Jaimal Fatta Mahal In Hindi, चित्तौड़गढ़ किले के अंदर स्थित जयमल और फत्ता का महल राजपूतों की शोर्य और वीरता का प्रतीक है। जयमल और फत्ता ने उस समय के दौरान अपने किले का बचाव किया था जब मुगलों ने इस किले पर हमला किया था और युद्ध में जयमल और पट्टा ने साहस और वीरता का प्रदर्शन करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया। उनकी निडरता से प्रभावित होकर, अकबर ने खुद आगरा किले के बाहर अपने हाथी पर बैठे दोनो बहादुरो की मूर्तियाँ बनाने का आदेश दिया। जयमल और पत्ता का महल चित्तौड़गढ़ किले के परिसर के भीतर बनाए जाने वाले अंतिम स्थान थे।
चितौड़गढ़ किले के अंदर स्थित जयमल और फत्ता का महल चितौड़गढ़ के प्रमुख आकर्षणों में से एक है जो पर्यटकों और इतिहास प्रेमियों के घूमने के लिए सबसे शानदार जगहों में से एक है।
जयमल और पत्ता महल का इतिहास – Jaimal Fatta Mahal History In Hindi
गौरीशंकर हीराचंद ओझा के अनुसार, 1567 में, अकबर की विशाल सेना ने राज्य पर हमला करने के इरादे से चित्तौड़गढ़ के किले को घेर लिया, महाराणा उदय सिंह के प्रमुखों ने सर्वसम्मति से फैसला किया कि महाराणा के परिवार को कुछ सरदारों की संगति के साथ पहाड़ियों पर भेज दिया जाये और किले की रक्षा करने की जिम्मेदारी राठौड़ जयमल और सिसोदिया फत्ता को दी गई। युद्ध में जयमल और फत्ता ने साहस और वीरता का प्रदर्शन करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया। उनकी निडरता से प्रभावित होकर, अकबर ने किले के बाहर दोनो बहादुरो की मूर्तियाँ बनाने का आदेश दिया लेकिन मूर्तियों को बाद में औरंगजेब ने हटा दिया था।
और पढ़े : अजमेर का मशहूर किशनगढ़ किला घूमने की जानकरी
जयमल और फत्ता महल के खुलने और बंद होने का समय – Jaimal And Fatta Mahal Timing In Hindi
जयमल और पत्ता महल पर्यटकों के घूमने के लिए प्रतिदिन सुबह 9.30 बजे से शाम 6.00 बजे तक खुला रहता है और आपको बता दे जयमल और फत्ता महल की पूर्ण और विस्तृत यात्रा के लिए 3-4 घंटे का समय अवश्य निकाले।
जयमल और फत्ता महल की एंट्री फीस – Jaimal And Fatta Mahal Entry Fees In Hindi
- जयमल और पत्ता महल में भारतीय पर्यटकों के घूमने के लिए : 10 रूपये प्रति व्यक्ति
- और विदेशी पर्यटकों के लिए : 100 रूपये प्रति व्यक्ति एंट्री फीस है।
जयमल और पत्ता महल चितौड़गढ़ घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Jaimal Fatta Mahal In Hindi
यदि आप चितौड़गढ़ में जयमल और पत्ता महल घूमने जाने का प्लान बना रहे है तो हम आपको दे चितौड़गढ़ जाने के लिए सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च का समय होता है, क्योंकि इस समय चितौड़गढ़ का मौसम खुशनुमा रहता है, इसीलिए सर्दियों के मौसम में चितौड़गढ़ की यात्रा करना काफी अच्छा माना जाता है। आपको बता दे मार्च से शुरू होने वाली ग्रीष्मकाल के दौरान चितौड़गढ़ की यात्रा से बचें क्योंकि इस समय चितौड़गढ़ राजस्थान का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच जाता है।
और पढ़े : भीलबाड़ा के बदनोर फोर्ट का इतिहास और घुमने की जानकारी
जयमल और फत्ता महल के आसपास के पर्यटक स्थल – Tourist Places Around Jaimal Fatta Mahal In Hindi
यदि आप राजस्थान के प्रमुख पर्यटक स्थल चितौड़गढ़ में जयमल और फत्ता महल घूमने जाने का प्लान बना रहे है तो हम आपको अवगत करा दे की चितौड़गढ़ में जयमल और फत्ता महल, के अलावा भी प्रसिद्ध किले, धार्मिक स्थल, पार्क व अन्य पर्यटक स्थल मोजूद है, जिन्हें आप अपनी जयमल और फत्ता महल चितौड़गढ़ की यात्रा के दोरान घूम सकते हैं –
- चित्तौड़गढ़ दुर्ग
- विजय स्तम्भ
- कीर्ति स्तम्भ
- महा सती
- गौ मुख कुंड
- राणा कुंभा पैलेस
- मेनाल शिव मंदिर
- रतन सिंह पैलेस
- फतेह प्रकाश पैलेस
- पद्मिनी पैलेस चित्तौड़गढ़
- श्यामा मंदिर
- शतीस देओरी मंदिर
- कालिका माता मंदिर
- सांवरियाजी मंदिर
- मीरा मंदिर
- भैंसरगढ़ वन्यजीव अभयारण्य
- बस्सी वन्यजीव अभयारण्य
जयमल और फत्ता महल चित्तौड़गढ़ कैसे पहुँचे – How To Reach Jaimal And Fatta Mahal Chittorgarh In Hindi
अगर आप जयमल और पत्ता महल चितौड़गढ़ घूमने जाने की योजना बना रहें हैं तो हम आपको बता दें आप सड़क, रेल और हवाई मार्ग से यात्रा करके जयमल और फत्ता महल चितौड़गढ़ पहुंच सकते है। अगर आप चितौड़गढ़ जाने के लिए परिवहन के विभिन्न तरीकों के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को अवश्य पढ़ें।
फ्लाइट से जयमल और पत्ता महल चित्तौड़गढ़ कैसे पहुँचे – How To Reach Jaimal Fatta Mahal By Flight In Hindi
यदि आप चितौड़गढ़ के जयमल और पत्ता महल फ्लाइट से जाने की योजना बना रहे है तो हम आपको बता दे चित्तौड़गढ़ शहर का सबसे निकटतम हवाई अड्डा डबोक हवाई अड्डा उदयपुर है जो चितौड़गढ़ से लगभग 70 किमी की दूरी पर स्थित है। आप फ्लाइट से यात्रा करके उदयपुर हवाई अड्डा पहुंच सकते है और हवाई अड्डे से चित्तौड़गढ़ जाने के लिए बस, टैक्सी या कैब किराये पर ले सकते हैं ।
सड़क मार्ग से जयमल और फत्ता महल चित्तौड़गढ़ कैसे पहुँचे – How To Reach Jaimal Fatta Mahal Chittorgarh By Road In Hindi
चित्तौड़गढ़ राजस्थान के प्रमुख शहरों जैसे उदयपुर, जयपुर, जोधपुर आदि और पड़ोसी राज्यों से सड़क मार्ग द्वारा अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। सड़क मार्ग से जयमल और पत्ता महल चित्तौड़गढ़ की यात्रा करना एक बहुत ही अच्छा विकल्प है। राजस्थान के प्रमुख शहरो से चितौड़गढ़ के लिए नियमित बस सेवा भी उपलब्ध है तो आप अपनी निजी कार, टैक्सी या डीलक्स बसें, एसी कोच और राज्य द्वारा संचालित बसों के माध्यम से कालिका मंदिर चितौड़गढ़ की यात्रा कर सकते हैं।
ट्रेन से जयमल और फत्ता महल चित्तौड़गढ़ कैसे पहुँचे – How To Reach Jaimal Fatta Mahal By Train In Hindi
अगर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ ट्रेन से यात्रा करके जयमल और फत्ता महल चित्तौड़गढ़ जाना चाहते है तो हम आपको बता दे चित्तौड़गढ़ का अपना घरेलू रेलवे जंक्शन है, जो जयमल और फत्ता महल से लगभग 8.0 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह रेलवे जंक्शन चित्तौड़गढ़, को राज्य के और भारत के प्रमुख शहरों से जोड़ता है जो दक्षिणी राजस्थान के सबसे बड़े रेलवे जंक्शनों में से एक है। चित्तौड़गढ़ रेलवे जंक्शन पहुचने के बाद आप यहाँ से ऑटो, टैक्सी या स्थानीय वाहनों के माध्यम से जयमल और फत्ता महल पहुंच सकते है।
और पढ़े : चित्तौड़गढ़ जिला के आकर्षण स्थल और घूमने की जानकारी
इस आर्टिकल में आपने जयमल और पत्ता महल के बारे में जाना है आपको यह आर्टिकल केसा लगा हमे कमेन्ट करके जरूर बतायें।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
जयमल और फत्ता महल चित्तौड़गढ़ का नक्शा – Jaimal Fatta Mahal Map
और पढ़े :
- राजस्थान के थार मरुस्थल के बारे में जानकारी
- अजमेर का मशहूर तारागढ़ किला घूमने की जानकारी
- कोटा के प्रसिद्ध गरडिया महादेव मंदिर दर्शन की जानकारी
- राजस्थान की 10 सबसे प्रसिद्ध झीलें
- राजस्थान के शेखावाटी में घुमने लायक पर्यटन स्थल की जानकारी
- उदयपुर पर्यटन के दर्शनीय स्थल घूमने की जानकारी