रायपुर के पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी – Information About Raipur Tourist Places In Hindi

3.7/5 - (3 votes)

Tourist Place In Raipur In Hindi : रायपुर मध्य भारत में छत्तीसगढ़ में स्थित एक सुंदर शहर (beautiful city) है। इसके अलावा यह छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी भी है। रायपुर खासकर भारत के सबसे बड़े स्टील और इस्पात बाजारों के लिए प्रसिद्ध (famous market) है। यह छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े शहरों में से एक है इसलिए यहां पूरे साल भारी संख्या में पर्यटक आते हैं। अगर आप त्योहारों के दौरान यहां की यात्रा करते हैं, तो इससे आपको अतिरिक्त आनंद मिल सकता है, क्योंकि रायपुर में बहुत सारे त्योहारों को काफी धूमधाम और उल्लास के साथ मनाता है और इन त्योहारों का हिस्सा बनने का मतलब है इस शहर की संस्कृति (culture) का आप आनंद उठा सकेंगे। तो आइये इस आर्टिकल में हम रायपुर के प्रमुख पर्यटक स्थल और यात्रा से जुडी जानकारी को जानते है जो आपकी यात्रा के लिए काफी मददगार होगी –

रायपुर के प्रमुख दर्शनीय स्थल–Raipur Tourist Places In Hindi

  1. रायपुर के प्रसिद्ध मंदिर महामाया मंदिर –Raipur Famous Temple Mahamaya Temple In Hindi
  2. बुद्धपारा झील रायपुर के पर्यटन स्थल –Budhapara Lake Raipur Tourist Place In Hindi
  3. रायपुर में घुमे महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय –Raipur Me Ghume Mahant Ghasidas Memorial Museumin Hindi
  4. विवेकानंद सरोवर रायपुर में देखने लायक जगह -Vivekanand Sarovar Raipur Mai Dekhne Layak Jagah In Hindi
  5. हाजरा झरना रायपुर के प्रमुख दर्शनीय स्थल–Place To Visit In Raipur Hajra Waterfall In Hindi
  6. कैवल्यधाम रायपुर के प्रसिद्ध मंदिर –Raipur Famous Temple Kevalya Dham In Hindi
  7. नंदवन उद्यान रायपुर के प्रमुख दर्शनीय स्थल–Raipur Attraction Nandanvan Garden In Hindi
  8. ऊर्जा पार्क रायपुर देखने लायक जगह – Urja Park Raipur Sightseeing Place In Hindi
  9. रायपुर में घूमने के जगह जंगल सफारी –Raipur Adventurous Place Jungle Safari In Hindi

रायपुर घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Raipur In Hindi

रायपुर में कहां रुकें – Where To Stay In Raipur In Hindi

रायपुर कैसे पहुंचें -How To Reach Raipur In Hindi

  1. हवाई जहाज से रायपुर कैसे पहुंचें – How To Reach Raipur By Air In Hindi
  2. बस द्वारा रायपुर कैसे पहुंचें – How To Reach Raipur By Bus In Hindi
  3. ट्रेन से रायपुर कैसे पहुंचें – How To Reach Raipur By Train In Hindi

रायपुर की लोकेशन का मैप – Raipur Location

रायपुर की फोटो गैलरी – Raipur Images

1. रायपुर के प्रमुख दर्शनीय स्थल – Raipur Tourist Places In Hindi

1.1 रायपुर के प्रसिद्ध मंदिरमहामाया मंदिर –Raipur Famous Temple Mahamaya Temple In Hindi

रायपुर में पुराने किला क्षेत्र (old fort area) में स्थित महामाया मंदिर पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है। यह मंदिर देवी महामाया को समर्पित है जिसे दुर्गा का एक रूप माना जाता है। महामाया मंदिर खारून नदी (Kharoon River) के तट पर स्थित है। कहा जाता है कि इस मंदिर में मां दुर्गा की मूर्ति में शिव और विष्णु दोनों के गुण हैं जो उन्हें बहुत शक्तिशाली देवी (powerful Goddess) बनाते हैं।

1.2 बुद्धपारा झील रायपुर के पर्यटन स्थल –Budhapara Lake Raipur Tourist Place In Hindi

बुद्धपारा झील रायपुर के पर्यटन स्थल –Budhapara Lake Raipur Tourist Place In Hindi
Image credit: Aaron John

बुधपारा झील रायपुर के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल में से एक है जिसका निर्माण कलचुरी सम्राट (Kalchuri Emperor) राजा ब्रह्मदेई ने 1404 ई. में कराया था। अगर आपको शांत वातावरण (peaceful environment) अधिक पसंद है तो आपके लिए बुद्धपारा झील सर्वोत्तम जगह है। आप इस नदी के किनारे बैठ कर प्रकृति का सुंदर (beautiful nature) नजारा और झील के बहते पानी को देख सकते हैं। यहां ज्यादातर पर्यटक पिकनिक मनाने के लिए आते हैं।

1.3 रायपुर में घुमे महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय – Raipur Me Ghume Mahant Ghasidas Memorial Museum In Hindi

रायपुर में घुमे महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय – Raipur Me Ghume Mahant Ghasidas Memorial Museum In Hindi
Image credit: Saurabh Kumar Sahu

महंत घासीदास मेमोरियल संग्रहालय रायपुर के प्रमुख पर्यटक आकर्षणों (tourist attractions) में से एक है जो हर साल हजारों पर्यटकों की मेजबानी करता है। लगभग 2 हेक्टेयर की विशाल भूमि पर फैले हुए इस संग्रहालय का निर्माण राजा महंत घासीदास ने 1875 में कराया था। महंत घासीदास मेमोरियल संग्रहालय देश के 10 सबसे पुराने संग्रहालयों में से एक है।आप यहां वास्तुकला (architecture) और संग्रहालय के इमारत की खूबसूरत डिजाइन देख सकते हैं।

1.4 विवेकानंद सरोवर रायपुर में देखने लायक जगह – Vivekanand Sarovar Raipur Mai Dekhne Layak Jagah In Hindi

विवेकानंद सरोवर रायपुर में देखने लायक जगह - Vivekanand Sarovar Raipur Mai Dekhne Layak Jagah In Hindi

विवेकानंद सरोवर रायपुर शहर के केंद्र में स्थित एक आकर्षक पर्यटक स्थल है जिसे  तालाब (BudhaTalab) भी कहा जाता है। माना जाता है कि जब विवेकानंद रायपुर की यात्रा पर थे तो उन्हें यह झील बेहद पसंद आयी थी। यहां पर विवेकानंद की 37 फीट ऊँची एक मूर्ति भी है।  विविकानंद सरोवर में आप नौका विहार सहितकई अन्य गतिविधियां कर सकते हैं।

1.5 हाजरा झरना रायपुर के प्रमुख दर्शनीय स्थल – Place To Visit In Raipur Hajra Waterfall In Hindi

हाजरा झरना रायपुर के प्रमुख दर्शनीय स्थल – Place To Visit In Raipur Hajra Waterfall In Hindi

हाजरा डोंगरगढ़ (Dongargarh) में स्थित एक सुंदर झरना है और यह 46 मीटर लंबा है। इस झरने की खूबसूरती देखते ही बनती है। यह झरना हरे-भरे एवं घने जंगलों (lush greenery) एवं तेजस्वी पहाड़ों (stunning mountains) से घिरा हुआ है। यदि आप प्रकृति से प्रेम करते हैं, तो यह जगह आपके लिए सर्वोत्तम है।

और पढ़े: चित्रकोट जलप्रपात के बारे में पूरी जानकारी 

1.6 कैवल्यधाम रायपुर के प्रसिद्ध मंदिर – Raipur Famous Temple Kevalya Dham In Hindi

कैवल्यधाम रायपुर के प्रसिद्ध मंदिर – Raipur Famous Temple Kevalya Dham In Hindi
Image credit: Somesh Batham

केवला धाम एक जैन मंदिर है जो रायपुर के प्रमुख पर्यटक आकर्षणों में से एक है। यह मंदिर सफेद संगमरमर से बना है और इसे श्री आदिनाथ जैन स्वातंभर तीर्थ के रूप में जाना जाता है। मंदिर परिसर में कुल 26 छोटे और बड़े मंदिर हैं। इन मंदिरों में 24 तीर्थंकरों की मूर्तियाँ हैं और प्रत्येक मूर्तियां सुंदर हैं।

1.7 नंदवन उद्यान रायपुर के प्रमुख दर्शनीय स्थल – Raipur Attraction Nandanvan Garden In Hindi

नंदवन उद्यान रायपुर के प्रमुख दर्शनीय स्थल – Raipur Attraction Nandanvan Garden In Hindi

रायपुर में स्थित नंदवन गार्डन खारून नदी के तट पर स्थित है जिसे आपको अपनी रायपुर की यात्रा में जरूर घूमने जाना चाहिए। बता = दे नंदवन गार्डन सिर्फ एक उद्यान क्षेत्र नहीं है, बल्कि एक मिनी चिड़ियाघर (mini zoo) भी है, जिसमें बाघ, पैंथर (panthers), शेर और हिरण जैसे कई जानवरो को देखा जा सकता हैं। नंदवन गार्डन एक ऐसा स्थान है जहां आप कई मनोरंजक गतिविधियां भी एन्जॉय कर सकते हैं।

1.8 ऊर्जा पार्क रायपुर देखने लायक जगह – Urja Park Raipur Sightseeing Place In Hindi

ऊर्जा पार्क रायपुर देखने लायक जगह - Urja Park Raipur Sightseeing Place In Hindi
Image credit: Bihari Lal Soni

उर्जा पार्क या एनर्जी पार्क रायपुर का एक प्रसिद्ध पार्क है जो अपने शांत वातावरण और नौका विहार (boating) के लिए लोकप्रिय है। इस  विशाल पार्क में बड़े तालाब हैं और एक नवीकरणीय ऊर्जा का एक केंद्र हैं।

1.9 रायपुर में घूमने के जगह जंगल सफारी –Raipur Adventurous Place Jungle Safari In Hindi

रायपुर में घूमने के जगह जंगल सफारी –Raipur Adventurous Place Jungle Safari In Hindi
Image credit: Manish Dewangan

रायपुर में स्थित जंगल सफारी में आप हिरण, शेर, बाघ और भालू के साथ अन्य विचित्र जानवरों को देख सकते हैं। आप यहां बच्चों और परिवार के साथ समय बिता सकते हैं और कुछ साहसिक गतिविधियां भी कर सकते हैं।

2. रायपुर घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Raipur In Hindi

रायपुर घूमने जाने का सबसे अच्छा समय - Best Time To Visit Raipur In Hindi

रायपुर जाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च तक होता है। इन महीनों के दौरान यहां का तापमान औसतन 27.5 डिग्री सेल्सियस से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच होता है। इस शहर में इन्हीं मौसम में पर्यटन को प्राथमिकता दी जाती है। ग्रीष्मकाल (Summers) बहुत गर्म होते हैं और मानसून के मौसम में मूसलाधार बारिश (downpour) के कारण पर्यटकों को यहां आने की अनुमति नहीं होती है। इसलिए सर्दियों का मौसम यहां आने के लिए आदर्श समय है।

और पढ़े: भेड़ाघाट धुआंधार जबलपुर जानकारी

3. रायपुर में कहां रुकें – Where To Stay In Raipur In Hindi

रायपुर में कहां रुकें - Where To Stay In Raipur In Hindi

वास्तव में रायपुर में पर्यटन स्थलों की संख्या अधिक है जिसके कारण यहां हमेशा पर्यटक आते रहते हैं। यही कारण है कि यहां रुकने के लिए आपके पास पर्याप्त विकल्प मौजूद हैं। रायपुर में आप होटल वेनिंगटन कोर्ट (Hotel Vennington Court), होटल सिमरन हेरिटेज, होटल ग्रैंड इम्पेरिया, सिंघानिया सरोवर पोर्टिको, होटल शर्मा, ग्रीन ट्री डार्मिटरी (Green Tree Dormitory) गेस्ट हाउस, होटल ओकासु सहित अन्य होटलों में रुक सकते हैं। यहां आपको 300 रुपये से हजार रुपये प्रति रात के हिसाब से होटलों में कमरे उपलब्ध हो सकते हैं। आप चाहें तो घर बैठे रायपुर में होटलों की प्री बुकिंग भी करा सकते हैं।

4. रायपुर कैसे पहुंचें -How To Reach Raipur In Hindi

रायपुर भारत का एक विकसित शहर है इसलिए यहां देश के किसी भी कोने से हवाई जहाज, बस और ट्रेन के माध्यम से पहुंचा जा सकता है। आइये जानते हैं रायपुर कैसे पहुंचें।

4.1 हवाई जहाज से रायपुर कैसे पहुंचें – How To Reach Raipur By Air In Hindi

हवाई जहाज से रायपुर कैसे पहुंचें - How To Reach Raipur By Air In Hindi

रायपुर का अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा छत्तीसगढ़ राज्य का एकमात्र हवाई अड्डा है। एयर इंडिया, जेट एयरवेज (Jet Airways) और इंडिगो जैसी एयरलाइन कंपनियां दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, इंदौर, भोपाल, अहमदाबाद, गोवा, नागपुर पुणे, चेन्नई, हैदराबाद, विशाखापत्तनम और कोलकाता जैसे शहरों के लिए उड़ानें संचालित करती हैं। हवाई अड्डा पहुंचने के बाद आप सिटी बस या फिर टैक्सी से शहर पहुंच सकते हैं।

इसके अलावा रायपुर से दक्षिण में 15 किमी की दूरी पर पुराने शहर और नए शहर रायपुर के बीच मान गाँव (Mana village) में स्वामी विवेकानंद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा स्थित है। आप यहां भी फ्लाइट से पहुंच सकते हैं और फिर कैब बुक करके रायपुर शहर जा सकते हैं।

4.2 बस द्वारा रायपुर कैसे पहुंचें – How To Reach Raipur By Bus In Hindi

बस द्वारा रायपुर कैसे पहुंचें - How To Reach Raipur By Bus In Hindi

रायपुर राज्य भारत के प्रमुख शहरों द्वारा बस सेवा से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। रायपुर भारत में केंद्र में स्थित है, इसलिए मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश और झारखंड जैसे विभिन्न राज्यों के प्रमुख शहरों से यहां बसें आती हैं। राज्य के भीतर रायपुर से बस सेवा वाले शहरों में राजनांदगांव, जगदलपुर, दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर शामिल हैं। भोपाल, जबलपुर, पुणे, औरंगाबाद, नागपुर, झांसी, भुवनेश्वर, पुरी, अंगुल, मुंबई और हैदराबाद जैसे शहरों से भी अंतरराज्यीय परिवहन की बसें यहां आती हैं। आप अपने राज्य से बस द्वारा रायपुर बहुत आसानी से पहुंच सकते हैं।

4.3 ट्रेन से रायपुर कैसे पहुंचें – How To Reach Raipur By Train In Hindi

ट्रेन से रायपुर कैसे पहुंचें - How To Reach Raipur By Train In Hindi

रायपुर रेलवे स्टेशन राज्य के लिए प्रमुख जंक्शनों (major junction) में से एक है। यह रेलवे स्टेशन रायपुर डिवीजन के अंतर्गत और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के अंतर्गत आता है। आप छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, गीतांजलि एक्सप्रेस, गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस, बिलासपुर- चेन्नई एक्सप्रेस, रक्सौल एक्सप्रेस (Raxaul Express) सहित  अन्य ट्रेनों से आसानीपूर्वक रायपुर आ सकते हैं।

और पढ़े: बड़ा तालाब भोपाल घूमने की जानकारी 

इस आर्टिकल में आपने रायपुर के प्रमुख पर्यटक स्थल और घूमने की सबसे अच्छी जगहें के बारे में जाना है आपको यहाँ आर्टिकल केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

5. रायपुर की लोकेशन का मैप – Raipur Location

6. रायपुर की फोटो गैलरी – Raipur Images

और पढ़े:

Leave a Comment