Leh Ladakh Trip In Hindi : लेह और लद्दाख भारतीय राज्य जम्मू और कश्मीर में एक पर्यटन स्थल है। लद्दाख वर्तमान में काराकोरम रेंज में सियाचिन ग्लेशियर से लेकर दक्षिण में मुख्य महान हिमालय तक फैला हुआ है। ज्यादातर लोग लेह लद्दाख के बीच अंतर के बारे में लगातार भ्रम में रहते हैं, इसलिए आपको यह बता दें कि जम्मू और कश्मीर राज्य को तीन भागों में बांटा गया है: जम्मू, कश्मीर और लद्दाख। लद्दाख, आगे दो जिलों में विभाजित है: जिला लेह और जिला कारगिल। लेह जिले में ही एक लोकप्रिय शहर “लेह” है और अपने सुंदर मठों, सुरम्य स्थानों और दिलचस्प बाजारों की वजह से आकर्षण का केंद्र है। इसके अलावा लेह, लद्दाख की राजधानी भी है। लेह लद्दाख के कठिन मार्ग, बर्फबारी, ट्रेकिंग और यहां कि एडवेंचरस गतिविधियों के लिए दुनिया भर से पर्यटक यहां घूमने आते हैं।
- लेह लद्दाख के बारे में रोचक तथ्य – Facts About Leh Ladakh In Hindi
- लेह लद्दाख में घूमने की जगह – Leh Ladakh Places To Visit In Hindi
- लेह लद्दाख की यात्रा करने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Leh Ladakh In Hindi
- लेह लद्दाख कैसे पहुंचें – How To Reach Ladakh In Hindi
- लेह लद्दाख में कहां रुकें – Where To Stay In Leh Ladakh In Hindi
- लेह लद्दाख का पता – Leh Ladakh Location
- लेह लद्दाख की फोटो गैलरी – Leh Ladakh Images
1. लेह लद्दाख के बारे में रोचक तथ्य – Facts About Leh Ladakh In Hindi
- लेह लद्दाख के हैनले (Hanle) में स्थित भारतीय खगोलीय वेधशाला दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी ऑप्टिकल टेलीस्कोप है।
- यहां के पांगोंग झील (Pangong Lake) के प्रतिबिंब का शानदार दृश्य बहुत लोकप्रिय है।
- सूरू नदी और द्रास नदी के बीच में स्थित 30 मीटर लंबा बेली ब्रिज (Bailey Bridge) समुद्र तल से 5,602 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जो दुनिया का सबसे ऊंचा पुल है। जो पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है।
- लेह लद्दाख भारत का एकमात्र स्थान है जहाँ दो कूबड़ वाले ऊंट पाए जाते हैं। लद्दाख की नुब्रा घाटी में पाये जाने वाले ये ऊंट यहां का एक प्रमुख आकर्षण हैं।
- लेह लद्दाख में स्थित नीली और रहस्यमयी पंगोंग झील दुनिया की सबसे ऊंची खारे पानी की झील है। यह 162 किमी लंबी है जो 70% चीन में और 30% भारत में है। नमकीन पानी के बावजूद यह झील पूरी तरह से सर्दियों में जम जाती है।
- लद्दाख एक ठंडा रेगिस्तान है। यहां का ज्यादातर हिस्सा भूरा और ऊबड़-खाबड़ है। लेकिन इसकी विशेषता यह है कि रेगिस्तान होने के बावजूद लद्दाख 225 से अधिक प्रजातियों के पक्षियों का घर है। यहां कुछ असामान्य पक्षी जैसे फिन्चेस (Finches), रॉबिन(Robins), रेडस्टार्ट और हूपो बड़ी संख्या में पाये जाते हैं।
- देश में किसी अन्य स्थान की तुलना में लेह लद्दाख में अधिक संख्या में त्योहार मनाए जाते हैं। यहां के त्योहारों में बौद्ध और तिब्बती संस्कृति का प्रभाव देखा जा सकता है। यहां लोसर फेस्टिवल, लद्दाख फेस्टिवल, हेमिस त्सू फेस्टिवल, सिंधु दर्शन उत्सव आदि मनाया जाता है।
- दुनिया में सबसे ऊंची मोटर से यात्रा करने योग्य रोड है। लद्दाख आने वाले ज्यादातर पर्यटक इस रोड पर मोटरबाइक का आनंद लेना चाहते हैं।
- जनवरी में लेह में जास्कर नदी के जमने के बाद इसके ऊपर चादर ट्रेक (Chadar Trek) बहुत प्रसिद्ध है। इस ट्रेक को भारत में सबसे कठिन माना जाता है और दुनिया के सबसे 10 कठिन ट्रेकिंग में से एक है।
2. लेह लद्दाख में घूमने की जगह – Leh Ladakh Places To Visit In Hindi
यदि आप लेह लद्दाख घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बता दें कि यहां देखने, घूमने और करने के लिए बहुत कुछ है। अगर आपके पास पर्याप्त समय हो तो आप सभी चीजों का आनंद उठा सकते हैं। आइये जानते हैं लेह लद्दाख जाएं तो क्या करें और क्या देखें।
- नदी राफ्टिंग( River Rafting)
- ऊंट की सफारी(Camel Safari)
- ट्रेकिंग
- जीप सफारी
- माउंटेन बाइकिंग
- पंगोंग झील
- त्सो मोरीरी,
- त्सो कर(Tso Kar)
- खारदुंग ला दर्रा,
- बारालाचा ला दर्रा
- हेमिस मठ
- थिकी मठ, बरदान मठ,जांगला मठ
- शांति स्तूप, लाचुंग ला पास
- जोजिला दर्रा, तांगलांग ला दर्रा
- स्पितुक मठ, शे मठ
- इसके अलावा आप लेह लद्दाख में चादर ट्रेकिंग कर सकते हैं, लद्दाख महल देख सकते हैं,और शॉपिंग भी कर सकते हैं।
और पढ़े: पचमढ़ी हिल स्टेशन की यात्रा और अन्य जानकारी
3. लेह लद्दाख की यात्रा करने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Leh Ladakh In Hindi
यह भारत का एक ऐसा पर्यटन स्थल है जहां घूमने की प्लानिंग करने से पहले विशेषरुप से आपको यह जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए कि लेह लद्दाख जाने का बेहतर समय क्या होता है।
अप्रैल से जुलाई तक
गर्मियों का मौसम लेह और लद्दाख की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय है। इस दौरान पर्यटकों के लिए सभी मार्ग खुले रहते हैं। आकाश साफ रहता है और लेह लद्दाख की सुंदरता स्पष्ट दिखायी देती है। इस दौरान आप ट्रेकिंग कर सकते हैं, जीप या बाइक की सवारी करते हुए लेह लद्दाख घूमने का आनंद उठा सकते हैं। इस मौसम के दौरान तापमान लगभग 15 डिग्री सेल्सियस से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है।
जुलाई से सितंबर तक
इस दौरान लद्दाख के आसपास के क्षेत्रों में बारिश की अनियमित बौछारें पड़ती हैं। हालांकि यह क्षेत्र से क्षेत्र पर भी निर्भर करता है। इस दौरान भी आप लद्दाख घूमने जा सकते हैं। मानसून के दौरान यहां का तापमान लगभग 3 डिग्री सेल्सियस से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है।
अक्टूबर से मार्च
इन महीनों में लद्दाख का पूरा क्षेत्र बर्फ से ढका रहता है और अधिकांश मार्ग बंद रहते हैं। जिसके कारण लद्दाख जाना संभव नहीं होता है।इस मौसम में तापमान 0 डिग्री सेल्सियस और 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है।इस मौसम में पर्यटक नहीं आते हैं।
और पढ़े : रोड ट्रिप्स के लिए इंडिया की सबसे रोमांचक और खूबसूरत सड़के
4. लेह लद्दाख कैसे पहुंचें – How To Reach Ladakh In Hindi
वैसे तो लद्दाख बस, हवाई जहाज या ट्रेन से भी पहुंचा जा सकता है लेकिन माना जाता है कि लद्दाख का निकटतम रेलवे स्टेशन काफी दूर होने के कारण ट्रेन से यात्रा करना काफी परेशानी भरा होता है। आइये जानते हैं लेह लद्दाख कैसे पहुंचें।
हवाई जहाज से
लेह लद्दाख का निकटतम एयरपोर्ट लेह में स्थित कुशोक बकुला रिंपोची हवाई अड्डा है। यह हवाई अड्डा भारत में दिल्ली सहित कई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों से जुड़ा हुआ है। यहां श्रीनगर, जम्मू, चंडीगढ़ और भारत के अन्य सामान्य स्थलों से भी उड़ानें होती हैं। यहां पहुंचने के बाद हवाई अड्डे के बाहर से आप टैक्सी लेकर लेह लद्दाख पहुंच सकते हैं।
बस से
श्रीनगर और मनाली से लेह लद्दाख के लिए सरकारी और निजी बसें चलती हैं। यदि आप श्रीनगर से लद्दाख पहुँचने के लिए बस पकड़ते हैं तो आप जोजिला दर्दा होते हुए यहां आएंगे और यदि आप मनाली से बस पकड़ते हैं तो रोहतांग दर्रे से होते हुए लेह लद्दाख पहुंचेंगे। बसों के लिए श्रीनगर का रास्ता जून से अक्टूबर तक खुला रहता है। मनाली मार्ग जून से सितंबर तक बस मार्गों के लिए खुला है। यदि आप नई दिल्ली से बस से आने की योजना बना रहे हैं, तो लद्दाख पहुँचने में न्यूनतम 4 दिन लगेंगे। यदि आप एडवेंचर के शौकीन हैं तो जीप या बाइक से भी लेह लद्दाख जा सकते हैं।
ट्रेन से
लद्दाख का निकटतम रेलवे स्टेशन तवी में है, जो लद्दाख से 700 किमी दूर है। इस रेलवे स्टेशन पर कोलकाता, मुंबई, दिल्ली और अन्य कई महत्वपूर्ण स्थानों से ट्रेनें आती हैं। स्टेशन से आप बस या कैब द्वारा लद्दाख पहुंच सकते हैं। बस से लद्दाख पहुंचने में दो दिन लगेंगे। अन्य निकटतम रेलवे स्टेशन चंडीगढ़ और पठानकोट में हैं। रेलवे स्टेशन से लद्दाख तक पहुँचने में कम से कम तीन दिन लगेंगे। यह लद्दाख पहुंचने का सबसे असुविधाजनक तरीका है।
5. लेह लद्दाख में कहां रुकें – Where To Stay In Leh Ladakh In Hindi
लेह लद्दाख के होटल और गेस्ट हाउस बहुत खूबसूरत हैं। यहां ठहरने की उत्तम व्यवस्था है। यहां सात सौ से लेकर हजार रूपये के कमरे उपलब्ध हैं। आप अपनी सुविधा के अनुसार होटल और कमरों का चुनाव कर सकते हैं। इसके अलावा आप होटल की बालकनी या कमरे से भी मनमोहक दृश्यों को देख सकते हैं। यदि आप लद्दाख में रुकना चाहते हैं तो होटल नालंना,द ग्रैंड ड्रैगन, द जेन, होटल लद्दाख हिमालयन रिट्रीट, सिया-ला गेस्ट हाउस जैसे होटलों में रुक सकते हैं। लेकिन यदि आप लेह में रुकना चाहते हैं तो जल गेस्ट हाउस, बराथ होटल और होटल मूनलैंड में रुक सकते हैं।
और पढ़े: मसूरी की यात्रा और पर्यटन स्थल
6. लेह लद्दाख का पता – Leh Ladakh Location
7. लेह लद्दाख की फोटो गैलरी – Leh Ladakh Images
और पढ़े:
- पटनीटॉप की सैर के बारे में जानकारी
- ऋषिकेश में घूमने वाली जगह और पर्यटन स्थल
- नैनीताल में घूमने की जगह और पर्यटन स्थल की जानकारी
- पंचगनी के बारे में जानकारी और घूमने की टॉप 10 जगह
- दार्जिलिंग टूरिज्म के बारे में संपूर्ण जानकारी