Indian Destination

हनुवंतिया टापू घूमने की जानकारी – Hanuwantiya island Khandwa in Hindi

4/5 - (5 votes)

Hanuwantiya island Khandwa in Hindi : हनुवंतिया टापू मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में स्थित बेहद खूबसूरत जगह है। यह द्वीप खंडवा के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है जो अपने खुबसूरत दृश्यों और वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज के लिए फेमस है, और अपने इसी सुरम्य वातावरण और स्पोर्ट्स एक्टिविटीज हर साल हजारों पर्यटकों को अपनी और अट्रेक्ट करने में कामयाब होता है। बता दे हनुवंतिया द्वीप को हनुमंतिया द्वीप के नाम से भी जाना जाता है जिसे हाल ही में, मध्य प्रदेश पर्यटन विकास केंद्र द्वारा इस जगह को एक बेहतरीन दर्शनीय स्थल के रूप में विकसित किया गया है। जब भी आप यहाँ आयेंगे तो यह द्वीप आपको बिभिन्न वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज, फ्लोटिंग, ट्रेकिंग, बर्ड वॉचिंग और वनस्पति निशान रोमांच के साथ आश्चर्यचकित करता है। इस आइलैंड में हर साल एक जल महोत्सव का आयोजन भी किया जाता है जिसमे देश के विभिन्न हिस्सों से पर्यटक शामिल हो सकते है।

यदि आप हनुवंतिया टापू घूमने जाने वाले है या फिर इस खूबसूरत जगह के बारे में जानने के लिए एक्साईटेड है तो इसके लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े –

Table of Contents

हनुवंतिया टापू का निर्माण – Construction of Hanuwantiya island in Hindi

बहुत से पर्यटकों के मन में सवाल होता है की इस खूबसूरत टापू का निर्माण हुआ केसे ? जिन पर्यटकों के मन में ऐसा सवाल है हम उन्हें बता दे हनुवंतिया टापू कोई प्रकृति द्वारा निर्मित टापू नही है। जी हाँ वास्तव में हनुवंतिया टापू या हनुमंतिया द्वीप का निर्माण इंदिरा सागर बांध के बैकवाटर से हुआ है जिसे मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश पर्यटन विकास केंद्र द्वारा लगभग 20 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है।

हनुवंतिया टापू का इतिहास – History of Hanuvantiya Island in Hindi

खंडवा से लगभग 47 किलोमीटर दूरी पर मुंदी नामक तहसील में स्थित हनुवंतिया टापू का इतिहास कुछ बर्षो पुराना ही है। इस खूबसूरत द्वीप का निर्माण इंदिरा सागर बांध के निर्माण से उत्पन्न हुई झील के कारण हुआ है। जबकि इस टापू को अपना नाम स्थानीय गाँव के नाम से प्राप्त हुआ है।

हनुवंतिया टापू में करने के लिए एक्टिविटीज – Activities to do in Hanuwantiya island in Hindi

Image Credit : Ganesh Kumar Arumugam

यदि आप “मध्य प्रदेश के स्विट्जरलैंड” हनुवंतिया टापू घूमने जाने वाले है और अपनी ट्रिप पर जाने से पहले हनुवंतिया टापू में करने के लिए एक्टिविटीज सर्च कर रहे है तो हम आपको बता दे हनुवंतिया टापू में वाटर स्पोर्ट्स से लेकर ट्रेकिंग तक वह सभी एक्टिविटीज अवेलेवल है जो यहाँ आने वाले पर्यटको को कभी निराश नही करती है। जिन्हें हम नीचे बताने जा रहे है –

वाटर स्पोर्ट्स – Water sports in Hanuwantiya island in Hindi

यदि आपको वाटर स्पोर्ट्स एन्जॉय करना पसंद है तो हम आपको बता दे हनुवंतिया टापू में वाटर स्पोर्ट्स की एक लम्बी श्रंखला मौजूद है। जी हाँ जब भी आप यहाँ आयेंगे तो स्कूबा डाइविंग, स्नोर्कलिंग, वॉटर ज़ोरिंग, वॉटर पैरासेलिंग, बनाना बोट, मोटर बोट और जेट स्की, वाटर सर्फिंग, हाउसबोट जैसे विभिन्न वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज को एन्जॉय कर सकते है।

लैंड एक्टिविटीज – Land Activities in Hanuwantiya island in Hindi

यदि आप सोच रहे है की हनुवंतिया टापू सिर्फ अपनी वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज के लिए फेमस है तो आप बिलकुल गलत है। हनुवंतिया आइलैंड वाटर स्पोर्ट्स के साथ साथ क्लब हाउस, काइट फ्लाइंग, जिप लाइनर, क्लाइंबिंग वॉल, किड्ज जोन, बैलगाड़ी की सवारी जैसी लैंड एक्टिविटीज से भी यहाँ आने वाले पर्यटकों को काफी अट्रेक्ट और मनोरंजित करता है। यदि आप अपने फ्रेंडस या फैमली के साथ हनुवंतिया टापू घूमने आ रहे है तो वाटर स्पोर्ट्स के साथ इन एक्टिविटीज को एन्जॉय भी जरूर करें।

एयर एक्टिविटीज – Air Activities in Hanuwantiya island in Hindi

हनुवंतिया आइलैंड लैंड पैरासेलिंग, हॉट एयर बैलून, पैरामोटर्स जैसी एयर एक्टिविटीज के लिए भी काफी फेमस है जिन्हें आप अपने फ्रेंड्स के साथ हनुवंतिया आइलैंड की ट्रिप में एन्जॉय कर सकते है।

 ट्रेकिंग – Trekking in Hanuwantiya island in Hindi

हनुमंतिया ट्रेकर्स के बीच खंडवा के सबसे लोकप्रिय जगहें में से एक है यदि आप अपनी हनुमंतिया टापू की ट्रिप को और अधिक एन्जॉय करना चाहते है तो ट्रेकिंग भी आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है। हनुवंतिया टापू के आसपास एक विशाल जंगल फैला हुआ जहाँ आप प्राकृतिक सोंदर्य के मध्य ट्रेकिंग करते हुए कुछ स्थानीय और विदेशी फूलों और कुछ वन्यजीवों को देख सकते है।

बर्ड वॉचिंग – Bird watching in Hanuwantiya island in Hindi

हरे भरे पेड पौधों से घिरा हुआ हनुवंतिया टापू बर्ड वाचेर्स के लिए भी स्वर्ग के समान है। मोर, काले सारस, एक छोटे से कॉर्मोरेंट और यूरोपीय ऑस्ट्रे यहां पाई जाने वाली प्रजातियां हैं जिन्हें आसानी से देखा जा सकता है। इनके अलावा आप यहां कुछ विदेशी सेंट्रल इंडियन बर्ड प्रजातियां भी देख सकते हैं।

और पढ़े : इंदौर में घूमने लायक पर्यटन स्थलों की जानकारी

हनुवंतिया आइलैंड में एक्टिविटीज की टाइमिंगस –  Hanuwantiya Tapu Island Activities Timing in Hindi

  • वाटर एक्टिविटीज का टाइम : सुबह 9.00 बजे से शाम 6.00 तक
  • एयर एक्टिविटीज का टाइम : सुबह 6.00 बजे से शाम 9.00 तक और शाम 4.00 बजे से शाम 6.00 तक
  • बैलगाड़ी की सवारी का समय : शाम 4 बजे से शाम 6 बजे तक
  • सांस्कृतिक कार्यक्रम का समय : शाम 7 बजे से शाम 8 बजे तक

जल महोत्सव – Jal Mahotsav in Hindi

Image credit : VikasTiwari

जल महोत्सव हनुमंतिया टापू का प्रमुख आकर्षण है जिसे हर साल आयोजित किया है। जल महोत्सव का आयोजन मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा किया जाता है जिसका उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना है। इस महोत्सव में पतंगबाजी, वॉलीबॉल, कैम्प फायर, स्टार गेजींग, साइकलिंग, पैरामोटरींग, पैरासेलिंग, हॉट एयर बलून जैसी कई एक्टिविटीज और गेम्स ऑर्गेनाइज किये जाते है जिनमे हिस्सा लेने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से पर्यटक आते है। बता दे इस उत्सव में पर्यटकों के रुकने के लिए 100 से भी अधिक लग्जरी सिटी का निर्माण भी किया जाता है जहाँ पर्यटक रुक सकते है और यहाँ होने वाले कार्यक्रमों को एन्जॉय कर सकते है। आपकी जानकारी के लिए बता दे हनुवंतिया टापू में जल महोत्सव पहली बार फरवरी 2016 में आयोजित किया गया था और उसके बाद से यहाँ हर साल 10 दिनों तक जल महोत्सव का आयोजन किया जाता है।

 हनुवंतिया टापू की विजिटिंग टाइमिंगVisiting Timing of Hanuwantiya Tapu Island in Hindi

Image Credit : Rahul sonaniya

जो भी पर्यटक हनुवंतिया टापू घूमने आने वाले है हम उन्हें बता दे हनुवंतिया टापू पर्यटकों के घूमने के लिए प्रतिदिन सुबह 9.00 बजे से 6.00 बजे तक खुलता है। आप इस दौरान कभी हनुवंतिया टापू घूमने आ सकते है। लेकिन ध्यान दे हनुवंतिया टापू की ट्रिप को फुल एन्जॉय करने के लिए 2 – 3 घंटे का समय निकालकर ही अपनी ट्रिप को प्लान करें।

हनुवंतिया टापू की एंट्री फीस – Entry Fee of Hanuvantiya Island in Hindi

बता दे हनुवंतिया टापू की एंट्री या घूमने के लिए कोई भी फीस नही है लेकिन यदि आप किसी भी वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज को एन्जॉय करना चाहते है तो उसके लिए आपको फिक्स्ड अमाउंट पे करना पड़ेगा।

हनुवंतिया टापू के आसपास खंडवा में घूमने की जगहें – Best Places To Visit Near Hanuvantiya Island Khandwa in Hindi

Image credit : Sajal Toshniwal

यदि आप अपने फ्रेंड्स या फैमली के साथ खंडवा में हनुवंतिया टापू घूमने आने वाले है तो हम आपको खंडवा मध्य प्रदेश के प्रमुख पर्यटक स्थलों में से एक है जो हनुवंतिया टापू के साथ साथ अन्य पर्यटक स्थलों के लिए भी प्रसिद्ध है जिन्हें आप अपनी हनुवंतिया टापू की यात्रा में घूमने जा सकते है –

नागचून बांध खंडवा – Nagchun Dam Khandwa in Hindi

नागचून बांध खंडवा के प्रमुख पर्यटक स्थल में से एक है। यह बांध घनी हरियाली के शांत वातावरण से घिरा हुआ है जो इसे खंडवा में घूमने के लिए सबसे सुरम्य जगहें में से एक बनाती है।

 घंटाघर खंडवा – Ghantaghar Khandwa in Hindi

घंटाघर खंडवा के प्रमुख ऐतिहासिक स्थान में से एक है जिसका निर्माण सन 1884 में अंग्रेजों द्वारा किया गया था। बता दे यह प्रसिद्ध स्थान सूरज कुंड, पद्म कुंड, भीम कुंड और रामेश्वर कुंड जैसे कुंड के लिए प्रसिद्ध है जो चारों ओर चार दिशाओं में फैले हुए हैं। यदि आप खंडवा में हनुवंतिया टापू घूमने आने वाले है तो आपको अपना कुछ समय निकालकर घंटाघर जरूर आना चाहिये।

दादा धुनी वाले दरबार – Dada Dhuni Wale Darbar Khandwa in Hindi

दादा धुनी वाले दरबार खंडवा के सबसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक है। वास्तव में यह दरबार श्री दादाजी की समाधि है, जो यहाँ आने वाले भक्तो की मनोकामना पूर्ण करने और लोगों के दुखों को दिव्य तरीके से ठीक करने के रूप में जाने जाते है।

गौरी कुंज खंडवा – Gauri Kunja Khandwa in Hindi

भारत के सबसे प्रतिष्ठित गायकों में से एक, किशोर कुमार गांगुली को समर्पित, गौरी कुंजा, खांडवा के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल में से एक है। राजेश खन्ना द्वारा उद्घाटित, गौरी कुंजा खंडवा में बॉलीवुड प्रेमियों के लिए एक विशेष स्थान है। गौरी कुंज अक्सर विभिन्न कला और सांस्कृतिक प्रदर्शनों की मेजबानी भी करता है जिस दौरान स्थानीय लोगो और काफी संख्या में पर्यटक हिस्सा लेते है।

तुलजा भवानी माता मंदिर खंडवा – Tulja Bhavani Mata Temple Khandwa in Hindi

तुलजा भवानी माता मंदिर खंडवा के प्रसिद्ध मंदिर और भारत में स्थापित 51 शक्तिपीठों में से एक है। जहाँ हर दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता तुलजा भवानी को आश्रीबाद लेने के लिए यहाँ आते है।

ओंकारेश्वर मंदिर खंडवा – Omkareshwar Temple Khandwa in Hindi

पवित्र नर्मदा नदी के तट पर स्थित ओंकारेश्वर मंदिर भारत में स्थापित 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। ओंकारेश्वर मंदिर मध्य प्रदेश में हिंदुओं के लिए एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है जहाँ प्रत्येक बर्ष देश के विभिन्न हिस्सों से लाखो श्रद्धालु पवित्र नर्मदा नदी में डुबकी लगाने और भगवान शिव के दर्शन के लिए यहाँ पहुचते है। इसीलिए आप जब भी हनुवंतिया टापू की यात्रा पर आयें तो अपना कुछ समय निकालकर ओंकारेश्वर मंदिर के दर्शन के लिए जरूर आयें।

नव चांदनी देवी धाम – Nav Chandi Devi Dham Khandwa in Hindi

नव चंडी देवी धाम खंडवा में देवी शक्ति को समर्पित एक लोकप्रिय तीर्थ स्थान है। यहां पर नव चंडी के रूप में पूजा की जाती है, देवी शक्ति इस मंदिर की मुख्य देवता हैं। यहां आने का सबसे अच्छा समय फाल्गुन के त्योहारी सीजन के दौरान फरवरी और मार्च के महीने में होता है। इस दौरान एक विशाल मेले का आयोजन किया जाता है जिसे कई सांस्कृतिक और धार्मिक गतिविधियां भी होती हैं।

 इंदिरा सागर बांध खंडवा – Indira Sagar Dam Khandwa in Hindi

खंडवा में नर्मदा नदी पर बना इंदिरा सागर डेम महत्वपूर्ण परियोजना के साथ साथ खंडवा का एक आकर्षक पर्यटक स्थल और पिकनिक स्पॉट है जो प्रत्येक बर्ष बड़ी मात्रा में पर्यटकों की मेजबानी करता है। यदि आप खंडवा में हनुवंतिया टापू की ट्रिप पर आ रहे हैं तो आप इंदिरा सागर डेम की यात्रा के बारे में भी जरूर सोचना चाहिये।

सैलानी रिजॉर्ट खंडवा – Sailani Resort Khandwa in Hindi

इंदिरा सागर बांध के बैकवाटर में स्थित सैलानी रिजॉर्ट शहर की भीड़ भाड़ से दूर आराम करने के लिए खंडवा की सबसे अच्छी जगहें में से एक है। खूबसूरत जगह भव्य आवास का दावा करती है, जहाँ आप अपनी फैमली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए स्पीड बोटिंग, सर्फिंग, पैडल बोटिंग और क्रूजिंग जैसी कई गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं।

हनुवंतिया टापू घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best time to visit Hanuwantiya island Khandwa in Hindi

Image Credit : Chitvan Bhatt

वैसे तो पर्यटक हनुमंतिया द्वीप वर्ष के सभी 365 दिन घूमने जा सकते है लेकिन यदि हम हनुवंतिया टापू घूमने जाने के लिए सबसे अच्छे समय की बात करे तो अक्टूबर से अप्रैल के बीच का समय हनुमंतिया टापू घूमने जाने का सबसे अच्छा समय होता है। यह वह अवधि है जब आप यहां एक मनभावन और सुखद मौसम की उम्मीद कर सकते हैं। जितना संभव हो मानसून और गर्मियों के मौसम में हनुमंतिया टापू की यात्रा से बचना चाहिये क्योंकि मानसून में यहाँ पानी का स्तर बहुत अधिक होता है जबकि गर्मियों में पानी का लेवल बहुत कम हो जाता है। इसीलिए बेहतर होगा आप अक्टूबर से अप्रैल के बीच हनुवंतिया टापू की ट्रिप को प्लान करें।

और पढ़े : मध्य प्रदेश के प्रमुख त्यौहार और मेलो की जानकारी

हनुवंतिया टापू की ट्रिप में रुकने के लिए होटल्स – Hotels in Hanwantia island Khandwa in Hindi

Image Credit : Aastha Jaidka

यदि आप अपने फ्रेंड्स और फैमली के साथ हनुवंतिया टापू घूमने जाने वाले है और अपनी ट्रिप में रुकने के लिए होटल्स सर्च कर करे है तो हम आपको बता दे हनुवंतिया टापू के आसपास कुछ लग्जरी और बजट होटल्स अवेलेवल है जिनको आप अपने बजट के अनुसार सिलेक्ट कर सकते है।

  • हनुमंतिया टापू रिज़ॉर्ट (Hanumantiya Tapu Resort)
  • एमपीटी हनुमंतिया रिसोर्ट (MPT Hanumantiya Resort)
  • होटल परिश्रम (Hotel Parishram)
  • राज रेजीडेंसी (Raj Residency)
  • होटल ग्रांड बैरक (Hotel Grand Barrack)
  • होटल ऐश्वर्या (Hotel Aishwarya)

हनुवंतिया टापू केसे पहुचें – How To Reach Hanuwantiya Island Khandwa in Hindi

हनुवंतिया टापू खंडवा से 47 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जहाँ सड़क मार्ग फ्लाइट, ट्रेन किसी से भी सफ़र करके आसानी से पहुचा जा सकता है। तो आइये नीचे डिटेल में जानते है हम फ्लाइट, ट्रेन और सड़क मार्ग से हनुवंतिया टापू केसे जायें –

फ्लाइट से हनुवंतिया टापू केसे जायें – How to Reach Hanuwantiya island by Flight in Hindi

यदि आपने हनुवंतिया टापू घूमने जाने के लिए फ्लाइट का सिलेक्शन किया है, तो जान लें हनुवंतिया टापू के लिए कोई सीधी फ्लाइट कनेक्टविटी नही है। हनुवंतिया टापू का निकटतम इंटरनेशनल एयरपोर्ट इंदौर में है, जो हनुवंतिया टापू से लगभग 150 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। एयरपोर्ट पर उतरने के बाद, हनुवंतिया टापू पहुंचने के लिए आप बस, केब या एक टैक्सी किराए पर ले सकते हैं, जहाँ आप लगभग 4 घंटे का सफ़र करके हनुवंतिया टापू पहुंच जायेंगे।

हनुवंतिया टापू ट्रेन से केसे जायें – How to Reach Hanuwantiya island by Train in Hindi

ट्रेन से ट्रेवल करके हनुवंतिया टापू की यात्रा पर जाने वाले पर्यटकों को बता दे खंडवा रेलवे स्टेशन हनुवंतिया टापू का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन है जो हनुवंतिया टापू से लगभग 28 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह रेलवे स्टेशन नियमित ट्रेनों के माध्यम से भारत के कई प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है। इसीलिए खंडवा के लिए आप किसी भी प्रमुख शहर से ट्रेन ले सकते है। ट्रेन से ट्रेवल करके खंडवा रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद आप बस या टेक्सी की मदद से हनुवंतिया टापू पहुच सकते।

सड़क मार्ग से हनुवंतिया टापू केसे पहुचें – How to Reach Hanuwantiya island by Raod in Hindi

हनुवंतिया टापू खंडवा के माध्यम से अपने आसपास के शहरों से सड़क मार्ग द्वारा बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है, इसीलिए मध्य प्रदेश और भारत के किसी भी हिस्से से आप आसानी से बस या अपने निजी वाहन से यात्रा करके हनुवंतिया टापू पहुच सकते है।

इंदौर से हनुवंतिया टापू केसे पहुचें – How To Reach Hanuwantiya Island From Indore in Hindi

हनुवंतिया टापू इंदौर से लगभग 137 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इंदौर से खंडवा के लिए नियमित रूप से बसे भी संचालित की जाती है जिनसे कोई भी आसानी से खंडवा पहुच सकता है। बस के अलावा आप एक टेक्सी या केब बुक करके भी इंदौर से हनुवंतिया टापू आ सकते है। यदि आप इंदौर से सेल्फ ड्राइव करके हनुवंतिया टापू आना चाहते है तो आप 3 से 4 घंटे की ड्राइव करके आसानी से यहाँ आ सकते है।

और पढ़े : मध्य प्रदेश पर्यटन में घूमने के लिए बेस्ट 35 जगह 

इस आर्टिकल में आपने हनुवंतिया टापू की ट्रिप से रिलेटेड फुल इन्फोर्मेशन और खंडवा के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल (Best Places To Visit In Khandwa in Hindi) को जाना है आपको हमारा ये लेख केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

हनुवंतिया टापू का मेप – Map of Hanuwantiya island

और पढ़े :

Featured Image credit: Sumit Patidar

Kailash Patel

Share
Published by
Kailash Patel

Recent Posts

तमिलनाडु के प्रसिद्ध हिल्स स्टेशन – Famous Hills Station of Tamil Nadu In Hindi

Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…

2 years ago

गाजियाबाद का इतिहास और घूमने की जगह – Famous Tourist Places Of Ghaziabad in Hindi

Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…

2 years ago

मुंबई जू घूमने की पूरी जानकारी – Mumbai Zoo in Hindi

Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…

2 years ago

महाराष्ट्र के 10 सबसे प्रसिद्ध और घूमें जाने वाले किले – Famous Forts of Maharashtra in Hindi

Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…

2 years ago

हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध झीलें – Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi

Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…

2 years ago

चिंतपूर्णी देवी मंदिर के दर्शन और घूमने की पूरी जानकारी – Chintapurni Devi Temple in Hindi

Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…

2 years ago