तमिलनाडु के 30 प्रसिद्ध मंदिर की सूची – Tamil Nadu Famous Temple List In Hindi

4.6/5 - (5 votes)

Tamil Nadu Famous Temple In Hindi, तमिलनाडु भारत के दक्षिण में स्थित मंदिरों के शहर के रूप में जाना जाने वाला बहुत ही धार्मिक राज्य है। तमिलनाडु के हर जिले में बहुत ही प्रसिद्ध और ऐतिहासिक मंदिर स्थापित है। चोल सम्राटों ने तमिलनाडु में कई धार्मिक स्थल बनाए जोकि पर्यटकों को बहुत अधिक संख्या में आकर्षित करते हैं। तमिलनाडु के प्राचीन मंदिरों की विस्तृत वास्तुकला, शानदार मूर्तियां और दर्शनीय नक्काशी देखते ही बनती हैं। तमिलनाडु को यूनेस्को की आठ विश्व विरासत स्थलों के रूप में भी जाना जाता हैं।

दक्षिण भारत का तमिलनाडु राज्य पूरे दक्षिण भारत में सबसे अधिक दर्शनीय और धार्मिक राज्य है जहाँ हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। यदि आप तमिलनाडु राज्य के समस्त मंदिरों के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को पूरा जरूर पढ़े –

1. तमिलनाडु का लोकप्रिय मंदिर कपालेश्वर मंदिर चेन्नई – Tamil Nadu Ke Lokpriya Mandir Kapaleeswarar Temple Chennai In Hindi

तमिलनाडु का लोकप्रिय मंदिर कपालेश्वर मंदिर चेन्नई
Image Credit: Sajal Biswas

कपालेश्वर मंदिर तमिलनाडु राज्य के चेन्नई में स्थित है। यह मंदिर भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती को समर्पित तमिलनाडु के लोकप्रिय मंदिरों में से एक है। द्रविड़ वास्तुकला में बने इस प्रसिद्ध मंदिर में अनेकों प्रकार की पूजा-अर्चना के साथ-साथ कई उत्सवों का भी आयोजन किया जाता हैं। कपालेश्लवर मंदिर में कड़ी की नक्काशी से गोपुरम पत्थर के खंभे और शानदार प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। यह डिजाईन पर्यटकों को मन्त्र-मुग्ध कर देती है।

और पढ़े: चेन्नई के प्रमुख पर्यटन स्थल की जानकारी

2. तमिलनाडु का प्रसिद्ध मंदिर रामनाथस्वामी मंदिर रामेश्वरम – Tamil Nadu Ke Prasidh Mandir Ramanathaswamy Temple In Hindi

तमिलनाडु का प्रसिद्ध मंदिर रामनाथस्वामी मंदिर रामेश्वरम

रामनाथस्वामी मंदिर तमिलनाडु के रामेश्वरम द्वीप में स्थित है। यह मंदिर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक के लिए प्रसिद्ध हैं और तमिलनाडु राज्य के प्रमुख पवित्र मंदिरों में से एक है। पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान राम ने भगवान भोलेनाथ से रावण के वध के बाद क्षमा मांगने के लिए यहाँ शिवलिंग की पूजा की थी और तब से यह स्थान एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल के रूप में जाना जाता है।

और पढ़े: रामेश्वरम मंदिर के इतिहास, दर्शन पूजन और यात्रा के बारे में संपूर्ण जानकारी

3. तमिलनाडु का प्राचीन मंदिर बृहदेश्वर मंदिर तंजावुर – Tamil Nadu Ka Prachin Mandir Brihadeeswara Temple Thanjavur In Hindi

तमिलनाडु का प्राचीन मंदिर बृहदेश्वर मंदिर तंजावुर

बृहदेश्वर मंदिर तमिलनाडु राज्य के तंजावुर में स्थित एक पवित्र मंदिर है जोकि भगवान शिव को समर्पित और भारत के सबसे बड़े मंदिर में से एक के रूप में जाना जाता है। इस मंदिर का निर्माण चोलो के प्रथम राजा द्वारा 1010 ईस्वी में किया गया था। इस मंदिर में भगवान भोलेनाथ की तीन नेत्रों वाली शिवलिंग स्थापित है और नंदी भगवान की 216 फीट ऊँची मूर्ती बनी हुई है जोकि पर्यटकों और श्रद्धालुओं को बहुत आकर्षित करती है।

और पढ़े: बृहदेश्वर मंदिर तंजावुर के दर्शन की पूरी जानकारी

4. तमिलनाडु का प्रमुख मंदिर मीनाक्षी मंदिर मदुरै – Tamil Nadu Ka Pramukh Mandir Meenakshi Temple Madurai In Hindi

तमिलनाडु का प्रमुख मंदिर मीनाक्षी मंदिर मदुरै

मीनाक्षी मंदिर भगवान भोलेनाथ की पत्नी माता पार्वती के मिनाक्षी रूप को समर्पित है। मीनाक्षी मंदिर तमिलनाडु के मदुरै में स्थित है। मीनाक्षी मंदिर की सुन्दर डिजाईन इसकी राजसी सुन्दरता का प्रतीक है। मंदिर में कुल 33 हज़ार मूर्तियां स्‍थापित की गई हैं। हर साल अप्रैल और मई के महीने में यहां 10 दिनों तक चलने वाना मीनाक्षी तिरुकल्‍याणम महोत्‍सव मनाया जाता है जिसमें तकरीबन 1 मिलियन से ज्‍यादा लोग शामिल होते हैं।

और पढ़े: मदुरई के दर्शनीय स्थल की जानकारी

5. तमिलनाडु का सबसे फेमस मंदिर कुमारी अम्मन मंदिर – Tamil Nadu Ka Sabse Famous Mandir Karumariamman Temple In Hindi

तमिलनाडु का सबसे फेमस मंदिर कुमारी अम्मन मंदिर
Image Credit: Velu Dharan

कुमारीअम्मन मंदिर तमिलनाडु राज्य में स्थित देवी कन्या को समर्पित एक आकर्षित मंदिर है। मंदिर की सुंदरता और आकर्षण को देखने के लिए भक्तो की भीड़ लगी रहती है। पौराणिक कथाओं के अनुसार माता पार्वती ने देवी कन्या के रूप में शिवजी को पाने के लिए इस स्थान पर घोर तपस्या की थी। बता दें कि भगवान परशुराम ने यहाँ देवी कन्या की नीले पत्थरों की प्रतिमा स्थापित की थी।

6. तमिलनाडु के प्रसिद्ध हिन्दू मंदिर नागनाथस्वामी मंदिर तंजावुर – Tamil Nadu Ka Prasidh Hindu Mandir Naganathaswamy Temple Thanjavur In Hindi

तमिलनाडु के प्रसिद्ध हिन्दू मंदिर नागनाथस्वामी मंदिर तंजावुर
Image Credit: Yuva Narayanan

नागनाथस्वामी मंदिर तमिलनाडु राज्य के तंजावुर में स्थित बहुत ही प्रसिद्ध मंदिर है। नागनाथ स्वामी भगवान को समर्पित यह मंदिर नवग्रहों का चमत्कारिक मंदिर है। इस मंदिर में भगवान राहू की मानव रूप की मूर्ती विराजमान है। इस मंदिर में श्रद्धालु गृह दोषों से मुक्ति पाने के लिए आते है। यहाँ जो भी भक्तजन आते हैं उनके अनुसार भगवान राहू को दूध से स्नान कराने पर दूध का रंग नीला हो जाता है।

7. तमिलनाडु का ऐतिहासिक मंदिर महाबलीपुरम शोर मंदिर – Tamil Nadu Ke Aetihasik Mandir Mahabalipuram Shore Temple In Hindi

तमिलनाडु का ऐतिहासिक मंदिर महाबलीपुरम शोर मंदिर

शोर मंदिर भारत के तमिलनाडु राज्य के महाबलीपुरम में स्थित एक दर्शनीय स्थल हैं जोकि बंगाल की खाड़ी में कोरोमंडल तट पर स्थित हैं। शोर मंदिर महाबलीपुरम आने वाले पर्यटकों (भक्तो) को अपनी ओर आकर्षित करता हैं। यह मंदिर प्राचीन स्मारकों का प्रतीक हैं और शोर मंदिर की मूर्तिकला पल्लव वास्तुकला का एक खूबसूरत उदहारण हैं। इसके अलावा 7-8 वीं शताब्दी के दौरान की द्रविड़ वास्तुशैली की झलक भी मंदिर में देखने को मिलती हैं।

और पढ़े: महाबलीपुरम मंदिर घूमने की जानकारी और प्रमुख पर्यटन स्थल

8. तमिलनाडु में भगवान राम का प्रसिद्ध मंदिर रामास्वामी मंदिर कुंभकोणम – Tamil Nadu Mein Lord Rama Ka Prasidh Mandir Ramaswamy Temple Kumbakonam In Hindi

तमिलनाडु में भगवान राम का प्रसिद्ध मंदिर रामास्वामी मंदिर कुंभकोणम
Image Credit: Jagadeesan Mudaliar

रामास्वामी मंदिर तमिलनाडु के कुंभकोणम में स्थित बहुत ही पवित्र मंदिर है। रामास्वामी मंदिर का निर्माण तमिलनाडु के तंजावुर जिले के अच्युत नायक द्वारा 16 वी शताब्दी में कराया गया था। यह प्राचीन मंदिर रामायण महाकाव्य से सम्बंधित है जहाँ राम भगवान अपने पूरे परिवार के साथ निवास करते थे। इस मंदिर में 219 ऐसी तस्वीरे है जो रामायण के सभी पात्रों से परिचय करवाती है।

9. तमिलनाडु के भगवान शिव का प्रमुख मंदिर नटराज मंदिर उत्तर चिदंबरम – Tamil Nadu Me Bhagwan Shiv Ka Pramukh Mandir Nataraja Temple Chidambaram In Hindi

तमिलनाडु के भगवान शिव का प्रमुख मंदिर नटराज मंदिर उत्तर चिदंबरम

नटराज मंदिर तमिलनाडु के चिदंबरम के बीच में स्थित है। यह मंदिर भगवान शिव और भगवान विष्णु को समर्पित है। भगवान शिव के तांडव नृत्य की मूर्ती को नटराज नाम दिया गया है जोकि भारत में नृत्य की स्थापना के लिए सबसे खास मानी जाती है। तमिलनाडु का यह प्रसिद्ध मंदिर पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता और ऐतिहासिक रूप से भी यह मंदिर महत्त्व रखता है।

10. तमिलनाडु में भगवान शिव का फेमस टेम्पल एकम्बरेश्वर मंदिर कांचीपुरम – Ekambareswarar Temple Kanchipuram Tamil Nadu Famous Temple In Hindi

तमिलनाडु में भगवान शिव का फेमस टेम्पल एकम्बरेश्वर मंदिर कांचीपुरम
Image Credit: Akul Nagchandi

एकम्बरेश्वर मंदिर तमिलनाडु के कांचीपुरम में भगवान शिव को समर्पित बहुत प्रसिद्ध और लोकप्रिय मंदिर है। इस मंदिर का निर्माण पल्लव वंश के शासकों द्वारा करवाया गया था। यह मंदिर प्रथ्वी लिंगम की पूजा के लिए जाना जाता है। लोग इस मंदिर में आने के बाद 108 दिए जलाते हैं। लोगों का मानना है कि यहां आने पर उनकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

11. तमिलनाडु का सबसे बड़ा मंदिर जम्बुकेश्वर मंदिर तिरुवना ईकवल – Tamil Nadu Ka Sabse Bada Mandir Jambukeswarar Temple Thiruvanaikaval In Hindi

तमिलनाडु का सबसे बड़ा मंदिर जम्बुकेश्वर मंदिर तिरुवना ईकवल

जम्बुकेश्वर मंदिर तमिलनाडु के थिरुवनाईकवल में स्थित बहुत ही प्रसिद्ध मंदिर है। चोलों द्वारा बनाया गया यह मंदिर पौराणिक कथाओं का समावेश किये हुए है। ऐसा कहा जाता है कि इस स्थान पर जाम्बु के पेड़ के नीचे माता पार्वती ने भगवान भोलेनाथ के लिए तप किया था। इस मंदिर में सोने की परत चढ़ी हुई है जोकि इसके आकर्षण का प्रमुख कारण है।

12. तमिलनाडु में देखने लायक प्राचीन मंदिर कांची कैलासन्तर मंदिर कांचीपुरम – Tamil Nadu Me Dekhne Layak Prachin Mandir Kanchi Kailasanathar Temple In Hindi

तमिलनाडु में देखने लायक प्राचीन मंदिर कांची कैलासन्तर मंदिर कांचीपुरम
Image Credit: Jitesh Iyer

कांची कैलासन्तर मंदिर तमिलनाडु राज्य के कांचीपुरम में स्थित भगवान शिव को समर्पित बहुत ही प्राचीन और प्रसिद्ध मंदिर है। इस मंदिर का निर्माण पल्लवों द्वारा करवाया गया था। बलुआ पत्थर से निर्मित यह मंदिर अपनी शानदार नक्काशी से लोगो को बहुत आकर्षित करता है। कांची कैलासन्तर मंदिर के लिए कांचीपुरम बहुत ही प्रसिद्ध तीर्थ स्थल माना जाता है।

13. तमिलनाडु में घूमने के लिए ऐतिहासिक टेम्पल अन्नामलाईयर मंदिर तिरुवन्नामलाई – Tamil Nadu Historical Temple Annamalaiyar Temple Thiruvannamalai In Hindi

तमिलनाडु में घूमने के लिए ऐतिहासिक टेम्पल अन्नामलाईयर मंदिर तिरुवन्नामलाई

अन्नामलाईयर मंदिर तमिलनाडु के तिरुवन्नमलई में स्थित भगवान शिव के अग्नि लिंग के रूप को समर्पित है। इस मंदिर का निर्माण 15 वीं शताब्दी में चोल वंश द्वारा करवाया गया था तथा 15 वीं शताब्दी में विजयनगर के राजाओं द्वारा इस मन्दिर में और भी परिवर्तन करवाए गए थे। भगवान शिव के इस अनोखे मंदिर की संरचना द्रविड़ शैली में बनी हुई होने के कारण बहुत आकर्षक लगती है।

14. तमिलनाडु का प्रसिद्ध सोने का मंदिर श्रीपुरम गोल्डन टेम्पल वेल्लोर – Sripuram Golden Temple Vellore Tamil Nadu Famous Temple In Hindi

तमिलनाडु का प्रसिद्ध सोने का मंदिर श्रीपुरम गोल्डन टेम्पल वेल्लोर
Image Credit: Sanjeev Kumar

श्रीपुरम गोल्डन मंदिर तमिलनाडु के वेल्लोर शहर में मालाकोडी की पहाड़ियों पर स्थित है। यह मंदिर धन की देवी लक्ष्मी और भगवान नारायण को समर्पित है। सोने से बने इस मंदिर को 100 एकड़ के क्षेत्र में फैलाया गया है। बता दें कि पूरी तरह से शुद्ध सोने से बने इस मंदिर का निर्माण कार्य वर्ष 2007 में पूरा हुआ है।

15. तमिलनाडु का प्रमुख मंदिर बाला मुरुगन मंदिर शिरुवपुरी – Tamil Nadu Ka Pramukh Mandir Balamurugan Temple Siruvapuri In Hindi

तमिलनाडु का प्रमुख मंदिर बाला मुरुगन मंदिर शिरुवपुरी
Image Credit: Krishna Madha

बाला मुरुगन मंदिर तमिलनाडु राज्य के सिरुव्पुरी क्षेत्र में भगवान मुरुगन को समर्पित मंदिर है। इस मंदिर में भगवान मुरुगन की साढ़े चार फीट ऊँची प्रतिमा स्थापित है। श्रद्धालुओं का मानना है कि भगवान मुरुगन मन की हर इक्षाओं को पूरा करने वाले है। इसी विश्वाश के साथ लोग यहाँ दर्शन के लिए आते है।

16. तमिलनाडु का लोकप्रिय मंदिर नमक्कल अंजनियर मंदिर – Tamil Nadu Ka Lokpriya Mandir Namakkal Anjaneyar Temple In Hindi

तमिलनाडु का लोकप्रिय मंदिर नमक्कल अंजनियर मंदिर
Image Credit: P.Sundharamoorthy Ram

नमक्कल अंजनियर मंदिर तमिलनाडू राज्य के नमक्कल क्षेत्र में स्थित भगवान हनुमान जी के लिए प्रसिद्ध मंदिर है। इस मंदिर में पंगुनी उथिरम के समय बहुत ही अच्छा और खास त्यौहार मनाया जाता है। इस मंदिर में भगवान हनुमान की बहुत ही शानदार मूर्ती स्थित है जोकि पर्यटकों के मन को मोह लेती है।

17. तमिलनाडु में भगवान शिव के प्राचीन मंदिर ऐरावतेश्वर मंदिर – Tamil Nadu Me Bhagwan Siva Ka Prachin Mandir Airavatesvara Temple In Hindi

 तमिलनाडु में भगवान शिव के प्राचीन मंदिर ऐरावतेश्वर मंदिर
Image Credit: Nikhil Agarwal

ऐरावतेश्वर मंदिर तमिलनाडु राज्य के कुम्भकोणम के पास दरासुरम में स्थित भगवान शिव जी का बहुत प्राचीन मंदिर है। यह चोल प्रशासन के समय निर्मित किया गया था। इस मंदिर को द्रविड़ वास्तुकला में बनाया गया है जोकि बहुत ही आकर्षित लगती है।

18. तमिलनाडु का धार्मिक मंदिर सिंगापेरुमल कोइल – Tamil Nadu Ka Dharmik Mandir Singaperumal Koil In Hindi

तमिलनाडु का धार्मिक मंदिर सिंगापेरुमल कोइल
Image Credit: Abhinandan Tiwari

सिंगापेरुमल कोइल मंदिर तमिलनाडु राज्य के कांचीपुरम के चेगलपट्टू जिले में स्थित एक दर्शनीय मंदिर है। सिंगापेरुमल मंदिर भगवान नरसिम्हा को समर्पित है जोकि श्री कृष्ण के ही अवतार माने जाते है। पहाड़ी पर स्थित इस मंदिर में श्रद्धालु घी का दीपक जलाके पूजा करते है।

19. तमिलनाडु में फेमस मंदिर मारुंडेश्वर मंदिर – Marundeeswarar Temple Tamil Nadu Famous Temple In Hindi

तमिलनाडु में फेमस मंदिर मारुंडेश्वर मंदिर
Image Credit: Jagdeesh Kannan

मारुंडेश्वर मंदिर तमिलनाडु के चेन्नई में स्थित भगवान शिव को समर्पित मंदिर है। इस मंदिर में 7 मुख्य द्वार है और एक बहुत बड़ा तालाब भी है। बीमारियों से परेशान लोग यहाँ आकर अपने रोगों से मुक्ति पाते है।

20. तमिलनाडु का पोपुलर टेम्पल सुब्रमण्यम स्वामी मंदिर – Tamil Nadu Most Popular Temple Subramanya Swamy Temple In Hindi

सुब्रमण्यम स्वामी मंदिर तमिलनाडु के पचमलाई में पहाड़ी क्षेत्र में स्थित बहुत ही अलौकिक मंदिर है। यह मंदिर शिव जी के पुत्र कार्तिकेय को समर्पित है। इस मंदिर में पांच मंजिल है जोकि बहुत ही आकर्षक दिखाई देती है। तमिलनाडु की यात्रा पर आने वाले पर्यटक इस दर्शनीय मंदिर की यात्रा पर अवश्य आते हैं।

21. भगवान शनि देव का तमिलनाडु में प्रसिद्ध मंदिर थिरुनलार सनीश्वरन मंदिर – Tamil Nadu Ka Prasidh Temple Tirunallar Saniswaran Temple In Hindi

गवान शनि देव का तमिलनाडु में प्रसिद्ध मंदिर थिरुनलार सनीश्वरन मंदिर
Image Credit: Jagan Kkl

थिरुनलार सनीश्वरन मंदिर तमिलनाडु के थिरुनलार में स्थित भगवान शनि देव को समर्पित मंदिर है। यह मंदिर भगवान शनिदेव के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है जिसे नवग्रह मंदिर के रूप में भी जाना जाता है।

22. भगवान विष्णु का तमिलनाडु में प्रमुख मंदिर उप्पी लिप्पन मंदिर – Tamil Nadu Ka Pramukh Mandir Uppi Liappan Temple In Hindi

भगवान विष्णु का तमिलनाडु में प्रमुख मंदिर उप्पी लिप्पन मंदिर
Image Credit: Hari Kannan

उप्पिलिप्पन मंदिर तमिलनाडु के कुम्भकोणम के थिरुनागेश्वरम में स्थित बहुत ही अद्भुत मंदिर है। उप्पिलिप्पन मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है जोकि तमिलनाडु के सबसे अधिक देखे जाने वाले मंदिरों में से एक है।

23. तमिलनाडु में नंदी भगवान का सबसे बड़ा मंदिर गंगाईकोंडा चोलापुरम तंजावुर – Gangaikonda Cholapuram Thanjavur Tamil Nadu Famous Temple In Hindi

तमिलनाडु में नंदी भगवान का सबसे बड़ा मंदिर गंगाईकोंडा चोलापुरम तंजावुर
Image Credit: Naveen Dhana Lak

गंगाईकोंडा चोलापुरम मंदिर तमिलनाडु के तंजावुर में स्थित भगवान शिव को समर्पित बहुत ही महान मंदिर है। इस मंदिर में नंदी भगवान की सबसे बड़ी प्रतिमा स्थापित है। यह चमत्कारी मंदिर पर्यटकों को बहुत आकर्षित करता है। गंगाईकोंडा चोलापुरम मंदिर के दर्शन करने के लिए भक्त दूर दूर से आते हैं।

24. तमिलनाडु के लोकप्रिय मंदिर बन्नारी अम्मन मंदिर सत्यमंगलम – Tamil Nadu Ke Lokpriya Mandir Bannari Amman Temple Sathyamangalam In Hindi

तमिलनाडु के लोकप्रिय मंदिर बन्नारी अम्मान मंदिर सत्यमंगलम
Image Credit: Arjun C.P.

बन्नारी अम्मन मंदिर तमिलनाडु राज्य के इरोड में सत्यमंगलम के पास स्थित बहुत आकर्षक मंदिर है। इस मंदिर को पेरिया मारियम्मन मंदिर और नटाद्रेश्वर मंदिर के रूप में भी जाना जाता है। यह मंदिर तमिलनाडु के सबसे प्रसिद्ध अम्मान मंदिरों में से एक है।

25. तमिलनाडु के फेमस मंदिर त्यागराज मंदिर तिरुवरूर – Tamil Nadu Me Famous Mandir Thyagaraja Temple Tiruvarur In Hindi

तमिलनाडु के फेमस मंदिर त्यागराज मंदिर तिरुवरूर
Image Credit: Yathindhar Panchanathan

त्यागराज मंदिर तमिलनाडु के तिरुवरु में स्थित भगवान शिव को समर्पित मंदिर है। इस मंदिर में विभिन्न अनुष्ठान किये जाते है और मंदिर पूरे दिन मन्त्रों के उच्चारण से गूंजता रहता है जोकि मन को अलौकिक शांति प्रदान करता हैं।

26. तमिलनाडु का प्रसिद्ध हनुमान मंदिर पंचमुखी आंजनेय मंदिर – Tamil Nadu Ka Prasidh Hanuman Mandir Panchamukhi Anjaneya Temple In Hindi

तमिलनाडु का प्रसिद्ध हनुमान मंदिर पंचमुखी आंजनेय मंदिर
Image Credit: Poorna Vignesh

पंचमुखी अंजनि मंदिर तमिलनाडु के तिरुवल्लुर में स्थित भगवान हनुमान को समर्पित मंदिर है। इस मंदिर में भगवान हनुमान के पांच मुखो की प्रतिमा स्थापित है। हनुमान जी की पांच मुखो वाली 40 फीट ऊँची प्रतिमा हरे रंग के ग्रेनाईट पत्थरों से बनी हुई है।

27. तमिलनाडु के प्रमुख मंदिर मोडीकुड भगवती मंदिर – Tamil Nadu Ka Pramukh Mandir Mondaicaud Bhagavathi Temple In Hindi

तमिलनाडु के प्रमुख मंदिर मोडीकुड भगवती मंदिर
Image Credit: Arun Kumar

मोंडीकुड भगवती मंदिर तमिलनाडु के कन्याकुमारी के तट पर कोलाचेल के पास स्थित मंदिर है। यह मंदिर माता भगवती की सुन्दर मूर्ती के आकर्षण के कारण लोकप्रिय बन गया है।

28. तमिलनाडु का प्राचीन टेम्पल वेंकटेश्वर मंदिर – Tamil Nadu Ka Prachin Temple Venkateswara Temple In Hindi

वेंकटेश्वर मंदिर तमिलनाडु के तिरुमालावेंकटेश्वर में स्थित भगवान श्री वेंकटेश्वर को समर्पित बहुत प्राचीन और प्रसिद्ध मंदिर है। यह मंदिर लाखों भक्तों को प्रभु के दर्शन प्राप्त करने के लिए अपनी और आकर्षित करता है।

और पढ़े: तिरुपति बालाजी मंदिर टूर यात्रा और इतिहास 

29. तमिलनाडु का ऐतिहासिक मंदिर वरदराजा पेरुमल मंदिर कांचीपुरम – Tamil Nadu Ka Aetihasik Mandir Varadharaja Perumal Temple Kanchipuram In Hindi

तमिलनाडु का ऐतिहासिक मंदिर वरदराजा पेरुमल मंदिर कांचीपुरम
Image Credit: Vijay Kumar W

वरदराजा पेरुमल मंदिर तमिलनाडु के कांचीपुरम में स्थित भगवान पेरूमल को समर्पित बहुत ही लोकप्रिय मंदिर है। यह मंदिर चोल राजाओं द्वारा निर्मित किया गया था। यह मंदिर सभी वैष्णवों के लिए बहुत ही खास मंदिर माना जाता है।

30. तमिलनाडु का सबसे बड़ा शिव मंदिर अरुलमिगु अरुणाचलेश्वर मंदिर – Arulmigu Arunachaleswarar Temple Tamil Nadu Ka Sabse Bada Shiv Mandir In Hindi

तमिलनाडु का सबसे बड़ा शिव मंदिर अरुलमिगु अरुणाचलेश्वर मंदिर
Image Credit: Kamalakannan Ramachandran

अरुलमिगु अरुणाचलेश्वर मंदिर तमिलनाडू के थिरुवंनामलाई में स्थित भगवान शिव को समर्पित मंदिर है। यह भगवान शिव के सभी मंदिरों में सबसे बड़ा मंदिर है जोकि बहुत सारे त्यौहारों के कारण बहुत प्रसिद्ध है। इस मंदिर में कार्थीगाई गहराई नाम का त्यौहार बहुत ही लोकप्रिय है।

इस आर्टिकल में आपने तमिलनाडू के प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में जाना है आपको हमारा यह लेख केसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बतायें।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

और पढ़े:

Leave a Comment