Hanuman Tok in Hindi : हनुमान टोक गंगटोक सिक्किम का एक बहुत प्रसिद्ध मंदिर है जिसका नाम हनुमान जी के नाम पर रखा गया है। इस मंदिर की सबसे खास बात यह है कि मंदिर की देखभाल भारतीय सेना द्वारा की जाती है। यह मंदिर 7,200 फीट की ऊंचाई पर स्थित मंदिर है जो दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची चोटी है जहाँ से माउंट कंचनजंगा और गंगटोक शहर के सुन्दर दृश्यों को देखा जा सकता है। साथ ही यह भी माना जाता है कि हनुमान टोक में सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं, जो देश भर के पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी आकर्षित करती हैं।
बता दे हनुमान टोक आने वाले पर्यटक इस जगह की सुंदरता का भरपूर आनंद लेते हैं। इस जगह सूर्योदय का नजारा बेहद ख़ास होता है इसलिए अगर आप सूर्योदय देखता चाहते हैं तो आप सुबह 5:00 बजे से पहले यहां पहुंच सकते हैं जो देखने के बाद आपको एक अलग ही एहसास होगा।
यदि आप इस प्रसिद्ध की यात्रा करने की योजना तैयार कर रहे है तो एक बार इस लेख को पूरा जरूर पढ़ ले जिसके माध्यम से हम आपको हनुमान टोक की यात्रा कराने वाले है –
हनुमान टोक का इतिहास काफी दिलचस्प और अनोखा है क्योंकि स्थानीय लोगो के अनुसार माना जाता है बहुत समय पहले, लोग यहाँ एक पत्थर की पूजा करते थे जो यहाँ खुले में स्थापित था। लेकिन एक बार अप्पाजी पंत (जो एक अधिकारी थे) उन्होंने इस पवित्र स्थल के बारे में सपना देखा जिसके बाद उन्होंने 1950 के दशक में हनुमान टोक का निर्माण करबाया और भगवान हनुमान की एक प्रतिमा को यहाँ स्थापित किया।
कुछ सालों बाद 1968 में, इस क्षेत्र को भारतीय सेना को दिया गया था, और तब से हनुमान टोक की देख रेख भारतीय सेना द्वारा ही की जाती है।
बता दे इस पवित्र स्थल से एक लोकप्रिय किवदंती भी जुड़ी हुई है जो श्र्धालुयों के लिए आस्था का केंद्र बनी हुई है। पौराणिक कथायों के अनुसार माना जाता है हनुमान टोक वह स्थान था जहां भगवान हनुमान ने संजीवनी को हिमालय से लंका ले जाते समय विश्राम किया था।
हनुमान टोक मंदिर एक लंबे आकार के साथ एक गोल आकार की संरचना है जिसमें भगवान हनुमान के जीवन को दर्शाते हुए कई चित्रों के साथ पीले और लाल रंग का चित्रण किया गया है। अच्छी तरह से एक लकड़ी की छत और टाइलों से सुसज्जित मंदिर में कुछ कुर्सियों को रखा गया है ताकि आगंतुक आराम कर सकें। हनुमान टोक के पास एक साईं बाबा का मंदिर और सिक्किम के शाही परिवार का अंतिम संस्कार स्थल भी मौजूद है जिसे लुकश्याम के नाम से जाना जाता है।
यदि आप हनुमान टोक की यात्रा पर जाने वाले है और इस मंदिर के दर्शन के समय को सर्च कर रहे है तो हम आपको बता दे हनुमान टोक सुबह 5.00 बजे से शाम 7.00 बजे तक श्र्धालुयों के लिए के लिए खुला रहता है इस दौरान आप कभी भी हनुमान टोक के दर्शन के लिए आ सकते है।
और पढ़े : सिक्किम की ताज गुरुडोंगमार झील घूमने की पूरी जानकारी
हनुमान टोक की यात्रा पर आने वाले पर्यटकों और श्र्धालुयों को बता दे हनुमान टोक में प्रवेश और हनुमान जी के दर्शन के लिए कोई भी शुल्क नही है। यहाँ आप बिना किसी शुल्क का भुगतान किये घूम और दर्शन कर सकते है।
गंगटोक सिक्किम का एक प्रमुख शहर और पर्यटक स्थल है जो हनुमान टोक के साथ साथ अन्य कई प्रसिद्ध मंदिर और पर्यटक स्थलों से भरा हुआ है जिन्हें आप हनुमान टोक की यात्रा दौरान घूम सकते है। यदि आप अपने फ्रेंड्स या फैमली के साथ हनुमान टोक के दर्शन के लिए जाने वाले है अपना कुछ समय निकालकर नीचे दिये गये इन प्रसिद्ध पर्यटक की यात्रा के लिए भी जरूर जायें –
अगर आप हनुमान टोक और इसके आसपास गंगटोक घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको बता दें कि इस आकर्षक शहर को घूमने के लिए सबसे अच्छा समय अक्टूबर से दिसंबर है, हालांकि इस हिल स्टेशन पर साल पर मौसम आनंदमय होता है। मार्च से लेकर जून के महीनों में गंगटोक में गर्मियों में एक सुखद जलवायु का अनुभव होता है जो दर्शनीय स्थलों की यात्रा के अच्छा समय है। अक्टूबर और फरवरी के बीच गंगटोक का तापमान 0 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला जाता है इस दौरान गंगटोक एक अद्भुत आकर्षण लेता है जो आने वाले पर्यटकों के लिए बेहद खास होता है। जबकि जुलाई और सितंबर के बीच यहां मानसून का मौसम होता है इसलिए इस समय यहां जाने से बचे क्योंकि भारी बारिश से आपको बहुत असुविधा हो सकती है।
और पढ़े : गंगटोक में घूमने की 15 खास जगह
जो भी पर्यटक हनुमान टोक की यात्रा में रुकने के लिए होटल्स सर्च कर रहे है हम उन्हें बात दे गंगटोक सिक्किम के प्रमुख शहरों में से एक है जिसमे आपको सस्ते होटलों से लेकर आलीशान रिसॉर्ट्स तक आसानी से मिल जायेंगे, जिन्हें आप ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम दोनों से बुक कर सकते हैं।
हनुमान टोक गंगटोक मुख्य शहर से लगभग 11 किमी दूर गंगटोक-नाथुला राजमार्ग पर स्थित है जहाँ आप फ्लाइट, ट्रेन और सड़क मार्ग से यात्रा करके पहुच सकते है। पार्किंग तक पहुंचने के बाद, आपको ऊपर की ओर पक्की सीढ़ियाँ चढ़ने की ज़रूरत है। हालांकि, चिंता की बात नहीं है क्योंकि चढ़ाई आसान और प्रशंसनीय है और पक्की सीढ़ियों के बीच में आराम करने के लिए बेंच भी हैं। यदि आप हनुमान टोक जाने के लिए परिवहन के अन्य साधनों के बारे में जानना चाहते है तो नीचे दी गयी जानकारी को पढ़े –
अगर आप फ्लाइट से हनुमान टोक गंगटोक जाना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इस शहर का अपना गंगटोक हवाई अड्डा नहीं है और इसलिए देश के बड़े शहरों से गंगटोक के लिए सीधी उड़ान संभव नहीं है। गंगटोक के सबसे पास का हवाई अड्डा पश्चिम बंगाल में स्थित बागडोगरा में है जो गंगटोक से 124 किमी दूरी पर स्थित है। इस हवाई अड्डे के लिए आपको देश के प्रमुख शहरों से फ्लाइट मिल जाएँगी। एयरपोर्ट पर पहुचने के बाद आप बस या एक टेक्सी बुक करके हनुमान टोक गंगटोक जा सकते है।
रेलवे द्वारा गंगटोक पहुँचने की पूरी जानकारी हमने यहाँ दी है। बता दें कि हनुमान टोक गंगटोक के लिए सीधी ट्रेनें उपलब्ध भी नहीं हैं और इसका निकटतम रेलवे स्टेशन न्यू जलपाईगुड़ी में स्थित है जो गंगटोक से 117 किमी दूरी पर स्थित है। न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन कोलकाता और नई दिल्ली दोनों प्रमुख शहरों के अलावा कई छोटे शहरों से भी जुड़ा हुआ है रेलवे स्टेशन से हनुमान टोक जाने के लिए आप एक टैक्सी किराए पर ले सकते हैं।
अगर आप अपनी पर्सनल कार से हनुमान टोक गंगटोक की यात्रा के लिए जाना चाहते हैं तो आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग 31 ए मार्ग के माध्यम से गंगटोक जाना सबसे सुविधाजनक रहेगा। सड़क मार्ग जाने का सबसे अच्छा फायदा यह होता है कि आप जरूरत पड़ने पर कहीं भी रुक सकते है। सड़क से जाने वाले यात्रियों की मदद के लिए मार्ग के किनारे कई एटीएम, ईंधन पंप और भोजन आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं।
और पढ़े : अप्रैल में घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें
इस लेख में आपने हनुमान टोक का इतिहास और मंदिर की यात्रा से जुड़ी पूरी जानकारी को जाना है आपको हमारा यह लेख केसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बतायें।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
और पढ़े :
Featured Image Credit : Jay Basu
Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…
Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…
Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…
Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…
Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…
Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…