Famous Tourist Places of Bathinda in Hindi : “बठिंडा” पंजाब के मध्य में स्थित है जिसे पंजाब के “हार्ट” के रूप में भी जाना जाता है। भटिंडा को पंजाब के सबसे पुराने शहरों में से एक भी माना जाता है जो एक समृद्ध इतिहास को समेटे हुए है। बठिंडा छोटा शहर होने के बाबजूद भी अपने पर्यटक स्थल के लिए काफी फेमस है, जो पंजाब के टॉप पर्यटक स्थल की लिस्ट में भी मजबूत दावेदारी पेश करता है।
जब भी आप भटिंडा घूमने आयेंगे तो आपको यहाँ पंजाबी संस्कृति का सही सार मिलेगा। लस्सी के एक बड़े गिलास से लेकर प्रसिद्ध भांगड़ा नृत्य तक हर बो चीज देख सकेगें जो पंजाब का प्रमुख गहना माना जाता है। अगर आप पंजाब में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहें सर्च कर रहे हैं, तो आप जाड्या कुछ सोचे भटिंडा को अपनी ट्रिप के लिए सिलेक्ट करें, यकीन माने यदि आप बठिंडा के प्रमुख पर्यटक स्थल घूमने जाते है तो यहाँ आप निश्चित रूप से राज्य की असली सुंदरता को देखेगें।
तो आइये इस आर्टिकल में हम भटिंडा के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल और भटिंडा की ट्रिप से रिलेटेड इन्फोर्मेशन को डिटेल में जानते है –
बता दे वैसे तो बठिंडा का इतिहास कई हजारों साल पुराना है, लेकिन भटिंडा 965 ईस्वी में अस्तित्व में आया, जिसे एक भाटी राजपूत राजा बाला राव भट्टी द्वारा स्थापित किया गया था। नरी जॉर्ज रेवर्टी के अनुसार, बठिंडा को पहले ताबरिंध (लब-उत-ट्वारिख) के रूप में जाना जाता था। तबरहिन्द का प्राचीनतम उल्लेख जामी-उल-हकायत में 607 हिजरी या 1211 ईस्वी में लिखा गया है।
लगभग 1754 में, इस शहर को पटियाला के महाराजा महाराजा अला सिंह ने जीत लिया था और तब से इसे पटियाला की पूर्व रियासत के रूप में जाना गया। इस शहर ने इतिहास के पन्नो में उस रूप में भी स्थान प्राप्त किया है जहाँ गुरु गोविंद सिंह जी ने मुगलों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी और आज भी उनकी गथायों को इस शहर से जोड़ा जाता है।
किला मुबारक बठिंडा का एक बहुत ही महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थल है जिसे प्राचीन में तबार-ए-हिंद या भारत के प्रवेश द्वार के रूप में भी जाना जाता था। माना जाता है किला मुबारक का निर्माण 90 से 110 ईस्वी के बीच किया गया था जो भारत के सबसे पुराने किले में से एक है। कहा जाता है कि सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह ने भी इस स्थल का दौरा किया था।
यह किला पर्यटकों और इतिहास प्रेमियों के घूमने के लिए भटिंडा की सबसे अच्छी जगहें (Best places to visit in Bathinda in Hindi) में से एक है जो हर साल हजारों पर्यटकों की मेजबानी करता है। किला मुबारक का शांत वातावरण और नाव जैसे किले का आकार पर्यटकों को काफी आकर्षक लगता है। इसीलिए पर्यटकों के साथ साथ यहाँ फोटोग्राफर भी किले की खूबसूरत तस्वीरों को केप्चर करने के लिए आते है।
किला मुबारक की टाइमिंग
किला मुबारक की एंट्री फीस
और पढ़े : जालंधर के फेमस टूरिस्ट प्लेसेस
“रोज गार्डन” बठिंडा के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल (Famous Tourist Places of Bathinda in Hindi) और सबसे खुबसूरत जगहें में से एक है। यह गार्डन 40,000 वर्ग मीटर के विशाल क्षेत्र में फैला हुआ है, जो गुलाबो की विभिन्न प्रजातियों के लिए प्रसिद्ध है। रोज गार्डन भटिंडा में घूमने के लिए एक ऐसी जगह है, जहाँ आप अपनी फॅमिली, फ्रेंड्स या फिर अपने कपल के साथ घूमने जा सकते है।
जब भी आप गार्डन में खिले खिले गुलाबो को पहली नजर में देखेगे तो यकीन माने एक पल के लिए सब कुछ भूलकर इसकी मनमोहनीय सुन्दरता में खो जायेंगे। बठिंडा के इस रोज गार्डन को बच्चे भी बहुत पसंद करते हैं, क्योंकि यह गार्डन बच्चो के लिए कुछ रोमांचक राइड्स भी प्रदान करता है। जबकि कपल्स भी अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के साथ इस गार्डन में रोमांटिक टाइम स्पेंड करना पसंद करते है।
रोज गार्डन खुलने का समय
चेतक पार्क बठिंडा के प्रमुख पर्यटक स्थल (Famous Tourist Places of Bathinda in Hindi) में एक और पसंदीदा जगह है, जो पर्यटक स्थल के साथ साथ भटिंडा के पिकनिक स्पॉट के रूप में भी काफी फेमस है। भव्य हरियाली और सुंदर फूलों से सुसज्जित चेतक पार्क भटिंडा छावनी में चेतक झील के पास स्थित है, जो यहाँ आने वाले पर्यटकों को वाटर बोटिंग और बर्ड वॉचिंग जैसी कई एक्साईटेड एक्टिविटीज प्रदान करता है। कुल मिलाकर यह एक मस्ती से भरा पार्क है, जो इसे फैमली या फ्रेंड्स के साथ घूमने के लिए बठिंडा की सबसे अच्छी जगहें में से एक बनाती है।
“पीर हाजी रतन का मजार” बठिंडा के सबसे पवित्र स्थल में से एक है जो सभी धर्मो के लोगो और पर्यटकों का स्वागत करता है। माना जाता है की पीर हाजी रतन की मजार पर सच्चे मन से मांगी गयी सभी मनोकामनायें पूर्ण होती है जिस कारण देश भर से श्रद्धालु अपनी मनोकामायें लेकर यहाँ आते है।
बता दे यहाँ स्थित इस मस्जिद और गुरुद्वारे की एक ही दिवार है, जो सभी धर्मो के प्रति आदर और श्रद्धा भाव को प्रदर्शित करता है। यही तथ्य इसे भटिंडा में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहें (Best places to visit in Bathinda in Hindi) में से एक बनाती है और देश के बिभिन्न कोनो से पर्यटकों और श्रद्धालुयों को आकर्षित करती है। यदि आप भटिंडा के प्रमुख पर्यटक स्थल की यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे है, तो आपको अपनी यात्रा में पीर हाजी रतन का मजार पर प्रार्थना करने के लिए अवश्य जाना चाहिये।
पंजाब सिख धर्म का अनुयायी होने के कारण कई गुरुद्वारों का घर है जिनमे तख्त श्री “दमदमा साहिब गुरुद्वारा” भटिंडा का एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थान है। बता दे श्री दमदमा साहिब सिख धर्म के 5 तख्तों में से एक है, तख्त, जिसे सीप्स ऑफ टेम्पोरल अथॉरिटी भी कहा जाता है। कहा जाता है कि दसवें सिख गुरु, गोविंद सिंह ने इस स्थान पर सिख धर्मग्रंथ तैयार किए थे। जिस कारण यह स्थान सिख धर्म के अनुयायियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण जगह है, जहाँ स्थानीय लोगो के साथ साथ दुनिया भर से सिख लोग और पर्यटक माथा टेकने के लिए आते है।
इस स्थान की दिव्य आभा, शांतिप्रिय वातावरण और अद्भुद वास्तुकला सिख अनुआयियों के साथ साथ पर्यटकों को भी काफी आकर्षित करता है। जिस कारण इस पवित्र स्थान ने बठिंडा के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल (Famous Tourist Places of Bathinda in Hindi)के रूप में भी प्रसिद्धी हाशिल की है।
और पढ़े : भारत के 11 प्रसिद्ध गुरुद्वारे
भटिंडा से 15 किमी दूर स्थित “लाखी जंगल” बठिंडा में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहें (Best places to visit in Bathinda in Hindi) में से एक है। यह जंगल एक प्राचीन गुरुद्वारा है जहाँ श्री गुरु नानक देव ने श्री जपुली साहिब – एक लाख पवित्र उपदेश दिए थे और 10 वें सिख गुरु, गुरु गोबिंद सिंह ने भी अपनी यात्रा के साथ पवित्र स्थान को चिह्नित किया है। साथ ही यह स्थान हरी भरी हरियाली और प्राकृतिक से घिरा हुआ है जो इसके आकर्षण में चार चाँद लगाने के कार्य करते है। जब भी आप अपनी फैमली या दोस्तों एक साथ लाखी जंगल आयेंगें तो इस गुरूद्वारे में माथा टेकने के साथ साथ इसके आसपास के सुंदर परिदृश्यो के बीच टाइम बिता सकेगें।
बठिंडा से लगभग 29 किलोमीटर की दूरी पर बठिंडा-मनसा रोड पर स्थित मैसर खाना मंदिर हिंदू धर्म के अनुयायियों के लिए बठिंडा का एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है। मैसर खाना मंदिर ज्वाला जी और देवी दुर्गा को समर्पित है, जहाँ स्थानीय भक्तो के साथ साथ देश भर से श्रद्धालु और पर्यटक आशीर्वाद लेने के लिए आते हैं।
इस मंदिर में हर साल अष्टमी के दिन यहां दो भव्य मेले आयोजित किए जाते हैं और एक ही दिन दो मेले आयोजित किये जाने के पीछे एक कहानी जुड़ी है। मंदिर में इन भव्य मेलो का आयोजन बहुत ही धूमधाम से किया जाता है जिसमे हिन्दू श्रद्धालुयों के साथ सिख लोग भी पूर्ण उत्साह और हर्षोल्लास के साथ शामिल होते है।
“बीर तालाब जू” बठिंडा में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहें (Best places to visit in Bathinda in Hindi)में से एक है, जिसे वन्यजीव प्रेमियों के लिए स्वर्ग के समान माना जाता है। बीर तालाब जू लगभग 161 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है, जिसे बठिंडा जूलॉजिकल गार्डन या मिनी चिड़ियाघर के नाम से भी जाना जाता है।
इस जगह पर हरी भरी हरियाली के बीचो बीच पक्षियों की बिभिन्न प्रजातियों को देखते हुए अपने परिवार और बच्चो के साथ टाइम बिताना पर्यटक बेहद पसंद करते है जिस वजह से यहाँ हर साल हजारों की संख्या में पर्यटक आते है।
यदि आप भी अपनी फैमली या फ्रेंड्स के साथ घूमने के लिए बठिंडा के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल सर्च कर रहे है तो आपको इस खूबसूरत जगह घूमने अवश्य आना चाहिये। जब भी बीर तालाब जू आयेंगे तो आप यहाँ तोते, मोर, कबूतर जैसे बिभिन्न पक्षियों के साथ साथ शीशम, सागौन और पीले फूल वाले अमलतास जैसी कई विदेशी वनस्पतियों को देखते हुए टाइम बिता सकेगें।
और पढ़े: स्वर्ण मंदिर अमृतसर का इतिहास और अन्य जानकारी
बठिंडा पंजाब का खूबसूरत शहर है जो अपने पर्यटक स्थल और प्राकृतिक सुन्दरता के लिए जाना जाता है। इसीलिए यदि आप भटिंडा घूमने जाने के लिए बेस्ट टाइम सर्च कर रहे है तो हम आपको सर्दियों के मौसम में अक्टूबर से मार्च के बीच बठिंडा घूमने जाने की एडवाइस देगें क्योंकि इस समय बठिंडा का मौसम बहुत सुहावना होता है और यहाँ के पेड पौधे भी हरे भरे होते है।
जबकि आमतौर पर बठिंडा में गर्मियां बेहद गर्म होती है जिस दौरान भटिंडा का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर जाता है, इसीलिए अक्टूबर और मार्च का समय बठिंडा घूमने जाने के लिए बेस्ट टाइम माना जाता है।
यदि आप अपने फ्रेंड्स या फैमली के साथ भटिंडा के बेस्ट टूरिस्ट प्लेसेस की ट्रिप को प्लान कर रहे है और अपनी ट्रिप पर जाने से पहले भटिंडा में रुकने के लिए होटल्स को सर्च कर रहे है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दे बठिंडा में सभी बजट की होटल्स अवेलेवल है –
बठिंडा की यात्रा पर जाने वाले पर्यटकों को बता दे आप फ्लाइट, ट्रेन या सड़क मार्ग में से किसी से भी ट्रेवल करके बठिंडा जा सकते है।
तो आइये हम नीचे डिटेल से जानते है की हम फ्लाइट, ट्रेन या सड़क मार्ग से बठिंडा केसे जायें।
यदि आपने बठिंडा घूमने जाने के लिए फ्लाइट का सिलेक्शन किया है तो जान लें बठिंडा के लिए कोई सीधी फ्लाइट कनेक्टविटी नही है। बठिंडा का निकटतम हवाई चंडीगढ़ में है, जो बठिंडा से लगभग 146 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह हवाई अड्डा भारत के प्रमुख शहरों से हवाई मार्ग द्वारा जुड़ा है और यहाँ दैनिक रूप से भी बिभिन्न उड़ाने संचालित की जाती है।
एयरपोर्ट पर उतरने के बाद, बठिंडा पहुंचने के लिए आप बस, केब या एक टैक्सी किराए पर ले सकते हैं, जहाँ आप लगभग 4 घंटे का सफ़र करके भटिंडा पहुंच जायेंगे।
ट्रेन से ट्रेवल करके भटिंडा की यात्रा पर जाने वाले पर्यटकों को बता दे भटिंडा में अपना खुद का रेलवे जंक्शन मौजूद है। भटिंडा देश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शनों में से एक है, जो कई एक्सप्रेस और सुपर फ़ास्ट ट्रेनों से राज्य और देश के प्रमुख शहरों से जुड़ा है इसीलिए आप देश के किसी भी हिस्से से आसानी से ट्रेन से सफ़र करके भटिंडा पहुच सकते सकते है।
बठिंडा राज्य के सबसे विकसित शहरों में से एक है जिस वजह से यह शहर राज्य के सभी प्रमुख शहरों से सड़क मार्ग द्वारा अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है, और इसलिए देश के किसी भी हिस्से से बठिंडा की यात्रा करना आसान है।
बठिंडा के लिए अमृतसर, लुधियाना, पटियाला जैसे प्रमुख शहरों से बसे भी संचालित की जाती है जिनसे कोई भी आसानी से बठिंडा पहुच सकता है। बस के अलावा आप अपनी कार या टेक्सी किराये पर लेकर भी आसानी से भटिंडा पहुच सकते है।
और पढ़े : पंजाब पर्यटन में घूमने की सबसे प्रसिद्ध जगह की जानकारी
इस आर्टिकल में बठिंडा के आकर्षक स्थल और आपने बठिंडा की यात्रा से जुड़ी इन्फोर्मेशन को डिटेल जाना है आपको हमारा ये आर्टिकल केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
और पढ़े :
Featured Image Credit : Ramesh Kumar
Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…
Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…
Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…
Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…
Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…
Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…