Passport Kaise Banaye In Hindi : पासपोर्ट राष्ट्रीय सरकार द्वारा जारी किया जाने वाला वह दस्तावेज है जो उस व्यक्ति की अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के लिए पहचान और राष्ट्रीयता को प्रमाणित करता है। जब भी हम किसी दूसरे देश घूमने, नौकरी करने या किसी अन्य काम से जाने के बारे में सोचते हैं, तब हमें वीजा तो बनवाना पड़ता ही है, साथ में पासपोर्ट बनवाने की भी जरूरत पड़ती है। दरअसल पासपोर्ट होना काफी जरूरी होता है। उदाहरण के तौर पर जिस तरह अपने खुद के देश में हमें अपनी पहचान बताने के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है, ठीक वैसे ही दूसरे देश में अपनी पहचान बताने के लिए पासपोर्ट की जरूरत पड़ती है।
इस आर्टिकल में हम आपको पासपोर्ट क्या है, पासपोर्ट कैसे बनता है, पासपोर्ट के लिए कैसे आवेदन करते हैं, पासपोर्ट बनवाने में कितने पैसे लगते हैं और नॉन ईसीआर कैटेगरी पासपोर्ट के बारे में बताने जा रहे हैं।
पासपोर्ट एक दस्तावेज है जो एक देश से दूसरे देश में यात्रा करने के लिए जारी किया जाता है। यह 36 या 60 पेज का बुकलेट फॉर्म होता है जिसे विदेश मंत्रालय द्वारा जारी किया जाता है। वास्तव में पासपोर्ट किसी व्यक्ति की पहचान और राष्ट्रीयता को बताता है। एक पासपोर्ट धारक के पासपोर्ट में उसकी फोटो, जन्मतिथि, पता और हस्ताक्षर का भी विवरण होता है। यद्यपि पासपोर्ट का उपयोग विदेश यात्रा के लिए किया जाता है, लेकिन इसका उपयोग पहचान प्रमाण, पते के प्रमाण और आयु प्रमाण के लिए एक दस्तावेज के रूप में भी किया जा सकता है। विदेश मंत्रालय आवेदन के समय आपके द्वारा प्रस्तुत सभी विवरणों को अच्छी तरह से सत्यापित करता है फिर आपको पासपोर्ट प्रदान किया जाता है। अपने देश से बाहर जाने के लिए आपके पास वीजा के साथ पासपोर्ट होना भी जरूरी होता है।
आमतौर पर कुछ वर्ष पहले पासपोर्ट बनवाना आसान काम नहीं था। इसके लिए पहले आवेदन पत्र लेना पड़ता था और उसे भरने के बाद काउंटर पर जमा करने के लिए लाइन में खड़ा रहना पड़ता था। लेकिन अब पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन भी आवेदन किया जा सकता है। हालांकि इसके लिए आपको जरूरी दस्तावेजों के बारे में मालूम होना चाहिए। चूंकि अब पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया ऑनलाइन हो चुकी है इसलिए हम आपको पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बारे में बताएंगे।
अगर आपको कंप्यूटर की जानकारी है तो आप खुद ही अपने पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया और आवेदन की प्रक्रिया बहुत आसान है, हालांकि इसमें पूछे जाने वाले जरूरी सवालों के बारे में पहले से थोड़ी जानकारी ले लेनी चाहिए। आइये जानते हैं ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जाता है।
और पढ़े: भारतीय पासपोर्ट नवीकरण कैसे कराये
पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले पासपोर्ट की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट पासपोर्ट इंडिया डॉट जीओवी डॉट इन (Www.Passportindia.Gov.In) पर जाएं और वहां रजिस्ट्रेशन करके अपना एकाउंट बनाएं।
एकाउंट खोलने के बाद अपने ईमेल आईडी को वेरीफाई करें और आवेदन पत्र भरने के लिए आगे बढ़ें।
इसके बाद परिवार का डिटेल्स देना पड़ता है जिसमें माता पिता या अभिभावक का नाम भरना पड़ता है।
अगले हिस्से में वर्तमान या स्थायी आवासीय पता भरना होता है ताकि आपके मौजूदा पते पर पुलिस वेरिफिकेशन हो सके। अगर आपका पुराना पता पूछा जाता है तो आवेदन पत्र में उसका भी उल्लेख करें।
यदि आप विद्यार्थी हैं और हॉस्टल में रहते हैं तो पासपोर्ट के लिए आवेदन करते समय आपको पते की पुष्टि के लिए बोनाफाइड प्रमाण पत्र (Bonafide Certificate) देना आवश्यक है। इसके अलावा घर का भी पता भरा जा सकता है लेकिन फॉर्म के सत्यापन के बाद बोनाफाइड और अभिभावक के पते का प्रमाण देना आवश्यक है।
और पढ़े: वीजा के बारे में जानकारी
आपको इमरजेंसी कॉन्टैक्ट के रूप में अपने माता पिता और रिश्तेदारों का भी फोन नंबर देना पड़ता है।
पहचान प्रमाण पत्र एवं पासपोर्ट में भरे विवरण को सत्यापित करने के लिए निम्न विकल्पों को भरना होता है।
फॉर्म भरने के बाद अपने नजदीकी पीएससी (पासपोर्ट सेवा केंद्र) या पीओ (पासपोर्ट कार्यालय) को सेलेक्ट करें और मिलने के लिए इसमें पहले से दिए गए अप्वाइंटमेंट की कोई तारीख सेलेक्ट करें।
फॉर्म भरने के बाद पुलिस वेरिफिकेशन के अपने मौजूद पते के पुलिस वेरिफिकेशन के लिए प्रतीक्षा करें।
वेरिफिकेशन के लिए एक पुलिस अधिकारी या एक पुलिस कांस्टेबल आवेदक द्वारा दिए गए वर्तमान पते पर संपर्क कर सकता है। वह आपके पड़ोसी या आपके बारे में जानने वाले दो लोगों से पूछताछ कर सकता है।
पासपोर्ट बनने के बाद कई बार स्पीड पोस्ट के माध्यम से यह आपको प्राप्त होता है इसलिए आपको फॉर्म में उचित पता भरने की जरूरत है अन्यथा आपको पासपोर्ट फंस सकता है।
और पढ़े: 10 ऐसे काम जो आपको गोवा में नहीं करने चाहिए
फार्म भरने के बाद अंत में आवेदन का पूर्वावलोकन(Preview) देखने का विकल्प आता है जिससे यह पुष्टि हो जाती है कि सभी जरूरी कॉलम को भर दिया गया है। इसके बाद आप फॉर्म को सबमिट कर सकते हैं।
आमतौर पर पासपोर्ट बनवाने से हर व्यक्ति को पहले से ही आवश्यक दस्तावेज इकट्ठा कर लेना चाहिए। आइये जानते हैं पासपोर्ट बनाने के लिए किन दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है।
ईसीएनआर या नॉन ईसीआर कैटेगरी का पूरा नाम इमिग्रेशन चेक नॉट रिक्वायर्ड(Emigration Check Not Required) है। नॉन ईसीआर पासपोर्ट उन लोगों को जारी किया जाता है जिन्होंने पासपोर्ट के लिए आवेदन करते समय अपनी दसवीं कक्षा या इससे ऊपर की कक्षा या फिर उच्च शिक्षा कि मार्कशीट जमा की हो। इससे आपको कम से कम 18 देशों में काम या नौकरी के उद्देश्य से जाने के लिए इमिग्रेशन ऑफिस(Immigration Office) में जाकर पासपोर्ट को वेरीफाई कराने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। क्योंकि पासपोर्ट पर ईसीएनआर बैज पहले से ही लगा रहता है। ईसीएनआर देश छोड़ने की क्लियरेंस के रूप में काम करता है और आव्रजन कार्यालय जाकर जांच करने की आवश्यकता नहीं है।
और पढ़े: ECR और ENCR में क्या अंतर है
वास्तव में हम घर बैठे इस बात का अंदाजा नहीं लगा सकते हैं कि पासपोर्ट बनवाने में कितने पैसा लगता है। इसका कारण यह है कि यह पासपोर्ट के प्रकार पर निर्भर करता है कि आपको कितनी फीस देनी पड़ेगी।
हाल के वर्षों में, भारत सरकार ने सार्वजनिक सेवाओं के वितरण में सुधार लाने के लिए कई कदम उठाए हैं। विदेश मंत्रालय (एमईए) देश भर में 37 पासपोर्ट कार्यालयों और विदेश में 180 भारतीय दूतावासों और वाणिज्य दूतावास के एक नेटवर्क के माध्यम से भारतीय नागरिकों को पासपोर्ट जारी करता है। पासपोर्ट सेवा और पासपोर्ट इंडिया की एक वेबसाइट है जो भारत में पासपोर्ट सेवाओं में सुधार पर केंद्रित है।
पासपोर्ट से संबंधित सेवाओं के वितरण के लिए पासपोर्ट सेवा सरल, कुशल और पारदर्शी प्रक्रिया को अपनाती है। सरकारी अधिकारियों के लिए एक देशव्यापी नेटवर्क बनाने के अतिरिक्त, इसका उद्देश्य आवेदक के विवरणों की वास्तविकता के सत्यापन के लिए राज्य पुलिस के साथ और पासपोर्ट की डिलीवरी के लिए भारतीय डाक के साथ मिलकर कार्य करना भी है।
और पढ़े:
Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…
Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…
Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…
Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…
Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…
Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…