Todgarh In Hindi, अरावली में स्थित टॉडगढ़ एक सुंदर गाँव है। जो दुनिया की सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखलाओं में से एक है। यह समुद्र तल से 3281 फीट की ऊंचाई पर है जो ब्रिटिश काल के झरने, औपनिवेशिक इमारतों, नागिन सड़कों के लिए प्रसिद्ध है। आपको बता दे की टॉडगढ़ का पुराना नाम बरसा बाडा था, जिसे गुर्जर जाती के बरसा नाम के व्यक्ति ने बसाया था। टॉडगढ़ को राजस्थान के मिनी माउंट आबू के नाम से भी जाना जाता है क्योकि यहाँ की जलबायु माउंट आबू से मिलती जुलती है। यह खूबसूरत जगह राजस्थान के लोकप्रिय पर्यटक स्थलों में से एक है और जो पर्यटकों के साथ-साथ इतिहास और प्रकृति प्रेमियों के लिए भी राजस्थान में घूमने के लिए सबसे आकर्षक जगहों में से एक है। इस आर्टिकल में हम आपको टॉडगढ़ के बारे में बताने वाले है इसीलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े –
टॉडगढ़ का इतिहास कई सौ साल पुराना माना जाता है जहाँ टॉडगढ़ का पुराना नाम बरसा बाडा था, जिसे गुर्जर जाती के बरसा नाम के व्यक्ति ने बसाया था। इस दौरान गुर्जर ने तहसील भवन के पीछे देव नारायण मंदिर की भी स्थापना की थी जो आज भी स्थित है। कुछ समय बाद 1819 टॉडगढ़ के पुराने नाम बरसा बाडा को बदलकर एक ब्रिटिश लेफ्टिनेंट कर्नल जेम्स टॉड के नाम पर टॉडगढ़ रख दिया गया था जो ईस्ट इंडिया कंपनी के साथ 1801,में एक सर्वेक्षण अधिकारी के रूप में भारत आये थे।
1818 में उन्हें पश्चिमी राजपूताना के राज्यों के लिए राजनीतिक एजेंट नियुक्त किया गया, जहाँ उन्होंने सरदारों और उनके आपसी झगड़ों को सुलझाया। जिनमें से कई उनके प्रशंसक और मित्र बने रहे। 1819 मेरवाड़ा क्षेत्र में उनके कार्यों की सराहना करते हुए, उदयपुर के महाराणा ने अपने राजशाही के एक गाँव बरसवाड़ा का नाम बदलकर ‘टॉडगढ़’ रख दिया था।
और पढ़े: राजस्थान के इतिहास और संस्कृति के बारे में जानकारी
अरावली की गोद में स्थित टॉडगढ़ राजस्थान का एक रमणीय स्थल है जो अपनी सुन्दरता और अपने आकर्षक पर्यटक स्थलों के लिए प्रसिद्ध है तो यहाँ हम आपके लिए टॉडगढ़ के लोकप्रिय पर्यटक स्थलों के सूची पेश करने जा रहे है।
प्रज्ञा शिखर टॉडगढ़ के लोकप्रिय पर्यटक स्थलों में से एक है जिसका निर्माण 2005 में जैन समुदाय द्वारा जैन आचार्य तुलसी की याद में करबाया गया था। यह पूरी तरह से काले ग्रेनाइट से बना है, जिसक उद्घाटन डॉ. ए. पी. जे अब्दुल कलाम जी द्वारा किया था। प्रज्ञा शिखर एक शांत स्थान है जो यहाँ के शांतिपूर्ण वातावरण के कारण पर्यटकों के लिए एक टॉडगढ़ का आकर्षक स्थल बना हुआ है।
रोली वन्यजीव अभयारण्य राजस्थान के अब तक के सबसे पुराने वन्यजीव अभयारण्यों में से एक है। जो पाली और अजमेर जिलों में फेला हुआ है, जिसमें 495 किलोमीटर का क्षेत्र पर्णपाती पेड़ों और घास के मैदानों से भरा है। जहाँ पर्यटकों के देखने के लिए लिए कुछ प्रमुख वन्यजीवों में तेंदुए, सुस्त भालू, भारतीय गज़ले, नीले बैल, भारतीय भेड़िया के साथ कई प्रकार के पक्षी भी शामिल हैं। जो पर्यटकों के लिए आकर्षण केंद्र बने हुए है। तो आप भी अपने परिवार या दोस्तों के साथ टॉडगढ़ के लोकप्रिय पर्यटक स्थल रोली वन्यजीव अभयारण्य की यात्रा का प्लान बना सकते हैं।
टॉडगढ़ फोर्ट ट्रेक समुद्र तल से 3281 फीट ऊपर है और इसका मूल नाम बोरसवारा था।
टोडगढ़-रोली वन्यजीव अभयारण्य के ठीक बीच में स्थित दुधालेश्वर मंदिर भगवान शिव के नाम पर बना यह प्राचीन मंदिर है जो भगवान शिव को समर्पित है। यह मंदिर टोडगढ़ के पवित्र स्थलों में से एक है, जो भक्तो के लिए एक प्रमुख आस्था केंद्र बना हुआ है। आपको बता दे मंदिर बरगद और इमली के पेड़ों से घिरा हुआ है और यहाँ जल का एक बारहमासी स्रोत है। रोली वन्यजीव अभयारण्य के ठीक बीच में स्थित होने के कारण यहाँ तेंदुओं और भालुओं को भी अक्सर देखा जाता है।
टॉडगढ़ से दूधलेश्वर मंदिर के रास्ते पर एक सड़क है, जिसे नागिन के रूप में ब्रिटिश इंजीनियरों द्वारा बनाया गया है। सड़क का यह खंड 4 किमी लंबा है जो प्राचीन इंजीनियरिंग का एक चमत्कार है। जिसकी यात्रा करना भी पर्यटकों के लिए लोकप्रिय बना हुआ है जहाँ हर पर्यटक टॉडगढ़ की यात्रा के दोरान कटार घाटी की रोमांचक यात्रा के लिए जरूर आकर्षित होता है। तो आपको भी टॉडगढ़ की यात्रा के दोरान रोमांच से भरपुर कटार घाटी की यात्रा अवश्य करनी चाहिए।
और पढ़े: पाली जिले में घुमने लायक टॉप 5 पर्यटन स्थल की जानकारी
घोरम घाट रेलवे ट्रैक हरियाली और प्राकृतिक सुन्दरता से भरा हुआ टॉडगढ़ का अति मनोरम स्थल है। टॉडगढ़ से लगभग 12 किमी और राष्ट्रीय राजमार्ग से 25 किमी दूर स्थित घोरम घाट रेलवे ट्रैक झरने, सुरंगों और पुलों और सुंदर दृश्यो के लिए पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जो पर्यटकों के घूमने के लिए टॉडगढ़ की सबसे आकर्षक जगहों में से एक है।
टॉडगढ़ से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित भील बेरी जलप्रपात टॉडगढ़ के सबसे दर्शनीय स्थलों में से एक है और जो राजस्थान के सबसे ऊंचा झरनो में से एक माना जाता है। भील बेरी जलप्रपात में 55 मीटर की ऊंचाई से गिरता हुआ पानी पर्यटकों के लिए प्रमुख आकर्षक केंद्र बना हुआ है जिसे बारिश के मौसम के दौरान पूरे प्रवाह में देखा जा सकता है। इस दौरान यहां लंबे-लंबे गिद्ध और कई प्रवासी पक्षी भी देखे जा सकते हैं।
विक्टोरियन चर्च और स्कूल राजस्थान के सबसे प्राचीन चर्चों में से एक है। जिसे लगभग 150 साल पहले ब्रिटिश काल के दौरान बनाया गया था और बाद में कांग्रेस द्वारा नवीकरण कार्य किया गया था। आपको बता दे यह एक जेल भी था जिसे अब एक स्कूल में बदल दिया गया है जहाँ रहने वाले बच्चे पढ़ाई करने आते हैं।
और पढ़े: दौसा जिले के मशहूर पर्यटन स्थल घुमने की पूरी जानकारी
अगर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ टॉडगढ़ घूमने जाने का प्लान बना रहे है तो हम आपको बता दे की वैसे तो टॉडगढ़ की यात्रा आप साल के किसी भी समय कर सकते है लेकिन सितम्बर से अप्रैल टॉडगढ़ की यात्रा का सबसे अच्छा समय माना जाता है क्योंकि इस समय टॉडगढ़ का तापमान न्यूनतम 3 से 35 डिग्री सेल्सियस होता है जो आपकी यात्रा के लिए सबसे उत्तम समय माना जाता है।
और पढ़े: राजस्थान के बारां जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल की जानकारी
यदि आप राजस्थान के लोकप्रिय पर्यटक स्थलों में से एक टॉडगढ़ की यात्रा की योजना बना रहे है तो आप हवाई,ट्रेन या सड़क मार्ग से यात्रा करके टॉडगढ़ पहुंच सकते हैं।
अगर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ फ्लाइट से यात्रा करके टॉडगढ़ घूमने जाने का प्लान बना रहे है तो हम आपको बता दे टॉडगढ़ का सबसे निकतम हवाई अड्डा जोधपुर हवाई अड्डा है जो टॉडगढ़ से लगभग 145 किलोमीटर की दूरी पर है तो आप किसी भी प्रमुख शहर से फ्लाइट से यात्रा करके जोधपुर पहुंच सकते है और आप जोधपुर हवाई अड्डा से टॉडगढ़ पहुचने के लिए बस, केब या टैक्सी किराये पर ले सकते हैं।
अगर आप टॉडगढ़ घूमने जाने का प्लान बना रहे है, तो आपको बता दे की टॉडगढ़ का निकटतम रेलवे स्टेशन मारवाड़ रेलवे स्टेशन है जो टॉडगढ़ से लगभग 65 किलोमीटर की दूरी पर है तो आप ट्रेन से यात्रा करके मारवाड़ रेलवे स्टेशन पहुंच सकते है और वहा से आप टैक्सी या बस से यात्रा करके टॉडगढ़ पहुंच सकते हैं।
अगर आप सड़क मार्ग या बस से यात्रा करके टॉडगढ़ जाने की योजना बना रहे है तो आपको बता दे टॉडगढ़, NH-8, द्वारा, राजसमंद और देवगढ़ से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है जहाँ से नियमित रूप से बसों का संचालन भी किया जाता है, तो आप बस, टैक्सी या अपनी निजी कार से यात्रा करके आसानी से टॉडगढ़ पहुंच सकते हैं।
और पढ़े: राजस्थान के 10 प्रमुख पर्यटन स्थल
इस लेख में आपने टॉडगढ़ के प्रमुख पर्यटक स्थल के बारे में जाना है आपको हमारा ये लेख केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
और पढ़े:
Featured Image Credit: Dimpal Salvi
Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…
Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…
Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…
Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…
Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…
Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…