Galiakot Dargah In Hindi, डूंगरपुर से 58 किलोमीटर की दूरी पर माही नदी के तट पर स्थित गलियाकोट नामक एक बस्ती है। यह जगह सैयद फखरुद्दीन की दरगाह के लिए जानी जाती है। वह एक प्रसिद्ध संत थे जिन्हें उनकी मृत्यु के बाद गलियाकोट में दफनाया गया था। जिसे गलियाकोट दरगाह के नाम से जाने जाना लगा। गलियाकोट दरगाह को सफेद संगमरमर से बनाया गया है और उनकी शिक्षाएँ को दरगाह की दीवारों पर उकेरी गई हैं। और गुंबद के भीतरी हिस्से को सुंदर पर्णकुटी से सजाया गया है जबकि क़ुरान की शिक्षाओं को कब्र पर सुनहरे अक्षरों में वर्णित किया गया है। गलियाकोट दरगाह डूंगरपुर के प्रमुख पर्यटक स्थलों में से एक है जहाँ देश के कोने-कोने से लोग दरगाह में माथा टेकने और घूमने के लिए गलियाकोट दरगाह की यात्रा करते है।
गलियाकोट दरगाह सैयद फखरुद्दीन को समर्पित है, बाबजी मौला सैयदी फखरुद्दीन 11 वीं शताब्दी के पवित्र इस्माइली, फातिम, मुस्तली संत हैं, सैयद फखरुद्दीन पहले इस्माइली थे, जो राजस्थान के भीलों और स्थानीय आदिवासियों के बीच मिशनरी काम के दौरान शहीद हुए और उनको भारत के गलियाकोट में दफन किया गया था।
गलियाकोट दरगाह पर्यटकों के घूमने के लिए सूर्योदय से लेकर देर रात तक खुली रहती है।
और पढ़े : ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह राजस्थान घूमने की पूरी जानकारी
अगर आप डूंगरपुर में गलियाकोट दरगाह घूमने का प्लान बना रहे है तो हम आपको बता दे गलियाकोट दरगाह में पर्यटकों के घूमने के लिए कोई प्रवेश शुल्क नही है।
वैसे तो आप गलियाकोट दरगाह डूंगरपुर की यात्रा साल के किसी भी समय कर सकते हैं, लेकिन डूंगरपुर घूमने का सबसे अच्छा समय सर्दियों (अक्टूबर से फरवरी) के दौरान होता है क्योंकि इस समय डूंगरपुर का मौसम खुशनुमा रहता है जिससे यहाँ के दर्शनीय स्थलों की यात्रा का पूरा मजा उठाया जा सकता है। डूंगरपुर एक ऐसा पर्यटन स्थल है जहां सर्दियों के मौसम में यात्रा करना काफी अच्छा होगा। और आपको बता दे मार्च से शुरू होने वाली ग्रीष्मकाल के दौरान डूंगरपुर की यात्रा से बचें क्योंकि इस समय डूंगरपुर राजस्थान का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच जाता है जो आपकी डूंगरपुर की यात्रा को हतोत्साहित कर सकता है।
और पढ़े : अजमेर शरीफ दरगाह राजस्थान घूमने की पूरी जानकारी
राजस्थान का खूबसूरत शहर डूंगरपुर विभिन्न पर्यटक और दर्शनीय स्थलों से भरा पड़ा हुआ हैं, तो यदि आप डूंगरपुर में गलियाकोट दरगाह घूमने जाने की योजना बना रहे है तो आप डूंगरपुर में गलियाकोट दरगाह के साथ-साथ इन प्रमुख पर्यटन स्थलों पर भी घूमने जा सकतें हैं, जिनकी जानकारी हम आपको नीचे देने जा रहे हैं-
अगर आप गलियाकोट दरगाह डूंगरपुर घूमने जाने की योजना बना रहें हैं तो हम आपको बता दें आप सड़क, रेल और हवाई मार्ग से यात्रा करके गलियाकोट दरगाह डूंगरपुर पहुंच सकते है। अगर आप डूंगरपुर जाने के लिए परिवहन के विभिन्न तरीकों के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को पढ़ें।
अगर आप हवाई मार्ग द्वारा गलियाकोट दरगाह डूंगरपुर की यात्रा करना चाहते हैं तो बता दें कि सीधे फ्लाइट से डूंगरपुर की यात्रा करने के लिए हवाई मार्ग उपलब्ध नही है। डूंगरपुर का निकटतम हवाई अड्डा महाराणा प्रताप हवाई अड्डा है जो डूंगरपुर से लगभग 120 किलोमीटर दूर है। जो भारत के प्रमुख शहरो से हवाई मार्ग से जुड़ा हुआ है। तो आप फ्लाइट से यात्रा करके महाराणा प्रताप हवाई अड्डा पहुंच सकते है, और हवाई अड्डे से डूंगरपुर जाने के लिए आप किसी भी बस या टैक्सी से यात्रा कर सकते हैं।
जो भी पर्यटक ट्रेन द्वारा गलियाकोट दरगाह डूंगरपुर की यात्रा करना चाहते हैं। उनके लिए बता दें कि डूंगरपुर रेलवे स्टेशन, मुख्य शहर से 3 किमी दूर, है लेकिन डूंगरपुर के लिए देश के अन्य प्रमुख शहरों कोई नियमित ट्रेन उपलब्ध नहीं है। देश के अन्य शहरों से डूंगरपुर जाने के लिए निकटतम रेलवे स्टेशन उदयपुर में है जो डूंगरपुर से 82 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। तो आप भारत के किसी भी प्रमुख शहर से पहले उदयपुर रेलवे स्टेशन पहुंच सकते है और फिर रेलवे स्टेशन से डूंगरपुर जाने के लिए आप किसी भी बस या टैक्सी की मदद ले सकते हैं।
यदि आप गलियाकोट दरगाह डूंगरपुर की यात्रा सड़क मार्ग से करने की योजना बना रहे है तो हम आपको बता दे डूंगरपुर सड़क मार्ग द्वारा देश के प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। डूंगरपुर के लिए राजस्थान के सभी प्रमुख और छोटे शहरों से नियमित बसे उपलब्ध है। यह शहर NH8 से 20 किलोमिटर दूर है। बता दें कि यह हाईवे दिल्ली और मुंबई और राज्य राजमार्ग (सिरोही – रतलाम राजमार्ग) के बीच है। तो आप बस, टैक्सी या अपनी निजी कार से यात्रा करके आसानी से गलियाकोट दरगाह डूंगरपुर पहुंच सकते हैं।
और पढ़े : राजस्थान के डूंगरपुर के 10 ऐसे दर्शनीय स्थल जहां आपको एक बार जरुर जाना चाहिए
इस आर्टिकल में आपने गलियाकोट दरगाह डूंगरपुर के बारे में जाना है आपको हमारा यह आर्टिकल केसा लगा हमे कमेन्ट करके जरूर बतायें।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
और पढ़े :
Featured Image Credit: Abizar Sabuwala
Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…
Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…
Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…
Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…
Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…
Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…