Rock Garden Chandigarh In Hindi : “रॉक गार्डन” चंडीगढ़ के सेक्टर 1 में स्थित एक विशाल ओपन-एयर प्रदर्शनी हॉल है, जहाँ पर आप शहरी और औद्योगिक कचरे से बनी मूर्तियों को देख सकते हैं। रॉक गार्डन का निर्माण वर्ष 1957 में अधिकारी नेक चंद सैनी ने किया था, जो करीब विशाल 40 एकड़ में फैला हुआ है। यह पार्क शहर में कल्पना और नवीनता का एक प्रतीक बन गया है। बता दे रॉक गार्डन के प्रदर्शनी क्षेत्र को तीन अलग-अलग चरणों में विभाजित किया गया है जिसमें विभिन्न प्रकार के प्रतिष्ठान और अलंकरण हैं। अपनी सीमाओं में 5,000 मूर्तियाँ होने के कारण चंडीगढ़ का रॉक गार्डन ‘बेस्ट फ्रॉम वेस्ट’ का एक अच्छा उदाहरण है, जिसे आज लगभग 4000 से भी अधिक लोगों द्वारा रोजाना देखा जाता है।
यदि आप रॉक गार्डन चंडीगढ़ से रिलेटेड इन्फोर्मेशन को डिटेल में जानना चाहते है, तो आप इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़े जिसमे आप रॉक गार्डन का इतिहास, टाइमिंग, पार्क के आकर्षण और ट्रिप से रिलेटेड इन्फोर्मेशन को डिटेल में जानने वाले हैं –
रॉक गार्डन का इतिहास काफी दिलचस्प है, जिसके अनुसार रॉक गार्डन का निर्माण नेक चंद ने वर्ष 1957 में सुखना झील के पास गुप्त रूप से शुरू किया था। उनका काम 18 वर्षों तक जारी रहा, जो 12 एकड़ में फैले इंटरलिंक कॉर्डयार्ड के एक कॉम्प्लेक्स में फैला हुआ है। उनका यह काम अवैध था जिसे वह 1975 तक अधिकारियों से छिपाने में कामयाब रहे।
लेकिन 1975 में अधिकारियों ने इसके निर्माण पर रोक लगा दी। जिसके बाद पार्क पर ध्वस्त होने का खतरा मडराने लगा लेकिन सार्वजनिक लोगो और राय जी द्वारा इसे मिटने से बचा लिया गया था। तब नेक चंद को पार्क के प्रभारी के रूप में रखा गया और अपने प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए 50 मजदूरों की एक टीम दी गई और 1976 तक इस पार्क को जनता के लिए खोल दिया गया था।
रॉक गार्डन चंडीगढ़ का फेमस पार्क और पर्यटक स्थल है, पार्क की सुन्दरता और पर्यटन को बढ़ाने के लिए इसे तीन खंडो में विभाजित किया गया है। जिनमे मानव निर्मित इंटरलिंक्ड झरने और कई अन्य मूर्तियां हैं जो स्क्रैप और अन्य प्रकार के कचरे (बोतलें, गिलास, चूड़ियां, टाइल, सिरेमिक बर्तन, सिंक, विद्युत अपशिष्ट, आदि) से बने हैं, जिन्हें दीवार वाले रास्तों में रखा गया है।
रॉक गार्डन का पहला चरण या खंड पार्क का प्रमुख आकर्षण है यह खंड टेराकोटा के बर्तनों, कक्षों और नखों का एक भूलभुलैया है जिसे टाइलों, दर्पणों, टूटी हुई चूड़ियों, ट्यूब लाइट के टुकड़ों और यहां तक कि टॉयलेट जुड़नारों से सजाया गया है। इनके साथ साथ यहाँ अपशिष्ट पदार्थ की एक सरणी से बने विभिन्न जानवरों, पक्षियों और मानव आकृतियों की मूर्तियाँ भी देखी जा सकती है।
रॉक गार्डन के सेकंड स्टेज का प्रमुख आकर्षण एक बगीचा और विशाल झरना है। इस चरण में एक लघु गाँव, एम्फीथिएटर्स, कोर्टयार्ड और जटिल रास्ते भी शामिल है, इनके साथ साथ यहाँ कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं जो पर्यटकों को काफी अट्रेक्ट करते है।
रॉक गार्डन का थर्ड और लास्ट स्टेज वह स्थान है जहाँ ऊंटों और हाथियों के जीवन प्रतिष्ठानों को देखा जा सकता है, इनके साथ साथ यहाँ छेनी वाली चट्टानों से बने राजसी आंगन भी हैं।
बता दे रॉक गार्डन चंडीगढ़ हर साल तीज उत्सव की मेजबानी करता है जिसे यहाँ बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है। यह त्यौहार मानसून का उत्सव है और मुख्य रूप से घर की महिलाओं द्वारा मनाया जाता है। इस उत्सव का प्रमुख आकर्षण सजावटी पंख हैं।
इस गार्डन में तीज का उत्सव समुदाय को सद्भाव और आपसी सौहार्द की भावना से बांधता है। इस उत्सव के दौरान गायन, नृत्य जैसे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं,जिसमे स्थानीय लोगो के साथ साथ देश के विभिन्न कोनो से पर्यटक शामिल होते है।
और पढ़े : 5 पवित्र सरोवर जहाँ स्नान करने से होती है मोछ की प्राप्ति
यदि अपने फ्रेंडस या फैमली के साथ रॉक गार्डन चंडीगढ़ घूमने जाने का प्लान बना रहे है और अपनी ट्रिप पर जाने से पहले रॉक गार्डन की टाइमिंग सर्च कर रहे है तो हम आपको बता दे रॉक गार्डन
यदि आप रॉक गार्डन चंडीगढ़ की ट्रिप को प्लान कर रहे है तो अपनी ट्रिप पर जाने से पहले इन टिप्स को अवश्य जान लें –
यदि आप अपने फ्रेंड्स या फैमली के साथ रॉक गार्डन चंडीगढ़ घूमने जाने का प्लान बना रहे है तो क्या आप जानते है? चंडीगढ़ में रॉक गार्डन के अलावा भी एक से बढ़कर एक पर्यटक स्थल मौजूद है जिन्हें आप अपनी रॉक गार्डन की यात्रा में घूमने जा सकते है –
चंडीगढ़ शिवालिक पहाड़ियों की तलहटी में स्थित है जिसकी वजह से यहाँ साल भर अनुकूल मौसम होता है। लेकिन यदि हम रॉक गार्डन घूमने जाने के लिए सबसे अच्छे समय की बात करें तो अगस्त से मार्च के बीच के महीने चंडीगढ़ घूमने जाने के लिए सबसे अच्छा समय होता है, इन महीनों में मौसम न तो ज्यादा गर्म होता है और न ही ज्यादा ठंडा होता है। हालांकि हिमालय के निकट स्थित होने की वजह से यहाँ मौसम स्थिति काफी बदल जाती है।
और पढ़े : चंडीगढ़ के आसपास घूमने की 10 जगह
चंडीगढ़ भारत के प्रमुख शहरों में से एक है, जिस वजह से यहाँ लो बजट से हाई बजट तक सभी टाइप की होटल्स अवेलेवल है पर्यटक जिनको अपने बजट और चॉइस के अनुसार सिलेक्ट कर सकते है –
रॉक गार्डन की यात्रा पर जाने वाले पर्यटकों को बता दे, आप फ्लाइट, ट्रेन या रोडवे में से किसी से भी आसानी से ट्रेवल करके रॉक गार्डन पहुंच सकते है।
तो आइये नीचे डिटेल में जानते है, हम फ्लाइट ट्रेन या सड़क मार्ग से रॉक गार्डन केसे पहुचें –
यदि आपने रॉक गार्डन घूमने जाने के लिए फ्लाइट का सिलेक्शन किया है, तो जान लें चंडीगढ़ में अपना इंटरनेशनल एयरपोर्ट है, जो सभी राज्यों से सीधी और कनेक्टिंग उड़ानों के माध्यम से जुड़ा हुआ है। इसीलिए आप भारत किसी भी प्रमुख शहर से चंडीगढ़ के लिए उड़ान भर सकते है। एयरपोर्ट पर उतरने के बाद आप टेक्सी या एक केब बुक करके रॉक गार्डन जा सकते है।
ट्रेन से ट्रेवल करके रॉक गार्डन की यात्रा पर जाने वाले पर्यटकों को बता चंडीगढ़ में अपना रेलवे जंक्शन मौजूद है,जो रॉक गार्डन लगभग 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन नियमित ट्रेनों के माध्यम से पंजाब और भारत के प्रमुख शहरों से जुड़ा है, इसीलिए ट्रेन से ट्रेवल करके रॉक गार्डन काफी आसान है। ट्रेन से ट्रेवल करके रेलवे स्टेशन पहुचने के बाद आप स्थानीय साधनों की मदद से अपने गंतव्य तक पहुच सकते है।
रॉक गार्डन चंडीगढ़ पंजाब और हरियाणा के विभिन्न शहरों से सड़क मार्ग से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है, और इसलिए देश के किसी भी हिस्से से रॉक गार्डन चंडीगढ़ की यात्रा करना काफी आसान है। राज्य के सभी प्रमुख शहरों से चंडीगढ़ के लिए नियमित बसे भी उपलब्ध है। बस के अलावा आप अपनी निजी कार या टेक्सी से भी रॉक गार्डन की यात्रा कर सकते है।
और पढ़े : उत्तर के “वाराणसी” उत्तरकाशी के प्रमुख तीर्थ स्थल और घूमने की जगहें
इस आर्टिकल में आपने रॉक गार्डन की यात्रा से जुड़ी पूरी जानकारी को डिटेल में जाना है, आपको हमारा ये आर्टिकल केसा लगा हमे कमेन्ट करके जरूर बतायें।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
और पढ़े :
Featured Image Credit : Rahul Raj
Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…
Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…
Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…
Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…
Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…
Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…