Indian Destination

करौली के मदन मोहन जी मंदिर के दर्शन की जानकारी – Madan Mohan Temple Karauli Ke Darshan Ki Information In Hindi

Rate this post

Madan Mohan Temple Karauli In Hindi : मदन मोहन मंदिर भारत के राजस्थान राज्य के करौली में स्थित एक प्रसिद्ध हिंदू मंदिर है। बता दें कि यह मंदिर भद्रावती नदी के किनारे खड़ा हुआ है, जो अरावली की पहाड़ियों में बनास नदी की एक सहायक नहीं है। यह पवित्र मंदिर भगवान कृष्ण को समर्पित है और इस मंदिर में भगवान की जो मूर्ति है उसे श्री गोपाल सिंहजी आमेर से लेकर आये थे। मंदिर में स्थापित कृष्ण की यह मूर्ति 3 फीट ऊंची और राधा जी की मूर्ति 2 फीट की है।

इन मूर्तियों की सबसे खास बात यह है कि यह अष्टधातु की बनी हैं। बता दें कि यह मूर्तियां इतनी प्राचीन है कि उनकी कीमत का कोई अनुमान भी नहीं लगा सकता। राधा कृष्ण की मूर्तियां दिखने में बेहद सुंदर है और यह मूर्तिकला का एक अनूठा उदाहरण हैं। मदन मोहन मंदिर राधा कृष्ण के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से भक्त आते हैं। इस आर्टिकल में माध्यम से हम आपको मदन मोहन जी के मंदिर की यात्रा कराने वाले है इसीलिए इस लेख को पूरा जरूर पढ़े –

1. मदन मोहन मंदिर का इतिहास – History Of Madan Mohan Temple Karauli In Hindi

Image Credit: Praveen Jain

मदन मोहन मंदिर के इतिहास की बात करें तो बता दें कि इस मंदिर के प्रमुख भगवान कृष्ण है। ऐसा माना जाता है कि जब श्री गोपाल सिंहजी को दलातबाद की लड़ाई में जीत मिली। तो इसके बाद उन्होंने सपने में देखा कि भगवान कृष्ण ने उन्हें अपनी मूर्ति आमेर से करौली स्थापित करने के लिए कहा। इसीलिए गोपाल सिंह ने कृष्ण की इस मूर्ति को आमेर से लेकर आये और इस मंदिर का निर्माण करवाया। इस मंदिर के बारे में ऐसा भी कहा जाता है मुगलों से बचाने के लिए कृष्ण की दो मूर्तियों को वृंदावन से लाया गया था, जिसमें से एक को जयपुर में स्थापित किया गया था और एक को करौली में। ऐसा माना जाता है कि गोवर्धन यात्रा को पूरा करने के लिए मदन मोहन मंदिर और गोविंद देव जी मंदिर के दर्शन करना बेहद जरुरी है।

मदन मोहन मंदिर करौली के चार धामों में से एक है, जिसमें कैला देवी मंदिर, मेहंदीपुर बालाजी मंदिर और श्री महावीरजी का मंदिर शामिल हैं। आपको बता दें कि इस मंदिर में भक्तों द्वारा प्रसाद चढ़ाया जाता है। मंदिर में चढ़ाया जाने वाला जुगल प्रसाद एक ऐसा भोग है जिसमें लड्डू और कचौरी चढ़ाई जाती है।

2. मदन मोहन मंदिर की वास्तुकला – Madan Mohan Temple Architecture In Hindi

Image Credit: Himanshu Bora

बता दें कि मदन मोहन मंदिर करौली किले की गोद में स्थित है, जो अपनी अपनी विशाल बनावट और सुंदरता के लिए जाना जाता है। यहां पर पर्यटक कई मंदिरों को एक साथ देख सकते हैं। यहां मदन मोहन मंदिर के सामने कई छोटे मंदिर स्थित हैं। बता दें कि जब रात चांदनी हो जाती है तो चंद्रमा की रोशनी में यह मंदिर बेहद सुंदर दिखाई देता है। श्री मदन मोहन मंदिर का निर्माण करौली स्टोन से बना हुआ है और यह मध्ययुगीन वास्तुकला का सबसे सबसे अच्छा नमूना है। मंदिर के गर्भगृह के चारों ओर परिक्रमा के लिए पथ हैं। यहां पर आप सुंदर नक्काशी के वर्क को भी देख सकते हैं। गर्भगृह के सामने चौक में विभिन्न देवी- देवताओं के चित्र बने हुए हैं। यह चौक की अदभुद शिल्प कला किसी का भी मन मोह सकती हैं। मंदिर के निर्माण में इस्तेमाल की गई सबसे प्रमुख चीज लाइम मोर्टार और करौली पत्थर हैं। इस मंदिर का निर्माण होने में लगभग 3 साल का समय लगा था।

और पढ़े: करौली जिले का इतिहास और आकर्षण स्थल की जानकारी 

3. मदन मोहन मंदिर करौली में दैनिक पूजा और उत्सव – Madan Mohan Temple Karauli Pooja And Festivals In Hindi

भगवान कृष्ण के अनुष्ठान और पूजा का सबसे बड़ा हिस्सा सामूहिक प्रार्थना है जो की सामूहिक प्रार्थना एक बड़ा हिस्सा है। मंदिर सुबह 5 : 00 बजे से रात 10:00 बजे तक खुला रहता है। मंदिर में सुबह 5 बजे मंगल आरती इसके बाद 9 बजे धूप आरती और 11 बजे श्रृंगार आरती की जाती है। इसके बाद दोपहर 3 बजे फिर धूप आरती और शाम को 7 बजे से संध्या आती की जाती है। आपको बता दें कि यह मंदिर हिंदू धर्म की आस्था का एक प्रमुख केंद्र है। ग्रामीणों लोगों में मंदिर के भगवान के प्रति काफी दृढ़ श्रद्धा है। इस मंदिर की पूजा गौड़ीय अनुष्ठानों और परंपराओं के अनुसार की जाती है। आपको बता दें कि मंदिर में 5 बार भोग लगाया जाता है और खास विशेष अवसरों भगवान को छप्पन भोग भी चढ़ाया जाता है।

भगवान के कृष्ण के इस मंदिर में हिंदू धर्म के सभी प्रमुख त्योहार मनाए जाते हैं, लेकिन राधा और कृष्ण से जुड़े त्योहारों को यहां लोग बेहद उत्साह के साथ मानते हैं। जन्माष्टमी, राधा अष्टमी, गोपाष्टमी और हिंडोला आदि त्योहारों पर मंदिर में काफी भीड़ होती है। महीने में हर बार अमावस्या पर एक मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें स्थानीय और ग्रामीण लोग भाग लेते हैं।

4. मदन मोहन जी करौली दर्शन टाइमिंग – Madan Mohan Temple Timing In Hindi

5:00 सुबह से 10:00 बजे

5. मदन मोहन मंदिर के दर्शन करने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Madan Mohan Temple Karauli In Hindi

Image Credit: Praveen Jain

अगर आप मदन मोहन मंदिर की यात्रा करने की योजना बना रहें हैं तो जन्माष्टमी, राधा अष्टमी, गोपाष्टमी और हिंडोला आदि त्योहारों के दौरान कर सकते हैं क्योंकि इन खास त्योहारों को मंदिर में बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है। गर्मियों के दौरान करौली जिले की यात्रा करने से बचें क्योंकि इस दौरान यहां का मौसम काफी गर्म होता है। सर्दियों का मौसम यानि अक्टूबर से मार्च तक का समय यहां की मदन मोहन मंदिर की यात्रा करने के लिए बेहद सुखद है।

और पढ़े: पुष्कर झील घूमने की जानकारी और इसके आसपास के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल

6. मदन मोहन जी मंदिर करौली के आसपास घूमने लायक पर्यटन स्थल – Madan Mohan Temple Karauli Ke Nearby Darshaniya Sthal In Hindi

अगर आप मदन मोहन मंदिर के दर्शन करने के लिए जा रहें हैं तो इसके साथ करौली जिले के नीचे दिए गए कुछ खास पर्यटन स्थलों की यात्रा भी कर सकते हैं।

6.1 करौली सिटी पैलेस – Karauli City Palace In Hindi

करौली सिटी पैलेस यहां का प्रमुख आकर्षण है जिसका निर्माण 14 वीं शताब्दी में अर्जुन पाल द्वारा करवाया गया था। इसके बाद 18 वीं शताब्दी में राजपा गोपाल सिंह द्वारा महल का पुनर्निर्माण किया गया था। आपको बता दें कि इस महल को बड़ी ही खूबसूरती के साथ लाल, सफेद और ऑफ-व्हाइट पत्थरों के उपयोग से बनाया गया है, जिसे देखने आपको जरुर जाना चाहिए।

6.2 कैला देवी मंदिर – Kaila Devi Temple In Hindi

Image Credit: Akash Lakhera

कैला देवी मंदिर करौली से 23 किमी की दूरी पर स्थित है, जो देवी दुर्गा के 9 शक्ति पीठों में से एक है। यह मंदिर कालीसिल नदी के तट पर बसा हुआ है और इसे बहुत ही खूबसूरती के साथ बनाया गया है। अगर आप करौली के पर्यटन स्थलों की सैर करने जा रहें हैं तो आपको इस भव्य मंदिर के दर्शन करने के लिए जरुर जाना चाहिए।

और पढ़े: कैला देवी मंदिर करौली के दर्शन और इसके पर्यटन स्थल की जानकारी 

6.3 देवी गोमती धाम – Devi Gomti Dham In Hindi

Image Credit: Abhishek Pandey

नक्काश की देवी गोमती धाम मंदिर करौली का एक प्रसिद्ध मंदिर है जो भारी संख्या में भक्तों को अपनी तरफ आकर्षित करता है। इस पवित्र धार्मिक स्थल में मां दुर्गा की मूर्तियाँ स्थापित हैं और यहां बहुत ही भक्ति के साथ माता की पूजा की जाती है। यहां स्थित एक निर्मंल जलसेन तालाब इस जगह की पवित्रता को और भी ज्यादा बढाता है। अगर आप करौली की यात्रा करने जा रहें हैं तो इस पवित्र स्थल के दर्शन करना न भूलें।

6.4 गुफा मंदिर करौली – Cave Temple Karauli In Hindi

गुफ़ा मंदिर करौली के पास जंगली जानवरों से भरे घने जंगलों में स्थित है। बता दें कि अगर आप यदि असली कैला देवी मंदिर की यात्रा करना चाहते हैं, तो आपको लगभग 8 किमी की पैदल दूरी तय करनी होगी। लेकिन आपको बता दें कि जंगल में जाते समय आपको बेहद सावधान रहना होगा क्योंकि किसी भी वक्त यहां जंगली जानवर हमला कर सकते हैं।

6.5 मेहंदीपुर बालाजी मंदिर – Mehandipur Balaji Temple In Hindi

Image Credit: Manoj Kundu

राजस्थान में करौली के पास स्थित मेहंदीपुर मंदिर भगवान हनुमान को समर्पित है।हनुमान जी के इस मंदिर को बेहद पवित्र माना जाता है। बता दें कि यहां पर रोजाना भारी संख्या में भक्त बुरी आत्माओं से मुक्ति के लिए आते हैं। अगर आप इस मंदिर के दर्शन करने जाते हैं तो यहां पर कई बुरी आत्माओं से पीड़ित लोगों को देख सकते हैं।

6.6 भंवर विलास पैलेस – Bhanwar Vilas Palace In Hindi

Image Credit: Joshua Tan

भंवर विलास पैलेस करौली के पास स्थित एक बहुत ही सुंदर महल है जिसको 1938 में करौली के शासक महाराजा गणेश पाल देव बहादुर की देख-रेख में बनाया गया था। यह महल पूरी तरह से प्राचीन तरीके और नक्काशी के साथ बनाया गया है। यह महल बेहद विशाल है और इसका निर्माण राजघराने के लोगों के लिए रहने के लिए किया गया था। भंवर विलास पैलेस अब आंशिक रूप से एक हेरिटेज होटल में बदल गया है जहाँ आप अपनी यात्रा के दौरान ठहर सकते हैं और यहां के उपचार का आनंद ले सकते हैं।

6.7 श्री महावीरजी जैन मंदिर – Shri Mahavirji Jain Temple In Hindi

Image Credit: Pratyk Jain

श्री महावीरजी जैन मंदिर भगवान महावीर को समर्पित एक प्रसिद्ध मंदिर है जो अपनी शानदार वास्तुकला के लिए जाना जाता है। इस मंदिर के अंदर रखी भगवान की मूर्ति बहुत पुरानी है।इस मंदिर के अंदर विभिन्न पौराणिक स्थितियों के सोने से बनी सुंदर नक्काशी है जो भक्तों और यात्रियों को आकर्षित करती है।

6.8 तिमनगढ़ किला – Timangarh Fort In Hindi

Image Credit: Manoj Jatt

तिमनगढ़ किला इतिहास प्रेमियों के लिए एक आदर्श जगह है। वैसे तो इस मंदिर का निर्माण 12 वीं शताब्दी में किया गया था लेकिन इसका 1244 में राजा समयपाल द्वारा पुनर्निर्माण किया गया था। आपको बता दें कि किला बहुत रहस्यमयी है और इसके बाद में कहा जाता है कि यहां परिसर के नीचे पत्थरों की मूर्तियां छिपी हुई हैं। अपने धार्मिक महत्व और ज्यामितीय पैटर्न के साथ यह किला सच में देखने लायक है। इस किले के पास एक झील स्थित है जो इसे और भी ज्यादा आकर्षक बनाती है।

और पढ़े: तिमनगढ़ किला करौली घूमने की पूरी जानकारी 

6.9 रामथरा का किला – Ramathara Fort In Hindi

Image Credit: Hans Luyten

रामथरा का किला करौली से 15 किमी की दूरी पर स्थित है जिसको बेहद भव्य रूप से बनाया गया है। यह किला लगभग 4 शताब्दी पुराना है। इस किले में एक गणेश मंदिर और एक शिव मंदिर भी स्थित है। बता दें कि यहां स्थित संगमरमर की मूर्तियों को 18 वीं शताब्दी के शिल्पकार द्वारा खूबसूरती से तैयार किया गया है। किले पास स्थित झील और ग्रामीण इलाके किले की सुरम्य सुंदरता को बढाते हैं।

6.10 राजा गोपाल सिंह की छत्री – Raja Gopal Singh Ki Chhatri In Hindi

राजा गोपाल सिंह की छत्री नाडी गेट के बाहर स्थित है, जिसके बगल में एक एक सुंदर नदी स्थित है जो इसकी सुंदरता को और भी ज्यादा बढ़ाती है। राजा गोपाल सिंह की छत्री अपने आकर्षण से हर साल बहुत सारे पर्यटकों को आकर्षित करती है।

6.11 कैलादेवी वन्यजीव अभयारण्य – Kailadevi Wildlife Sanctuary In Hindi

कैलादेवी वन्यजीव अभयारण्य कैला देवी मंदिर के पास स्थित है जो 680 वर्ग किमी के क्षेत्र में फैला है। आपको बता दें कि इस अभयारण्य में न केवल बहुत सारे पशु और पक्षी पाए जाते हैं बल्कि यहां पर बल्कि दो नदियाँ भी बहती हैं जो बनास नदी और चंबल नदी है। इस अभ्यारण्य में नीलगाय, चिंकारा, जंगली हॉग, भेड़िये, भालू, बाघ, जंगली सुअर, जैकाल जैसे जानवर पाए जाते हैं।

और पढ़े: ब्रह्माजी मंदिर पुष्कर के दर्शन और पर्यटन स्थल की जानकारी 

7. मदन मोहन मंदिर करौली कैसे जाये – How To Reach Karauli In Hindi

करौली राजस्थान राज्य में स्थित एक जिला है। करौली के लिए आप सड़क, हवाई और रेल मार्ग द्वारा यात्रा कर सकते हैं जिसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

7.1 हवाई जहाज द्वारा मदन मोहन मंदिर कैसे पहुंचे – How To Reach Madan Mohan Temple By Plane In Hindi

करौली का निकटतम हवाई अड्डा जयपुर में जयपुर सांगानेर हवाई अड्डा है जो भारत के सभी प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। इस हवाई अड्डे से करौली 170 किमी की दूरी पर है, जहां आप आसानी से उपलब्ध किराये की कारों से पहुंच सकते हैं।

7.2 मदन मोहन मंदिर रेल से कैसे पहुंचे – How To Reach By Madan Mohan Temple By Train In Hindi

करौली के पास हिंडौन सिटी रेलवे स्टेशन और गंगापुर रेलवे स्टेशन स्थित हैं। यह दोनों रेलवे स्टेशन करौली से लगभग 35 किमी की दूरी पर हैं।

7.3 सड़क मार्ग से मदन मोहन मंदिर कैसे पहुंचे – How To Reach Madan Mohan Temple By Road In In Hindi

जयपुर से करौली 170 किमी की दूरी पर स्थित है और जहां से पर्यटक किराये की कार या टैक्सी की मदद से अपने पर्यटन स्थल तक पहुंच सकते हैं। करौली को राजस्थान के प्रमुख शहरों से जोड़ने के लिए कई निजी और सार्वजनिक बसें चलती हैं।

और पढ़े: भरतपुर के दर्शनीय स्थल की जानकारी

इस आर्टिकल में आपने करौली के मदन मोहन जी मंदिर के दर्शन की जानकारी को जाना है आपको हमारा यह लेख केसा लगा हमे कमेंट्स में बताना ना भूलें।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

8. मदन मोहन मंदिर का नक्शा – Madan Mohan Temple Map

9. मदन मोहन मंदिर की फोटो गैलरी – Madan Mohan Temple Images

और पढ़े:

Featured Image Credit: Tejpal Yadav

holidayrider

Share
Published by
holidayrider

Recent Posts

तमिलनाडु के प्रसिद्ध हिल्स स्टेशन – Famous Hills Station of Tamil Nadu In Hindi

Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…

2 years ago

गाजियाबाद का इतिहास और घूमने की जगह – Famous Tourist Places Of Ghaziabad in Hindi

Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…

2 years ago

मुंबई जू घूमने की पूरी जानकारी – Mumbai Zoo in Hindi

Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…

2 years ago

महाराष्ट्र के 10 सबसे प्रसिद्ध और घूमें जाने वाले किले – Famous Forts of Maharashtra in Hindi

Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…

2 years ago

हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध झीलें – Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi

Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…

2 years ago

चिंतपूर्णी देवी मंदिर के दर्शन और घूमने की पूरी जानकारी – Chintapurni Devi Temple in Hindi

Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…

2 years ago