जोग जलप्रपात शिमोगा कर्नाटक – Jog Falls Karnataka Information In Hindi

4.2/5 - (35 votes)

Information About Jog Falls In Hindi : जोग जलप्रपात भारत के कर्नाटक राज्य के शिमोगा और उत्तरा कन्नड़ जिलों की सीमा पर स्थित एक बहुत ही खूबसूरत झरना हैं। यह झरना शरवती नदी पर बना हुआ जो मेघालय राज्य के 335 मीटर उंचे नोहकलिकाई जलप्रपात के बाद भारत का दूसरा सबसे उंचा जलप्रपात है। जोग फॉल की ऊंचाई 254 मीटर हैं। जोग फॉल को जेरसप्पा या जोगा फॉल के नाम से भी जाना जाता है। यह फॉल कर्नाटक राज्य के प्रमुख पर्यटक स्थलों में से एक हैं और दक्षिण भारत के आकर्षण का केंद्र बना हुआ हैं। जोग जलप्रपात शरवती नदी पर स्थित हैं और यह चार हिस्सों में 254 मीटर नीचे गिरता हैं। इन चार हिस्सों को अलग-अलग नाम राजा, रानी (दाम ब्लाचें), राकेट और रोरर के नाम से जाना जाता हैं।

जोग फॉल किस नदी पर हैं- Jog Fall Kis Nadi Par Sthit Hai In Hindi

जोग जलप्रपात पर क्या क्या कर सकते हैं – Things To Do In Jog Falls In Hindi

जोग फॉल के आसपास के पर्यटन स्थल – Places To Visit Near Jog Falls In Hindi

  1. जोग फॉल्स के पास वाटर स्पोर्ट्स – Water Sports Near Jog Falls In Hindi
  2. सीगंदुर जोग फॉल्स शिमोगा – Sigandur Jog Falls Shimoga In Hindi
  3. व्हाय कोपा लायन और टाइगर रिजर्व जोग फॉल के पास- Thyvare Koppa Lion & Tiger Reserve In Hindi
  4. जोग फॉल के पास तुंगा एनीकट बांध शिमोगा – Tunga Dam Shimoga In Hindi
  5. जोग फॉल का पर्यटन स्थल कानूर किला – Kanoor Fort Karnataka In Hindi
  6. लिंगनामाकी बांध शिमोगा का दर्शनीय स्थल – Linganamakki Dam In Hindi
  7. जोग फॉल के पास घुमने की जगह उन्चाल्ली फॉल -Unchalli Falls In Hindi
  8. जोग फॉल सिटी शॉपिंग – Jog Fall City Shopping In Hindi

शिमोगा के जोग फॉल घूमने जाने का सबसे अच्छा समय- Best Time To Visit Jog Fall In Hindi

जोग फॉल कैसे पहुंचे- How To Reach Jog Fall In Hindi

  1. फ्लाइट से जोग फॉल कैसे पहुंचे- How To Reach Jog Fall By Flight In Hindi
  2. ट्रेन से जोग फॉल कैसे पहुंचे- How To Reach Jog Fall By Train In Hindi
  3. सड़क मार्ग से जोग फॉल कैसे पहुंचे- How To Reach Jog Fall By Bus In Hindi

जोग फॉल के आसपास होटल- Nearest Hotel To Jog Fall In Hindi

जोग फॉल की लोकेशन का मैप – Jog Fall Location

जोग फॉल की फोटो गैलरी – Jog Fall Images

1. जोग फॉल किस नदी पर हैं- Jog Fall Kis Nadi Par Sthit Hai In Hindi

जोग फॉल भारत के कर्नाटक राज्य में शिरावती नदी पर स्थित हैं।

2. जोग जलप्रपात पर क्या क्या कर सकते हैं – Things To Do In Jog Falls In Hindi

जोग जलप्रपात पर क्या क्या कर सकते हैं - Things To Do In Jog Falls In Hindi

जोग फॉल और इसके आसपास के आकर्षण को एक दिन में कवर किया जा सकता हैं। लेकिन यदि आप कुछ लम्बा समय यहां बिताना चाहते हैं तो तीन से चार दिनों के प्रवास पर भी जा सकते हैं।

जोग फॉल पर पहुंच कर आप कम से कम एक दिन का समय बिता सकते हैं और इसके अद्भुत आकर्षण का लुत्फ उठा सकते हैं।

जोग फॉल के नजदीक ओर भी बांध जैसे लिंगनमाकी बांध (जोग जलप्रपात से लगभग 6 की.मी. दूर) और तुंगा एनीकट बांध (शिमोगा से लगभग 12 किलोमीटर दूर) स्थित हैं। इन बांधों के ऊपर एक शानदार पिकनिक का अनुभव भी आप जरूर लेना चाहेंगे। आप यहां के अन्य फॉल जैसे डब्बे फॉल और अनचाही फॉल घूम कर आनंद उठा सकते हैं।

जोग फॉल के पास टाइगर रिज़र्व और थवाईरे कोप्पा लायन के प्रमुख भालुओं, बाघों, शेरों, और पक्षियों के विभिन्न प्रकारों को आप देख सकते हैं।

3. जोग फॉल के आसपास के पर्यटन स्थल – Places To Visit Near Jog Falls In Hindi

जोग फॉल के आसपास के पर्यटन स्थल – Places To Visit Near Jog Falls In Hindi

आप कर्नाटक राज्य के जोग फॉल घूमने जा रहें हैं तो हम आपको कुछ और ऐसे स्थानों के बारे में बता देते है जो जोग फॉल के आसपास ही हैं और आपकी जोग फॉल की यात्रा को और अधिक खूबसूरत बना देंगे।

3.1 जोग फॉल्स के पास वाटर स्पोर्ट्स – Water Sports Near Jog Falls In Hindi

जोग फॉल्स के पास वाटर स्पोर्ट्स - Water Sports Near Jog Falls In Hindi

जोग जलप्रपात से लगभग एक घंटे से भी कम समय कि दूरी पर होमनमाराडु है, जो शरवती नदी के पास स्थित एक छोटी सी बस्ती है। यदि आप जोग फॉल घूमने गए हैं और रिवर राफ्टिंग और कयाकिंग के शौकीन हैं। तो यहां का गोल्डन लेक आपके दिल को जरूर लुभाएगा। तो कहने का तात्पर्य यह हैं कि आप इस स्थान का दौरा जरूर करे और यहां की गतिविधियों का आनंद ले। यहां नाव की सवारी करना करना भी एक सुखद अनुभव होता हैं।

3.2 सीगंदुर जोग फॉल्स शिमोगा – Sigandur Jog Falls Shimoga In Hindi

सीगंदुर जोग फॉल्स शिमोगा - Sigandur Jog Falls Shimoga In Hindi

भारत के कर्नाटक राज्य के तालुका जिले में सीगंदुर नामक एक छोटा सा शहर है जिसे सिगांदुरू भी कहते है। यह शहर अपने विशाल श्री चौधेश्वरी मंदिर के लिए प्रसिद्ध है जो देवी चौदेश्वरी का पवित्र मंदिर है। शरवती नदी के तट पर स्थित यह मदिर दुनिया भर पर्यटकों के लिए एक खूबसूरत स्थान हैं। माना जाता हैं कि यहां की देवी भक्तों के सामान को चोरी करने वालों को दण्डित करती हैं और भक्तों के सामान की रक्षा करती हैं। पवित्र सीगंदुर गांव हरे भरे लिंगनामाकी बांध और सागों घिरा हुआ हैं।  सिगांदुरू में जनवरी माह में वार्षिक उत्सव का आयोजन होता हैं और इसमें शरावती नदी में स्नान करना एक पर्व माना जाता हैं।

3.3 व्हाय कोपा लायन और टाइगर रिजर्व जोग फॉल के पास- Thyvare Koppa Lion & Tiger Reserve In Hindi

व्हाय कोपा लायन और टाइगर रिजर्व जोग फॉल के पास- Thyvare Koppa Lion & Tiger Reserve In Hindi

कर्नाटक राज्य में तुंगा एनीकट बांध के करीब शेट्टीहाली अभयारण्य के अंदर स्थित यह अभ्यारण्य बाघों और शेरों की विभिन्न दुर्लभ प्रजातियों के लिए प्रसिद्ध है। विभिन्न किस्मों के हिरण और भालू भी इस अभयारण्य में देखने के लिए आपको मिल जायेंगे।

3.4 जोग फॉल के पास तुंगा एनीकट बांध शिमोगा – Tunga Dam Shimoga In Hindi

जोग फॉल के पास तुंगा एनीकट बांध शिमोगा - Tunga Dam Shimoga In Hindi

तुंगा एनीकट बांध जोग फॉल्स के पास सबसे लोकप्रिय स्थल हैं और यह पिकनिक मानाने के लिए लोगो के बीच लौकप्रिय स्थल है। तुंगा एनीकट बांध के आसपास हरे भरे धान के खेत आपको देखने को मिल जायेंगे। बांध के चारों ओर सागौन के हरे भरे घने जंगलों का भी पता चलता है।

3.5 जोग फॉल का पर्यटन स्थल कानूर किला – Kannur Fort Karnataka In Hindi

जोग फॉल का पर्यटन स्थल कानूर किला - Kannur Fort Karnataka In Hindi

कर्नाटक राज्य के शिमोगा जिले में स्थित कानूर किला जो केलाडी कोटे के नाम से भी प्रसिद्ध है। इस किले का नाम प्राचीन काल में इस स्थान पर शासन करने वाले केलाडी वंश के लिए रखा गया हैं। यहां कोटे से तात्पर्य किन्नर भाषा में किले से हैं। यह स्थान पर्यटकों की आकर्षित करता हैं।

3.6 लिंगनामाकी बांध शिमोगा का दर्शनीय स्थल – Linganamakki Dam In Hindi

लिंगनामाकी बांध शिमोगा का दर्शनीय स्थल – Linganamakki Dam In Hindi

लिंगनामाकी बांध (Linganamakki Dam) भारत के सबसे बड़े मानव निर्मित जलाशयों में से एक है। शरवती नदी पर फैले हुए विश्वप्रसिद्ध जोग जलप्रपात से लगभग 6 कि.मी. की दूरी पर स्थित है। लिंगनामाकी बांध (Linganamakki Dam) कर्गल शहर के पास सागर तालुका में स्थित है।

3.7 जोग फॉल के पास घुमने की जगह उन्चाल्ली फॉल -Unchalli Falls In Hindi

जोग फॉल के पास घुमने की जगह उन्चाल्ली फॉल -Unchalli Falls In Hindi

उन्चाल्ली फॉल (Unchalli) फॉल जिसे जोग फॉल या लुशिंगटन फॉल के नाम से भी जाना जाता है। उन्चाल्ली फॉल राजसी झरने हेगगनूर के पास स्थित हैं और इसकी लम्बाई 116 मीटर हैं। उन्चाल्ली फॉल यह झरना अगहनाशिनी नदी से निकलता है।

3.8 जोग फॉल सिटी शॉपिंग – Jog Fall City Shopping In Hindi

जोग फॉल के आसपास खरीदाने के लिए आपको बहुत सारे विकल्प नहीं मिलेंगे लेकिन यहां के स्थानीय दुकानों और लोकप्रिय पर्यटन स्थलों के आसपास कुछ दुकाने मौजूद है जहां से आपके उपयोग की वस्तुए आप खरीद सकते हैं।

और पढ़े: चित्रकोट जलप्रपात के बारे में पूरी जानकारी

4. शिमोगा के जोग फॉल घूमने जाने का सबसे अच्छा समय- Best Time To Visit Jog Fall In Hindi

शिमोगा के जोग फॉल घूमने जाने का सबसे अच्छा समय- Best Time To Visit Jog Fall In Hindi

यदि आप जोग फॉल घूमने जाने की योजना बना रहे हैं तो हम आपको बता दें की जोग फॉल घूमने जाने के लिए सबसे अच्छा समय जुलाई से मार्च महीने तक का माना जाता हैं। क्योंकि इस दौरान मौसम भी ठंडा रहता हैं और बारिश के मौसम में इस झरने को देखना अपने आप में एक सुखद अनुभव होता है।

5. जोग फॉल कैसे पहुंचे- How To Reach Jog Fall In Hindi

 

यदि आप कर्नाटक राज्य के जोग फॉल घूमने जाने की योजना बना रहे हैं तो हम आपको बता दें कि जोग फॉल जाने के लिए फ्लाइट, ट्रेन और सड़क मार्ग में से किसी का भी चुनाव अपनी सुविधानुसार कर सकते हैं।

5.1 फ्लाइट से जोग फॉल कैसे पहुंचे- How To Reach Jog Fall By Flight In Hindi

फ्लाइट से जोग फॉल कैसे पहुंचे- How To Reach Jog Fall By Flight In Hindi

जोग फॉल से सबसे निकटतम हवाई अड्डा हुबली हैं जो दक्षिण भारत के सभी प्रमुख शहरों से  बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। जबकि जोग फॉल निकटतम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा मैंगलोर है जो देश के सभी प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। मैंगलोर हवाई अड्डे से जोग फॉल की दूरी लगभग 142 किलोमीटर हैं।

5.2 ट्रेन से जोग फॉल कैसे पहुंचे- How To Reach Jog Fall By Train In Hindi

ट्रेन से जोग फॉल कैसे पहुंचे- How To Reach Jog Fall By Train In Hindi

यदि आपने जोग फॉल की यात्रा के लिए ट्रेन का सफर चुना है तो जोग फॉल के सबसे निकटतम स्टेशन में शिमोगा रेल्वे स्टेशन नियमित रूप से चलने वाली ट्रेनों के माध्यम से बैंगलोर और मैंगलोर से जुड़ा हुआ है।

5.3 सड़क मार्ग से जोग फॉल कैसे पहुंचे- How To Reach Jog Fall By Bus In Hindi

सड़क मार्ग से जोग फॉल कैसे पहुंचे- How To Reach Jog Fall By Bus In Hindi

यदि आप सड़क मार्ग से जोग फॉल जाना चाहते हैं तो जोग फॉल राष्ट्रीय राजमार्गों के एक नेटवर्क द्वारा कुछ प्रमुख शहरों जैसे बैंगलोर और मैंगलोर से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। जोग फॉल तक जाने के लिए स्टेशन से आप टैक्सी या बस चुन सकते हैं।

6. जोग फॉल के आसपास होटल- Nearest Hotel To Jog Fall In Hindi

जोग फॉल के आसपास होटल- Nearest Hotel To Jog Fall In Hindi

आप जोग फॉल और उसके नजदीकी स्थानों पर घूमने के बाद यहां रुकने का सोच रहे हैं तो हम आपको बता दें कि शिमोगा शहर में लो-बजट से लेकर हाई-बजट के होटल उपलब्ध है, तो आप अपनी सुविधानुसार होटल ले सकते हैं।

और पढ़े: भीमलत वॉटरफॉल की जानकरी

7. जोग फॉल की लोकेशन का मैप – Jog Fall Location

8. जोग फॉल की फोटो गैलरी – Jog Fall Images

View this post on Instagram

when joga had full water to fall

A post shared by Rider Suri (@rider_suri) on

https://www.instagram.com/p/Bt7UJiHhCdl/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

View this post on Instagram

#TravelleR ?

A post shared by ismail shaikh (@ismail_shaikh___) on

और पढ़े:

Leave a Comment