Panch Kedar Yatra in Hindi : पंच केदार यात्रा भारत में हिन्दू धर्म की सबसे महत्वपूर्ण यात्रायों में से एक है जो हर साल लाखो श्र्धालुयों द्वारा की जाती है। पंच-केदार का तात्पर्य उन पाँच मंदिरों से है जो सामूहिक रूप से भगवान शिव को समर्पित हैं जिनमे केदारनाथ, तुंगनाथ, रुद्रनाथ, मध्यमहेश्वर और कल्पेश्वर नाम शामिल है। भगवान शिव के ये पवित्र स्थल उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में स्थित हैं। पवित्रता के साथ साथ घास के मैदान, पहाड़, बर्फ से ढँकी चोटियाँ और वन्य जीवन पंच केदार यात्रा को श्र्धालुयों और पर्यटकों दोनों के लिए खास और जीवन भर याद रखने लायक यात्रा पर बना देती है। इन मंदिरों तक पहुचने के लिए कोई सीधी मोटर योग्य सड़क नही है बल्कि प्रत्येक मंदिर को कठिनाई के विभिन्न स्तरों के साथ ट्रेकिंग करनी होती है और इस पंच केदार यात्रा को पूरा होने में आम तौर पर 15/16 दिन लगते हैं।
यदि आप भी पंच केदार यात्रा पर जाने वाले है या फिर इस यात्रा के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े जिसमे हम पंच केदार यात्रा की से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में बात करें वाले है–
पंच केदार भगवान शिव जी को समर्पित पांच प्रसिद्ध मंदिर से मिलकर बनते है। यदि हम पंच केदार की कथा या पंच केदार की उत्त्पति पर नजर डाले तो पंच केदार के निर्माण के पीछे सबसे प्रसिद्ध किंवदंती महाभारत के भयंकर युद्ध का पता लगाती है। लड़ाई के दौरान, पांडवों ने अपने रिश्तेदारों और गुरुओं का वध किया था और अपने इसी अपराध का पश्चाताप करने के लिए पांडव भगवान शिव के पास गए। हालाँकि, भगवान शिव उनके द्वारा मैदान पर उनके द्वारा की गई बेईमानी के कारण नाराज थे जिस कारण वह पांडवो से रुष्ट थे और गढ़वाल हिमालय में गुप्तकाशी में एक बैल के रूप में छिप गए थे। इसी प्रकार गुप्तकाशी (जिसका शाब्दिक अर्थ काशी छिपा हुआ है) को इसका नाम मिला।
पांडव गढ़वाल क्षेत्र में शिव की तलाश में आए और बैल के रूप में भगवान शिव को पहचान लिया। भीम ने बैल को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह जमीन में गिर गये और अलग अलग हिस्सों में विभाजित हो गये। गढ़वाल के विभिन्न हिस्सों में शिव फिर से प्रकट हुए। जिसके बाद केदारनाथ में उस बैल का कूबड़ दिखाई दिया, मध्य-महेश्वर में नाभि उभरी, रुद्रनाथ पर चेहरा, तुंगनाथ में हाथ और कल्पेश्वर में उस बैल के बाल सामने आए।
इसी घटना के बाद इनमें से प्रत्येक स्थान पर, पांडवों द्वारा एक मंदिर बनाया गया था और इन सभी पाँच मंदिरों को एक साथ पंच केदार के रूप में जाना जाता है।
यदि आप अभी सोच रहे है की पंच केदार यात्रा क्या है ? तो हम आपको बता दे पंच केदार यात्रा उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में स्थित पांच पवित्र शिव मंदिर से मिलकर पूरी होती है। इस लेख के माध्यम से हम आपको इसी पंच केदार की यात्रा कराने वाले है इसीलिए इस लेख को आखिर तक जरूर पढ़े –
3,584 मीटर की ऊंचाई पर स्थित, केदारनाथ मंदिर बर्फ से ढकी चोटियों और जंगलों की शानदार पृष्ठभूमि में स्थित है। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ मंदिर पंच केदार मंदिर में प्रमुख स्थान रखता है। केदारनाथ मंदिर भारत में स्थापित 12 ज्योतिर्लिंग में से एक है और उत्तराखंड में ‘छोटा चार धाम यात्रा’ का एक हिस्सा भी है। मंदिर में एक शंक्वाकार आकार का शिव लिंग है जिसे शिव का कूबड़ माना जाता है।, कहा जाता है पांड्वो द्वारा स्थापित इस मंदिर को 8/9 वीं शताब्दी में आदि शंकराचार्य द्वारा फिर से स्थापित किया गया था।
केदारानाथ मंदिर की खास बात है कि यह मंदिर सिर्फ अप्रैल से नवंबर महीने के बीच ही दर्शन के लिए खुलता है और सालभर लोग केदारानाथ मंदिर में आने के लिए इंतजार करते हैं। एक और खास बात यह भी है कि इसके खुलने और बंद होने का मुहूर्त भी निकाला जाता है, लेकिन फिर भी ये सामान्यतौर पर नवंबर महीने की 15 तारीख से पहले बंद हो जाता है और 6 महीने बाद अप्रैल में फिर से खुलता है।
पंच केदार की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालु जान लें केदारनाथ जाने के लिए मोटर योग्य सड़क गौरीकुंड तक है। यहाँ पहुचने के बाद आपको केदारनाथ पहुचने के लिए 14 किमी की पैदल यात्रा करनी होती है। 2016 में केदारनाथ तक जाने के लिए दो ट्रैक और तैयार किए हैं। जिसमें से पहला चौमासी से होते हुए खाम, फिर रामबाड़ा और फिर केदारनाथ पहुंचने का है। इस रूट की कुल दूरी 18 किमी है। वहीं दूसरा रास्ता त्रिजुगीनारायण से केदारानाथ जाने का है, जिसके बीच की दूरी 15 किमी है।
और पढ़े : केदारनाथ यात्रा के बारे में जानकारी
रूद्रप्रयाग जिले में स्थित चोपता से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित तुंगनाथ मंदिर पंच केदार यात्रा का दूसरा महत्वपूर्ण मंदिर है। 3,680 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह मंदिर दुनिया में भगवान शिव का सबसे ऊंचा मंदिर है।बता दे यह वह स्थान जहाँ बैल के रूप धारण किये हुए भगवान शिव जी के हाथ दिखाई दिए थे, जिसके बाद पांड्वो द्वारा तुंगनाथ मंदिर का निर्माण करवाया गया था। यह मंदिर बहुत ही सुन्दर वास्तुकला से निर्मित है जिस बजह से हर साल हजारों की संख्या तीर्थयात्री भगवान शिव का आश्रीबाद लेने और इस सुन्दर वास्तुकला से रूबरू होने के लिए आते है।
तुंगनाथ मंदिर पहुचने के लिए रास्ते रोडोडेंड्रोन फूल से भरे घास के मैदान से होते हुए जाते है जो बेहद आकर्षक और मनमोहनीय होते है। इनके अलावा इस रास्ते पर ट्रेकिंग करते हुए नंदादेवी, चौखम्बा, नीलकंठ और केदारनाथ जैसी चोटियों के शानदार दृश्य को भी देखा जा सकते है। यदि आप आसपास की चोटियों के अविश्वसनीय मनोरम दृश्य को देखना चाहते है तो चंद्रशिला चोटी पर 2 किमी तक का ट्रेक और कर सकते है।
तुंगनाथ मंदिर उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है तुंगनाथ मंदिर जाने के लिए चोपता तक सड़क मार्ग से यात्रा करके पहुच सकते है और चोपता पहुचने के बाद लगभग 4 किलोमीटर की ट्रेकिंग तुंगनाथ मंदिर पहुचा जा सकता है।
रुद्रनाथ पंच केदार यात्रा में एक और महत्वपूर्ण स्थल है जो प्राकृतिक चट्टान के निर्माण से बना है। रुद्रनाथ मंदिर अल्पाइन घास के मैदानों और रोडोडेंड्रोन के घने जंगलों के बीच 2,286 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जहां शिव को ‘नीलकंठ महादेव’ के रूप में पूजा जाता है। यह वही स्थान जहाँ पांड्वो को बैल के रूप में भगवान् शिव का चेहरा दिखाई दिया था। इस मंदिर से नंदादेवी, नाडा घुंटी और त्रिशूल चोटियों के शानदार दृश्यों को भी देखा जा सकता हैं। मंदिर की एक और खासियत यह है कि यह सूर्य कुंड, चंद्र कुंड, तारा कुंड और मन कुंड जैसे कई तालाबो या कुंड से घिरा हुआ है।
इस मंदिर के ट्रेक को पंच केदार के अन्य सभी मंदिरों की तुलना में सबसे कठिन ट्रेक माना जाता है जिसमे लगभग 20 किलोमीटर की ट्रेकिंग करनी होती है। रुद्रनाथ की ओर जाने वाले अधिकांश ट्रेक गोपेश्वर (चमोली जिले) में विभिन्न बिंदुओं से शुरू होते हैं जो लगभग 20 किलोमीटर लम्बे होते है।
जान लें रुद्रनाथ जाने के लिए अधिकांश ट्रेक रूट्स चमोली जिले के गोपेश्वर से शुरू होते हैं यहाँ से आप लगभग 20 किलोमीटर की ट्रेकिंग करके रुद्रनाथ पहुच सकते है।
और पढ़े : चार धाम यात्रा करने की जानकारी
लगभग 3,289 मीटर की ऊंचाई पर स्थित मध्यमहेश्वर वह स्थान है, जहाँ शिव का मध्य या नाभि भाग उभरा हुआ था। मंदिर गढ़वाल हिमालय के मानसोना गाँव में एक सुंदर हरी घाटी में स्थित है जो केदारनाथ, चौखम्बा और नीलकंठ की शानदार बर्फ से ढकी चोटियों से घिरा हुआ है। उखीमठ से लगभग 18 किमी दूर, अनियाना से ट्रेकिंग करके मध्यमहेश्वर पहुचा जा सकता है इस रास्ते में बंतोली से थोड़ा ऊबड़-खाबड़ हो जाता है, जहाँ मध्यमहेश्वर गंगा का विलय मटियेंद्र गंगा के साथ होता है। बता दे इस ट्रेक के दौरान लुप्तप्राय हिमालयन मोनाल तीतर और हिमालयन कस्तूरी मृग सहित; झरने; और आसपास की चोटियाँ को भी देखा जा सकता है जो इस ट्रेक को वास्तव में यादगार बना देती हैं।
मध्यमहेश्वर मंदिर जाने के लिए ट्रेक की शुरुआत उनिआना से की जा सकती है जो ऊखीमठ से 18 किमी की दूरी पर स्थित है। ट्रेक 19 किमी लंबा है और इसे बंतोली तक आसानी से कवर किया जा सकता है, जो कि अनियाना से 10 किमी की दूरी पर स्थित है। लेकिन बंतोली से ट्रेक थोडा कठिन हो जाता है और यहाँ से रास्ता उबडखाबड़ हो जाता है और चढ़ाई करने की आवशयकता भी होती है।
कल्पेश्वर पंच केदार यात्रा का एक और महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है। पौराणिक कथा के अनुसार इस स्थान पर भगवान शिव के बाल (जटा) दिखाई दिए थे। शिव के लंबे और पेचीदा तालों के कारण, उन्हें जटाधारी या जटेश्वर भी कहा जाता है। कल्पेश्वर का मंदिर उत्तराखंड के चमोली जिले में 2,200 मीटर की ऊँचाई पर शांत और दर्शनीय उर्गम घाटी में स्थित है। उरगाम घाटी, मुख्य रूप से घने जंगल में आच्छादित है, जो टेरा खेतों पर सेब के बागों और आलू के बागानों के दिलचस्प विस्तारों को पेश करती है। कल्पेश्वर मंदिर पंच केदार यात्रा का ऐसा मंदिर है जहाँ अन्य मंदिर की अपेझा आसनी से ट्रेकिंग करके पहुचा जा सकता है।
ऋषिकेश-बद्रीनाथ मार्ग पर स्थित हेलंग, वह स्थान है जहाँ से उरगाम घाटी पहुँच सकते हैं। उर्गम से कल्पेश्वर तक 2 किमी का आसान ट्रेक है। हेलंग से कल्पेश्वर की यात्रा पर अलकनंदा और कल्पसंगा नदियों का सुंदर संगम देखा जा सकता है।
कल्पेश्वर मंदिर उत्तराखंड के चमोली जिले में उर्गम घाटी में 2200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है जहाँ हेलंग से लगभग 2 किलोमीटर की आसन सी ट्रेकिंग करके पहुचा जा सकता है।
और पढ़े : उत्तराखंड के पंच प्रयाग की यात्रा और इसके प्रमुख पर्यटन स्थल की जानकारी
यदि आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ पंच केदार की यात्रा पर जाने की योजना बना रहे है लेकिन अपनी यात्रा पर जाने से पहले सबसे अच्छे समय के बारे में जाना चाहते है तो हम आपको बता दे जुलाई – अगस्त में यहाँ भारी बारिश के कारण भूस्खलन देखा जाता है जबकि सर्दियों में काफी हद तक बर्फ़बारी भी होती है। इसीलिए अप्रैल से जून और सितंबर से अक्टूबर पंच केदार की यात्रा पर जाने के लिए सबसे अच्छा समय होता है।
और पढ़े : तिरुपति बालाजी का रहस्य और उनकी कहानी
इस लेख में आपने पंच केदार की यात्रा से जुड़ीं जानकारी को जाना है आपको हमारा यह लेख केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
और पढ़े :
Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…
Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…
Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…
Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…
Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…
Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…