Dhanop Mata Temple In Hindi : धनोप माता जी का मंदिर संगरिया से 3 किलोमीटर दूरी पर एक छोटे से गांव में स्थित एक प्रसिद्ध हिन्दू मंदिर है। देवी शीतला माता (देवी दुर्गा) का समर्पित धनोप माता मंदिर राजस्थान राज्य के प्रमुख मंदिर में से एक है जहाँ हर साल बड़ी संख्या में हिन्दू भक्त शीतला माता के दर्शन के लिए आते है। इस मंदिर की वास्तुकला भी काफी आकर्षक है जो इसके अन्य आकर्षण के रूप में कार्य करती है।
यदि आप भीलबाड़ा के धनोप माता मंदिर के दर्शन और इसके पर्यटक स्थल की जानकारी लेना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को पूरा जरूर पढ़े जिसमे हम आपको धनोप माता मंदिर का इतिहास, दर्शन का समय और यात्रा से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में बताने वाले है –
1. धनोप माता मंदिर का इतिहास – Dhanop Mata Temple History In Hindi
धनोप माता मंदिर एक उंचे टीले पर बना हुआ है जो बेहद प्राचीन संरचना है। इस मंदिर में विक्रम संवत 912 भादवा सदि 2 का शिलालेख भी उपस्थित है। जिससे इस बात का पता चला है कि यह मंदिर लगभग 11 शताब्दी पुराना है। माता का मंदिर धनोप गाँव में स्थित है जिसकी वजह से इस मंदिर को धनोप माता मंदिर कहा जाता है। माना जाता है कि प्राचीन काल में धनोप एक समृद्ध नगर था जिसमें कई सुंदर मंदिर, भवन, बावड़ियाँ, कुण्ड बने थे। इस नगर में दोनों तरफ मानसी और खारी नदी बहती थी जो आज भी यहां है। प्राचीन काल में यह नगर राजा धुंध की नगरी थी जिसे “ताम्बवती” नगरी भी बोला जाता था।
आपको बता दें कि राजा के नाम से ही इस जगह का नाम धनोप पड़ा था। धनोपमाता राजा की कुल देवी थी। मंदिर सभामण्डप का निर्माण पृथ्वी चौहान III के शासनकाल के समय का बताया जाता है। धनोप माता मंदिर में अन्नपूर्णा, चामुण्डा और कालिकामाता की खूबसूरत मूर्ति स्थापित है जिनका मुख पूर्व दिशा की तरह है। इनके अलावा यहां पर भैरु जी का स्थान भी है और शिव-पार्वती, कार्तिकेय, गणेश व चौसठ योगनियों की मूर्तियाँ भी है। वैसे तो माता के दर्शन के लिए रोजाना तीर्थ यात्री आते हैं लेकिन नवरात्री के दौरान यहां धनोप माता का मेला भी लगता है जिसमे बड़ी संख्या में यात्री शामिल होते हैं।
और पढ़े: इंदरगढ़ के बिजासन माता मंदिर के दर्शन की पूरी जानकारी
2. धनोप माताजी के मंदिर के दर्शन का समय – Dhanop Mata Temple Timing In Hindi
धनोप माताजी का मंदिर सुबहे 6 बजे से रात के 9 बजे तक दर्शन के लिए खुला रहता है।
3. धनोप माताजी मंदिर के आसपास में घूमने लायक आकर्षण स्थल – Best Places To Visit Near Dhanop Mata Temple In Hindi
धनोप माता मंदिर राजस्थान राज्य के भीलवाडा का एक प्रमुख दर्शनीय स्थल है और यहां पर कई प्रमुख पर्यटक स्थल हैं, जहां आप घूमने जा सकते हैं। हम आपको नीचे धनोप माता मंदिर के पास में घूमने लायक पर्यटक स्थलों की जानकारी देने जा रहे है जिन्हें आप धनोप माता मंदिर की यात्रा के दौरान घूमने जा सकते है –
3.1 बदनोर फोर्ट – Badnore Fort In Hindi
भीलबाड़ा में घूमने लायक जगहों में बदनोर फोर्ट एक छोटी पहाड़ी पर स्थित हैं। भीलवाड़ा का यह किला सात मंजिला हैं और बदनोर किले में मध्यकालीन भारतीय वास्तुकला का उत्कृष्ट उदाहरण देखने को मिलता है। बदनोर फोर्ट भीलवाड़ा के आसींद रोड पर भीलवाड़ा से लगभग 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित।
और पढ़े: भीलबाड़ा के बदनोर फोर्ट का इतिहास और घुमने की जानकारी
3.2 क्यारा के बालाजी – Kyara Ke Balaji In Hindi
भीलबाड़ा के दर्शनीय स्थलों में शुमार क्यारा के बालाजी पवन पुत्र हनुमान जी महाराजा को समर्पित एक आकर्षित मंदिर है। क्यारा के बालाजी के दर्शन करने के लिए पर्यटक यहां के अन्य मंदिर बीदा के माताजी मंदिर, पटोला महादेव मंदिर, घाट रानी मंदिर और नीलकंठ महादेव मंदिर जैसे अन्य स्थानों पर भी जा सकते हैं और क्यारा के बालाजी का दर्शन कर सकते हैं।
और पढ़े: भीलबाड़ा के क्यारा के बालाजी मंदिर के दर्शन की पूरी जानकारी हिंदी में
3.3 मंडल – Mandal In Hindi
भीलवाड़ा की देखने लायक जगह शामिल मंडल भीलवाड़ा शहर से लगभग 16 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। यहां आप जग्गनाथ कच्छवाहा के किले को देख सकते हैं जोकि बत्तीस खंबन की छतरी के रूप में जाना जाता है। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि यह एक आकर्षित छतरी है जिसमे बलुआ पत्थर के बने 32 स्तम्भ लगे हुए हैं। यह छत्री यहा बने एक विशाल शिवलिंग को घेरती हैं।
3.4 हरणी महादेव मंदिर – Harni Mahadev Mandir In Hindi
भीलबाड़ा के दर्शनीय स्थलों में से एक हरणी महादेव मंदिर राजस्थान के डारक परिवार के पूर्वजों द्वारा स्थापित किया गया एक शिव मंदिर हैं। जोकि शहर से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। सुरम्य पहाड़ियों से घिरा हुआ यह दर्शनीय स्थल पर्यटकों के बीच प्रसिद्ध हैं।
और पढ़े: भीलवाड़ा के हरणी महादेव मंदिर के दर्शन और पर्यटन स्थल की जानकारी
3.5 गायत्री शक्ति पीठ – Gayatri Shakti Peeth In Hindi
भीलबाड़ा में गायत्री शक्ति पीठ देवी शक्ति या सती जोकि हिंदू धर्म की महिला प्रमुख और शक्ति संप्रदाय के मुख्य देवी के रूप में जानी जाती हैं की पूजा का स्थल हैं। गायत्री शक्ति पीठ भीलवाड़ा शहर में बस स्टैंड के पास ही स्थित है।
3.6 श्री चारभुजा नाथ का मंदिर – Shri Charbhujanath Mandir In Hindi
भीलबाड़ा में कई मंदिर स्थापित हैं जो भक्तो और पर्यटकों के लिए एक पवित्र स्थान हैं। इन्ही में से एक श्री चारभुजा नाथ का मंदिर हैं। भीलबाड़ा के राजसमंद में कोटड़ी तहसील में स्थित है। यह मंदिर पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता हैं। श्री चारभुजा नाथ का मंदिर त्रिलोकीनाथ भगवान विष्णु को समर्पित हैं। श्रद्धालु दूर-दूर से भगवान विष्णु के दर्शन करने के लिए मंदिर में पहुंचते हैं।
3.7 बागोर साहिब गुरुद्वारा – Bagore Sahib Gurudwara In Hindi
भीलबाड़ा का पर्यटक स्थल बागोर साहिब गुरुद्वारा यहां का एक ऐतिहासिक गुरुद्वारा है। बागोर साहिब गुरुद्वारा मंडल तहसील के बागोर में स्थित हैं जोकि मंडल शहर से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह स्थान सिखों के 10वें गुरु श्री गुरु गोविन्द सिंह जी की यात्रा का गवाह बना हैं।
3.8 चामुंडा माता का मंदिर – Chamunda Mata Mandir In Hindi
भीलबाड़ा के दर्शनीय स्थलों में शामिल चामुंडा माता का मंदिर हरनी महादेव की पहाड़ियों पर स्थित एक आकर्षित स्थान है। आप यहां से शहर का पूरा दृश्य देख सकते है। चामुंडा माता का मंदिर भीलवाड़ा शहर से मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं।
3.9 मिनाल वॉटरफॉल – Menal Waterfall In Hindi
भीलबाड़ा में घूमने लायक जगहों में शुमार मिनाल वॉटरफॉल एक खूबसूरत झरना हैं जहां पर्यटक भारी संख्या में आना पसंद करते हैं। यह भीलवाड़ा-कोटा मार्ग पर स्थित हैं और भीलबाड़ा से लगभग 80 किलोमीटर दूरी पर स्थित हैं। इस खूबसूरत झरने का पानी 150 मीटर ऊंचाई से गिरता हैं और जिससे यहां का एक सुंदर दृश्य दिखाई देता है। मीनल वाटरफाल घूमने के लिए राज्य के सभी कोनों से लोग जुलाई से अक्टूबर के महीने में आते हैं।
3.10 गणेश मंदिर – Ganesh Temple In Hindi
भीलबाड़ा का दर्शनीय स्थल श्री गणेश मंदिर माता पार्वती और भगवान भोले नाथ के पुत्र श्री गणेश भगवान को समर्पित हैं। गणेश चतुर्थी या विनायक चतुर्थी को पूरे राजस्थान में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दौरान यहां गणेश उत्सव गणेश मेला भी आयोजित किया जाता है।
3.11 त्रिवेणी चौराहा – Triveni Chauraha In Hindi
भीलवाड़ा में घूमने लायक जगह में त्रिवेणी चौराहा शामिल हैं और यह स्थान पर्यटकों के बीच बहुत लौकप्रिय स्थान हैं। त्रिवेणी चौराहा से भीलवाड़ा शहर की दूरी लगभग 40 किलोमीटर है। इसके अलावा बडाला और बनास नदियों के साथ मेनाली नदी का संगम बिंदु भी यही पर हैं। नदी तट के किनारे पर भगवान शिव को समर्पित एक प्राचीन मंदिर स्थापित है। मंदिर की खास बात यह हैं कि यह मानसून के मौसम में पानी डूब जाता हैं।
3.12 बिजोलिया – Bijolia In Hindi
बिजोलिया शहर भीलवाड़ा में एक जनगणना शहर के रूप में जाना जाता हैं और यहां के श्री दिगंबर जैन पार्श्वनाथ अथिषा तीर्थक्षेत्र, बिजोलिया किला और मंदाकिनी मंदिर के लिए पूरे भारत वर्ष में प्रसिद्ध है। बूंदी और चित्तौड़गढ़ मार्ग पर स्थित किले में भगवान शिव का एक आकर्षित मंदिर भी है। भगवान शिव के इस मंदिर को हजारे सवारा महादेव मंदिर के रूप में जाना जाता है।
3.13 तिलस्वा महादेव मंदिर – Tilaswa Mahadev Temple In Hindi
भीलवाड़ा के दर्शनीय स्थलों में से एक तिलस्वा महादेव मंदिर बिजोलिया शहर से लगभग 15 किमी की दूरी पर स्थित हैं। यहां स्थित चार मंदिरों में से सबसे प्रमुख मंदिर सर्वेश्वर (भगवान शिव) को समर्पित है। इन मंदिरों का निर्माण लगभग 10वीं और 11वीं शताब्दी में किया गया था। मंदिर परिसर में एक मठ, एक कुंड और एक तोरण भी है।
और पढ़े: तिलस्वा महादेव जी के मंदिर के दर्शन की जानकारी
3.14 शाहपुरा – Shahpura In Hindi
भीलबाड़ा में घूमने लायक स्थानों में यहां का शाहपुरा शहर भी प्रसिद्ध हैं। शाहपुरा और भीलवाड़ा के बीच की दूरी लगभग 55 किलोमीटर हैं। शाहपुरा में एक पवित्र मंदिर हैं जोकि राम द्वार के नाम से प्रसिद्ध हैं। देश भर के तीर्थयात्री इस तीर्थस्थल पर साल भर आते हैं। फूल डोल के नाम से प्रसिद्ध यहां का वार्षिक मेला फाल्गुन शुक्ल (मार्च-अप्रैल) में पांच दिनों के लिए लगता हैं।
3.15 आसीन्द – Asind In Hindi
भीलबाड़ा का दर्शनीय स्थल आसीन्द शहर में अपने आकर्षित मंदिरों के लिए जाना जाता है। यह बाग राव के सबसे बड़े पुत्र सवाई भोज द्वारा निर्मित किया गया था जोकि खारी नदी के बाएं किनारे पर स्थित है।
और पढ़े: बूंदी शहर के बेस्ट दर्शनीय स्थल की जानकारी
4. भीलबाड़ा के धनोप माताजी के मंदिर घूमने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit In Dhanop Mata Temple In Hindi
आप यदि भीलवाड़ा के धनोप माता मंदिर घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको बता दें कि भीलबाड़ा जाने के लिए बेस्ट टाइम अक्टूबर से मार्च महीने तक का माना जाता हैं। मानसून का मौसम भी अच्छा हैं लेकिन बारिश के चलते आपको यहां के प्रमुख पर्यटक स्थलों पर जाने में कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं। इसके विपरीत यदि हो सके तो गर्मियों में भी यहा जाने से बचे क्योंकि आपके लिए गर्मी का मौसम और धूप अधिक कष्टदायक हो सकती हैं।
5. भीलबाड़ा की यात्रा में कहा रुके – Hotel In Bhilwara In Hindi
भीलबाड़ा आने वाले पर्यटक यदि यहां होटल की तलाश में हैं, तो हम आपको बता दें कि भीलबाड़ा में लो-बजट से लेकर हाई बजट तक होटल उपलब्ध हैं, तो आप अपनी सुविधानुसार होटल ले सकते हैं। तो आइयें हम आपको भीलबाड़ा की कुछ होटलो के नाम बताते हैं।
- अशोक रेजीडेंसी
- होटल हर्ष दीप
- होटल ट्यूलिप कॉन्टिनेंटल
- होटल रेडिएंस
- होटल ज्योति
6. भीलबाड़ा में खाने के लिए फेमस भोजन – Bhilwara Famous Food In Hindi
भीलबाड़ा आने वाला प्रत्येक टूरिस्ट यहां की प्रसिद्ध भोजन सामग्री का लुत्फ उठाना चाहेगा तो आइये हम आपको भीलबाड़ा के कुछ प्रसिद्ध फूड की जानकारी देते हैं। भीलवाड़ा शहर अपने मीठे और मसालेदार भोजन के लिए बहुत अधिक प्रसिद्ध है जिसमें भीलवाड़ा का स्थानीय स्वाद के रूप में यहां की गुलाब जामुन अतिप्रिय लगती है। मिनरल रिच एडिटिव्स के साथ संतुलित और पौष्टिक आइसक्रीम के अलावा पके अमरुद का गूदा, दूध, चीनी और एक चुटकी नमक के साथ लाल मिर्च पाउडर से गार्निश किया हुआ कुरकुरी और कुरकुरे वफर एक लाजवाब मीठी और थोड़ी मसालेदार आइसक्रीम है। इसके अलावा दाल बाटी चूरमा, कचौरी, भेलपुरी आदि भी यह यहां की प्रसिद्ध भोजन सामग्री हैं।
और पढ़े: भीलवाड़ा घूमने की जानकारी और प्रमुख पर्यटक स्थल
7. धनोप माता मंदिर भीलबाड़ा कैसे पंहुचा जाये – How To Reach Dhanop Mata Temple Bhilwara In Hindi
भीलवाड़ा के प्रमुख दर्शनीय स्थल में से एक धनोप माता मंदिर जाने के लिए आप हवाई मार्ग, ट्रेन और सड़क मार्ग में से किसी से भी अपनी सुविधानुसार यात्रा करके धनोप माता मंदिर जा सकते हैं।
7.1 फ्लाइट से धनोप माता मंदिर भीलबाड़ा कैसे पहुंचे – How To Reach Dhanop Mata Mandir By Flight In Hindi
भीलवाड़ा जाने के लिए सबसे निकटतम हवाई अड्डा उदयपुर में स्थित है। जोकि भीलबाड़ा से लगभग 165 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। जोकि नई दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ हैं। उदयपुर हवाई अड्डे से आप बस या टैक्सी के माध्यम से भीलबाड़ा बहुत ही आसानी से पहुंच जायेंगे।
7.2 ट्रेन से धनोप माता मंदिर भीलबाड़ा कैसे जाये – How To Reach Dhanop Mata Mandir By Train In Hindi
भीलबाड़ा जाने के लिए यदि आपने ट्रेन का चुनाव किया है तो हम आपको बता दें की भीलबाड़ा रेल्वे स्टेशन (BHL), और शामपुरा (SMPA) रेलवे स्टेशन देश के प्रमुख रेल्वे स्टेशनों से अच्छी तरह से जुड़े हुए है। इसीलिए आप देश के किसे भी हिस्से से इन रेलवे स्टेशनों के लिए ट्रेन ले सकते है।
7.3 बस से धनोप माता मंदिर कैसे पहुंचे – How To Reach Dhanop Mata Temple By Bus In Hindi
भीलबाड़ा जाने के लिए यदि आपने बस का चुनाव किया हैं तो हम आपको बता दें कि भीलबाड़ा बसों के माध्यम से देश के अन्य प्रमुख शहरो से बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। जिनसे यात्रा करके कोई भी भीलबाड़ा की जा सकता हैं।
इस आर्टिकल में आपने भीलबाड़ा के प्रसिद्ध धनोप माता मंदिर की यात्रा से जुड़ी पूरी जानकारी को जाना है आपको हमारा यह आर्टिकल केसा लगा हमे कमेन्ट करके जरूर बतायें।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
और पढ़े: नीमराणा की बावड़ी का इतिहास और घूमने की जानकारी
8. धनोप माता मंदिर भीलबाड़ा का नक्शा – Dhanop Mata Temple Bhilwara Map
9. धनोप माता मंदिर की फोटो गैलरी – Dhanop Mata Temple Images
और पढ़े:
- राजस्थान के इतिहास और संस्कृति के बारे में जानकारी
- माउंट आबू वनजीव अभ्यारण की जानकारी
- टोंक जिले में घूमने लायक पर्यटन स्थल की पूरी जानकारी
- अलवर सिलीसेढ़ झील घूमने की जानकरी
- भीमलत वॉटरफॉल की जानकरी
Featured Image Credit: Chhaganlal Kumawat