नेतरहाट: छोटानागपुर की रानी के टॉप पर्यटन स्थल घूमने की जानकारी – Best Netarhat Tourist Attractions In Hindi

5/5 - (1 vote)

Netarhat In Hindi, नेतरहाट झारखंड के लातेहार जिले में स्थित एक पर्यटन स्थल है जिसे लोकप्रिय रूप से छोटानागपुर की रानी (Chotanagpur Ki Rani) के नाम से भी जाना जाता है। नेतरहाट एक बेहद आकर्षक जगह है जो भारी संख्या में पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है। आपको बता दें कि नेतरहाट मुख्य रूप से अपने अपने सबसे अच्छे सूर्योदय और सूर्यास्त के दृश्य के लिए जाना जाता है। नेतरहाट छोटानागपुर पठार का उच्चतम बिंदु है। नेतरहाट भारत का एक ऐसा पर्यटन स्थल है जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। यहां पर पर्यटकों की ज्यादा भीड़ नहीं होती जिसकी वजह से यहां की यात्रा करने से आपको अदभुद शांति प्राप्त होगी। नेतरहाट में आप उंचाई पर खड़े होकर कई दूर तक फैली हरियाली को देख सकते है और ताज़ी हवा का आनंद ले सकते हैं।

अगर आप नेतरहाट घूमने की योजना बना रहें हैं या यहां स्थित पर्यटन स्थलों की सैर करना चाहते हैं तो इस लेख को अवश्य पढ़ें, जिसमे हम आपको नेतरहाट घूमने और इसके पर्यटन स्थलों की पूरी जानकारी दे रहें हैं –

1. छोटानागपुर की रानी : नेतरहाट घूमने के लिए क्यों है इतना खास – What Is Special In Netarhat In Hindi

छोटानागपुर की रानी: नेतरहाट घूमने के लिए क्यों है इतना खास

नेतरहाट एक ऐसा पर्यटन स्थल है जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं लेकिन यहां पर काफी पर्यटक आते हैं। छोटानागपुर की रानी में आपको अन्य पर्यटन स्थलों जैसे भीड़ देखने को नहीं मिलेगी। नेतरहाट रांची के पश्चिम में लगभग 156 किमी और डाल्टनगंज से 210 किमी की दूरी पर स्थित है। यहाँ जगह गर्मियों के मौसम में अपने सूर्यास्त और सूर्योदय के लिए जानी जाती है। छोटानागपुर की रानी: नेतरहाट में और इसके आसपास कई पर्यटन स्थल है जहाँ की यात्रा के लिए आप जा सकते हैं। अगर आप किसी शांतिपूर्ण जगह की तलाश में हैं तो आपको एक बार नेतरहाट पर्यटन स्थल की यात्रा के लिए अवश्य जाना चाहिए। नेतरहाट एक ऐसी सुंदर जगह है जहा आने के बाद आप बेहद हल्का महसूस करेंगे। अगर आप अपने जीवन से उब गए हैं तो इस पर्यटन स्थल की यात्रा करने के बाद आप फिर से जीवंत महसूस करेंगे।

और पढ़े: गुवाहाटी के पर्यटन स्थल और घूमने की जानकारी

2. २ दिन की नेतरहाट ट्रिप का कार्यक्रम – Netarhat(Chotanagpur Ki Rani) Tour Itinerary In Hindi

2.1 नेतरहाट ट्रिप का पहेला दिन – पहले दिन आप सुबह जल्दी उठकर सूर्योदय देखने के लिए जा सकते हैं। इसके बाद आप अपना दिन विभिन्न झरनों का दौरा करके बिता सकते हैं। इसके बाद सूर्यास्त को देखने के लिए नेतरहाट से दस किलोमीटर की दूरी पर स्थित मैगनोलिया सनसेट पॉइंट पर जा सकते हैं।

2.2 नेतरहाट ट्रिप का दूसरा दिन – दूसरा दीन या तो आप प्रकृति में सैर करने का दिन बिता सकते हैं या तो आप नेतरहाट स्कूल और नेतरहाट डैम का दौरा कर सकते हैं।

3. नेतरहाट में घूमने के लिए बेस्ट पर्यटन स्थल – Best Tourist Places To Visit In Netarhat In Hindi

अगर आप नेतरहाट घूमने जा रहें हैं तो इसके साथ ही आप यहां नीचे दिए गए पर्यटन स्थलों की सैर भी कर सकते हैं।

3.1 नेतरहाट का प्रमुख पर्यटन स्थल बेतला नेशनल पार्क – Netarhat Ka Pramukh Paryatan Sthal Betla National Park In Hindi

 नेतरहाट का प्रमुख पर्यटन स्थल बेतला नेशनल पार्क

बेतला राष्ट्रीय उद्यान (Betla National Park) एक खूबसूरत राष्ट्रीय उद्यान है जो झारखंड रांची के पश्चिम में पलामू जिले के पहाड़ी इलाके में फैला हुआ है। इस उद्यान के जंगल में आप जंगली हाथी को घूमने हुए देख सकते हैं। बेतला नेशनल पार्क कई तरह के वनस्पतियों और जीवों से भरा हुआ है जो पर्यटकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए पर्याप्त हैं। हालांकि इस अभ्यारण्य में बाघ काफी कम मात्र में हैं। बेतला की यात्रा के दौरान आप यहां पर बाइसन, हाथी, बाघ, तेंदुए जैसे जंगली जानवरों देख सकते हैं। बेतला नेशनल पार्क नॉर्थ-ईस्ट के सबसे लोकप्रिय राष्ट्रीय उद्यानों में से एक है जो लगभग 979 वर्ग किमी के क्षेत्र में फैला हुआ है। इस अभ्यारण्य में 232 वर्ग किमी क्षेत्र मुख्य है। इस अभ्यारण्य में पर्यटक कई झरने और गर्म पानी के झरने भी देख सकते हैं। अगर आप छोटा नागपुर की रानी नेतरहाट की यात्रा करने के लिए जा रहें हैं तो आपको बेतला नेशनल पार्क को अपनी सूची में अवश्य शामिल करना चाहिए।

3.2 नेतरहाट टूरिज्म में देखने लायक जगह ऊपरी घाघरी झरने – Netarhat Tourism Mein Dekhne Layak Jagah Upper Ghaghri Waterfalls In Hindi

नेतरहाट टूरिज्म में देखने लायक जगह ऊपरी घाघरी झरने

ऊपरी घाघरी झरने नेतरहाट के प्रमुख आकर्षण में से एक है। यह झरने हरी भरी घाटी के बीच आकाश के नीचे स्थित एक बहुत खूबसूरत जगह है, जहाँ की यात्रा आपको जरुर करना चाहिए। अगर आप अपनी यात्रा को और भी ज्यादा ख़ास बनाना चाहते हैं तो आपको नेतरहाट से 4 किलोमीटर दूर स्थित ऊपर घाघरी झरने की यात्रा जरुर करना चाहिए।

3.3 नेतरहाट में घूमने के लिए खुबसूरत जगह निचले घाघरी झरने – Netarhat Me Ghumne Ke Liye Khubsurat Jagah Lower Ghaghri Waterfalls In Hindi

नेतरहाट में घूमने के लिए खुबसूरत जगह निचले घाघरी झरने

निचले घाघरी झरने नेतरहाट के प्रमुख पर्यटन आकर्षणों में से एक है जहाँ की यात्रा आपको अवश्य करना चाहिए। निचले घाघरी झरने घने जंगल में स्थित एक ऐसी जगह है जहाँ पर 32 फीट से गिरता हुआ झरना है। ये झरना जंगल के बीच से अपना रास्ता बनाते हुए एक छोटी नदी के समान नजर आता है। इस झरने के दोनों किन्रारों पर पेड़ लगे हुए हैं जो इसे और भी ज्यादा खूबसूरत बनाते हैं। लोअर घाघरी झरने नेतरहाट से लगभग 10 किलोमीटर दूर स्थित है।

3.4 नेतरहाट का प्रसिद्ध आकर्षण स्थल मैगनोलिया सनसेट पॉइंट – Netarhat Ka Prasidh Aakarshan Sthal Magnolia Sunset Point In Hindi

नेतरहाट का प्रसिद्ध आकर्षण स्थल मैगनोलिया सनसेट पॉइंट

मैगनोलिया सनसेट पॉइंट नेतरहाट की एक और अन्य खूबसूरत जगह है जहाँ से आप ढलते हुए सूरज के आकर्षक दृश्य को देख सकते हैं। यहां जब आप ढलते हुए सूरज को देखेंगे तो पूरा आसमान नारंगी रंग का दिखाई देता है। यहां से जब आप सूरज को गौर से देखेंगे तो ऐसा लगेगा जैसे सूरज आकाश से धीरे- धीरे नीचे की ओर जा रहा है। अगर आप नेतरहाट की यात्रा करने जा रहें हैं तो इस जगह को देखने के लिए जरुर जाएं।

3.5 छोटानागपुर की रानी (नेतरहाट) में एडवेंचर के लिए चीड़ के जंगल – Chotanagpur Ki Rani(Netarhat) Me Adventurous Place To Visit Pine Forest In Hindi

छोटानागपुर की रानी (नेतरहाट) में एडवेंचर के लिए चीड़ के जंगल -

नेतरहाट में चीड़ के जंगल ऐसी जगह है जहाँ पर आप एडवेंचर ट्रेकिंग का भरपूर मजा ले सकते हैं। पाइन वन के माध्यम से ट्रेकिंग करना और यहां के प्राकृतिक नज़रों का आनंद लेना आपके लिए बेहद खास साबित हो सकता है। इस जगह मौसम ज्यादातर ठंडा रहता है जो शहर की तुलना में काफी सुखद महसूस कराता है। यह जगह कुछ साल पहले तक गवर्नर का स्थायी ग्रीष्मकालीन स्टेशन हुआ करता था।

और पढ़े: मानस राष्ट्रीय उद्यान घूमने की जानकारी

4. नेतरहाट पर्यटन घूमने जाने के लिए सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Chotanagpur Ki Rani: Netarhat In Hindi

नेतरहाट पर्यटन घूमने जाने के लिए सबसे अच्छा समय

अगर आप नेतरहाट(छोटानागपुर की रानी) की यात्रा करने की योजना बना रहें हैं तो बता दें कि यहां की यात्रा करने का सबसे अच्छा समय वसंत और शुरुआती गर्मियों के महीनों के दौरान है। लेकिन नेतरहाट एक ऐसा पर्यटन स्थल है जहाँ की यात्रा आप वर्ष में कभी भी कर सकते हैं।

5. नेतरहाट(छोटानागपुर की रानी) में खाने के लिए प्रसिद्ध भोजन – Netarhat Famous Food In Hindi

नेतरहाट(छोटानागपुर की रानी) में खाने के लिए प्रसिद्ध भोजन -

जैसा कि हम आपको बता चुकें हैं कि छोटा नागपुर की रानी यानि नेतरहाट एक पठारी इलाका है, जिसकी वजह से यहां खाने के लिए कुछ खास व्यंजन उपलब्ध नहीं है यहां खाने के मामले में बहुत कुछ नहीं है। इस क्षेत्र के आसपास के छोटे भोजनालयों में आप बिहारी और बंगाली व्यंजनों का स्वाद ले सकते हैं।

और पढ़े: बोधगया दर्शनीय स्थल का इतिहास और यात्रा

6. नेतरहाट झारखण्ड कैसे जाये – How To Reach Netarhat Jharkhand In Hindi

अगर आप नेतरहाट की यात्रा करने जा रहें हैं तो बता दें कि यह शहर अन्य शहरों और स्थलों से बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ नहीं है। नेतरहाट की यात्रा पर्यटक सड़कों द्वारा ही कर सकते हैं।

6.1 हवाई जहाज से नेतरहाट कैसे पहुंचे – How To Reach Netarhat By Flight In Hindi

हवाई जहाज से नेतरहाट कैसे पहुंचे

अगर आप नेतरहाट की यात्रा हवाई जहाज द्वारा करने की योजना बना रहें हैं तो बता दें कि यहां रांची हवाई अड्डा नेतरहाट से 156 किमी दूर स्थित है। भारत के अधिकांश शहरों से नेतरहाट के लिए नियमित उड़ाने उपलब्ध हैं। नेतरहाट पहुंचने के लिए आप रांची से टैक्सी किराये पर ले सकते हैं

6.2 कैसे पहुंचे नेतरहाट सड़क मार्ग से – How To Reach Netarhat By Road In Hindi

कैसे पहुंचे नेतरहाट सड़क मार्ग से

नेतरहाट रांची से सड़क मार्ग द्वारा अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। रांची से इस पर्यटन स्थल के लिए राज्य द्वारा संचालित और निजी बसें भी उपलब्ध हैं। राजधानी रांची से आप नेतरहाट पहुंचने के लिए टैक्सी किराये पर ले सकते हैं।

6.3 ट्रेन से नेतरहाट कैसे पहुँचे – How To Reach Netarhat By Train In Hindi

ट्रेन से नेतरहाट कैसे पहुँचे

अगर आप ट्रेन द्वारा नेतरहाट की यात्रा करने की योजना बना रहें हैं तो बता दें कि यहां का प्रमुख निकटतम रेलवे स्टेशन रांची रेलवे स्टेशन है जो 154 किमी दूर है। यहां से आप अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए टैक्सी या बस कि मदद ले सकते हैं।

6.4 नेतरहाट में स्थानीय परिवहन – Local Transport In Netarha In Hindi

नेतरहाट में स्थानीय परिवहन

नेतरहाट शहर के भीतर और इसके आसपास की जगहों की यात्रा करने के लिए राज्य की बसें और निजी बसें उपलब्ध हैं। अगर आप बस से यात्रा नहीं करना चाहते तो टैक्सी या कैब या ऑटो किराये पर ले सकते हैं।

और पढ़े: पश्चिम बंगाल के पर्यटन स्थल की जानकारी 

इस आर्टिकल में आपने नेतरहाट घूमने जाने की पूरी जानकारी को जाना है आपको हमारा यह लेख केसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बतायें।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

7. नेतरहाट(छोटानागपुर की रानी) का नक्शा – Netarhat(Chotanagpur Ki Rani) Map

8. नेतरहाट: छोटानागपुर की रानी की फोटो गैलरी – Netarhat: Chotanagpur Ki Rani Images

View this post on Instagram

NETARHAT VIBES SUNSET POINT

A post shared by <[ABH IS HEK]> ابھیشیک (@ranchi__se) on

View this post on Instagram

Magnolia point

A post shared by praveer sharma (@praveer__sharma) on

और पढ़े:

Leave a Comment