इंदिरा सागर बांध घूमने की पूरी जानकारी – Indira Sagar Dam Information In Hindi

2/5 - (3 votes)

Indira Sagar Dam Information In Hindi, इंदिरा सागर बांध मध्य प्रदेश राज्य के खंडवा जिले में स्थित है। नर्मदा नदी पर बना इंदिरा सागर डेम 92 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जो भारत के सबसे ऊँचे बांधो में से एक है। इंदिरा सागर परियोजना एक बहुउद्देशीय परियोजना जो बिजली उत्पादन के साथ क्षेत्र में जल संकट के मुद्दे से निपटने में एक प्राथमिक भूमिका निभाता है। यह बांध मध्य प्रदेश के खंडवा और खरगोन जिलों में 2.7 बिलियन इकाइयों के वार्षिक उत्पादन के साथ 1,000 मेगावाट बिजली उत्पादन प्रदान करता है। इंदिरा सागर डेम एक महत्वपूर्ण परियोजना के साथ साथ एक आकर्षण पर्यटक स्थल और पिकनिक स्पॉट के रूप में भी जाना जाता है जो दोस्तों और परिवार के साथ घूमने के लिए एक लोकप्रिय स्थान है जो प्रत्येक बर्ष बड़ी मात्रा में पर्यटकों की मेजबानी करता है।

यदि आप भी इंदिरा सागर बांध घूमने जाने की योजना बना रहे है या फिर इंदिरा सागर परियोजना के बारे में जानने के लिए उत्सुक है तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़े –

Table of Contents

इंदिरा सागर बांध का इतिहास – History of Indira Sagar Dam In Hindi

भारत के सबसे प्रमुख बांधो में से एक इंदिरा सागर डेम की आधारशिला 23 अक्टूबर 1984 को भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी द्वारा रखी गई थी जबकि मुख्य बांध का निर्माण 1992 में शुरू हुआ था, और 2003 इंदिरा सागर बांध का निर्माण को पूर्ण हो गया था।

इंदिरा सागर डेम की महत्वपूर्ण जानकारी – Important information of Indira Sagar Dam In Hindi

इंदिरा सागर डेम की महत्वपूर्ण जानकारी – Important information of Indira Sagar Dam In Hindi
Image Credit : kuldeep Kaushik
  • इंदिरा सागर डेम नर्मदा नदी पर बनाया गया है जो नर्मदा परियोजना का महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है।
  • बता दे इंदिरा सागर बांध में 7,904, 454 एकड़-फीट की क्षमता वाला इंदिरा सागर जलाशय है जो देश का सबसे बड़ा जल भंडार हैं।
  • इंदिरा सागर बांध की ऊंचाई 92 मीटर और लम्बाई 653 मीटर है।

इंदिरा सागर बांध की लोकप्रिय गतिविधियां – Popular activities of Indira Sagar Dam In Hindi

इंदिरा सागर बांध की लोकप्रिय गतिविधियां – Popular activities of Indira Sagar Dam In Hindi
Image Credit : Dilip Patidar

यदि आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ खंडवा जिले के प्रमुख पर्यटक स्थल इंदिरा सागर बांध घूमने जा रहे है तो अपनी यात्रा में पर्यटक यहाँ नौका विहार ,वर्ड वाचिंग जैसी कई गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा, इंदिरा सागर डेम कुछ आकर्षक दृश्य प्रस्तुत करता है और इसलिए पर्यटक यहाँ फोटोग्राफी भी कर सकते है।

और पढ़े : सरदार सरोवर बांध से जुड़े तथ्य 

इंदिरा सागर बांध की टाइमिंग – Timing of Indira Sagar Dam In Hindi

वैसे तो इंदिरा सागर बांध 24 घंटे खुला रहता है लेकिन पर्यटक यहाँ सुबह 9.00 बजे से शाम 6.00 बजे के बीच घूमने जा सकते है और आपकी जानकारी के लिए बता दे इंदिरा सागर डेम की पूर्ण और रोमांचक यात्रा के लिए 2-3 घंटे अपनी यात्रा को अवश्य प्रदान करें।

इंदिरा सागर बांध की एंट्री फीस – Entry fee of Indira Sagar Dam In Hindi

पर्यटक इंदिरा सागर डेम में बिना किसी एंट्री फीस के घूम सकते हैं इंदिरा सागर बांध की यात्रा में आप बिना किसी प्रवेश शुल्क का भुगतान किये आराम से घूम सकते है।

इंदिरा सागर बांध घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time to Visit Indira Sagar Dam In Hindi

इंदिरा सागर बांध घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time to Visit Indira Sagar Dam In Hindi
Image Credit : Ravi Solanki

यदि आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ मध्यप्रदेश राज्य में नर्मदा नदी पर स्थित इंदिरा सागर डेम घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं, और घूमने के लिए अच्छे समय की तलाश में हैं। तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दे इंदिरा सागर बांध का दौरा करने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर और दिसंबर के महीनों के दौरान होता है क्योंकि इस मौसम सबसे सुखद और सुगम होता है। लेकिन यदि आप डेम को पूर्ण आवेग के साथ देखना चाहते है तो उसके लिए मानसून के मौसम में जुलाई से अक्टूबर की बीच यात्रा कर सकते हैं।

और पढ़े : इंदौर में घूमने लायक पर्यटन स्थलों की जानकारी

इंदिरा सागर बांध की यात्रा में कहाँ रुके – Where to Stop in The Journey of Indira Sagar Dam In Hindi

इंदिरा सागर बांध की यात्रा में कहाँ रुके - Where to Stop in The Journey of Indira Sagar Dam In Hindi

यदि अपनी इंदिरा सागर डेम की यात्रा के दौरान रुकने के लिए किसी अच्छी होटल की तलाश में हैं, तो हम आपको बता दें की इंदिरा सागर बांध के आसपास और खंडवा में आपको लो-बजट से लेकर हाई-बजट तक सभी प्रकार के होटल मिल जायेंगे। जिनकी आप आपनी सुविधानुसार चुनाव कर सकते हैं।

इंदिरा सागर डेम केसे पहुंचे – How To Reach Indira Sagar Dam in Hindi

बता दे इंदिरा सागर डेम खंडवा के माध्यम से मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। खंडवा शहर के लिए नियमित रूप से बस और रेल सेवायें उपलब्ध हैं। लेकिन खंडवा के लिए कोई सीधी हवाई कनेक्टविटी  नही है। तो आइये विस्तार से जानते की हम ट्रेन, बस या फ्लाइट से इंदिरा सागर बांध केसे जा सकते है।

फ्लाइट से इंदिरा सागर बांध केसे पहुंचे – How To Reach Indira Sagar Dam by Flight in Hindi

फ्लाइट से इंदिरा सागर बांध केसे पहुंचे – How to Reach Indira Sagar Dam by Flight in Hindi

यदि आप अपने दोस्तों या फैमली के साथ फ्लाइट से इंदिरा सागर डेम घूमनें जाने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दे खंडवा के लिए सीधी हवाई कनेक्टिविटी नही है। इंदिरा सागर बांध का निकटतम एयरपोर्ट इंदौर में है जो इंदिरा सागर बांध से लगभग 146 किमी की दूरी पर स्थित है। यह हवाई अड्डा दैनिक उड़ानों द्वारा भारत के प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है। फ्लाइट से सफ़र करके इंदौर हवाई अड्डा पहुचे के बाद पर्यटक टेक्सी या बस से यात्रा करके इंदिरा सागर बांध पहुंच सकते है।

ट्रेन से इंदिरा सागर बांध केसे जायें – How To Reach Indira Sagar Dam by Train in Hindi

ट्रेन से इंदिरा सागर बांध केसे जायें – How to Reach Indira Sagar Dam by Train in Hindi

ट्रेन के माध्यम से इंदिरा सागर डेम की यात्रा करना एक आरामदायक और सुविधाजनक विकल्प है क्योंकि इंदिरा सागर बांध का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन खंडवा में ही स्थित है। यह रेलवे स्टेशन लगातार ट्रेनों के माध्यम से कई प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है। ट्रेन से सफ़र करके खंडवा रेलवे स्टेशन पहुचने के बाद पर्यटक बस, टेक्सी या केब बुक करके अपने गंतव्य तक पहुच सकते है।

सड़क मार्ग से इंदिरा सागर बांध कैसे पहुँचे – How To Reach Indira Sagar Dam by Road in Hindi

सड़क मार्ग से इंदिरा सागर बांध कैसे पहुँचे - How to Reach Indira Sagar Dam by Road in Hindi

यदि आपने इंदिरा सागर बांध की यात्रा के लिए बस या सड़क मार्ग का चुनाव किया है तो आपको बता दे खंडवा सड़कों का एक सुव्यवस्थित नेटवर्क प्रदान करता है जो इसे कई पड़ोसी शहरों के साथ-साथ राज्यों से जुड़ने में मदद करता है। खंडवा के लिए नियमित रूप से बस सेवाएं चलती हैं जो निजी और राज्य सड़क परिवहन निगम दोनों द्वारा संचालित की जा रही हैं। इन सबके अलावा आप अपने निजी वाहन से यात्रा करके भी इंदिरा सागर बांधकी यात्रा कर सकते हैं बस आपको अपने सुविधानुसार वाहनों का चयन करना है।

इंदिरा सागर बांध का मेप – Map of Indira Sagar Dam in Hindi

और पढ़े :

Feauterd Image credit By : Sanat Verma

Leave a Comment