भारत के सबसे पॉपुलर वाटर पार्क – Best Water Park In India In Hindi

4.7/5 - (3 votes)

India Ke Popular Water Park In Hindi : चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए हर कोई हिल स्टेशन जाने की प्लानिंग करता है, लेकिन इस बार अगर आप हीट को बीट करना चाहते हैं तो वाटर पार्क आदर्श स्थल हैं। जी हां, कुछ देर के लिए ही सही लेकिन गर्मी से छुटकारा पाने और छुट्टियों को एन्जॉय करने के लिए सबसे अच्छी जगह वाटर पार्क है। यहां आप पानी के बीच कई राइड्स का मजा ले सकते हैं। भारत में कुछ वाटर पार्क तो ऐसे हैं, जहां वाटर राइड्स ही नहीं बल्कि ड्राई राइड्स, गेमिंग, स्पोट्र्स, पिकनिक की सुविधा भी दी जाती है। भारत में जितने भी वाटर पार्क हैं, सबकी एक खासियत है कि यहां सभी उम्र के लोगों के लिए कुछ न कुछ है।

इनमें से एक है मुंबई का एडलैब इमेजिका, यह वाटर पार्क भारत का सबसे मशहूर वाटर पार्क है, इसी तरह नोएडा के वंडर ऑफ वल्र्ड में आप वाटर राइड्स के मजे लेने के साथ कई पार्टीज और सेरेमनीज भी आयोजित कर सकते हैं। इसके लिए आपको पहले से बुकिंग करानी होती है। वहीं मैसूर का जीआरएस फैंटेसी वाटर पार्क 5 डी वचुर्अल राइड्स के लिए काफी मशूहर है। कई वॉटर पार्क में पर्यटकों के लिए रिजॉट्र्स की सुविधा भी है। यानि की भारत के फेमस वॉटर पार्क में आप केवल वॉटर राइड्स का ही लुत्फ नहीं उठा सकते बल्कि कई एक्टिविटीज को भी एन्जॉय कर सकते हैं।

तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारत के सबसे मशहूर वाटर पार्क के बारे में बता रहे हैं, ताकि आप अपनी छुट्टियों में यहां जाकर गर्मी को मात दे सकें।

भारत के सबसे अच्छे वॉटर पार्क – Top Water Parks Of India In Hindi

  1. वाटर किंगडम मुंबई – Water Kingdom In Mumbai In Hindi
  2. मुंबई में एडलैब्स एक्वा इमेजिका – Adlabs Aquamagica In Mumbai In Hindi
  3. बैंगलोर में वंडर ला – Wonder La In Bangalore In Hindi
  4. कोच्चि में वंडर ला – Wonderla In Kochi In Hindi
  5. नोएडा में वंडर ऑफ वल्र्ड – Worlds Of Wonder At Noida In Hindi
  6. गुडगाँव में ओएस्टर (अप्पू घर) – Oysters In Gurgaon In Hindi
  7. मैसूर में जीआरएस फैन्टेसी वॉटर पार्क – GRS Fantasy Park In Mysore In Hindi
  8. चेन्नई में क्वींसलैंड – Queensland Waterpark In Chennai In Hindi
  9. हैदराबाद में ओशन पार्क – Ocean Park In Hyderabad In Hindi
  10. फन एंड फूड विलेज दिल्ली – Fun N Food Village In Delhi In Hindi
  11. त्रिशुर में ड्रीमवर्ल्ड मनोरंजन पार्क – Dream World Water Park At Thrissur In Hindi
  12. एक्वाटिक वाटर पार्क कोलकाता – Aquatica In Kolkata In Hindi
  13. एमजीएम डिजी वर्ल्ड चेन्नई – MGM Dizzee World In Chennai In Hindi
  14. मनियर वंडरलैंड अहमदाबाद -Maniar Wonderland Of Ahmedabad In Hindi
  15. फंटासिया द्वीप पटना – Funtasia Island Of Patna In Hindi
  16. चंडीगढ़ में फनसिटी – Funcity In Chandigarh In Hindi
  17. दिल्ली में स्प्लैश वाटर पार्क – Splash Water Park In Delhi In Hindi

भारत के सबसे अच्छे वॉटर पार्क – Top Water Parks Of India In Hindi

यूं तो भारत में कई वॉटर पार्क हैं, जहां गर्मी के दिनों में काफी भीड़ देखी जाती है। लेकिन अगर वॉटर राइड्स के अलावा भी आप कई एक्टीविटीज का हिस्सा बनना चाहते हैं तो देश के फेमस वॉटर पार्क आपको ये सुनहरा मौका देते हैं। नीचे हम आपको भारत के कुछ ऐसे ही अच्छे और शानदार वॉटर पार्कों की जानकारी दे रहे हैं।

1. वाटर किंगडम मुंबई – Water Kingdom In Mumbai In Hindi

वाटर किंगडम मुंबई - Water Kingdom In Mumbai In Hindi

एशिया के सबसे बड़े वाटर थीम पार्क के रूप में जाना जाने वाला वाटर किंगडम भारत का सबसे पुराना वाटर पार्क है। यह वॉटर पार्क एस्सेल वल्र्ड का ही एक हिस्सा है। अगर आप फैमिली आउटिंग के लिए कहीं जाना चाहते हैं तो वॉटर किंगडम एक अच्छी जगह है। यहां आप पूरा एक दिन अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ वॉटर राइड्स पर बिता सकते हैं। वॉटर पार्क के अंदर बना बीच स्थानीय ही नहीं बाहर से आने वाले पर्यटकों को भी बेहद लुभाता है। स्कूल पिकनिक से लेकर शादियों और न्यू ईयर पार्टीज के लिए यह जगह बेस्ट है। फ्री एंटरटेनमेंट के लिए यहां पर लॉकर सिस्टम का उपयोग करना सबसे अच्छा है। यहां आपका सामान सुरक्षित रहेगा और आप भी टेंशन फ्री रहकर राइड्स के मजे ले सकेंगे।

वाटर किंगडम मुंबई की सबसे लोकप्रिय राइड्स:

  • व्हाट-ए-कोस्टर What-a-Coaster
  • ब्रैट ज़ोन Brat zone
  • गूफ़र्स लैगून Goofers Lagoon
  • वेटल्टिक Wetlantic
  • द लैगून The Lagoon
  • एडवेंचर अमोनिया The Lagoon

वाटर किंगडम मुंबई की प्रवेश शुल्क:

  • वयस्क -1310 रूपए प्रति व्यक्ति, बच्चा- 865 रूपए
  • कंबाइन टिकट- वयस्क -1710, बच्चा- 1170

वाटर किंगडम मुंबई का पता:

ग्लोबल पैगोडा रोड, गोराई, बोरिवली वेस्ट, मुंबई, महाराष्ट्र

वाटर किंगडम मुंबई कैसे पहुंचें :

मुंबई से कार द्वारा आकर, वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे (WEH) लें, काशीमीरा के लिए बाएं मुड़ें और मीरा-भायंदर सड़क पर जाएं। काशीमीरा से लगभग 30-45 मिनट लगेंगे या फिर, आप MBBT बस नं 4 भायंदर बस डिपो से लें, जो आपको सीधे वाटर पार्क पर छोड़ देती है।

मुंबई का वाटर किंगडम खुलने का समय:

  • सुबह 10:00 – शाम 6:00 बजे

वेबसाइट: www.waterkingdom.in

संपर्क नंबर: +91 22 2845 2711

और पढ़े: मुंबई की यात्रा और मुंबई के दर्शनीय स्थल

2. मुंबई में एडलैब्स एक्वा इमेजिका – Adlabs Aquamagica In Mumbai In Hindi

मुंबई में एडलैब्स एक्वा इमेजिका - Adlabs Aquamagica In Mumbai In Hindi

अगर आप वाटर पार्क में ट्विस्टिंग, टर्निंग, स्प्लेशिंग का मजा लेना चाहते हैं तो मुंबई का एडलेब्स एक्वा इमेजिका वाटर पार्क जाना सबसे बेस्ट ऑप्शन है। खासतौर से आपको सस्ता खाना खाना हो तो इससे अच्छी जगह कोई और नहीं है। एडलैब्स इमैजिका भारत का सबसे ज्यादा पॉपुलर वॉटर पार्क है। यहां आकर हर पयर्टक खुद को विदेशी वाटर पार्क में होने जैसा महसूस करता है, हालांकि भारत के सबसे पॉपुलर वाटर पार्क की टिकट बहुत महंगी है पर यहां फैमिली या फ्रेंड्स ग्रुप में जाने में बहुत मजा आता है।

वीकेंड पर तो मुंबई और पुणे के लोगों की भीड़ ज्यादातर यहां देखी जाती है। अच्छी बात है कि यहां समय-समय पर स्टूडेंट्स और कपल के लिए सीजनल डिस्काउंट भी दिया जाता है, जो यहां आने वाले लोगों को काफी आकर्षित करता है। यहां पर आप मंगलवार को हैप्पी ट्यूज डे और बुधवार को वॉट अ वेडनस डे का लुत्फ ले सकते हैं। इस दौरान यहां इस दिन कई आकर्षक डिस्काउंट्स और ऑफर उपलब्ध होते हैं।

एडलैब्स एक्वा इमेजिका मुंबई की सबसे लोकप्रिय राइड्स:

  • वेकी वेव्स Wacky waves
  • पायरट बे Pirate Bay
  • रफटास्टिक Raftaastic
  • स्वर्ल-वर्ल Swirl Whirl
  • लूपी-वूपी Loopy Woopy
  • बूमरैंगो Boomeranggo
  • जिप जैम जूम Zip Zap Zoom

एडलैब्स एक्वा इमेजिका मुंबई की एंट्री फीस:

वीक डेज – 950 रूपए , वयस्क – 1599  रूपए,  बच्चे -1299 रूपए और वरिष्ठ नागरिक – 899 रूपए

एडलैब्स एक्वा इमेजिका मुंबई का पता:

30/31, संगदेवाड़ी खोपोली रोड, स्टेट हाईवे 92, ऑफ मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे, खलापुर, खेजोली

एडलैब्स एक्वा इमेजिका मुंबई कैसे पहुंचें:

अगर आप मुंबई के ही रहने वाले हैं तो खोपोली की ट्रेन पकड़ें और यदि आप मुंबई से नहीं हैं तो भीड़ से बचने के लिए कोशिश करें कि सीएसटी या दादर में बोर्ड करें। यह ट्रेन सुबह 9.47 बजे खोपोली पहुंचती है। वहां से आपको इमेजिका के लिए 50 रूपए में एक ऑटो मिलता है। तो एक तरह से लागत 70-90 रुपये तक जा सकती है। इसी तरह रात के समय भी ऐसी ट्रेनें होती हैं, जो सीधे जाती हैं या आप करजत में बदल सकते हैं।

मुंबई के एडलैब्स एक्वा इमेजिका खुलने का समय:

सुबह 10:30 बजे से शाम 07:00 बजे तक

वेबसाइट: www.adlabsimagica.com

संपर्क नंबर: +91 2242130405

और पढ़े: गेटवे ऑफ इंडिया के बारे में संपूर्ण जानकारी 

3. बैंगलोर में वंडर ला – Wonder La In Bangalore In Hindi

बैंगलोर में वंडर ला - Wonder La In Bangalore In Hindi
Image Credit: Naveen R

हाई वोल्टेज राइड्स और भरपूर एंटरटेनमेंट के साथ बैंगलोर का वंडर ला भारत के सबसे अच्छे वाटर पार्क में से एक है। यहां पर बच्चों और युवाओं के लिए अलग-अलग एंटरटेनिंग जोन हैं। मजेदार वाटर पार्क, वंडर ला छोटे बच्चों के साथ-साथ उन लोगों के लिए भी पसंदीदा जगह है जो राइड्स लेना पसंद करते हैं। पार्क में वाटर पार्क और थीम पार्क दोनों हैं। यहां पर इतनी राइड्स हैं कि कई लोग तो एक दिन में सभी राइड्स का मजा नहीं ले पाते।

वंडर ला बैंगलोर वाटरपार्क के सबसे लोकप्रिय राइड्स:

  • ड्राई राइड्स में म्यूजिकल फाउंटेन और लेजर शो, पायरेट शिप (pirate ship), हैंग ग्लाइडर और स्काई व्हील शामिल हैं।
  • वेट राइड्स में जंगल लैगून, लेजी नदी, हरकीरी, और अपिल रेसर्स शामिल हैं।
  • बच्चों के लिए स्पेशल राइड्स में मिनी वेनिस, मैजिक मशरूम और मैरी घोस्ट शामिल हैं।
  • हाई एंटरटेनिंग राइड्स में इक्विनॉक्स, फ्लैश टॉवर, Hurricane, y scream  शामिल हैं।

वंडर ला बैंगलोर की प्रवेश शुल्क: मौसम के अनुसार परिवर्तन

टिकट की कीमत :

सामान्य दिन : वयस्क – 920 रूपए; बच्चे / वरिष्ठ नागरिक – 740 रूपए

पीक डेज़ : वयस्क – 1150 रूपए; वरिष्ठ नागरिक 920 रूपए

वंडर ला बैंगलोर का पता:

28 वां किमी, मैसूर रोड, बेंगलुरु, कर्नाटक

बैंगलोर के वंडर ला वातेर्पर्क कैसे पहुंचें

पार्क बैंगलोर- मैसूर हाइवे पर स्थित है। यहां बीएमटीसी वोल्वो बसों के माध्यम से भी पहुँचा जा सकता है जो पार्क टिकट के लिए 15% की छूट पर उपलब्ध हैं।

बैंगलोर के वंडर ला खुलने का समय:

सुबह 11:00 बजे – शाम 7:00 बजे

वेबसाइट: www.wonderla.com

संपर्क नंबर: 91 80 22010333

और पढ़े: बैंगलोर में घूमने वाली जगहें 

4. कोच्चि में वंडर ला – Wonderla In Kochi In Hindi

कोच्चि में वंडर ला - Wonderla In Kochi In Hindi
Image Credit: Deepu Soman

कोच्चि में वंडर ला भारत में लोकप्रिय वाटर पार्कों में से एक है। कोच्चि के वंडर ला वॉटर पार्क को वीगा लैंड के नाम से भी जाना जाता है। यहां पर बच्चों और युवाओं के लिए अलग-अलग एंटरटेनिंग जोन हैं। यह वाटर पार्क उन परिवारों के लिए अच्छी जगह है जो हाई एंटरटेनमेंट चाहते हैं। हाई थ्रिलर राइड्स के साथ एडवेंचर को पसंद करने वाले युवाओं के लिए यहां कई रमणीय और सुरक्षित राइड्स हैं।

कोच्ची के वंडर ला पार्क की सबसे लोकप्रिय राइड्स:

  • ड्राई राइड्स में एक्सडी मैक्स, रॉकिंग टग, डांसिंग कार्ड्स और फ्लाईव्हील शामिल हैं।
  • वेट राइड्स में फैमिली स्लाइड, वेव पूल, रैपिड रिवर और वॉटर कोस्टर्स शामिल हैं।
  • हाई एंटरटेनिंग राइड्स में ट्विन फ्लिप मॉन्स्टर, सुपर जंपर, विंटेज टॉर्नेडो और स्पेस गन शामिल हैं।
  • बच्चों के लिए विशेष राइडिंग में फ्लाइंग अम्मू, कॉनवॉय, बैलून टॉवर और कैसल जेट शामिल हैं।

वंडर ला कोच्चि की टिकट की कीमत:

सामान्य दिन: वयस्क – 890 रूपए; बच्चे / वरिष्ठ नागरिक – 720 रूपए

पीक डेज़: वयस्क – 1120 रूपए; वरिष्ठ नागरिक – 890 रूपए

वंडर ला कोच्चि का पता:

कुमारपुरम पी ओ, पल्लिक्कारा, केरल

कोच्ची वंडर ला खुलने का समय :

सुबह 11:00 बजे – शाम 6:00 बजे

वेबसाइट: www.wonderla.com

संपर्क नंबर: +91 80 22010333

5. नोएडा में वंडर ऑफ वल्र्ड – Worlds Of Wonder At Noida In Hindi

नोएडा में वंडर ऑफ वल्र्ड - Worlds Of Wonder At Noida In Hindi

WOW नोएडा के केंद्र में स्थित एक बेहद लोकप्रिय पार्क है जो सभी उम्र के लोगों के बीच एक फेमस प्लेस है। केंद्र में स्थित वंडर ऑफ वल्र्ड में आप केवल वॉटर राइड्स का ही मजा नहीं ले सकते , बल्कि आप चाहें तो यहां पर पर्सनल पार्टीज, एग्जीबिशन, अवॉर्ड सेरेमनीज जैसे कार्यक्रम भी आयोजित कर सकते हैं। आप एंटरटेनमेंट के लिए थीम पार्क और गो-कार्टिंग क्षेत्र की यात्रा भी कर सकते हैं। अगर आप वंडर ऑफ वल्र्ड वाटर पार्क जा रहे हैं तो यहां पर फ्री फॉल और टर्बो सुरंग के मजे जरूर लेना चाहिए। यहां पर सभी एज ग्रुप वाले लोगों के मनोरंजन के लिए राइड्स के अलावा पार्क और एडवेंचर फ्रीक्स के लिए वाटर पार्क है। ला फेस्टा बच्चों के लिए एक मिनी वाटर पार्क है। आप यहां पर पेंट्स बॉल, गो-कार्टिंग, एयर हॉकी के साथ कई अन्य एक्टीविटीज के मजे लेना ना भूलें।

वंडर ऑफ वल्र्ड नोएडा की सबसे लोकप्रिय राइड्स:

  • फ्री फॉल
  • रैपिड रेसर
  • वेवी पूल
  • रफ राइड
  • टर्बो टनल

वंडर ऑफ वल्र्ड नोएडा टिकट प्राइस:

वीक डेज : वयस्क- 999 रूपए; बच्चे –  849; वरिष्ठ नागरिक – 450 रूपए

पीक डेज़: वयस्क – 1200 रूपए; बच्चे –  900 रूपए; वरिष्ठ नागरिक – INR 450 रूपए

वंडर ऑफ वल्र्ड नोएडा का पता:

सेक्टर -38 ए, गेट नंबर 11 से प्रवेश, द ग्रेट इंडिया प्लेस मॉल, नोएडा, उत्तर प्रदेश

वंडर ऑफ वल्र्ड नोएडा कैसे पहुंचें:

नोएडा के सेक्टर -18 में निकटतम मेट्रो स्टेशन।

नॉएडा वंडर ऑफ वल्र्ड वाटर पार्क खुलने का समय:

दोपहर 12:30 बजे – 9:00 बजे

वेबसाइट: www.worldsofwonder.in

संपर्क नंबर: 1800 1031415

और पढ़े: हरियाणा घूमने की जानकारी और 10 पर्यटन स्थलों की सैर 

6. गुडगाँव में ओएस्टर (अप्पू घर) – Oysters In Gurgaon In Hindi

गुडगाँव में ओएस्टर (अप्पू घर) - Oysters In Gurgaon In Hindi

गुडग़ांव में लोकप्रिय तौर पर अप्पू घर के नाम से जाना जाने वाला ओएस्टर, लेसर वैली, सेक्टर 29 में स्थित है। यह वाटर पार्क भारत के सबसे शानदार वाटर पार्क में से एक है। मौज-मस्ती और रोमांच भरी राइड्स के साथ भव्य और विशाल एंटरटेनमेंट जोन, चिलचिलाती गर्मी से छुटकारा पाने के लिए एक आदर्श स्थान है। 10 एकड़ के क्षेत्र में फैला, यह बहुचर्चित वाटर पार्क गुड़गांव में हुडा मेट्रो स्टेशन के बाहर एक प्रमुख स्थान पर स्थित है। ओएस्टर वॉटर पार्क एक फुल एंटरटेनमेंट डेस्टीनेशन है, जहां पर एडवेंचर थ्रिल राइड्स, लेजी राइड्स और बच्चे छोटी राइड्स का आनंद ले सकते हैं। यहां ओह माय गुडग़ाव भारत की सबसे ऊंची वॉटर राइड्स में से एक है। इसके अलावा यहां वेव पूल और एम्यूजेंट पार्क भी है।

ओएस्टर (अप्पू घर) गुडगाँव की सबसे लोकप्रिय राइड्स:

  • थंडरस्टॉर्म Thunderstorm
  • लेज़ी रिवर Lazy River
  • स्काईफॉल Skyfall
  • रैपिड रेसर Rapid Racer
  • पायरेट स्टेशन Pirate Station
  • वेव पूल Wave Pool

गुडगाँव के ओएस्टर (अप्पू घर) टिकट की कीमत:

वयस्क: 1299 रूपए; वरिष्ठ नागरिक: 799 रूपए; बच्चे: 799 रूपए

गुडगाँव के अप्पू घर का पता:

अप्पू घर मार्ग, सेक्टर 29, गुरुग्राम, हरियाणा

ओएस्टर (अप्पू घर) गुडगाँव कैसे पहुंचें:

हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के बगल में स्थित, ओएस्टर मेट्रो या टैक्सी द्वारा आसानी से पहुँचा जा सकता है।

ओएस्टर (अप्पू घर) गुडगाँव  खुलने का समय:

सुबह 11:00 बजे – शाम 6:00 बजे

संपर्क: +919015531531

और पढ़े: गुड़गांव के 10 पर्यटन स्थल घूमने की जानकारी

7. मैसूर में जीआरएस फैन्टेसी वॉटर पार्क – GRS Fantasy Park In Mysore In Hindi

मैसूर में जीआरएस फैन्टेसी वॉटर पार्क - GRS Fantasy Park In Mysore In Hindi

एक जगह पर सभी तरह का मनोरंजन करना हो तो मैसूर का जीआरएस फैंटेसी पार्क जरूर घूम आइए। जीआरएस मैसूर का ही नहीं बल्कि पूरे भारत का सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वाटर पार्क में से एक है। यहां पर पर्यटकों के लिए हर तरह के मनोरंजन की सुविधा है। रेसर यहां पहली ऐसी ट्यूब की सवारी है जिसके अंदर लाइट्स और विभिन्न थीमों का लुत्फ भी लिया जा सकता है।

जीआरएस फैन्टेसी वॉटर पार्क मैसूर की सबसे लोकप्रिय राइड्स:

5 डी वर्चुअल राइड, टेलीकॉमबैट, पेंडुलम स्लाइड, लेजी रिवर, एक्वा टॉर्नेडो राइड और रेड इंडियन फॉल्स।

जीआरएस फैन्टेसी वॉटर पार्क मैसूर की प्रवेश शुल्क:

वयस्क: 699 रूपए; बच्चे: 599 रूपए; वरिष्ठ नागरिक: 449 रूपए

जीआरएस फैन्टेसी वॉटर पार्क मैसूर का पता:

केआरएस रोड, मेटागल्ली, मैसूरु, कर्नाटक

मैसूर के जीआरएस फैन्टेसी वॉटर पार्क कैसे पहुंचें:

वाटर पार्क मैसूर रिंग रोड पर केआरएस मुख्य सड़क के मैसूर शहर के केंद्र से 6 किमी दूर स्थित है। यहां आसानी से ऑटो, बसों, या टैक्सियों जैसे सार्वजनिक परिवहन द्वारा पहुँचा जा सकता है।

मैसूर के जीआरएस फैन्टेसी खुलने का समय:

सुबह 10:30 बजे – शाम 6:00 बजे, रविवार – 10:30 बजे से शाम 7:30 बजे तक

वेबसाइट: www.grsfantasypark.com

संपर्क: 95900 80808/94485 57029

और पढ़े: ऊटी के पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी 

8. चेन्नई में क्वींसलैंड – Queensland Waterpark In Chennai In Hindi

चेन्नई में क्वींसलैंड - Queensland Waterpark In Chennai In Hindi
Image Credit: Krishna kumar

चेन्नई से आधे घंटे की दूरी पर, आप इस खूबसूरत मनोरंजन पार्क को देख सकते हैं, जो 2003 में स्थापित किया गया था। यहां पर पानी के दीवानों के लिए अलग-अलग वाटर राइड्स हैं, जिसमें राइड करके आप एक अलग ही अनुभव प्राप्त कर सकेंगे।

क्वींसलैंड चेन्नई सबसे लोकप्रिय राइड्स :

हिमालयन वाटर स्लाइड, वेंचुरा नदी, अमेरिकन वेव पूल

क्वींसलैंड चेन्नई की एंट्री फ़ीस :

वयस्क: 550 रूपए; बच्चे: 450 रूपए

क्वींसलैंड चेन्नई वाटर पार्क का पता:

चेन्नई-बेंगलुरु हाईवे, पलंजुर, पलंजुर, सेम्बारंबक्कम, चेन्नई, तमिलनाडु

क्वींसलैंड वाटर पार्क चेन्नई कैसे पहुंचें:

एम्यूजमेंट पार्क चेन्नई-बैंगलोर ट्रंक रोड पर चेन्नई शहर के बहुत पास स्थित है। टी-नगर बस डिपो से बसें उपलब्ध हैं।

चेन्नई के क्वींसलैंड वाटर पार्क खुलने का समय:

सोमवार को बंद, मंगलवार- रविवार: सुबह 10:00 बजे – शाम 6:00 बजे

वेबसाइट: www.queenslandamusementpark.com

संपर्क: 044 2681 1124

और पढ़े: तमिलनाडु के पर्यटन स्थल की जानकारी

9. हैदराबाद में ओशन पार्क – Ocean Park In Hyderabad In Hindi

हैदराबाद में ओशन पार्क - Ocean Park In Hyderabad In Hindi
Image Credit: Kiran Kumar

एक जगह पर सभी तरह का मनोरंजन करना हो तो मैसूर का जीआरएस फैंटेसी पार्क जरूर घूम आइए। हैदराबाद सिटी से 15 किमी दूर स्थित, ओशन पार्क सभी आयु वर्गों के लिए विभिन्न प्रकार के वाटर गेम्स और राइड्स की सुविधा देता है। यहां आप जाएंगे तो आप एक ही जगह एंटरटेनिंग राइड्स, वल्र्ड क्लास फूड का अनुभव ले पाएंगे। गर्मियों के मौसम में यह स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों को भी आकर्षित करता है। वैसे हीट को बीट करने के लिए इससे अच्छी जगह आपको नहीं मिलेगी।

ओशन पार्क हैदराबाद की सबसे लोकप्रिय राइड्स:

एक्वा स्नेक, क्रेजी क्रूज, जिप जैप ज़ूम, एक्वा ट्रेल, वेव पूल और एक्वा ग्लाइड

ओशन पार्क  हैदराबाद टिकट का प्राइस:

वयस्क: 350 रूपए; बच्चे: 230 रूपए; छात्र: 250 रूपए

हैदराबाद के ओशन पार्क का पता:

सीबीआईटी कॉलेज के पास, शंकरपल्ली रोड, गांधीपेट, हैदराबाद, तेलंगाना

ओशन पार्क  हैदराबाद कैसे पहुंचें:

हैदराबाद एक महानगरीय शहर होने के नाते, आप सार्वजनिक परिवहन या सरकारी बस सेवाओं के माध्यम से वाटर पार्क तक पहुँच सकते हैं। हैदराबाद शहर से मेहदीपट्टनम के लिए एक स्थानीय टैक्सी किराए पर लेकर ओशन पार्क के लिए सीधे एक सार्वजनिक बस से जा सकते हैं।

हैदराबाद के ओशन वाटर पार्क  खुलने का समय:

सुबह 11:00 बजे – शाम 7:30 बजे

वेबसाइट: www.oceanparkhyabad.com

संपर्क: 9866699476, 9866699475

और पढ़े: हैदराबाद के पर्यटन स्थल और घूमने के बारे में जानकारी 

10. फन एंड फूड विलेज दिल्ली – Fun N Food Village In Delhi In Hindi

फन एंड फूड विलेज दिल्ली - Fun N Food Village In Delhi In Hindi
Image Credit: Steven Peter

भारत में सबसे अच्छे मनोरंजन जल पार्कों में से एक, फन एन फ़ूड विलेज, दिल्ली में कपसेरा बॉर्डर के पास स्थित है। कई वाटर स्लाइड और मजेदार राइड्स के साथ यह निश्चित रूप से राजधानी में एक रोमांचकारी मनोरंजन स्थल है। पोलो ग्रुप ऑफ कंपनी द्वारा प्रबंधित वाटर पार्क, दिल्ली एनसीआर में काफी लोकप्रिय पिकनिक स्थल है। फन एन फूड विलेज निश्चित रूप से दिल्ली में चिलचिलाती धूप के मौसम में सबसे अधिक देखा जाने वाला हॉलीडे डेस्टीनेशन है। यह जगह रोमांचकारी पानी की सवारी, एडवेंचर राइड्स, किडीज़ पूल, वाटर प्ले एरिया, सांस्कृतिक प्रदर्शन का आनंद लेने के लिहाज से बेहद अच्छी है।

दिल्ली का फन एंड फूड विलेज वाटर पार्क की सबसे लोकप्रिय राइड्स:

स्नो ब्लैशर Snow blasher, वॉटर मैरी (Water marry) , मैजिक कार्पेट magic carpet, लेजी नदी lazy river और ईगल राइड eagle ride

फन एंड फूड विलेज दिल्ली टिकट की कीमत:

सोमवार- शुक्रवार: कपल: 1800 रूपए; बच्चा: 600 रूपए; सप्ताहांत और सार्वजनिक अवकाश: कपल: 2000 रूपए; बच्चा: 600 रूपए

दिल्ली का फेमस फन एंड फूड विलेज का पता:

पुरानी दिल्ली गुड़गांव रोड, कपसेरा, नई दिल्ली

फन एंड फूड विलेज दिल्ली कैसे पहुंचें:

आप निजी टैक्सी या टैक्सी का उपयोग करके द्वारका सेक्टर 21 तक पहुँच सकते हैं या निकटतम मेट्रो के लिए विकल्प चुन सकते हैं।

दिल्ली फन एंड फूड विलेज खुलने का समय:

सुबह 9:30 बजे शाम 6 बजे

वेबसाइट: www.funnfood.com

संपर्क: 099900 06518

और पढ़े: दिल्ली में घूमने वाली सबसे अच्छी जगहें 

11. त्रिशुर में ड्रीमवर्ल्ड मनोरंजन पार्क – Dream World Water Park At Thrissur In Hindi

त्रिशुर में ड्रीमवर्ल्ड मनोरंजन पार्क - Dream World Water Park At Thrissur In Hindi

ड्रीमवल्र्ड में जाकर वाकई आप अपनी सारी चिंताएं भूल जाएंगे। क्योंकि यह एक बहुत मजेदार जगह है। त्रिशुर में चलकुंडी में स्थित यह वॉटर पार्क इस क्षेत्र का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। देर से ही सही लेकिन राज्य में यह एक फेमस शूटिंग डेस्टीनेशन भी बन गया है। 8 फुट गहरे वेव पुल के साथ 30 फीट लंबी राइड का भी आप यहां लुत्फ उठा सकते हैं। पार्क में कुल 42 राइड्स हैं, जिनमें आधे से ज्यादा वाटर राइड्स है। पार्क के मध्य में बनाया गया झरना इस पार्क की खूबसूरती को और बढ़ाता है। यहां पर रेन डांस, मरमेड पूल, बच्चों के लिए मल्टी-गेम कॉम्प्लेक्स, वीडियो गेम और आइसक्रीम पार्लर और बुफे सुविधाओं के साथ कई रेस्तरां मुख्य आकर्षण हैं।

ड्रीमवर्ल्ड मनोरंजन पार्क त्रिशुर की सबसे लोकप्रिय राइड्स:

स्पेस बाउल, लेजी रिवर, अमेजन रिवर

ड्रीमवर्ल्ड मनोरंजन पार्क त्रिशुर टिकट की कीमत:

वयस्क: 700 रूपए; वरिष्ठ नागरिक: 600 रूपए; बच्चे: 600 रूपए

ड्रीमवर्ल्ड मनोरंजन पार्क त्रिशुर का पता:

अथिराप्पिल्ली रोड, कांजीरापिली पी.ओ, चालकुडी, त्रिशूर

त्रिशुर के ड्रीमवर्ल्ड मनोरंजन पार्क कैसे पहुंचें:

यह चलकुडी स्टेशन से 11 किमी दूर स्थित है। सार्वजनिक परिवहन आसानी से उपलब्ध है या आप टैक्सी या ऑटो का उपयोग कर सकते हैं।

त्रिशुर के ड्रीमवर्ल्ड मनोरंजन पार्क खुलने का समय:

सुबह 10:30 बजे – शाम 6 बजे

संपर्क: +91 480 274 ​​6935

12. एक्वाटिक वाटर पार्क कोलकाता – Aquatica In Kolkata In Hindi

एक्वाटिक वाटर पार्क कोलकाता - Aquatica In Kolkata In Hindi

अगर आप वाटर राइड्स के साथ वल्र्ड क्लास फूड, पार्टीज, एन्टरटेनमेंट का मजा लेना चाहते हैं तो एक्वाटिका आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। 17 एकड़ में फैले इस वॉटर पार्क में ठहरने की भी अच्छी व्यवस्था है। आप यहां वेव पुल और नदी में मजे कर सकते हैं। बता दें कि एक्वाटिक कोलकाता के स्थानीय लोगों के लिए एक पसंदीदा पिकनिक स्थल है।

एक्वाटिक वाटर पार्क कोलकाता के सबसे लोकप्रिय राइड्स:

रफ स्लाइड, ब्लैक होल, नियाग्रा फॉल्स, साइक्लोन, वेव पूल, पेंडुलम

कोलकाता के एक्वाटिक वाटर पार्क का प्रवेश शुल्क:

सोमवार – शुक्रवार: वयस्क: 450 रूपए, बच्चे: 300 रूपए

सप्ताहांत और सार्वजनिक अवकाश: वयस्क: 550 रूपए; बच्चे: 300 रूपए

कोलकाता के एक्वाटिक वाटर पार्क  का पता:

कूचपुकुर, पी.ओ. हठगाचिया, पी। एस केएलसी, राजरहाट टाउनशिप के पास, कोलकाता, पश्चिम बंगाल

एक्वाटिक वाटर पार्क कोलकाता कैसे पहुंचें:

यह सेक्टर V से 5 किमी दूर स्थित है और निजी परिवहन द्वारा आसानी से पहुँचा जा सकता है। आप शहर के चारों ओर कहीं से भी टैक्सी बुक कर सकते हैं।

एक्वाटिक वाटर पार्क कोलकाता खुलने का समय:

सुबह 10:00 – शाम 6:00 बजे

वेबसाइट: www.aquaticaindia.in

संपर्क: + 91-8232017947, +91 9331555220

और पढ़े: पश्चिम बंगाल के पर्यटन स्थल की जानकारी

13. एमजीएम डिजी वर्ल्ड चेन्नई – MGM Dizzee World In Chennai In Hindi

एमजीएम डिजी वर्ल्ड चेन्नई - MGM Dizzee World In Chennai In Hindi
Image Credit: Saravanan Paramasivam

आमतौर पर बिग ऑन फन के रूप में जाना जाने वाला, एमजीएम डिज़ी वर्ल्ड चेन्नई का एक मनोरंजन पार्क है जो हर साल 1 मिलियन पर्यटकों का मनोरंजन कराता है। मनोरंजन के क्षेत्र में, यह अपने पहले स्थान पर है। MGM Dizzee World ने सिंगापुर के जुरांग्स बर्ड शो को भारत में लाने के लिए सबसे पहले, हॉट एयर बैलून की सवारी की और वर्ष 2000 में यह भारत का पहला मनोरंजन पार्क था, जिसने अपने पर्यटकों को हेलिकॉप्टर में पिक और ड्रॉप दिया। वास्तव में यह एक सुरक्षित, शानदार और मज़ेदार वाटर पार्क है

चेन्नई के एमजीएम डिजी वर्ल्ड वाटर पार्क की सबसे लोकप्रिय राइड्स:

अलाई ओसई (Alai Osai), वॉटर कोस्टर, रोलिंग थंडर, Revolution and Kamikaze Ranger

एमजीएम डिजी वर्ल्ड चेन्नई के टिकट की कीमत:

वयस्क: 699 रूपए, बच्चे: 549 रूपए

एमजीएम डिजी वर्ल्ड चेन्नई पता:

नंबर 1/74, ईस्ट कोस्ट रोड, मुत्तुकडू, चेन्नई, तमिलनाडु

चेन्नई के एमजीएम डिजी वर्ल्ड कैसे पहुंचें:

यह चेन्नई से लगभग 35 किमी दूर पूर्व-तट सड़क के साथ स्थित है। सार्वजनिक परिवहन जो महाबलिपुरम और कोवलम के रास्ते में हैं, इस वाटर पार्क में रुकते हैं या आप बस कैब बुक कर सकते हैं।

चेन्नई के एमजीएम डिजी वर्ल्ड खुलने का समय:

सुबह 10:30 बजे – शाम 6:30 बजे

वेबसाइट: www.mgmdizzeeworld.com

संपर्क: 044 2747 2129

14. मनियर वंडरलैंड अहमदाबाद – Maniar Wonderland Of Ahmedabad In Hindi

मनियर वंडरलैंड अहमदाबाद - Maniar Wonderland Of Ahmedabad In Hindi
Image Credit: Maniar’s Wonderland

अगर आप गुजरात घूमने गए हैं और वाटर राइड्स का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो अहमदाबाद के मनिअर वॉटर लैंड चले जाइए। फुल टाइम एंटरटेनमेंट के लिए यह जगह एकदम बेस्ट है और भारत के मशहूर वाटर पार्क में से भी एक है। मनिअर में विभिन्न स्लाइड्स हैं जो हीट को बीट करने के लिए काफी हैं। इसमें एक इनडोर वाटर पार्क भी है। इसके अलावा वंडर चेयर, क्रेजी कार, डेजर्ट बाइक, बग्गी राइड, ज़ोरब, स्लिंगशॉट, जॉय ट्रेन, जंपिंग जैक और बहुत कुछ है। अगर आपको वॉटर राइड्स में जाना पसदं नहीं है तो आपके लिए ड्राई राइड्स के कई ऑप्शन भी हैं।

अहमदाबाद के मनियर वंडरलैंड वाटर पार्क की सबसे लोकप्रिय राइड्स:

एक्वा रोलर, एक्वा बॉल, ज़िपलाइन, एक्वा स्प्लैश

अहमदाबाद के मनियर वंडरलैंड वाटर पार्क की टिकट की कीमत:

वयस्क: 220 रूपए, बच्चा: 180 रूपए

मनियर वंडरलैंड अहमदाबाद पता:

कर्णावती क्लब से 3 किमी, और किरण मोटर्स अहमदाबाद के पीछे सरखेज चौराहे से 1 किमी

अहमदाबाद के मनियर वंडरलैंड खुलने का समय:

सुबह 10:00 बजे – शाम 8:30 बजे

वेबसाइट: www.maniarwonderland.com

संपर्क: 079-6541 0896/1800 233 0035

और पढ़े: अहमदाबाद शहर के आकर्षक स्थलों की जानकारी

15. फंटासिया द्वीप पटना – Funtasia Island Of Patna In Hindi

फंटासिया द्वीप पटना - Funtasia Island Of Patna In Hindi
Image Credit: Satyamhero Kumar

फंटासिया द्वीप बिहार की राजधानी पटना में पहला वाटर पार्क है। यह एक बहुत अच्छा वॉटर पैराडाइज है जो हर उम्र के लोगों को आकर्षित कर रहा है। 5 एकड़ में फैले इस स्थान पर बच्चों और वयस्कों दोनों के लिए लंबी और रोमांचकारी राइड्स हैं। इसमें पर्यटकों के लिए वेव पूल, स्विमिंग पूल, कॉफी शॉप, रेस्तरां, बैंक्वेट हॉल, और भी बहुत कुछ है।

पटना के फंटासिया द्वीप वाटर पार्क की एंट्री फी:

सोमवार – शुक्रवार : प्रति व्यक्ति 350 रूपए; सप्ताहांत और सार्वजनिक अवकाश: 450 रूपए प्रति व्यक्ति, 3 फीट से कम उम्र के बच्चों के लिए नि: शुल्क प्रवेश।

पटना के फंटासिया द्वीप वाटर पार्क का पता:

संपतचक-परसा रोड, संपतचक, पटना, बिहार

फंटासिया द्वीप पटना कैसे पहुंचें:

यह पटना-गया रोड से सिर्फ 2 किमी दूर स्थित है और सार्वजनिक परिवहन या ऑटो / टैक्सी द्वारा आसानी से पहुँचा जा सकता है।

पटना के फंटासिया द्वीप खुलने का समय:

सुबह 10:00 – शाम 6:00 बजे

वेबसाइट: www.funtasiaisland.com

संपर्क: +91 9430222875

16. चंडीगढ़ में फनसिटी – Funcity In Chandigarh In Hindi

चंडीगढ़ में फनसिटी - Funcity In Chandigarh In Hindi
Image Credit: Surajit Ghosh

फनसिटी, चंडीगढ़ 43 एकड़ भूमि में फैला भारत का लोकप्रिय वाटर पार्क है। गर्मियों में अक्सर यहां स्थानीय लोगों के साथ देशभर से आए पर्यटकों की भीड़ देखी जाती है। पूरे उत्तरी क्षेत्र में फनसिटी सबसे बड़ा मनोरंजन पार्क है। हाउसिंग 20 हाइड्रोलिक राइड्स पर्यटकों को बहुत फन देती हैं। छह लैंडिंग पूल के साथ, वंडर वाटर एक लोकप्रिय पर्यटक आकर्षण है जिसमें एक एक्टिविटी पूल और एक वेव पूल और विभिन्न आकारों के साथ 17 वॉटर स्लाइड्स हैं। इनके अलावा, रेड ड्रैगन स्लाइड, क्रेजी क्रूज़, एक्वा डांस और भी बहुत कुछ है।

फनसिटी चंडीगढ़ वाटर पार्क के सबसे लोकप्रिय राइड्स:

रेजल-डेजल, बिग एप्पल, ठुमक-ठुमक, ऑक्टोपस, क्रेजी कार्स, फन स्लाइड, स्पिन ओ स्पिन

चंडीगढ़ के फनसिटी वाटर पार्क की टिकट की कीमत:

970 रूपए; 65 वर्ष से ज्यादा के बुर्जुग और 3 फीट से कम के बच्चों के लिए एंट्री फ्री है।

फनसिटी चंडीगढ़ का पता:

चंडीगढ़-नाडा साहिब गुरुद्वारा बरवाला रोड, रामगढ़ के पास, एनएच – 72, चंडीगढ़, पंजाब

फनसिटी वाटर पार्क चंडीगढ़ कैसे पहुंचें:

फनसिटी चंडीगढ़-नाडा साहिब गुरुद्वारा बरवाला रोड पर स्थित है, इसलिए आसानी से पहुँचा जा सकता है। यह शहर से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है और निजी टैक्सी या कैब बुक करके यहां जाया जा सकता है।

चंडीगढ़ में फनसिटी खुलने का समय:

सुबह 10:00 बजे – शाम 7:00 बजे

वेबसाइट: www.funcitysurya.com

संपर्क: (+91) 172 2709539, (+91) 172 4653442

और पढ़े: चंडीगढ़ के आसपास घूमने की 10 जगह 

17. दिल्ली में स्प्लैश वाटर पार्क – Splash Water Park In Delhi In Hindi

दिल्ली में स्प्लैश वाटर पार्क - Splash Water Park In Delhi In Hindi
Image Credit: Sanyam Jain

दिल्ली के बाहरी इलाके में बना स्पैल्श वाटर पार्क हर उम्र के लोगों के लिए अच्छा है। स्थानीय लोग तो यहां हर गर्मी में जाते ही हैं साथ ही पर्यटकों के बीच भी इस वॉटरपार्क को लेकर बड़ा क्रेज है। यहां पर आपको उम्र को भूलकर पानी और वाटर राइड्स का मजा लेने का बढिय़ा मौका मिलेगा।

स्प्लैश वाटर पार्क दिल्ली की सबसे पॉपुलर राइड्स:

साइक्लोन फैमिली स्लाइड, हरकीरी स्लाइड, पेंडुलम राइड, मल्टीलेन स्लाइड

दिल्ली के स्प्लैश वाटर पार्क का प्रवेश शुल्क:

वयस्कों के लिए 500 रूपए , बच्चों के लिए – 400 रूपए

स्प्लैश वाटर पार्क दिल्ली का पता:

पल्ला मोद, अलीपुर के पास करनाल रोड

दिल्ली के स्प्लैश वाटर पार्क कैसे पहुंचें:

निकटतम मेट्रो स्टेशन पीली लाइन पर समीपुर बदली है।

दिल्ली के स्प्लैश वाटर पार्क खुलने का समय:

सुबह 10:00 बजे – शाम 7:00 बजे

वेबसाइट: splashwaterpark.co.in

इस आर्टिकल में आपने भारत के सबसे पॉपुलर वाटर पार्को की ट्रिप से रिलेटेड इन्फोर्मेशन को डिटेल जाना है, आपको हमारा ये आर्टिकल केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

और पढ़े:

Leave a Comment