Passport Renewed In Hindi

आप अपने पासपोर्ट को एक्सपायरी डेट से पहेले, एक साल के अंदर कभी भी रिन्यू करा सकते है। पासपोर्ट रिन्यू के लिए आप एक्सपायरी डेट का इन्तेजार न करे।

18. क्या क्षतिग्रस्त पासपोर्ट का नवीनीकरण किया जा सकता है – Damaged Passport Ko Renewal Kaise Kare In Hindi

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि क्षतिग्रस्त पासपोर्ट का नवीनीकरण नही किया जा सकता हैं।

अगर आपका पासपोर्ट पानी में पूरी तरह भीगा, फटे हुए प्रष्ठ, कोई भाग गायब या अनुचित छेद हैं। तो ऐसा पासपोर्ट क्षतिग्रस्त कहलाते हैं जिसका नवीनीकरण नही होता है।

19. मेल द्वारा पासपोर्ट के नवीनीकरण में कितना समय लगता हैं – Mail Se Passport Renewal Karne Me Kitna Time Lagta Hai In Hindi

अगर आप अपने पासपोर्ट को मेल द्वारा रिन्यू करना चाहते हैं तो हम आपको बता देते हैं कि इसमें कितना समय लगेगा। मेल द्वारा पासपोर्ट नवीनीकरण के तीन तरीके हैं।

  • मानक प्रसंस्करण (Post Office Using Standard Processing) का उपयोग करके डाक घर के माध्यम से 6 से 8 सप्ताह में नवीनीकरण किया जा सकता हैं।
  • शीघ्र प्रसंस्करण (Post Office Using Expedited Processing) का उपयोग करके तीन सप्ताह में डाक घर से पासपोर्ट का नवीनीकरण किया जा सकता हैं।
  • तीसरा और सबसे तेज तरीका त्वरित पासपोर्ट सेवा (Expedited Passport Service) के माध्यम से होता हैं जोकि 1 से 12 दिन में नवीनीकरण कर देता हैं।

और पढ़े: दुनिया के 10 ऐसे देश जहां बिना वीजा के जा सकते है भारतीय 

20. भारत में किस प्रकार के पासपोर्ट जारी किए जाते हैं – What Types Of Passports Are Issued In India In Hindi

अगर आप पासपोर्ट बनबाना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि भारत में तीन प्रकार के पासपोर्ट बनाए जाते हैं।

साधारण पासपोर्ट (Ordinary Passport)

भारत में बनने वाले साधारण पासपोर्ट में नीले रंग का कवर होता हैं और 36 या 60 पेज होते हैं। साधारण पासपोर्ट की वैलिडिटी या मान्यता 10 साल के लिए होती हैं। साधारण पासपोर्ट को 10 साल के लिए रिन्यू किया जा सकता है। आमतौर इस पासपोर्ट का उपयोग छुट्टी मानने, घूमने जाने और व्यावसायिक कार्यों के लिए किया जाता हैं।

राजनयिक पासपोर्ट (Diplomatic Passport)

यह पासपोर्ट मैरून कवर होता हैं जोकि वैधानिक अधिकारियों, राजनयिकों, राष्ट्रीय सरकार, न्यायपालिका, आधिकारिक सार्वजनिक कोरियर और विशेष रूप से अधिकृत किसी अन्य व्यक्ति को जारी किया जाता हैं।

आधिकारिक पासपोर्ट (Official Passport)

यह पासपोर्ट ग्रे कवर का होता हैं जोकि नामित गैर-राजपत्रित सरकारी कर्मचारियों या किसी अन्य व्यक्ति को जोकि किसी सरकारी व्यवसाय पर विदेश में सरकार द्वारा नियुक्त किए जाते हैं उन्हें दिया जाता हैं।

इस लेख में आपने पासपोर्ट रिन्यू  कराने की पूरी प्रक्रिया को जाना है आपको हमारा ये लेख केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बताये।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

और पढ़े:

holidayrider

Share
Published by
holidayrider

Recent Posts

तमिलनाडु के प्रसिद्ध हिल्स स्टेशन – Famous Hills Station of Tamil Nadu In Hindi

Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…

2 years ago

गाजियाबाद का इतिहास और घूमने की जगह – Famous Tourist Places Of Ghaziabad in Hindi

Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…

2 years ago

मुंबई जू घूमने की पूरी जानकारी – Mumbai Zoo in Hindi

Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…

2 years ago

महाराष्ट्र के 10 सबसे प्रसिद्ध और घूमें जाने वाले किले – Famous Forts of Maharashtra in Hindi

Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…

2 years ago

हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध झीलें – Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi

Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…

2 years ago

चिंतपूर्णी देवी मंदिर के दर्शन और घूमने की पूरी जानकारी – Chintapurni Devi Temple in Hindi

Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…

2 years ago