Rose Garden Chandigarh In Hindi : रोज गार्डन चंडीगढ़ का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है जो सेक्टर 16 में स्थित है। इस गार्डन में फूलों की लगभग 825 किस्म, 32,500 किस्म के पेड़ और औषधीय झाड़ियाँ भी पाई जाती है। चंडीगढ़ के रोज गार्डन को जाकिर हुसैन रोज गार्डन के रूप में भी जाना जाता है जो 30 एकड़ में फैला हुआ है। उत्तम तरह के फूलों की किस्मों की वजह से यह गार्डन पर्यटकों और प्रकृति के प्रेमियों के लिए स्वर्ग के समान है। इस गार्डन की सबसे खास बात यह है कि यह एशिया में अपनी तरह का सबसे बड़ा उद्यान है। हर दिशा में फैले रंगीन फूलों, शांतिपूर्ण वातावरण और पृष्ठभूमि में कुछ धुंधले पहाड़ों से भरा हुआ रोज गार्डन अपनी फैमली, फ्रेंड्स या कपल के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए चंडीगढ़ की सबसे अच्छी जगहें में से एक है।
यदि आप अभी तक रोज गार्डन की सुन्दरता से बाकिब नही है तो आपकी इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ा चाहिये जिसमे आप रोज गार्डन चंडीगढ़ की खूबसूरती और इसकी विष्टतायों से रूबरू हो सकेगें –
चंडीगढ़ के प्रमुख पर्यटक स्थलों में से रोज गार्डन की खूबसूरती और इसके आकर्षण को जानने से पहले आपको इसके इतिहास के बारे में भी अवश्य जानना चाहिये क्योंकि रोज गार्डन की ट्रिप पर आने वाले अधिकतर पर्यटक इसके इतिहास के बारे में भी जानने के लिए एक्साईटेड रहते है। बता दे रोज गार्डन का निर्माण वर्ष 1967 में प्रथम मुख्य आयुक्त एमएस डॉ. रंधावा के मार्गदर्शन में किया गया था। तब से यह गार्डन चंडीगढ़ की शान बना हुआ है जो प्र्तिबर्ष हजारों की संख्या में पर्यटकों को अट्रेक्ट करता है।
30 एकड़ के विशाल क्षेत्र में फैला, रोज गार्डन एशिया के सबसे बड़े रोज गार्डन में से एक है। इसमें कई प्रवेश द्वार और साथ ही एक पार्किंग की सुविधा है। गार्डन में हरे भरे छायादार पेड़ है जिनके नीचे कई बेंचे लगी हुई है। जॉगर्स या व्यायाम करने वालों के लिए पार्क में लंबे खंड और घुमावदार रास्ते हैं। एक रंगीन फव्वारे के साथ एक छोटी झील जैसी संरचना भी बगीचे में मौजूद है जहाँ आप आराम कर सकते हैं और पक्षियों को देख सकते हैं। गार्डन के बाहर कुछ फूड स्टॉल भी लगे हुए हैं।
रोज गार्डन में ऑर्गेनाइज होने वाला रोज फेस्टिवल गार्डन के आकर्षण का महत्वपूर्ण हिस्सा है जो देश भर से 20,000 से भी अधिक पर्यटकों को आकर्षित करता है। बता दे रोज फेस्टिवल का आयोजन रोज गार्डन में फरवरी के अंत में किया जाता है जो मार्च की शुरुआत तक रहता है। बेहतरीन गुलाबों का प्रदर्शन करते हुए, रोज गार्डन में बहुत सारी प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य समारोह भी होते हैं।
उत्सव के दौरान बगीचे में स्टॉल, सजावट और उत्साहित संगीत हावी हो जाते हैं और यह अपने आप में एक तमाशा बन जाता है। हालाँकि, गार्डन का मुख्य आकर्षण यहाँ के स्थायी गुलाब हैं जो मौसम के कारण पूरी तरह खिल जाते हैं।
यदि आप अपनी फैमली या फिर अपने कपल के साथ चंडीगढ़ की शान रोज गार्डन या जाकिर हुसैन रोज गार्डन घूमने जाने वाले हैं तो जान ले यह गार्डन सुबह 6.00 बजे से रात 10.00 बजे तक खुला रहता है इस दौरान आप कभी यहाँ घूमने आ सकते है। लेकिन ध्यान दे रोज गार्डन की विस्तृत और सुखद यात्रा के लिए 2 – 3 रोज गार्डन में जरूर व्यतीत करें।
रोज गार्डन की एंट्री फीस सर्च करने वाले पर्यटकों को बता दे रोज गार्डन में बच्चो और बड़ो सभी प्रकार के पर्यटकों के लिए 50 रूपये प्रति व्यक्ति एंट्री फीस है।
और पढ़े : भारत के खूबसूरत और सबसे अधिक घूमे जाने वाले गार्डन
आप जब भी रोज गार्डन घूमने जाएँ तो किसी भी प्रकार असुविधा से बचने के लिए नीचे दिए गये टिप्स को जरूर फोलो करें –
पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ भारत के प्रमुख पर्यटक स्थलों में से एक है जो रोज गार्डन के साथ साथ अन्य कई पर्यटक स्थलों के लिए फेमस है जिन्हें आप रोज गार्डन की ट्रिप में घूमने जा सकते है। इसीलिए आप जब भी रोज गार्डन चंडीगढ़ आयें तो नीचे दिए गये इन पर्यटक स्थलों की यात्रा के बारे में भी अवश्य सोचें।
चंडीगढ़ शिवालिक पहाड़ियों की तलहटी में स्थित है जिसकी वजह से यहाँ साल भर अनुकूल मौसम होता है। लेकिन यदि हम रोज गार्डन घूमने जाने के लिए सबसे अच्छे समय की बात करें तो अगस्त से मार्च के बीच के महीने चंडीगढ़ घूमने जाने के लिए सबसे अच्छा समय होता है, इन महीनों में मौसम न तो ज्यादा गर्म होता है और न ही ज्यादा ठंडा होता है।
हालांकि हिमालय के निकट स्थित होने की वजह से यहाँ मौसम स्थिति काफी बदल जाती है। यदि आप रोज गार्डन में ऑर्गेनाइज होने वाले रोज फेस्टिवल में पार्टीस्पेट करना चाहते है तो आप फरवरी और मार्च के बीच रोज गार्डन घूमने आ सकते है।
चंडीगढ़ भारत के प्रमुख शहरों में से एक है, जिस वजह से यहाँ लो बजट से हाई बजट तक सभी टाइप की होटल्स अवेलेवल है पर्यटक जिनको अपने बजट और चॉइस के अनुसार सिलेक्ट कर सकते है –
रोज गार्डन की यात्रा पर जाने वाले पर्यटकों को बता दे, आप फ्लाइट, ट्रेन या रोडवे में से किसी से भी आसानी से ट्रेवल करके रोज गार्डन पहुंच सकते है।
तो आइये नीचे डिटेल में जानते है, हम फ्लाइट ट्रेन या सड़क मार्ग से रोज गार्डन केसे पहुचें –
यदि आपने रोज गार्डन घूमने जाने के लिए फ्लाइट का सिलेक्शन किया है, तो जान लें चंडीगढ़ में अपना इंटरनेशनल एयरपोर्ट है, जो सभी राज्यों से सीधी और कनेक्टिंग उड़ानों के माध्यम से जुड़ा हुआ है। इसीलिए आप भारत किसी भी प्रमुख शहर से चंडीगढ़ के लिए उड़ान भर सकते है। एयरपोर्ट पर उतरने के बाद आप टेक्सी या एक केब बुक करके रोज गार्डन जा सकते है।
ट्रेन से ट्रेवल करके रोज गार्डन की यात्रा पर जाने वाले पर्यटकों को बता चंडीगढ़ में अपना रेलवे जंक्शन मौजूद है,जो रोज गार्डन लगभग 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन नियमित ट्रेनों के माध्यम से पंजाब और भारत के प्रमुख शहरों से जुड़ा है, इसीलिए ट्रेन से ट्रेवल करके रोज गार्डन काफी आसान है। ट्रेन से ट्रेवल करके रेलवे स्टेशन पहुचने के बाद आप स्थानीय साधनों की मदद से अपने गंतव्य तक पहुच सकते है।
रोज गार्डन चंडीगढ़ राज्य के विभिन्न शहरों से सड़क मार्ग से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है, और इसलिए देश के किसी भी हिस्से से रोज गार्डन चंडीगढ़ की यात्रा करना काफी आसान है। राज्य के सभी प्रमुख शहरों से चंडीगढ़ के लिए नियमित बसे भी उपलब्ध है। बस के अलावा आप अपनी निजी कार या टेक्सी से भी रोज गार्डन की यात्रा कर सकते है।
और पढ़े : चंडीगढ़ के आसपास घूमने की 10 जगह
इस आर्टिकल में आपने रोज गार्डन की यात्रा से जुड़ी पूरी जानकारी को डिटेल (Information On Rose Garden Chandigarh In Hindi Language) में जाना है, आपको हमारा ये आर्टिकल केसा लगा हमे कमेन्ट करके जरूर बतायें।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…
Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…
Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…
Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…
Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…
Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…