Indian Destination

जबलपुर पर्यटन स्थल और घूमने की जानकारी – Jabalpur Tourism In Hindi

4.7/5 - (4 votes)

Place To Visit In Jabalpur In Hindi ; जबलपुर भारत के मध्य राज्य का एक बहुत ही खूबसूरत शहर हैं। 2011 की जनगणना के अनुसार शहर की आबादी 12.7 लाख आंकी गयी हैं। क्षेत्रफल की दृष्टी से जबलपुर शहर 367 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ हैं और इसकी ऊंचाई 412 मीटर हैं। जबलपुर शहर के पश्चिमी बाहरी क्षेत्र की एक चट्टानी पहाड़ी पर मदन महल फोर्ट बना हुआ हैं, जिसका निर्माण सन 1116 करवाया गया था। शहर में स्थित सदियों पुरानी पिसनहारी की मड़िया जैन मंदिर का मनमोहक दृश्य प्रस्तुत करती है। इसके अलावा हनुमंतल बाड़ा जैन मंदिर और रानी दुर्गावती संग्रहालय शहर के प्रमुख पर्यटक स्थलों में सुमार हैं।

जबलपुर शहर को एक औद्योगिक शहर के रूप में भी जाना जाता हैं और यह पवित्र नर्मदा नदी के तट पर स्थित हैं। यह शहर अपने आकर्षित घाटों, झरनों, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संरचनाओं की शानदार चमक और पर्यटन स्थलों के कारण यहां आने वाले पर्यटकों के लिए एक शानदार डेस्टिनेशन बन गया है। जबलपुर शहर के दर्शनीय स्थलों में शामिल नर्मदा नदी के पास स्थित 17वीं शताब्दी के दौरान निर्मित किया गया किला, रूपनाथ के पास स्थित भव्य मंदिर, भेड़ाघाट, संगमरमर की चट्टानें और धुंधार जलप्रपात जबलपुर के सबसे प्रसिद्ध पर्यटक आकर्षणों में से एक हैं। जबलपुर की शानदार बैलेंसिंग रॉक एक साइट है, जोकि जबलपुर की यात्रा पर आने वाले पर्यटकों को अपनी ओर लुभाती हैं। ब्रिटिश वास्तुकला की एक शानदार झलक जबलपुर शहर में देखने को मिलती हैं। मध्य-प्रदेश के प्रसिद्ध कान्हा राष्ट्रीय उद्यान और बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान भी जबलपुर नगरी के पास ही हैं।

तो आइये जानते है जबलपुर के प्रमुख पर्यटक और घूमने की जगहें –

जबलपुर भारत दर्शनीय स्थल – Tourist Places Of Jabalpur In Hindi

  1. जबलपुर जिला आकर्षक स्थल भेड़ाघाट धुआंधार जल प्रपात – Jabalpur Attractions Dhuandhar Falls In Hindi
  2. जबलपुर पिकनिक स्पॉट में करे भेड़ाघाट नाव की सवारी – Jabalpur Picnic Spot Boat Ride Bhedaghat In Hindi
  3. जबलपुर घूमने लायक जगह सी वर्ल्ड वाटर – Jabalpur Ghumne Layak Jagah Sea World Water Park In Hindi
  4. जबलपुर में भेड़ाघाट भारत आकर्षक स्थल मार्बल रॉक्स – Jabalpur Mein Bhedaghat Aakarshan Sthal Marble Rocks In Hindi
  5. जबलपुर पर्यटन स्थल मदन महल किला – Jabalpur Paryatan Sthal Madan Mahal Fort In Hindi
  6. जबलपुर में घूमने की जगह ट्रेजर आइलैंड मॉल – Jabalpur Me Ghumne Ki Jagah Treasure Island Mall In Hindi
  7. जबलपुर पर्यटन में आनंद ले केबल कार राइड – Jabalpur Tourism Me Anand Le Cable Car Ride Ka In Hindi
  8. जबलपुर के प्राकृतिक स्थल बैलेंसिंग रॉक – Jabalpur Ke Prakritik Sthal Balancing Rock In Hindi
  9. जबलपुर का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चौसठ योगिनी मंदिर – Jabalpur Ka Prasidh Dharmik Sthal Chausath Yogini Temple In Hindi
  10. जबलपुर पिकनिक स्पॉट के लिए बरगी डैम – Jabalpur Places To Visit Bargi Dam In Hindi
  11. जबलपुर फेमस दर्शनीय स्थल रानी दुर्गावती संग्रहालय – Jabalpur Ke Famous Darsaniya Sthal Rani Durgavati Museum In Hindi
  12. जबलपुर जिला आकर्षक स्थल पिसनहारी की मढ़िया – Jabalpur Jila Aakarshan Sthal Pisanhari Ki Madiya In Hindi
  13. डुमना नेचर रिजर्व पार्क जबलपुर मध्य प्रदेश – Dumna Nature Reserve Park Jabalpur Madhya Pradesh In Hindi
  14. जबलपुर में देखने लायक जगह तिलवारा घाट – Jabalpur Mein Dekhne Layak Jagah Tilwara Ghat In Hindi
  15. जबलपुर में घूमने की लायक जगह भवरताल गार्डन – Jabalpur Me Ghumne Vali Jagah Bhawartal Garden In Hindi
  16. जबलपुर का दर्शनीय स्थल कंकाली देवी मंदिर – Jabalpur Darshaniya Sthal Kankali Devi Mandir In Hindi
  17. जबलपुर पिकनिक स्पॉट संग्राम सागर झील – Jabalpur Picnic Ki Jagah Sangram Sagar Lake In Hindi
  18. जबलपुर का दर्शनीय श्री विष्णु वराह मंदिर – Jabalpur Ke Dharmik Sthal Sri Vishnu Varaha Mandir In Hindi
  19. जबलपुर में देखने लायक स्थान गवरी घाट – Jabalpur Ke Dekhne Layak Sthan Gwari Ghat In Hindi

जबलपुर के बाज़ार से क्या खरीदे – Shopping Market In Jabalpur In Hindi

जबलपुर घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Jabalpur In Hindi

जबलपुर के प्रसिद्ध भोजन – Jabalpur Famous Food In Hindi

जबलपुर में कहा रुके – Where To Stay In Jabalpur In Hindi

जबलपुर कैसे पहुंचे – How To Reach Jabalpur In Hindi

  1. फ्लाइट से जबलपुर कैसे पहुंचे – How To Reach Jabalpur By Flight In Hindi
  2. ट्रेन से जबलपुर कैसे पहुंचे – How To Reach Jabalpur By Train In Hindi
  3. बस से जबलपुर कैसे पहुंचे – How To Reach Jabalpur By Bus In Hindi

जबलपुर का नक्शा – Jabalpur Location

जबलपुर की फोटो गैलरी – Jabalpur Images

1. जबलपुर भारत दर्शनीय स्थल – Tourist Places Of Jabalpur In Hindi

जबलपुर शहर प्राकृतिक दृश्य और विभिन्न पर्यटक स्थलों से भरा पड़ा हुआ हैं। जबलपुर घूमने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते है। तो आइए हम आपको जबलपुर घूमने वाली जगहों के बारे में बताते जहां आप घूमने जा सकते हैं और इस जबलपुर पर्यटन स्थल का अनुभव ले सकते हैं।

1.1 जबलपुर जिला आकर्षक स्थल भेड़ाघाट धुआंधार जल प्रपात – Jabalpur Attractions Dhuandhar Falls In Hindi

जबलपुर में देखने लायक स्थानों में शामिल यहां का धुआंधार जल प्रपात पर्यटकों के बीच बहुत लौकप्रिय हैं। धुआंधार प्रपात मध्य-प्रदेश के जबलपुर जिले में स्थित हैं। इस झरने का पानी 30 मीटर की ऊंचाई से नीचे गिरता है जिससे इसके आसपास उड़ने वाले पानी की वजह से धुंध फैल जाती हैं, इसलिए इसे धुआधार जल प्रपात कहते हैं। यह झरना जबलपुर से लगभग 31 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। धुआंधार जलप्रपात नर्मदा नदी पर बना हुआ हैं।

और पढ़े: भेड़ाघाट धुआंधार जबलपुर जानकारी

1.2 जबलपुर पिकनिक स्पॉट में करे भेड़ाघाट नाव की सवारी – Jabalpur Picnic Spot Boat Ride Bhedaghat In Hindi

जबलपुर में मनोरंजन से जुडी गतिविधियां करने के लिए यहां के भेड़ाघाट पर नाव की सवारी करना वकिय दिलचस्प होता हैं। आपको बता दें कि पंचवटी घाट से भेड़ाघाट तक लगभग 22 किलोमीटर के मार्ग पर सुबह 7 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक मोटर बोट पर सवारी लुत्फ आप उठा सकते हैं।

1.3 जबलपुर घूमने लायक जगह सी वर्ल्ड वाटर – Jabalpur Ghumne Layak Jagah Seaworld Water Park In Hindi

जबलपुर में करने के लिए सी वर्ल्ड वाटर पार्क एक शानदार स्थान हैं। यहा वाटर पार्क जबलपुर में केवल बच्चों और युवाओं के लिए एक मजेदार वाटर पार्क है। इस वाटर पार्क में (Sea Water Park Jabalpur Ticket Price) लगने वाली फीस प्रति व्यक्ति लगभग 100 रुपये है और समय दोपहर से लेकर शाम 5 के बजे तक हैं।

और पढ़े: ओंकारेश्वर पर्यटन स्थल और दर्शनीय स्थल की जानकरी

1.4 जबलपुर में भेड़ाघाट भारत आकर्षक स्थल मार्बल रॉक्स – Jabalpur Mein Bhedaghat Aakarshan Sthal Marble Rocks In Hindi

जबलपुर में देखने वाली जगहों में शहर से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर नर्मदा नदी तट पर स्थित भेड़ाघाट की मार्बल रॉक्स जबलपुर के प्रमुख पर्यटक स्थलों में शुमार हैं। भेड़ाघाट की संगमरमर की इन चट्टानों को देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते हैं। 100 फीट की ऊंचाई और 25 किलोमीटर तक के क्षेत्र में फैले हुए इस स्थान पर सूर्य के प्रकाश और नर्मदा नदी के जल से एक शानदार नजारा बनता हैं। मैग्नीशियम चूना पत्थर की चट्टानों के रूप में संगमरमर अलग-अलग रोशनी में अलग-अलग रंगों में प्रतीत होती हैं।

1.5 जबलपुर पर्यटन स्थल मदन महल किला – Jabalpur Paryatan Sthal Madan Mahal Fort In Hindi

जबलपुर का पर्यटक स्थल मदन महल किला एक चट्टानी पहाड़ी की चोटी पर स्थित हैं। इस शानदार भव्य मदन महल किले का निर्माण (Who Built Madan Mahal Fort In Jabalpur & When) एक गोंड शासक राजा मदन शाह ने सन 1116 के दौरान करबाया था। इस किले के चारों ओर जबलपुर शहर का मनोरम दृश्य देखने को मिलाता हैं।

1.6 जबलपुर में घूमने की जगह ट्रेजर आइलैंड मॉल – Jabalpur Me Ghumne Ki Jagah Treasure Island Mall In Hindi

Image Credit: Akshay Malviya

जबलपुर में घूमने वाली जगह ट्रेजर आइलैंड मॉल जबलपुर शहर के भीम नगर में स्थित हैं। ट्रेजर आइलैंड मॉल जबलपुर के सबसे प्रसिद्ध मॉलों में से एक है। इस मॉल में खरीदारी के लिए आपको सब कुछ मिल जाएगा। यदि आप जबलपुर की यात्रा पर है तो थोडा कुछ समय निकल कर इस मॉल को एक बार जरूर घूमे।

1.7 जबलपुर पर्यटन में आनंद ले केबल कार राइड – Jabalpur Tourism Me Anand Le Cable Car Ride Ka In Hindi

जबलपुर में करने वाली गतिविधियों में केबल कार बहुत अधिक प्रचलित हैं और यह भेडाघांट पर एक तरफ से दूसरी जगह जाने के लिए उपयोग की जाती हैं। केबल कार का इस्तेमाल करने के लिए 60 रूपये प्रति-व्यक्ति चुकाने होते हैं।

और पढ़े: ग्वालियर घूमने की जानकारी और प्रमुख पर्यटन स्थल

1.8 जबलपुर के प्राकृतिक स्थल बैलेंसिंग रॉक – Jabalpur Ke Prakritik Sthal Balancing Rock In Hindi

जबलपुर में देखने के लिए यहां की अधभुत बैलेंसिंग रॉक हैं। स्थानीय लोगो का मानना हैं कि कुछ भी हो इन चट्टानों का संतुलन नही बिगड़ सकता हैं। यह रॉक भी 6।5 रिक्टर पैमाने के भूकंप में भी अपना संतुलन बनाए रखने में कामयाब रही हैं।

1.9 जबलपुर का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चौसठ योगिनी मंदिर – Jabalpur Ka Prasidh Dharmik Sthal Chausath Yogini Temple In Hindi

जबलपुर के दर्शनीय स्थलों में शामिल यहां का चौसठ योगिनी मंदिर जबलपुर से लगभग एक घंटे की ड्राइव पर स्थित हैं। चौसठ योगिनी मंदिर भेडाघांट के नजदीक ही स्थित हैं और यहां के सबसे पुराने मदिरों में शामिल हैं। अंग्रेजी के 64 का अनुवाद चौसठ योगनियों के लिए लिया गया हैं और इसका नाम मंदिर की संरचना से सम्बंधित हैं। 10वीं शताब्दी के दौरान निर्मित किए गए चौसठ योगनी मंदिर का निर्माण प्रसिद्ध कलचुरी राजवंश के तरीके से किया गया था। 150 सीढ़ियों का सफर तय करने के बाद भक्तगण मंदिर की चौखट पर पहुंचते हैं। मंदिर में भगवान भोले-नाथ और माता गौरी की मूर्ती स्थापित हैं साथ में ही नंदीस्वर महाराज की मूर्ती भी हैं।

1.10 जबलपुर पिकनिक स्पॉट के लिए बरगी डैम – Jabalpur Places To Visit Bargi Dam In Hindi

Image Credit: Ravendra Vishwakarma

जबलपुर में देखने के लिए बरगी डैम एक शानदार दृश्य बनता है। यदि आपके मन में यह ख्याल आता हैं कि डैम कहाँ और किस नदी पर बना हैं। तो हम आपकी जानकारी के लिए बता देंते हैं कि बरगी बांध मध्य प्रदेश में जबलपुर के पास नर्मदा नदी पर बना हुआ एक विशाल बांध है। इस बांध का उपयोग सिंचाई परियोजनाओं और बिजली उत्पादन के लिए किया जाता हैं। साथ ही साथ पर्यटन के लिए भी यह बांध बहुत खास हैं। नौका सवारी जैसी गतिविधियां यहां देखने को मिलती हैं।

1.11 जबलपुर फेमस दर्शनीय स्थल रानी दुर्गावती संग्रहालय – Jabalpur Ke Famous Darsaniya Sthal Rani Durgavati Museum In Hindi

Image Credit: Sonu Pandey

जबलपुर में घूमने वाली जगह में शामिल रानी दुर्गावती संग्रहालय भी पर्यटकों को अधिक आकर्षित करता हैं। जिसमें महात्मा गांधी की कुछ तस्वीरे और चौसठ योगिनी मंदिर की मूर्तियों को रखा गया हैं। रानी दुर्गावती संग्रहालय रसेल चौक के पास स्थित है। संग्रहालय का नाम रानी दुर्गावती के नाम पर रखा गया हैं और इसमें आदिवासी संस्कृति और कलाकृतियों की आकर्षित झलक देखी जा सकती हैं।

1.12 जबलपुर जिला आकर्षक स्थल पिसनहारी की मढ़िया – Jabalpur Jila Aakarshan Sthal Pisanhari Ki Madiya In Hindi

Image Credit: Malay Mitra

जबलपुर के दर्शनीय स्थलो में से एक पिसनहारी की मढ़िया जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र मेडिकल कॉलेज के पास एक पहाड़ी क्षेत्र में हरे भरे जंगल के बीच में बनी हुई है। पिसनहारी की मढ़िया जबलपुर का एक शानदार जैन मंदिर हैं। यह जैन मंदिर जैन धर्म के दिगंबर संप्रदाय द्वारा प्रतिष्ठित है और यह मंदिर लगभग 500 साल पुराना हैं। इस मंदिर में 150 सीढ़ियाँ बनी हुई हैं जिन्हें चढ़कर भक्तगण मंदिर तक पहुंचते हैं।

और पढ़े: उज्जैन के आध्यात्मिक शहर की यात्रा

1.13 डुमना नेचर रिजर्व पार्क जबलपुर मध्य प्रदेश – Dumna Nature Reserve Park Jabalpur Madhya Pradesh In Hindi

Image Credit: Yogesh Nigam

जबलपुर में घूमने वाली जगह में डुमना नेचर रिजर्व पार्क एक लौकप्रिय इको-टूरिज्म साइट है और जबलपुर में पर्यटन के लिहाज से पर्यटकों के लिए एक शानदार डेस्टिनेशन हैं। यह खूबसूरत पार्क समृद्ध वनस्पतियों, जीवों और विभिन्न प्रकार की एवियन प्रजातियों की मौजूगी का दावा करता हैं। इसके अलावा यहां की मनोरंजन गतिविधियों में शामिल तैराकी, मछली पकड़ना, टॉय ट्रेन की सवारी आदि हैं।

1.14 जबलपुर में देखने लायक जगह तिलवारा घाट – Jabalpur Mein Dekhne Layak Jagah Tilwara Ghat In Hindi

Image Credit: Dr. Deepesh Gautam

जबलपुर में देखने लायक स्थानों में तिलवारा घाट बहुत ही आकर्षित स्थान हैं। तिलवारा घाट जबलपुर में नर्मदा नदी के तट पर स्थित हैं और ये घांट यहां के सबसे सबसे महत्वपूर्ण घाटों में से एक है। घांट पर कई मंदिरों के अलावा यहां की प्रसिद्ध आकर्षण संगमरमर की चट्टानें हैं। सबसे खास जबलपुर का प्रसिद्ध धुआंधार जल प्रापत इसके पास ही हैं।

1.15 जबलपुर में घूमने की लायक जगह भवरताल गार्डन – Jabalpur Me Ghumne Vali Jagah Bhawartal Garden In Hindi

Image Credit: Prakhar Jain

जबलपुर में घूमने वाली जगह भवरताल गार्डन यहां के ओल्ड नेपियर टाउन में जबलपुर शहर के मध्य में स्थित हैं। यह आकर्षित भवरताल गार्डन टॉय ट्रेनों, स्लाइड्स, झूलों और चारों ओर हरियाली से भरा हुआ एक सार्वजनिक पार्क है। पार्क में सुबह-शाम योग शत्र का आयोजन और बुजुर्गो के घूमने के लिए उपयुक्त स्थान हैं। इसके अलावा यह पार्क शानदार पिकनिक स्पोर्ट के रूप में भी जाना जाता हैं।

1.16 जबलपुर का दर्शनीय स्थल कंकाली देवी मंदिर – Jabalpur Darshaniya Sthal Kankali Devi Mandir In Hindi

Image Credit: Pavankumar Agrhari

जबलपुर का दर्शनीय स्थल कंकाली देवी मंदिर को तिगावा मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। यह एक मंदिर हिन्दू धर्म से सम्बंधित हैं जोकि जबलपुर के पास तिगावा नामक गांव में स्थित हैं। इस मंदिर में भगवान नरसिंह, शेषशायी विष्णु और चामुंडा देवी की मूर्तियां स्थापित हैं।

और पढ़े: मध्य प्रदेश के प्रमुख पर्यटन और दर्शनीय स्थल की जानकारी 

1.17 जबलपुर पिकनिक स्पॉट संग्राम सागर झील – Jabalpur Picnic Ki Jagah Sangram Sagar Lake In Hindi

Image Credit: Naman Awasthi

जबलपुर में घूमने की जगह संग्राम सागर झील एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। यह स्थान यहां के प्रवासी पक्षियों और विदेशी जलीय जीव-जंतुओं के लिए एक प्रसिद्ध स्थान हैं। यह झील बाजनामठ किले के पास स्थित हैं।

1.18 जबलपुर का दर्शनीय श्री विष्णु वराह मंदिर – Jabalpur Ke Dharmik Sthal Sri Vishnu Varaha Mandir In Hindi

Image Credit: Vidya Sagar

जबलपुर का दर्शनीय स्थल श्री विष्णु वराह मंदिर जबलपुर जिले के मझौली नामक गांव में स्थित हैं। योगासन में भगवान श्री हरि विष्णु की मूर्ति के पीछे मंदिर में एक (गजराज) हाथी वराह (भगवान विष्णु का वराह अवतार) को प्रदर्शित किया गया है। मंदिर में भगवान गणेश, देवी काली और हनुमान जी महाराज आदि की मूर्तियां भी स्थापित हैं।

1.19 जबलपुर में देखने लायक स्थान गवरी घाट – Jabalpur Ke Dekhne Layak Sthan Gwari Ghat In Hindi

जबलपुर में देखने वाली जगह में ग्वारीघाट एक फेमस स्थल हैं। ग्वारीघाट जबलपुर के पास में ही एक छोटा सा शहर है जोकि नर्मदा नदी के तट पर बसा हुआ हैं। गवरी घाट पर भगवान साईं नाथ का आकर्षित मंदिर बना हुआ हैं और साईं धाम नामक एक आश्रम भी है।

2. जबलपुर के बाज़ार से क्या खरीदे – Shopping Market In Jabalpur In Hindi

जबलपुर में खरीदारी करने के लिए बहुत कुछ हैं यहां कि पत्थर की मूर्तियां और स्मृति चिन्ह को भेड़ाघाट से खरीदा जा सकता हैं या शहर के अंदर कुछ अन्य दुकानों से स्मारक चिन्हों को खरीदा जा सकता हैं। इसके अलावा जबलपुर में कई मॉल और खूबसूरत मार्केट हैं जहां से आप दुनियाभर की खरीददारी कर सकते हैं।

और पढ़े: अप्सरा विहार पचमढ़ी की जानकारी

3. जबलपुर घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Jabalpur In Hindi

Image Credit: D.P. Bharti

जबलपुर की यात्रा पर जाने वाले को पर्यटकों को हम बता दें कि मध्य-प्रदेश के इस पर्यटक स्थल पर जाने के लिए सबसे अच्छा समय सितंबर से फरवरी महीने का माना जाता हैं। इस दौरान यहां का तापमान लगभग 8 डिग्री सेल्सियस से 27 डिग्री सेल्सियस तक रहता हैं। हालाकि यहां के धुआंधार जल प्रपात को देखने के लिए मानसून के मौसम में भी पर्यटक भारी संख्या में जाते हैं।

4. जबलपुर के प्रसिद्ध भोजन – Jabalpur Famous Food In Hindi

जबलपुर के फेमस फूड्स की बात करे तो हम आपको बता दें कि यहां सीक कबाब, साबूदाना की खिचड़ी, मालपुआ, मालपुआ रबड़ी और चिकन समोसा यहां की स्वादिष्ट स्वीट डिश है। आप जब भी जबलपुर की यात्रा पर जाएं तो एक बार इन स्वादिस्ट डिस को चखना न भूले।

5. जबलपुर में कहा रुके – Where To Stay In Jabalpur In Hindi

जबलपुर के प्रमुख पर्यटक स्थल घूमने के बाद आप यदि यहां कुछ दिन ओर रुकना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि जबलपुर में लो-बजट से लेकर हाई-बजट के विभिन्न होटल मौजूद हैं। तो आप अपनी सुविधानुसार होटल ले सकते हैं।

  • विजयन महल जबलपुर
  • होटल पोलो मैक्स
  • ऋषि रीजेंसी होटल
  • होटल सत्या अशोका
  • द सम्राट

और पढ़े: सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान घूमने पूरी जानकारी

6. जबलपुर कैसे पहुंचे – How To Reach Jabalpur In Hindi

जबलपुर की यात्रा पर जाने वाले पर्यटक फ्लाइट, ट्रेन और बस में से किसी का भी चुनाव कर सकते हैं। क्योंकि यह पर्यटन स्थल सभी तरह की सुविधाओं से युक्त हैं।

6.1 फ्लाइट से जबलपुर कैसे पहुंचे – How To Reach Jabalpur By Flight In Hindi

जबलपुर शहर के केंद्र से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर जबलपुर का डुमना हवाई अड्डा स्थित हैं। जो देश प्रमुख शहरो से बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ हैं। जबलपुर एयरपोर्ट पर आने के बाद पर्यटक टैक्सी लेकर जबलपुर शहर के किसी भी स्थान पर जा सकते है।

6.2 ट्रेन से जबलपुर कैसे पहुंचे – How To Reach Jabalpur By Train In Hindi

यदि आपने जबलपुर जाने के लिए रेल मार्ग का चुनाव किया हैं। तो हम आपको बता दें कि जबलपुर रेलवे स्टेशन मुंबई-हावड़ा-वाया इलाहाबाद मुख्य रेल्ल्वे लाइन पर स्थित है। जबलपुर रल्वे स्टेशन देश के प्रमुख शहरों से रेल्वे लाइन के द्वारा बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। तो आप ट्रेन के द्वारा भी आपनी यात्रा आसानी से कर सकते हैं।

6.3 बस से जबलपुर कैसे पहुंचे – How To Reach Jabalpur By Bus In Hindi

यदि आपने जबलपुर की यात्रा के लिए बस का चुनाव किया हैं। तो हम आपको बता दें कि जबलपुर नियमित बस सेवाओं के द्वारा भारत के प्रमुख शहरों जैसे – नागपुर, इंदौर, औरंगाबाद, कान्हा, भोपाल, पुणे और बांधवगढ़ से बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। तो आप बस के मध्यम से भी अपनी यात्रा कर सकते हैं।

और पढ़े: शौर्य स्मारक घूमने की जानकारी 

इस आर्टिकल में आपने जबलपुर के बेस्ट टूरिस्ट प्लेसेस को जाना है आपको हमारा यह आर्टिकल केसा लगा हमे कमेंट्स में बताना ना भूलें।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

7. जबलपुर का नक्शा – Jabalpur Location

8. जबलपुर की फोटो गैलरी – Jabalpur Images

और पढ़े:

holidayrider

Share
Published by
holidayrider

Recent Posts

तमिलनाडु के प्रसिद्ध हिल्स स्टेशन – Famous Hills Station of Tamil Nadu In Hindi

Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…

2 years ago

गाजियाबाद का इतिहास और घूमने की जगह – Famous Tourist Places Of Ghaziabad in Hindi

Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…

2 years ago

मुंबई जू घूमने की पूरी जानकारी – Mumbai Zoo in Hindi

Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…

2 years ago

महाराष्ट्र के 10 सबसे प्रसिद्ध और घूमें जाने वाले किले – Famous Forts of Maharashtra in Hindi

Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…

2 years ago

हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध झीलें – Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi

Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…

2 years ago

चिंतपूर्णी देवी मंदिर के दर्शन और घूमने की पूरी जानकारी – Chintapurni Devi Temple in Hindi

Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…

2 years ago