Categories: Uncategorized

रोज गार्डन चंडीगढ़ की जानकारी – Information On Rose Garden Chandigarh In Hindi Language

4/5 - (8 votes)

Rose Garden Chandigarh In Hindi : रोज गार्डन चंडीगढ़ का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है जो सेक्टर 16 में स्थित है। इस गार्डन में फूलों की लगभग 825 किस्म, 32,500 किस्म के पेड़ और औषधीय झाड़ियाँ भी पाई जाती है। चंडीगढ़ के रोज गार्डन को जाकिर हुसैन रोज गार्डन के रूप में भी जाना जाता है जो 30 एकड़ में फैला हुआ है। उत्तम तरह के फूलों की किस्मों की वजह से यह गार्डन पर्यटकों और प्रकृति के प्रेमियों के लिए स्वर्ग के समान है। इस गार्डन की सबसे खास बात यह है कि यह एशिया में अपनी तरह का सबसे बड़ा उद्यान है। हर दिशा में फैले रंगीन फूलों, शांतिपूर्ण वातावरण और पृष्ठभूमि में कुछ धुंधले पहाड़ों से भरा हुआ रोज गार्डन अपनी फैमली, फ्रेंड्स या कपल के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए चंडीगढ़ की सबसे अच्छी जगहें में से एक है।

यदि आप अभी तक रोज गार्डन की सुन्दरता से बाकिब नही है तो आपकी इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ा चाहिये जिसमे आप रोज गार्डन चंडीगढ़ की खूबसूरती और इसकी विष्टतायों से रूबरू हो सकेगें –

Table of Contents

रोज गार्डन चंडीगढ़ का इतिहास – History of Rose Garden Chandigarh in Hindi

चंडीगढ़ के प्रमुख पर्यटक स्थलों में से रोज गार्डन की खूबसूरती और इसके आकर्षण को जानने से पहले आपको इसके इतिहास के बारे में भी अवश्य जानना चाहिये क्योंकि रोज गार्डन की ट्रिप पर आने वाले अधिकतर पर्यटक इसके इतिहास के बारे में भी जानने के लिए एक्साईटेड रहते है। बता दे रोज गार्डन का निर्माण वर्ष 1967 में प्रथम मुख्य आयुक्त एमएस डॉ. रंधावा के मार्गदर्शन में किया गया था। तब से यह गार्डन चंडीगढ़ की शान बना हुआ है जो प्र्तिबर्ष हजारों की संख्या में पर्यटकों को अट्रेक्ट करता है।

रोज गार्डन का लेआउट – Layout of Rose Garden in Hindi

Image Credit : Anil Balyan

30 एकड़ के विशाल क्षेत्र में फैला, रोज गार्डन एशिया के सबसे बड़े रोज गार्डन में से एक है। इसमें कई प्रवेश द्वार और साथ ही एक पार्किंग की सुविधा है। गार्डन में हरे भरे छायादार पेड़ है जिनके नीचे कई बेंचे लगी हुई है। जॉगर्स या व्यायाम करने वालों के लिए पार्क में लंबे खंड और घुमावदार रास्ते हैं। एक रंगीन फव्वारे के साथ एक छोटी झील जैसी संरचना भी बगीचे में मौजूद है जहाँ आप आराम कर सकते हैं और पक्षियों को देख सकते हैं। गार्डन के बाहर कुछ फूड स्टॉल भी लगे हुए हैं।

रोज फेस्टिवल – Rose Festival in Hindi

Image Credit : Amit Sharma Diaries

रोज गार्डन में ऑर्गेनाइज होने वाला रोज फेस्टिवल गार्डन के आकर्षण का महत्वपूर्ण हिस्सा है जो देश भर से 20,000 से भी अधिक पर्यटकों को आकर्षित करता है। बता दे रोज फेस्टिवल का आयोजन रोज गार्डन में फरवरी के अंत में किया जाता है जो मार्च की शुरुआत तक रहता है। बेहतरीन गुलाबों का प्रदर्शन करते हुए, रोज गार्डन में बहुत सारी प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य समारोह भी होते हैं।

उत्सव के दौरान बगीचे में स्टॉल, सजावट और उत्साहित संगीत हावी हो जाते हैं और यह अपने आप में एक तमाशा बन जाता है। हालाँकि, गार्डन का मुख्य आकर्षण यहाँ के स्थायी गुलाब हैं जो मौसम के कारण पूरी तरह खिल जाते हैं।

 रोज गार्डन चंडीगढ़ की टाइमिंग – Timings of Rose Garden Chandigarh In Hindi

यदि आप अपनी फैमली या फिर अपने कपल के साथ चंडीगढ़ की शान रोज गार्डन या जाकिर हुसैन रोज गार्डन घूमने जाने वाले हैं तो जान ले यह गार्डन सुबह 6.00 बजे से रात 10.00 बजे तक खुला रहता है इस दौरान आप कभी यहाँ घूमने आ सकते है। लेकिन ध्यान दे रोज गार्डन की विस्तृत और सुखद यात्रा के लिए 2 – 3 रोज गार्डन में जरूर व्यतीत करें।

रोज गार्डन चंडीगढ़ की एंट्री फीस – Entry fee of Rose Garden Chandigarh in Hindi

Image Credit : Sunil Bhatt

रोज गार्डन की एंट्री फीस सर्च करने वाले पर्यटकों को बता दे रोज गार्डन में बच्चो और बड़ो सभी प्रकार के पर्यटकों के लिए 50 रूपये प्रति व्यक्ति एंट्री फीस है।

और पढ़े : भारत के खूबसूरत और सबसे अधिक घूमे जाने वाले गार्डन

रोज गार्डन की ट्रिप के लिए टिप्स – Tips for a Trip to the Rose Garden in Hindi

Image Credit : Dibyendu Banerjee

आप जब भी रोज गार्डन घूमने जाएँ तो किसी भी प्रकार असुविधा से बचने के लिए नीचे दिए गये टिप्स को जरूर फोलो करें –

  • रोज गार्डन के अंदर का परिसर काफी साफ़ सुथरा और क्लीन होता है इसीलिए आप जब भी रोज गार्डन आयें तो विशेष रूप से ध्यान दे की गार्डन में किसी भी प्रकार का कचरा नही फैलना है अगर आप ऐसा करते पाये जाते है तो आपको एक निश्चित जुर्माना भी भरना पड़ सकता है।
  • गार्डन में किसी भी फूल को तोडना सख्त मना है इसीलिए किसी भी गुलाब को तोड़ने का प्रयास बिलकुल न करें।

रोज गार्डन के आसपास चंडीगढ़ में घूमने की जगहें – Places To Visit In Chandigarh Around Rose Garden in Hindi

पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ भारत के प्रमुख पर्यटक स्थलों में से एक है जो रोज गार्डन के साथ साथ अन्य कई पर्यटक स्थलों के लिए फेमस है जिन्हें आप रोज गार्डन की ट्रिप में घूमने जा सकते है। इसीलिए आप जब भी रोज गार्डन चंडीगढ़ आयें तो नीचे दिए गये इन पर्यटक स्थलों की यात्रा के बारे में भी अवश्य सोचें।

  • रॉक गार्डन
  • पिंजौर गार्डन
  • अंतर्राष्ट्रीय गुड़िया संग्रहालय
  • सुखना लेक
  • फन सिटी
  • टेरेस गार्डन
  • थंडर जोन
  • एक्वा विलेज
  • संग्रहालय और आर्ट गैलरी
  • मोहाली क्रिकेट स्टेडियम

रोज गार्डन चंडीगढ़ घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best time to visit Rose Garden Chandigarh in Hindi

Cherukuri Subrahmanyam

चंडीगढ़ शिवालिक पहाड़ियों की तलहटी में स्थित है जिसकी वजह से यहाँ साल भर अनुकूल मौसम होता है। लेकिन यदि हम रोज गार्डन घूमने जाने के लिए सबसे अच्छे समय की बात करें तो अगस्त से मार्च के बीच के महीने चंडीगढ़ घूमने जाने के लिए सबसे अच्छा समय होता है, इन महीनों में मौसम न तो ज्यादा गर्म होता है और न ही ज्यादा ठंडा होता है।

हालांकि हिमालय के निकट स्थित होने की वजह से यहाँ मौसम स्थिति काफी बदल जाती है। यदि आप रोज गार्डन में ऑर्गेनाइज होने वाले रोज फेस्टिवल में पार्टीस्पेट करना चाहते है तो आप फरवरी और मार्च के बीच रोज गार्डन घूमने आ सकते है।

चंडीगढ़ में रुकने के लिए होटल्स – Hotels in Chandigarh in Hindi

चंडीगढ़ भारत के प्रमुख शहरों में से एक है, जिस वजह से यहाँ लो बजट से हाई बजट तक सभी टाइप की होटल्स अवेलेवल है पर्यटक जिनको अपने बजट और चॉइस के अनुसार सिलेक्ट कर सकते है –

  • फैब होटल ओसियन (FabHotel Ocean)
  • होटल शगुन (Hotel Shagun)
  • होटल कमल पैलेस
  • R रेजीडेंसी (S.R. Residency)

रोज गार्डन चंडीगढ़ केसे पहुंचें – How to Reach Rose Garden Chandigarh In Hindi

रोज गार्डन की यात्रा पर जाने वाले पर्यटकों को बता दे, आप फ्लाइट, ट्रेन या रोडवे में से किसी से भी आसानी से ट्रेवल करके रोज गार्डन पहुंच सकते है।

तो आइये नीचे डिटेल में जानते है, हम फ्लाइट ट्रेन या सड़क मार्ग से रोज गार्डन  केसे पहुचें –

रोज गार्डन फ्लाइट से केसे जायें – How to Reach Rose garden by Flight in Hindi

यदि आपने रोज गार्डन घूमने जाने के लिए फ्लाइट का सिलेक्शन किया है, तो जान लें चंडीगढ़ में अपना इंटरनेशनल एयरपोर्ट है, जो सभी राज्यों से सीधी और कनेक्टिंग उड़ानों के माध्यम से जुड़ा हुआ है। इसीलिए आप भारत किसी भी प्रमुख शहर से चंडीगढ़ के लिए उड़ान भर सकते है। एयरपोर्ट पर उतरने के बाद आप टेक्सी या एक केब बुक करके रोज गार्डन जा सकते है।

ट्रेन से रोज गार्डन केसे जायें – How to Reach Rose garden by Train in Hindi

ट्रेन से ट्रेवल करके रोज गार्डन की यात्रा पर जाने वाले पर्यटकों को बता चंडीगढ़ में अपना रेलवे जंक्शन मौजूद है,जो रोज गार्डन लगभग 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन नियमित ट्रेनों के माध्यम से पंजाब और भारत के प्रमुख शहरों से जुड़ा है, इसीलिए ट्रेन से ट्रेवल करके रोज गार्डन काफी आसान है। ट्रेन से ट्रेवल करके रेलवे स्टेशन पहुचने के बाद आप स्थानीय साधनों की मदद से अपने गंतव्य तक पहुच सकते है।

 रोज गार्डन सड़क मार्ग से केसे पहुचें – How to Reach Rose garden by Raod in Hindi

रोज गार्डन चंडीगढ़ राज्य के विभिन्न शहरों से सड़क मार्ग से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है, और इसलिए देश के किसी भी हिस्से से रोज गार्डन चंडीगढ़ की यात्रा करना काफी आसान है। राज्य के सभी प्रमुख शहरों से चंडीगढ़  के लिए नियमित बसे भी उपलब्ध है। बस के अलावा आप अपनी निजी कार या टेक्सी से भी रोज गार्डन की यात्रा कर सकते है।

और पढ़े : चंडीगढ़ के आसपास घूमने की 10 जगह

इस आर्टिकल में आपने रोज गार्डन की यात्रा से जुड़ी पूरी जानकारी को डिटेल (Information On Rose Garden Chandigarh In Hindi Language) में जाना है, आपको हमारा ये आर्टिकल केसा लगा हमे कमेन्ट करके जरूर बतायें।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

रोज गार्डन चंडीगढ़ का मेप – Map of Rose garden Chandigarh in Hindi

Kailash Patel

Share
Published by
Kailash Patel

Recent Posts

तमिलनाडु के प्रसिद्ध हिल्स स्टेशन – Famous Hills Station of Tamil Nadu In Hindi

Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…

12 months ago

गाजियाबाद का इतिहास और घूमने की जगह – Famous Tourist Places Of Ghaziabad in Hindi

Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…

1 year ago

मुंबई जू घूमने की पूरी जानकारी – Mumbai Zoo in Hindi

Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…

1 year ago

महाराष्ट्र के 10 सबसे प्रसिद्ध और घूमें जाने वाले किले – Famous Forts of Maharashtra in Hindi

Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…

1 year ago

हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध झीलें – Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi

Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…

2 years ago

चिंतपूर्णी देवी मंदिर के दर्शन और घूमने की पूरी जानकारी – Chintapurni Devi Temple in Hindi

Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…

2 years ago