Indian Destination

मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध हिल स्टेशन – Famous Hill Station of Madhya Pradesh in Hindi

3.7/5 - (3 votes)

Hill Station of Madhya Pradesh in Hindi : मध्य प्रदेश मध्य भारत का एक खूबसूरत हिस्सा है, जो हिल स्टेशनों, ट्रेकिंग स्पॉट और वन्यजीव अभयारण्यों के एक महान संयोजन के रूप में कार्य करता है। मध्य प्रदेश प्राकृतिक सुन्दरता के मामले भारत के सबसे प्रसिद्ध गिने चुने राज्यों में से एक है। यदि आप मध्य प्रदेश की प्राकृतिक सुन्दरता, खूबसूरती और मंत्रमुग्ध कर देने वाले दृश्यों को देखना चाहते है तो इसके लिए मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध हिल स्टेशन से अच्छी जगह और कोई हो ही नही सकती। मध्य प्रदेश के प्रमुख हिल स्टेशन इस राज्य के प्रमुख पर्यटक आकर्षण है जो हर साल हजारों की संख्या में भारतीय और विदेशी पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करते है।

मध्य प्रदेश के खूबसूरत हिल स्टेशन की यात्रा में न केवल यहाँ घूम सकते है बल्कि ट्रेकिंग, कैम्पिंग और फोटोग्राफी जैसे एक्टिविटीज को एन्जॉय भी कर सकते है। आज के इस लेख में हम आपको मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध हिल्स स्टेशन के बारे में बताने वाले है जब भी मौका मिले तो एक बार इन हिल्स स्टेशन की यात्रा जरूर करें –

फेमस हिल स्टेशन ऑफ़ मध्य प्रदेश इन हिंदी – Famous Hill Station of Madhya Pradesh in Hindi

पचमढ़ी हिल स्टेशन – Pachmarhi Hill Station in Hindi

पचमढ़ी मध्य प्रदेश राज्य के होशंगाबाद जिले में स्थित मध्य प्रदेश का सबसे प्रसिद्ध और खूबसूरत हिल स्टेशन है जिसे किसी परिचय की आवश्यकता नही है। सतपुड़ा रेंज में 1067 फीट की ऊंचाई पर स्थित पचमढ़ी हिल स्टेशन की गिनती भारत के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन में की जाती है। पचमढ़ी हिल स्टेशन की यात्रा में घूमने के लिए कई ऐतिहासिक स्मारक, झरने, प्राकृतिक क्षेत्र, गुफा, जंगल, और कई अन्य दर्शनीय स्थल है जहां आप घूम सकते है और पंचमढ़ी कि सुन्दरता का अनुभव कर सकते है। पचमढ़ी की दो चीज सबसे जाड्या फेमस है एक तो बी फॉल और दूसरी जिप्सी राइड जिसमें आप पचमढ़ी की घुमावदार सड़कों पर रोमांचक जिस्पी राइड को एन्जॉय कर सकते है।

पचमढ़ी हिल्स स्टेशन में घूमने की जगहें

एक्टिविटीज इन पचमढ़ी हिल स्टेशन : ट्रेकिंग, कैम्पिंग, फोटोग्राफी, वर्डवाचिंग आदि।

घूमने जाने का सबसे अच्छा समय : अक्टूबर से जून के मध्य

मांडू हिल स्टेशन – Mandu Hill Station in Hindi

पश्चिमी मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र में मांडू मध्य प्रदेश के प्रमुख हिल स्टेशन (Hill Station of Madhya Pradesh in Hindi) में से एक है। वास्तव में यह शहर मध्य प्रदेश के दिल में छिपा एक खजाना है। यहाँ कि हरियाली, प्राकृतिक सुन्दरता यहां आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र मानी जाती है। मध्य प्रदेश के सबसे अधिक घूमे जाने हिल्स स्टेशन में शुमार मांडू हिल स्टेशन स्थापत्य सौंदर्य के लिए सबसे अच्छी तरह से जाना जाता है। मांडू में घूमने के लिए कई महल और प्राचीन स्मारक के अलावा एक झील जहाँ आप पर्यटक अपनी फैमली या कपल्स के साथ रोमांटिक टाइम स्पेंड कर सकते है।मध्य प्रदेश के अन्य ऐतिहासिक स्थानों की तरह मांडू भी वास्तुशिल्प भव्यता से परिपूर्ण है जो यहां के विभिन्न शासक युगों के प्रभाव को दर्शाता है।

यदि आप एक इतिहास प्रेमी है और अपनी इस बार की यात्रा के लिए मध्य प्रदेश के खूबसूरत हिल स्टेशन सर्च कर रहे हैं तो मांडू हिल स्टेशन आपके लिए परफेक्ट पिक हैं जहाँ आप प्राकृतिक दृश्यों के साथ साथ मांडू की विरासतीय झलक देख सकेगें।

मांडू हिल स्टेशन में घूमने की जगहें

  • जहाज महल
  • रूपमती महल
  • बाज बहादुर का महल
  • रेवा कुंड
  • दारा खान का मकबरा
  • श्री मंडवागढ़ तीर्थ
  • होशांग शाह का मकबरा
  • हिंडोला महल
  • तवेली महल

एक्टिविटीज इन मांडू हिल स्टेशन : बोट राइड, पर्यटक स्थलों की यात्रा आदि।

मांडू घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

मांडू जाने के लिए अक्टूबर-मार्च का समय सबसे अच्छा समय माना जाता है। क्योंकि मध्य प्रदेश के अन्य भागों की तरह मांडू में भी मार्च से मई तक ग्रीष्मकाल में काफी गर्मी होती है।

शिवपुरी हिल स्टेशन – Shivpuri Hill Station in Hindi

Image Credit : Amrendra Gaur

मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध हिल स्टेशन में से एक शिवपुरी हिल स्टेशन भारत की सबसे शांत जगहों में से एक है। समुद्र तल से 478 मीटर की ऊंचाई पर स्थित शिवपुरी डेली की बिजी और भीड़ भाड़ भरी लाइफ से एक ब्रेक लेने और अपनी फैमली या फ्रेंड्स के साथ स्पेंड करने के लिए परफेक्ट जगह है। शिवपुरी मध्य प्रदेश राज्य का एक प्रसिद्ध पौराणिक शहर भी है जिसका अपना ऐतिहासिक महत्व है। शिवपुरी हिल स्टेशन प्रकृति और वन्यजीव प्रेमियों के लिएभी स्वर्ग समान है। क्योंकि यहाँ घूमने के लिए करेरा पक्षी अभयारण्य और माधव नेशनल पार्क जैसे विकल्प मौजूद है जिनमे बाघ, हाथी, बंदरों जैसे विभिन्न वन्यजीव और लगभग 245 पक्षियों की प्रजातियों को देखा जा सकता है।

इनके अलावा भी शिवपुरी में घूमने के लिए झील, कुंड,महल, मंदिर और अन्य पर्यटक स्थल भी हैं जहाँ आप अपनी फैमली या फ्रेंड्स के साथ घूमने जा सकते है और मध्य प्रदेश के प्रमुख हिल स्टेशन में से एक शिवपुरी की यात्रा को एन्जॉय कर सकते है।

शिवपुरी हिल स्टेशन में घूमने की जगहें

  • माधव नेशनल पार्क
  • छतरी
  • माधव विलास पैलेस
  • भदैया कुंड
  • सख्या सागर लेक
  • पनिहार
  • बानगंगा
  • करेरा पक्षी अभयारण्य

एक्टिविटीज इन शिवपुरी हिल स्टेशन : वर्ड वाचिंग, फोटोग्राफी, ट्रेकिंग, पर्यटक स्थलों की यात्रा आदि।

घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

वैसे तो पर्यटक साल भर शिवपुरी घूमने आ सकते है लेकिन शिवपुरी घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर-मार्च का है। शिवपुरी में सर्दियां काफी सुहावनी होती हैं और औसत तापमान लगभग 11 डिग्री सेल्सियस रहता है जो शहर की यात्रा और इसकी सारी महिमा का अनुभव करने के लिए बिल्कुल सही है।

और पढ़े : मध्य प्रदेश के 10 प्रसिद्ध शहर

ओंकारेश्वर हिल स्टेशन – Omkareshwar Hill Station in Hindi

नर्मदा और कावेरी नदियों के संगम पर स्थित ओंकारेश्वर भारत और मध्य प्रदेश के सबसे पवित्र धार्मिक स्थलों में से एक है। मध्य प्रदेश में इंदौर और खंडवा के नजदीक स्थित इस हिल स्टेशन का नाम ‘ओंकारा’ से पड़ा है जो भगवान शिव का सिर्फ एक और नाम है। इसके अलावा ओंकारेश्वर को 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक होने का गौरव भी प्राप्त है। जब भी आप अपनी यात्रा में ओंकारेश्वर आयेंगें तो ओंकारेश्वर और अमरकेश्वर नामक दो सबसे प्राचीन मंदिरों के दर्शन कर सकेगें।

ओंकारेश्वर हिल स्टेशन का पूरा क्षेत्र पहाड़ों से घिरा हुआ है जो देखने के लिए बहुत ही सुंदर दृश्य बनाता है यही बजह है की इसे मध्य प्रदेश के खूबसूरत हिल स्टेशन में से एक के रूप में जाना जाता है। इस खूबसूरती और धार्मिक संयोजन ने ओंकारेश्वर को मध्य प्रदेश का प्रसिद्ध पर्यटक स्थल बना दिया है जहाँ हर साल हजारों श्रद्धालु और पर्यटक घूमने के लिए आते है।

ओंकारेश्वर में घूमने की जगहें

  • श्री ओंमकारेश्वर मंदिर
  • अमरकेश्वर मंदिर
  • केदारेश्वर मंदिर
  • सिद्धनाथ मंदिर
  • श्री गोविंदा भगवत्पदा गुफा
  • मामलेश्वर मंदिर
  • काजल रानी गुफा
  • फैनसे घाट
  • अहिल्या घाट
  • पेशावर घाट
  • ओंकारेश्वर बांध

ओंकारेश्वर हिल स्टेशन की यात्रा में करने के लिए चीजें : नर्मदा नदी में स्नान, नौका विहार, पैदल परिकृमा, मंदिरों और अन्य पर्यटक स्थलों की यात्रा

घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

ओंकारेश्वर घूमने के लिए पूरे वर्ष में कभी भी आया जा सकता है, लेकिन जुलाई से अप्रैल के महीनों में यात्रा करना सबसे अच्छा है। ओंकारेश्वर जाने के लिए अक्टूबर से मार्च का समय भी सबसे अच्छा है। दशहरा के त्यौहारों के दौरान शहर बहुत आकर्षक होता है और यदि संभव हो तो, आपको उस समय के दौरान की यात्रा जरूर करनी चाहिए।

अमरकंटक हिल स्टेशन – Amarkantak Hill Station in Hindi

अमरकंटक मध्य प्रदेश में विंध्य और सतपुड़ा पर्वत श्रृंखलाओं के बीच 1065 मीटर की ऊंचाई पर स्थित मध्यप्रदेश का एक खुबसूरत हिल स्टेशन है, जो अपने कुछ अति सुंदर मंदिरों के लिए फेमस है। अमरकंटक के घने जंगलों में औषधीय गुणों से भरपूर पौधे हैं, जो इसे पारिस्थितिक रूप से महत्वपूर्ण बनाते हैं। यह भारत की सबसे पवित्र नदियों में से एक नर्मदा का उद्गम स्थल है, जो अमरकंटक धाम की यात्रा को बेहद खास और पवित्र बनाता है और हर साल हजारों तीर्थ यात्रियों और टूरिस्टों को अपनी और अट्रेक्ट करता है।

यदि आप भी अपनी यात्रा के लिए किसी ऐसी ही जगह की तलाश में हैं तो एक बार अमरकंटक घूमने जरूर आयें।

अमरकंटक में घूमने की जगहें

  • नर्मदा कुंड
  • कपिल धारा
  • त्रिमुखी मंदिर
  • कलचुरी काल के प्राचीन मंदिर
  • दूध धारा वाटर फाल
  • माई की बगिया
  • सोनमुडा

एक्टिविटीज इन अमरकंटक हिल स्टेशन : अमरकंटक के जंगलों में ट्रेकिंग, फोटोग्राफी, पर्यटक स्थलों की यात्रा आदि।

अमरकंटक घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

अमरकंटक की यात्रा का सबसे अच्छा समय सर्दियों के महीनों में अक्टूबर से शुरू होकर फरवरी तक रहता है। मानसून के बाद, बारिश की बौछारें इस हिल स्टेशन में वनस्पतियों के लिए एक निश्चित आकर्षण जोड़ देती हैं जो इसकी खूबसूरती में चार चाँद लगाने का कार्य करती है।

तामिया हिल स्टेशन – Tamiya Hill Station in Hindi

Image Credit : Ankur Sahu

तामिया पचमढ़ी जैसा एक और हिल स्टेशन है जो सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान के लगभग केंद्र में स्थित है। तामिया पचमढ़ी की तुलना में अधिक सुंदर और कम भीड़-भाड़ वाला है। तामिया हिल स्टेशन सबसे जाड्या अपनी हरी भरी प्राकृतिक सुन्दरी और सनसेट पॉइंट के लिए फेमस है  जो यहाँ आने वाले पर्यटकों को सूर्यास्त के अविस्मरणीय अनुभव और चारों ओर से सतपुड़ा पहाड़ियों की प्राकृतिक सुंदरता प्रदान करता है। तामिया हिल स्टेशन की यात्रा में आप कैथोलिक चर्च भी घूम सकते है जो यहाँ का एक और प्रमुख आकर्षण है। यहाँ पर्यटकों के रुकने के लिए कम बजट के होटल और लगभग एक सदी पुराने सरकारी गेस्ट हाउस भी है यही सबसे इसे मध्य प्रदेश में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक बनाते है।

तामिया में घूमने की जगहें

  • पातालकोट
  • जनजातीय संग्रहालय
  • सनसेट पॉइंट
  • कैथोलिक चर्च

एक्टिविटीज इन तामिया हिल स्टेशन : ट्रेकिंग, फोटोग्राफी, कैम्पिंग, पर्यटक स्थलों की यात्रा आदि।

घूमने जाने का बेस्ट टाइम

मध्य प्रदेश के अन्य सभी प्रसिद्ध हिल्स स्टेशन की तरह तामिया हिल स्टेशन की यात्रा भी साल के किसी भी समय की जा सकती है।

और पढ़े : भारत के खूबसूरत हिल स्टेशन

आज के इस लेख में आपने मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध हिल स्टेशन (Hill Station of Madhya Pradesh in Hindi) के बारे में जाना है आपको हमारा यह लेख केसा लगा हमे कमेंट्स में बताना ना भूलें।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

और पढ़े :

Kailash Patel

Share
Published by
Kailash Patel

Recent Posts

तमिलनाडु के प्रसिद्ध हिल्स स्टेशन – Famous Hills Station of Tamil Nadu In Hindi

Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…

12 months ago

गाजियाबाद का इतिहास और घूमने की जगह – Famous Tourist Places Of Ghaziabad in Hindi

Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…

12 months ago

मुंबई जू घूमने की पूरी जानकारी – Mumbai Zoo in Hindi

Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…

12 months ago

महाराष्ट्र के 10 सबसे प्रसिद्ध और घूमें जाने वाले किले – Famous Forts of Maharashtra in Hindi

Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…

12 months ago

हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध झीलें – Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi

Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…

2 years ago

चिंतपूर्णी देवी मंदिर के दर्शन और घूमने की पूरी जानकारी – Chintapurni Devi Temple in Hindi

Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…

2 years ago