Hanuwantiya island Khandwa in Hindi : हनुवंतिया टापू मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में स्थित बेहद खूबसूरत जगह है। यह द्वीप खंडवा के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है जो अपने खुबसूरत दृश्यों और वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज के लिए फेमस है, और अपने इसी सुरम्य वातावरण और स्पोर्ट्स एक्टिविटीज हर साल हजारों पर्यटकों को अपनी और अट्रेक्ट करने में कामयाब होता है। बता दे हनुवंतिया द्वीप को हनुमंतिया द्वीप के नाम से भी जाना जाता है जिसे हाल ही में, मध्य प्रदेश पर्यटन विकास केंद्र द्वारा इस जगह को एक बेहतरीन दर्शनीय स्थल के रूप में विकसित किया गया है। जब भी आप यहाँ आयेंगे तो यह द्वीप आपको बिभिन्न वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज, फ्लोटिंग, ट्रेकिंग, बर्ड वॉचिंग और वनस्पति निशान रोमांच के साथ आश्चर्यचकित करता है। इस आइलैंड में हर साल एक जल महोत्सव का आयोजन भी किया जाता है जिसमे देश के विभिन्न हिस्सों से पर्यटक शामिल हो सकते है।
यदि आप हनुवंतिया टापू घूमने जाने वाले है या फिर इस खूबसूरत जगह के बारे में जानने के लिए एक्साईटेड है तो इसके लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े –
बहुत से पर्यटकों के मन में सवाल होता है की इस खूबसूरत टापू का निर्माण हुआ केसे ? जिन पर्यटकों के मन में ऐसा सवाल है हम उन्हें बता दे हनुवंतिया टापू कोई प्रकृति द्वारा निर्मित टापू नही है। जी हाँ वास्तव में हनुवंतिया टापू या हनुमंतिया द्वीप का निर्माण इंदिरा सागर बांध के बैकवाटर से हुआ है जिसे मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश पर्यटन विकास केंद्र द्वारा लगभग 20 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है।
खंडवा से लगभग 47 किलोमीटर दूरी पर मुंदी नामक तहसील में स्थित हनुवंतिया टापू का इतिहास कुछ बर्षो पुराना ही है। इस खूबसूरत द्वीप का निर्माण इंदिरा सागर बांध के निर्माण से उत्पन्न हुई झील के कारण हुआ है। जबकि इस टापू को अपना नाम स्थानीय गाँव के नाम से प्राप्त हुआ है।
यदि आप “मध्य प्रदेश के स्विट्जरलैंड” हनुवंतिया टापू घूमने जाने वाले है और अपनी ट्रिप पर जाने से पहले हनुवंतिया टापू में करने के लिए एक्टिविटीज सर्च कर रहे है तो हम आपको बता दे हनुवंतिया टापू में वाटर स्पोर्ट्स से लेकर ट्रेकिंग तक वह सभी एक्टिविटीज अवेलेवल है जो यहाँ आने वाले पर्यटको को कभी निराश नही करती है। जिन्हें हम नीचे बताने जा रहे है –
यदि आपको वाटर स्पोर्ट्स एन्जॉय करना पसंद है तो हम आपको बता दे हनुवंतिया टापू में वाटर स्पोर्ट्स की एक लम्बी श्रंखला मौजूद है। जी हाँ जब भी आप यहाँ आयेंगे तो स्कूबा डाइविंग, स्नोर्कलिंग, वॉटर ज़ोरिंग, वॉटर पैरासेलिंग, बनाना बोट, मोटर बोट और जेट स्की, वाटर सर्फिंग, हाउसबोट जैसे विभिन्न वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज को एन्जॉय कर सकते है।
यदि आप सोच रहे है की हनुवंतिया टापू सिर्फ अपनी वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज के लिए फेमस है तो आप बिलकुल गलत है। हनुवंतिया आइलैंड वाटर स्पोर्ट्स के साथ साथ क्लब हाउस, काइट फ्लाइंग, जिप लाइनर, क्लाइंबिंग वॉल, किड्ज जोन, बैलगाड़ी की सवारी जैसी लैंड एक्टिविटीज से भी यहाँ आने वाले पर्यटकों को काफी अट्रेक्ट और मनोरंजित करता है। यदि आप अपने फ्रेंडस या फैमली के साथ हनुवंतिया टापू घूमने आ रहे है तो वाटर स्पोर्ट्स के साथ इन एक्टिविटीज को एन्जॉय भी जरूर करें।
हनुवंतिया आइलैंड लैंड पैरासेलिंग, हॉट एयर बैलून, पैरामोटर्स जैसी एयर एक्टिविटीज के लिए भी काफी फेमस है जिन्हें आप अपने फ्रेंड्स के साथ हनुवंतिया आइलैंड की ट्रिप में एन्जॉय कर सकते है।
हनुमंतिया ट्रेकर्स के बीच खंडवा के सबसे लोकप्रिय जगहें में से एक है यदि आप अपनी हनुमंतिया टापू की ट्रिप को और अधिक एन्जॉय करना चाहते है तो ट्रेकिंग भी आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है। हनुवंतिया टापू के आसपास एक विशाल जंगल फैला हुआ जहाँ आप प्राकृतिक सोंदर्य के मध्य ट्रेकिंग करते हुए कुछ स्थानीय और विदेशी फूलों और कुछ वन्यजीवों को देख सकते है।
हरे भरे पेड पौधों से घिरा हुआ हनुवंतिया टापू बर्ड वाचेर्स के लिए भी स्वर्ग के समान है। मोर, काले सारस, एक छोटे से कॉर्मोरेंट और यूरोपीय ऑस्ट्रे यहां पाई जाने वाली प्रजातियां हैं जिन्हें आसानी से देखा जा सकता है। इनके अलावा आप यहां कुछ विदेशी सेंट्रल इंडियन बर्ड प्रजातियां भी देख सकते हैं।
और पढ़े : इंदौर में घूमने लायक पर्यटन स्थलों की जानकारी
जल महोत्सव हनुमंतिया टापू का प्रमुख आकर्षण है जिसे हर साल आयोजित किया है। जल महोत्सव का आयोजन मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा किया जाता है जिसका उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना है। इस महोत्सव में पतंगबाजी, वॉलीबॉल, कैम्प फायर, स्टार गेजींग, साइकलिंग, पैरामोटरींग, पैरासेलिंग, हॉट एयर बलून जैसी कई एक्टिविटीज और गेम्स ऑर्गेनाइज किये जाते है जिनमे हिस्सा लेने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से पर्यटक आते है। बता दे इस उत्सव में पर्यटकों के रुकने के लिए 100 से भी अधिक लग्जरी सिटी का निर्माण भी किया जाता है जहाँ पर्यटक रुक सकते है और यहाँ होने वाले कार्यक्रमों को एन्जॉय कर सकते है। आपकी जानकारी के लिए बता दे हनुवंतिया टापू में जल महोत्सव पहली बार फरवरी 2016 में आयोजित किया गया था और उसके बाद से यहाँ हर साल 10 दिनों तक जल महोत्सव का आयोजन किया जाता है।
जो भी पर्यटक हनुवंतिया टापू घूमने आने वाले है हम उन्हें बता दे हनुवंतिया टापू पर्यटकों के घूमने के लिए प्रतिदिन सुबह 9.00 बजे से 6.00 बजे तक खुलता है। आप इस दौरान कभी हनुवंतिया टापू घूमने आ सकते है। लेकिन ध्यान दे हनुवंतिया टापू की ट्रिप को फुल एन्जॉय करने के लिए 2 – 3 घंटे का समय निकालकर ही अपनी ट्रिप को प्लान करें।
बता दे हनुवंतिया टापू की एंट्री या घूमने के लिए कोई भी फीस नही है लेकिन यदि आप किसी भी वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज को एन्जॉय करना चाहते है तो उसके लिए आपको फिक्स्ड अमाउंट पे करना पड़ेगा।
यदि आप अपने फ्रेंड्स या फैमली के साथ खंडवा में हनुवंतिया टापू घूमने आने वाले है तो हम आपको खंडवा मध्य प्रदेश के प्रमुख पर्यटक स्थलों में से एक है जो हनुवंतिया टापू के साथ साथ अन्य पर्यटक स्थलों के लिए भी प्रसिद्ध है जिन्हें आप अपनी हनुवंतिया टापू की यात्रा में घूमने जा सकते है –
नागचून बांध खंडवा के प्रमुख पर्यटक स्थल में से एक है। यह बांध घनी हरियाली के शांत वातावरण से घिरा हुआ है जो इसे खंडवा में घूमने के लिए सबसे सुरम्य जगहें में से एक बनाती है।
घंटाघर खंडवा के प्रमुख ऐतिहासिक स्थान में से एक है जिसका निर्माण सन 1884 में अंग्रेजों द्वारा किया गया था। बता दे यह प्रसिद्ध स्थान सूरज कुंड, पद्म कुंड, भीम कुंड और रामेश्वर कुंड जैसे कुंड के लिए प्रसिद्ध है जो चारों ओर चार दिशाओं में फैले हुए हैं। यदि आप खंडवा में हनुवंतिया टापू घूमने आने वाले है तो आपको अपना कुछ समय निकालकर घंटाघर जरूर आना चाहिये।
दादा धुनी वाले दरबार खंडवा के सबसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक है। वास्तव में यह दरबार श्री दादाजी की समाधि है, जो यहाँ आने वाले भक्तो की मनोकामना पूर्ण करने और लोगों के दुखों को दिव्य तरीके से ठीक करने के रूप में जाने जाते है।
भारत के सबसे प्रतिष्ठित गायकों में से एक, किशोर कुमार गांगुली को समर्पित, गौरी कुंजा, खांडवा के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल में से एक है। राजेश खन्ना द्वारा उद्घाटित, गौरी कुंजा खंडवा में बॉलीवुड प्रेमियों के लिए एक विशेष स्थान है। गौरी कुंज अक्सर विभिन्न कला और सांस्कृतिक प्रदर्शनों की मेजबानी भी करता है जिस दौरान स्थानीय लोगो और काफी संख्या में पर्यटक हिस्सा लेते है।
तुलजा भवानी माता मंदिर खंडवा के प्रसिद्ध मंदिर और भारत में स्थापित 51 शक्तिपीठों में से एक है। जहाँ हर दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता तुलजा भवानी को आश्रीबाद लेने के लिए यहाँ आते है।
पवित्र नर्मदा नदी के तट पर स्थित ओंकारेश्वर मंदिर भारत में स्थापित 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। ओंकारेश्वर मंदिर मध्य प्रदेश में हिंदुओं के लिए एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है जहाँ प्रत्येक बर्ष देश के विभिन्न हिस्सों से लाखो श्रद्धालु पवित्र नर्मदा नदी में डुबकी लगाने और भगवान शिव के दर्शन के लिए यहाँ पहुचते है। इसीलिए आप जब भी हनुवंतिया टापू की यात्रा पर आयें तो अपना कुछ समय निकालकर ओंकारेश्वर मंदिर के दर्शन के लिए जरूर आयें।
नव चंडी देवी धाम खंडवा में देवी शक्ति को समर्पित एक लोकप्रिय तीर्थ स्थान है। यहां पर नव चंडी के रूप में पूजा की जाती है, देवी शक्ति इस मंदिर की मुख्य देवता हैं। यहां आने का सबसे अच्छा समय फाल्गुन के त्योहारी सीजन के दौरान फरवरी और मार्च के महीने में होता है। इस दौरान एक विशाल मेले का आयोजन किया जाता है जिसे कई सांस्कृतिक और धार्मिक गतिविधियां भी होती हैं।
खंडवा में नर्मदा नदी पर बना इंदिरा सागर डेम महत्वपूर्ण परियोजना के साथ साथ खंडवा का एक आकर्षक पर्यटक स्थल और पिकनिक स्पॉट है जो प्रत्येक बर्ष बड़ी मात्रा में पर्यटकों की मेजबानी करता है। यदि आप खंडवा में हनुवंतिया टापू की ट्रिप पर आ रहे हैं तो आप इंदिरा सागर डेम की यात्रा के बारे में भी जरूर सोचना चाहिये।
इंदिरा सागर बांध के बैकवाटर में स्थित सैलानी रिजॉर्ट शहर की भीड़ भाड़ से दूर आराम करने के लिए खंडवा की सबसे अच्छी जगहें में से एक है। खूबसूरत जगह भव्य आवास का दावा करती है, जहाँ आप अपनी फैमली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए स्पीड बोटिंग, सर्फिंग, पैडल बोटिंग और क्रूजिंग जैसी कई गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं।
वैसे तो पर्यटक हनुमंतिया द्वीप वर्ष के सभी 365 दिन घूमने जा सकते है लेकिन यदि हम हनुवंतिया टापू घूमने जाने के लिए सबसे अच्छे समय की बात करे तो अक्टूबर से अप्रैल के बीच का समय हनुमंतिया टापू घूमने जाने का सबसे अच्छा समय होता है। यह वह अवधि है जब आप यहां एक मनभावन और सुखद मौसम की उम्मीद कर सकते हैं। जितना संभव हो मानसून और गर्मियों के मौसम में हनुमंतिया टापू की यात्रा से बचना चाहिये क्योंकि मानसून में यहाँ पानी का स्तर बहुत अधिक होता है जबकि गर्मियों में पानी का लेवल बहुत कम हो जाता है। इसीलिए बेहतर होगा आप अक्टूबर से अप्रैल के बीच हनुवंतिया टापू की ट्रिप को प्लान करें।
और पढ़े : मध्य प्रदेश के प्रमुख त्यौहार और मेलो की जानकारी
यदि आप अपने फ्रेंड्स और फैमली के साथ हनुवंतिया टापू घूमने जाने वाले है और अपनी ट्रिप में रुकने के लिए होटल्स सर्च कर करे है तो हम आपको बता दे हनुवंतिया टापू के आसपास कुछ लग्जरी और बजट होटल्स अवेलेवल है जिनको आप अपने बजट के अनुसार सिलेक्ट कर सकते है।
हनुवंतिया टापू खंडवा से 47 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जहाँ सड़क मार्ग फ्लाइट, ट्रेन किसी से भी सफ़र करके आसानी से पहुचा जा सकता है। तो आइये नीचे डिटेल में जानते है हम फ्लाइट, ट्रेन और सड़क मार्ग से हनुवंतिया टापू केसे जायें –
यदि आपने हनुवंतिया टापू घूमने जाने के लिए फ्लाइट का सिलेक्शन किया है, तो जान लें हनुवंतिया टापू के लिए कोई सीधी फ्लाइट कनेक्टविटी नही है। हनुवंतिया टापू का निकटतम इंटरनेशनल एयरपोर्ट इंदौर में है, जो हनुवंतिया टापू से लगभग 150 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। एयरपोर्ट पर उतरने के बाद, हनुवंतिया टापू पहुंचने के लिए आप बस, केब या एक टैक्सी किराए पर ले सकते हैं, जहाँ आप लगभग 4 घंटे का सफ़र करके हनुवंतिया टापू पहुंच जायेंगे।
ट्रेन से ट्रेवल करके हनुवंतिया टापू की यात्रा पर जाने वाले पर्यटकों को बता दे खंडवा रेलवे स्टेशन हनुवंतिया टापू का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन है जो हनुवंतिया टापू से लगभग 28 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह रेलवे स्टेशन नियमित ट्रेनों के माध्यम से भारत के कई प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है। इसीलिए खंडवा के लिए आप किसी भी प्रमुख शहर से ट्रेन ले सकते है। ट्रेन से ट्रेवल करके खंडवा रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद आप बस या टेक्सी की मदद से हनुवंतिया टापू पहुच सकते।
हनुवंतिया टापू खंडवा के माध्यम से अपने आसपास के शहरों से सड़क मार्ग द्वारा बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है, इसीलिए मध्य प्रदेश और भारत के किसी भी हिस्से से आप आसानी से बस या अपने निजी वाहन से यात्रा करके हनुवंतिया टापू पहुच सकते है।
हनुवंतिया टापू इंदौर से लगभग 137 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इंदौर से खंडवा के लिए नियमित रूप से बसे भी संचालित की जाती है जिनसे कोई भी आसानी से खंडवा पहुच सकता है। बस के अलावा आप एक टेक्सी या केब बुक करके भी इंदौर से हनुवंतिया टापू आ सकते है। यदि आप इंदौर से सेल्फ ड्राइव करके हनुवंतिया टापू आना चाहते है तो आप 3 से 4 घंटे की ड्राइव करके आसानी से यहाँ आ सकते है।
और पढ़े : मध्य प्रदेश पर्यटन में घूमने के लिए बेस्ट 35 जगह
इस आर्टिकल में आपने हनुवंतिया टापू की ट्रिप से रिलेटेड फुल इन्फोर्मेशन और खंडवा के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल (Best Places To Visit In Khandwa in Hindi) को जाना है आपको हमारा ये लेख केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
और पढ़े :
Featured Image credit: Sumit Patidar
Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…
Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…
Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…
Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…
Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…
Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…