Mawlynnong in Hindi : मावलिननांग मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स में शिलांग से लगभग 90 किमी दूर स्थित एक छोटा सा गाँव है जिसे ‘गॉड्स ओन गार्डन’ के रूप में भी जाना जाता है। इसे 2003 में डिस्कवरी इंडिया द्वारा एशिया का सबसे स्वच्छ गांव घोषित किया गया था, जो निश्चित रूप से इसे भारतीय राज्य में सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक बनाता है। मावलिननॉंग गाँव एक समुदाय-आधारित इकोटूरिज्म पहल है जहाँ पूरे समुदाय ने गाँव की स्वच्छता को बनाए रखने में सामूहिक प्रयास किए।
मावलिननॉन्ग हरी भरी घाटियों, नदी में क्रिस्टल साफ पानी, पेड़ों से लटके फूलों के ऑर्किड और बेहद साफ सड़कों के साथ मनोरम प्राकृतिक सुंदरता प्रदान करता है जो पर्यटकों के लिए इस छोटे से गाँव को देखने लायक जगह बनाता है। यह गाँव जंगली स्वर्ग है जहाँ प्रकृति के मनमोहक और अविश्वश्नीय नजारों को देखा जा सकता है। अपनी सफाई के अलावा, मावलिननॉन्ग अपने जीवित रूट पुलों, आदिवासी स्थानीय लोगों के लिए भी प्रसिद्ध है, जिनमे 100% साक्षरता दर है।
यदि आप भी एशिया के सबसे स्वच्छ गांव मावलिननांग घूमने जाने वाले है या फिर इस खूबसूरत गाँव के बारे में जानना चाहते है तो हमारे इस लेख को पूरा जरूर पढ़े –
मावलिननांग गांव मेघालय राज्य का एक छोटा गाँव है जिसमे 2019 तक 900 निवासी थे। जबकि इसकी साक्षरता दर 90% है।
बता दे मावलिननांग गांव का मुख्य व्यसाय कृषि है, जिसमें सुपारी मुख्य फसल है। जबकि ग्रीष्मकाल के दौरान, के दौरान अनानास और लीची की फसल की जाती है, जिसे बाद में आसपास के क्षेत्रों में भी निर्यात किया जाता है।
मावलिननांग गांव में ज्यादातर ईसाई और खासी जनजाति के लोग निवास करते हैं।
मावलिननांग गांव शिलांग से 90 किमी दूर पर स्थित है जो मेघालय के साथ साथ पुरे एशिया में जाना जाता है। यह गाँव प्राकृतिक सुन्दरता और खूबसूरती के साथ साथ अपनी साफ़ – सफाई और स्वच्छता के लिए जाना जाता है। इस गाँव में कचरे को बांस से बने डस्टबिन में इकट्ठा किया जाता है, जिसे एक गड्ढे से ढक दिया जाता है और फिर खाद के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। यात्रा पत्रिका डिस्कवर इंडिया ने 2003 में मावलिननांग गांव को एशिया में सबसे स्वच्छ और वर्ष 2005 में भारत का सबसे साफ सुथरा स्थल घोषित किया था जिसके बाद यह जगह पर्यटन स्थल के रूप में भी काफी फेमस हो गई और देश विदेश भारी संख्या में पर्यटक इस खूबसूरत जगह की खूबसूरती को महसूस करने के लिए आने लगे।
मोसुनेप किचु ने इस गाँव पर एक डॉक्यूमेंट्री भी तैयार की थी जो काफी लोगो द्वारा काफी पसंद की गयी थी।
मावलिननांग राज्य के साथ साथ भारत की बेहद खूबसूरत जगह है जिसने एशिया में सबसे स्वच्छ गाँव का दर्जा प्राप्त करने के बाद पर्यटन में भी लोकप्रियता और प्रसिद्धी हासिल की है 2017 में एनपीआर की रिपोर्ट के अनुसार पर्यटन बढ़ने के कारण मावलिननांग गाँव की आय में 60 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जिससे इस गाँव के पर्यटन का अंदाजा लगाया जा सकता है। चलिए आइये तो जानते है की मावलिननांग में घूमने की जगहें के बारे में –
उमंगोट नदी मावलिननांग की सबसे अच्छी जगहें में से एक है जो आपको शिलांग से मावलिननग गांव आते समय रास्ते में देखने को मिलेगी। बता दे इस नदी का पानी इतना साफ है कि नावें नदी के तल पर तैरती हुई लगती हैं, जिसे जिसे भारत की सबसे साफ नदी के रूप में जाना जाता है। यदि आप मावलिननांग घूमने आने वाले है तो डावकी नदी घूमने जरूर आयें और नौका विहार का लुफ्त जरूर उठायें।
उमंगोट नदी में नौका विहार का शुल्क : 600 रूपये
जब आप मावलिननॉन्ग से डावकी तक ड्राइव करते हैं, तो आपको इस अद्भुद और मंत्रमुग्ध कर देने वाले बोफिल जलप्रपात के दृश्य भी देखने को मिलेगे। बोफिल जलप्रपात का पानी बांग्लादेश के सिलहट सीमा के उपर से गिरता है जो देखने में बिलकुल दूध के तरह प्रतीत होता है। इसी अद्भुद नजारें को देखने के लिए दूर दूर से आने वाले पर्यटकों का यहाँ जमघट लगा रहता है।
स्काई व्यू मावलिननॉन्ग में घूमने की सबसे अच्छी जगहें में से एक है जिसे स्काई वॉक भी कहा जाता है, यह स्थान गन्ना और बांस से बना एक ट्री आकर्षक ट्री हाउस है जिसे नोहवेट व्यूपॉइंट के नाम से भी जाना जाता है। स्काई व्यू मावलिननग गाँव का एक लोकप्रिय आकर्षण है जो गाँव के साथ-साथ भारत बांग्लादेश सीमा का पूरा दृश्य प्रस्तुत करता है। स्काई व्यू या स्काई वॉक सीढ़ी जैसी संरचना है जो एक पेड़ से बंधा हुआ है। इसकी ऊंचाई 85 फीट है जिसके उपर से मावलिननॉन्ग गाँव के साथ मेघालय और पडोसी देश बांग्लादेश की सीमा के मनोरम दृश्यों को देखा जा सकता है।
स्काई व्यू का शुल्क : 10 रूपये प्रति व्यक्ति
मावलिननॉन्ग जलप्रपात गाँव के भीतर ही स्थित एक और मध्य आकार का झरना है जो पर्यटकों के लिए एक अद्भुत पिकनिक स्थल के रूप में कार्य करता है जहाँ आप अपनी फैमली, बच्चो या अपने फ्रेंड्स के साथ झरने की सुरीली आवाज और प्राकृतिक सुन्दरता के मध्य शांतिपूर्ण समय बिता सकते हैं।
पूर्वी खासी हिल्स में स्थित मावलिननॉंग सेक्रेड फ़ॉरेस्ट मावलिननॉंग के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल में से एक है। इस जंगल में विभिन्न प्रकार औषधीय पौधे पाए जाते है इसीलिए इसे खासी जनजाति द्वारा प्रिय माना जाता है जो जंगल की पूजा करते हैं। इस जंगल के करीब एक दिलचस्प खासी हेरिटेज विलेज भी है जिसमे विभिन्न प्रकार की नकली आदिवासी झोपड़ियां देखने को मिलती है जो इसे मावलिननॉन्ग में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक बनाती है क्योंकि यहाँ आपको आदिवासी संस्कृतियों, जैव विविधता और पर्यावरण के बारे में अधिक जानने का मौका भी मिलता है।
मावलिननॉन्ग गाँव में सभी लोकप्रिय स्थानों का दौरा करने के बाद यहाँ से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लिविंग रूट ब्रिज और रिवाई गाँव भी घूमने जा सकते है। यह गाँव वर्षावनों के माध्यम से अपनी खूबसूरत ट्रेकिंग के लिए जाना जाता है। हालांकि, इस गांव का सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल लिविंग रूट ब्रिज है। यह एक छोटा सा पुल है जिसे पेड़ो को जड़ो को आपस में जोड़कर बनाया गया है। बता दे यह पुल कई सौ साल पुराना है जो स्थानीय लोगो के लिए नदी को पार करने का मुख्य जरिया बना हुआ है।
और पढ़े : भारत के सबसे खूसूरत गांव
मावलिननांग मेघालय की एक ऐसी जगह है जो साल भर सुखद मोसम प्रदान करती है यही कारण है कि पर्यटक वर्ष के किसी भी समय एशिया के सबसे स्वच्छ गांव की यात्रा कर सकते हैं। हालांकि, मानसून को इस जगह का दौरा करने के लिए सबसे अच्छा समय माना जाता है क्योंकि गांव भव्य रूप से हरे और सुरम्य हो जाता है जो कि एक अद्भुत एहसास प्रदान करता है।
यदि आप गाँव की गतिविधियों में शामिल होना चाहते हैं, तो सितंबर-नवंबर के दौरान यहाँ आना चाहिए जब गाँव के आसपास कई त्योहार मनाए जाते हैं।
मावलिननॉन्ग में लोग बहुत सादा खाना खाते हैं। मावलिननांग के खाने में चिकन ,चावल, आलू सब्जी, दाल, रोटी और चटनी के मुख्य भोजन है। इनके अलवा यहाँ के लोग दक्षिण-पूर्व एशियाई भोजन और पारंपरिक आदिवासी भोजन भी पसंद करते हैं। लेकिन इनके साथ साथ मावलिननांग की यात्रा में आप शिलांग में मिलने वाले लोकल फूड में मोमोज, जलेबी, तुंगरीम्बाई, जादो, डोनिंग, चाउमीन, पाइनएप्पल, स्मोक्ड मीट, दोह खलीह, पुखलीन, चिल्ली पोर्क को भी टेस्ट कर सकते है।
और पढ़े : केरल का प्रसिद्ध खाना और व्यंजन जिनके बारे में जानकर आपके मुह में पानी आ जायेगा
यदि आप अपनी फैमली या फ्रेंड्स के साथ मावलिननॉन्ग की ट्रिप को प्लान कर रहे है और अपनी ट्रिप में रुकने के लिए होटल्स सर्च कर रहे हैं तो हम आपको बता दे मावलिननांग एक छोटा गाँव है इसीलिए यहाँ रुकने के काफी सीमित विकल्प उपलब्ध है। मावलिननांग में रुकने के लिए आपको होमस्टे मिल जायेगी जो आपको बिलकुल देहाती और गाँव जैसे माहौल का एहसास कराती है। लेकिन यदि आप किसी अच्छी होटल में रुकना चाहते है तो उसके लिए आप शिलांग में एक रूम बुक कर सकते है।
मावलिननांग शिलोंग से लगभग 90 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जहाँ पहुचने का सबसे अच्छा और आसान तरीका सड़क मार्ग से यात्रा करके जाना है लेकिन यदि आप भारत के किसी अन्य शहर से आने वाले है और मावलिननांग जाने के लिए परिवहन के सभी साधनों के बारे में जानना चाहते है तो नीचे दी गयी जानकारी को पूरा जरूर पढ़े –
यदि आप फ्लाइट से ट्रेवल करके मावलिननांग जाने का प्लान बना रहे है तो हम आपको बता दे मावलिननांग जाने के लिए कोई सीधी फ्लाइट कनेक्टविटी नही है इसका सबसे नजदीकी हवाई अड्डा शिलोंग के पास उमरोई हवाई अड्डा है, जो मावलिननांग गाँव से लगभग 90 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। एक बार जब आप इस एयरपोर्ट पर उतर जाते है तो आप बस, एक कैब या टेक्सी बुक करके सीधे मावलिननांग पहुंच सकते है।
गुवाहाटी रेलवे स्टेशन मावलिननांग का सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन है। यदि आप ट्रेन से मावलिननांग आने वाले है तो आपको गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के लिए ट्रेन लेनी होगी जो मावलिननांग से लगभग 200 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
मावलिननांग शिलांग जरिए राज्य के सभी प्रमुख शहरों सडक मार्ग और बसों द्वारा जुड़ा हुआ हैं। गुवाहाटी से भी आप मावलिननांग के लिए बस ले सकते हैं बस के अलावा आप अपनी निजी कार या एक टेक्सी बुक करके भी मावलिननांग पहुच सकते है जो काफी अच्छा विकल्प भी है।
और पढ़े : सात बहनों के राज्य (सेवन सिस्टर्स) के बारे में जानकारी
इस आर्टिकल में आपने मावलिननॉन्ग की यात्रा और मावलिननॉन्ग के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल को जाना है, आपको हमारा ये आर्टिकल केसा लगा हमे कमेंट्स में बताना ना भूलें।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
और पढ़े :
Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…
Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…
Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…
Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…
Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…
Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…