Kuldhara Village In Hindi : कुलधरा गाँव, राजस्थान की गोल्डन सिटी जैसलमेर से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जो पर्यटकों द्वारा देखी जाने वाली सबसे खास जगहों में से एक हैं। जब आप इस जगह की यात्रा करेंगे तो आपको पता चलेगा कि यह गाँव राजस्थान के सबसे खास आकर्षण स्थलों में से एक है जिसे आपको अपनी यात्रा में जरुर शामिल करना चाहिए। राज्य के रेगिस्तान से अलग यह जगह सुंदर और खूबसूरत के कारण बेहद प्रसिद्ध है। कुछ लोग कुलधरा गाँव को डरावना और भूतिया बताते हैं।
इस गाँव में और इसके आसपास कई भूतिया और अपसामान्य गतिविधियों की कहानी रही है लेकिन इस बात का कोई आज तक ठोस सबूत नहीं दे सका। कुलधरा गाँव अपनी स्थापत्य सुंदरता और इतिहास की वजह से घूमने की एक बहुत रोचक जगह है। अगर आप कुलधरा गाँव के बारे में और भी ज्यादा जानना चाहते हैं या फिर इस जगह की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें क्योंकि इसमें हमने कुलधरा हिस्ट्री, रहस्य, इतिहास और घूमने के बारे में पूरी जानकारी दी है।
बता दें कि कुलधरा गाँव मूल रूप से ब्राह्मणों द्वारा बसाया गया था जो पाली क्षेत्र से जैसलमेर चले गए थे और कुलधरा गाँव जाकर बस गए थे। इस गाँव की पुस्तकों और साहित्यिक लेखों में बताया गया है कि कधान नामक पाली के एक ब्राह्मण ने इस जगह पर अपना घर बनाया था और यहाँ एक तालाब खोदकर इसका नाम उधासर रखा। पाली ब्राह्मणों को पालीवाल कहते थे और यहीं से उनके वंश का नाम आता है।
कुलधरा गाँव में कई ऐसे शिलालेख और नक्काशी पाए गए, जिसमें से कई ने कुलधरा का ब्राह्मण जाति के निवास के रूप में उल्लेख किया है। कई इतिहासकारों और अन्य विद्वानों का मानना है कि कुलधरा में पालीवाल ब्राह्मणों के निवास की वजह से उनकी जाति से इस गाँव का नाम पड़ा है। सबसे से आश्चर्य की बात तो यह है कि यहां की निवासियों ने अंतर-जातीय विवाह की प्रवृत्ति का पालन किया लेकिन यह केवल ब्राह्मणों के बीच प्रचलित थी।
कुलधरा गाँव की कथा या कहानी एक पर्यटक आकर्षण के रूप में इसकी सबसे खास संपत्ति है। इस गाँव की कहानी कई युगों से चली आ रही है और यहाँ कि एक स्थानीय लोककथा बन चुकी है। कुलधरा की कहानी को आप गाँव वालों से कुछ रूपये के बदले में बहुत ही अच्छी तरह से सुन सकते हो।
लोकप्रिय मिथक के अनुसार 1800 के दशक में कुलधरा गाँव मंत्री सलीम सिंह के अधीन एक राज्य था जो गलत तरीकों से कर वसूलता था। उसने ग्रामीणों पर पहले से ही बहुत अधिक कर लगाए थे और इसके साथ ही सलीम सिंह को गाँव के मुखिया की बेटी पसंद आ गई थी। उसने गाँव वालों को धमकी दी कि अगर उन्होंने उसका विरोध करने की कोशिश करते हैं या वो उसके खिलाफ खड़े हुए तो वो उन पर और ज्यादा कर लगाएगा। अपनी बेटी के सम्मान को बचाने के लिए गाँव का मुखिया पूरे गांव सहित एक दिन रात में गांव छोड़कर भाग गए। जाते-जाते ग्रामीणों ने इस गांव को शाप दिया था कि आने वाले दिनों में इस जगह पर कोई भी नहीं रह पायेगा। भले ही इतिहासकारों का कुछ भी कहना हो लेकिन कुछ लोगों का यह भी कहना कई कि यहाँ पर भूकंप या अकाल की तरह एक प्राकृतिक आपदा थी।
और पढ़े: मध्य प्रदेश की 10 सबसे डरावनी जगह
कुलधरा गाँव अब अब भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा अनुरक्षित एक ऐतिहासिक स्थल है, जिसकी वजह से अब पर्यटक इस जगह की यात्रा कर सकते हैं और चारों तरफ घूम कर इस बात का पता लगा सकते हैं कि यह गाँव पहले कैसा हुआ करता था। कुलधरा गाँव एक विशाल क्षेत्र में फैला हुआ है जिसमें लगभग 85 छोटे-छोटे आवास शामिल हैं। इस गाँव में कुछ ईंटों की संरचनाओं को छोड़ गांव की सभी झोपडियां टूटी हुई हैं। इनमे से कुछ झोपड़ी इतनी बुरी तरह टूटी हैं कि वो रेगिस्तान की रेत में लगभग दब गई हैं। इस गाँव के पास एक देवी का पुराना मंदिर भी है जिसके अंदर कई शिलालेख हैं।
इन प्राचीन शिलालेखों ने पुरातत्वविदों को गांव और इसके प्राचीन निवासियों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने में मदद की है। कुलधरा गाँव उन लोगों के लिए स्वर्ग के सामान है जो अपनी यात्रा के दौरान भारत के खास अनुभवों की तलाश में रहते हैं और इतिहास के बारे में जानने की रूचि रखते हैं। जो लोग फोटोग्राफी या विडियोग्राफी में रूचि रखते है और कुछ खास चीजों पर लघु फिल्म या डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाने की तलाश में रहते हैं तो यह उन लोगों के लिए एक आदर्श स्थान है।
अगर आप इस गांव की यात्रा करना चाहते हैं तो आप यहां हफ्ते में किसी भी दिन सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक जा सके हैं। जैसा कि हम आपको बता चुकें हैं कि इस गाँव को प्रेतवाधित या भूतिया माना जाता है, इसलिए स्थानीय लोग सूर्यास्त के बाद फाटकों को बंद कर देते हैं।
कुलधरा गाँव के लिए प्रवेश शुल्क के रूप में प्रति व्यक्ति 10 रूपये और यदि आप कार से जा रहे हैं 50 रूपये देने होंगे।
और पढ़े: राजस्थान की 8 सबसे डरावनी और भूतिया जगह
राजस्थान एक ऐसा राज्य है जो वर्ष के आधे समय बेहद गर्म रहता है, जिसके चलते कुलधरा घूमने का आदर्श समय अक्टूबर से मार्च तक का होगा। इन महीनों में गर्मी थोड़ी कम पड़ती है, इसलिए इस समय आप सूरज की तेज गर्मी से बचकर रेगिस्तान में घूमने का आनंद ले सकते है।
जैसलमेर राजस्थान का एक प्रमुख शहर है यहां पर आप राजस्थानी व्यंजन और समृद्ध मांसाहारी भोजन का स्वाद ले सकते हैं। यहां के रेस्तरां के मेनू में स्वादिष्ट भोजन की लिस्ट देखकर अपने मुंह में पानी आ जायेगा।
कुलधरा गाँव राजस्थान के जैसलमेर के मुख्य शहर से लगभग 18-20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। राजस्थान की यात्रा करते हुए आप जैसलमेर पहुंचकर कुलधरा गाँव पहुंचने के लिए टैक्सी किराये पर ले सकते हैं।
और पढ़े: भारत की 30 सबसे डरावनी और भूतिया जगह
यदि आप जैसलमेर के कुलधरा गांव जाने के लिए हवाई मार्ग का चुनाव करते हैं तो हम आपको बता दें कुलधरा का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा जैसलमेर हैं जो कि इस गांव से 22 किलोमीटर की दूरी पर हैं और यह हवाई अड्डा मुंबई, दिल्ली और बैंगलोर से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। यहां के लिए सबसे अच्छा विकल्प जोधपुर हवाई अड्डा है जो कि लगभग 285 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
यदि आप कुलधरा गांव सड़क मार्ग से जाना चाहते हैं तो राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा नियमित रूप से चलने वाली बसों के माध्यम से आप अपने पर्यटक स्थल तक आसानी से पहुँच जायेंगे।
कुलधरा गांव से लगभग 2 कोलोमीटर की दूरी पर जैसलमेर का रेलवे स्टेशन है। यह स्टेशन दिल्ली, मुंबई और बैंगलोर देश के अन्य प्रमुख शहरों से बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ हैं।
और पढ़े: भानगढ़ किले का रहस्य और खास बाते
इस आर्टिकल में आपने कुलधरा गांव के रहस्य और इसकी भुतिया कहानी को जाना है आपको हमारा ये लेख केसा लगा हमे कमेन्ट में जरूर बतायें।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
और पढ़े:
Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…
Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…
Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…
Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…
Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…
Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…