Best places to visit in Digha in Hindi : बंगाल की खाड़ी के तट पर स्थित समुद्रत टीय शहर, “दीघा” एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है जो अपने अछूते समुद्र तटों और प्राकृतिक दृश्यों के लिए जाना जाता है, खासकर पश्चिम बंगाल के लोगों के बीच। “दीघा” फैमली या फ्रेंड्स के साथ वीकेंड डेस्टिनेशन के लिए पश्चिम बंगाल की वन-स्टॉप डेस्टिनेशन है। “दीघा” में पर्यटकों के घूमने के लिए शानदार समुद्र तटों, से लेकर धार्मिक मंदिरों तक विविध पर्यटक स्थल मौजूद है। दीघा पर्यटन एक ऐसी जगह है जहाँ बच्चो से लेकर बुढो तक सभी आयु के वर्ग के लोगो के लिए बहुत कुछ है।
यदि आप अपने फ्रेंड्स या फैमली के साथ वीकेंड पर घूमने के लिए पश्चिम बंगाल की बेस्ट जगहें सर्च कर रहें है तो अपनी ट्रिप के लिए “दीघा” को पिक कर सकते है।
तो आइये इस आर्टिकल में हम “दीघा के प्रमुख पर्यटक स्थल” और “दीघा की ट्रिप” से रिलेटेड इन्फोर्मेशन को डिटेल में जानते है, जिसके अनुसार पर्यटक अपनी ट्रिप को प्लान कर सकते है –
दीघा में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहें – Best places to visit in Digha in Hindi
न्यू दीघा बीच – New Digha Beach, Digha in Hindi
“न्यू दीघा बीच” दीघा के प्रमुख पर्यटक स्थल (Famous Tourist Places of Digha in Hindi) और सबसे खूबसूरत जगहें में से एक है। न्यू दीघा बीच पुराने दीघा बीच से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह बीच अपनी नरम नरम रेत और प्राकृतिक सुन्दरता के लिए काफी फेमस है, जो इसे दीघा में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहें में से एक बनाती है। यदि आप अपनी फैमली के साथ घूमने के लिए दीघा की सबसे अच्छी जगहें सर्च कर रहे है, तो इसके लिए न्यू दीघा बीच से बेस्ट कोई जगह हो ही नही सकती है। बता दे यह बीच लगभग 2 किलोमीटर में फैला हुआ है जो सुंदर कैसुरीना के पेड़ों से घिरा हुआ है जो इसके सुन्दरता में चार चाँद लगाने का कार्य करते है।
यह खुबसूरत बीच आकर्षक सूर्योदय और सूर्यास्त के लिए भी प्रसिद्ध है, जिसे शब्दों में व्यक्त नही किया जा सकता हैं। लहराते समुद्र सूरज की सुनहरी किरणों के साथ, देखना निश्चित ही आपके जिन्दगी की सबसे खुबसूरत लम्हों में से एक होगा।
न्यू दीघा बीच की टाइमिंग
- सुबह से लेकर शाम दिन में कभी भी
न्यू दीघा बीच की एंट्री फीस
- फ्री
मरीन एक्वेरियम ऑफ़ जूलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया – Marine Aquarium of Zoological Survey of India, Digha in Hindi
दीघा के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल (Famous Tourist Places of Digha in Hindi) और दीघा में सबसे अधिक देखी जाने वाली जगहें में से एक “मरीन एक्वेरियम” भारत का सबसे बड़ा इनबिल्ट एक्वेरियम है। इस एक्वेरियम में स्थानीय, विलक्षणीय और मीठे पानी के जीवो की तीन प्रजातियों को अलग अलग रखा गया है। इस मरीन एक्वेरियम में जीवों के लिए 24 विशाल समुद्री टैंक और 8 मीठे पानी के टैंक हैं। जब भी मरीन एक्वेरियम में घूमने आयेंगे तो आप यहाँ समुद्री एनीमोन, लॉबस्टर, शार्क, किरणें, तितली मछलियां, समुद्री सांप और केकड़े सहित अन्य कई जलीय प्रजातियों को देख सकगें।
बता दे यह स्थान एक्वेरियम के साथ साथ अपने हाई – एंड फिल्टरेशन एंड सी वाटर सर्कुलेशन जैसी रिसर्च एक्टिविटीज के लिए भी जाना जाता है।
मरीन एक्वेरियम की टाइमिंग
- सुबह 9.30 बजे से शाम 6.00 बजे तक
मरीन एक्वेरियम की एंट्री फ़ीस
- नो एंट्री फीस
अमरावती पार्क दीघा – Amravati Park Digha in Hindi
विचित्र शहर दीघा के तटीय सौंदर्य के बीच स्थित “अमरावती पार्क” दीघा में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहें (Best places to visit in Digha in Hindi) में से एक है। यह पार्क उन पर्यटकों के लिए बेस्ट जगह है जो अपनी फैमली के साथ प्राकृतिक सोंदर्य के बीच सुकून भरा टाइम स्पेंड करना चाहते है। दीघा समुद्र तट से एक किलोमीटर से भी कम की दूरी पर स्थित, अमरावती पार्क में प्राचीन लॉन की विविधता के साथ मौसमी फूलों की भरमार है, जो पार्क के केंद्र में स्थित मिनी-लेक को बेहद मनोरम करते हैं। बता दे पार्क में पर्यटकों के लिए रोपवे की सवारी भी है जिससे दीघा क्षेत्र और नीचे सुंदर पार्क के लुभावना दृश्यों को देखा जा सकता है।
इस पार्क में एक छोटी लेक भी है यहाँ आप बोट राइड को एन्जॉय कर सकते है। कुल मिलाकर शहर की भीड़ भाड़ से दूर अपनी फैमली के साथ छुट्टी मनाने और क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए अमरावती पार्क बेस्ट जगह है।
अमरावती पार्क की टाइमिंग
- सुबह 7.30 बजे से 5.30 बजे तक
अमरावती पार्क की एंट्री फीस
- 5 रूपये पर हेड
और पढ़े : राजबाड़ी का इतिहास और कूचबिहार में घूमने की बेस्ट जगहें
तलसारी बीच – Talasari Beach Digha in Hindi
ओडिशा के बालेश्वर जिले में दीघा से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित “तलसारी बीच” दीघा की सबसे आकर्षक जगहें (Best places to visit in Digha in Hindi) में से एक है। यह बीच पूर्वी घाट के अनदेखे बीचों में से एक है जो भारत की उत्तर पूर्वी तट पर अंतिम समुद्र तट के रूप में जाना जाता है। तलसारी बीच में कम भीड़भाड़ होने के कारण प्रदूषण की पहुंच से परे है, जो पर्यटकों के लिए प्राकृतिक सोंदर्य और शांत वातावरण की पेशकश करता है। यही मुख्य बजह है जो इसे फैमली के साथ घूमने के लिए दीघा की सबसे अच्छी जगहें में से एक बनाती है।
तलसारी बीच में कई रेत के टीले है जो खजूर, नारियल और काजू के पेड़ो और मनमोहनीय सुन्दरता से भरे हुए हैं, यकीन माने इस जगह पर आपकी इन्द्रियां तरो तजा हो जायेंगी और आप बेहद रिलेक्स फील करेंगें। आपको बता दे तलसारी बीच एक समुद्री तट होने के अलावा, सुबर्नोरखा नदी का एक तट भी है जो बंगाल की खाड़ी में जाकर विलय होती है।
उदयपुर बीच दीघा – Udaipur Beach Digha in Hindi
यदि आप अपने फ्रेंड्स के साथ घूमने के लिए दीघा की सबसे अच्छी जगहें (Best places to visit in Digha in Hindi) सर्च कर रहे है तो इसके लिए उदयपुर बीच से अच्छी जगह कोई और हो ही नही सकती। क्योंकि यह जगह अपनी सुन्दरता के साथ साथ रोमांच के लिए जानी जाती है और पश्चिम बंगाल के साथ साथ देश के बिभिन्न हिस्सों से भी पर्यटकों को आकर्षित करती है।
जब भी आप अपने फ्रेंड्स के साथ उदयपुर बीच आयेंगे तो आप यहाँ बीच के किनारे टहलने के साथ साथ स्विमिंग, स्पीड बोट, बनाना बोट जैस कई वाटर स्पोर्ट्स एन्जॉय कर सकते है। उदयपुर बीच के किनारे पर अच्छे होटल्स भी है इसीलिए यह बीच हनीमून ट्रिप के लिए भी परफेक्ट डेस्टिनेशन है।
और पढ़े : भारत के प्रमुख सेक्स मंदिर, जिनसे आप अनुमान लगा सकते है, की हमारे पूर्वज सेक्स को लेकर कितने सहज थे
मोहन वॉच पॉइंट दीघा – Mohona Watch Point Digha in Hindi
मोहन वॉच पॉइंट, चंपा नदी और बंगाल की खाड़ी का संगम है। यह सूर्योदय के साथ-साथ आसपास के वातावरण के अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करता है जो पर्यटकों काफी अट्रेक्ट करते है। यह स्थान सुबह में एक व्यस्त मछली बाजार के रूप में भी संचालित होता है, जहां मछुआरे मछली की कई किस्मों को इकट्ठा, पैक, और वितरित करते हैं। दीघा की हलचल वाले व्यावसायिक पक्ष को देखने के लिए पूरा बाजार एक रोमांचक जगह है। यहाँ, आपको सूखे भटकी और महत्वपूर्ण आकार के हिलसा देखने को मिलेंगे जिन्हें आप खरीद भी सकते हैं।
वॉच पॉइंट एक दिलचस्प जगह है, लेकिन इसमें मछली की गंध भी आती है, इसीलिए यह जगह कुछ लोगों के लिए नकारात्मक भी हो सकती है।
दीघा साइंस सेंटर एंड नेशनल साइंस केम्प – Digha Science Centre & National Science Camp Digha in Hindi
दीघा साइंस सेंटर दीघा के प्रसिद्ध पर्यटक Famous Tourist Places of Digha in Hindi) स्थल में से एक है। दीघा साइंस सेंटर एंड नेशनल साइंस केम्प के प्रमुख आकर्षण 3 डी थियेटर, प्रकाश और ध्वनि के साथ जुरासिक पार्क, राष्ट्रीय विज्ञान शिविर और विज्ञान पार्क हैं।
इसके अलावा इस सेंटर में तितली पर प्रकृति का अध्ययन, योग दिवस, विज्ञान प्रश्नोत्तरी, विज्ञान मेला, अवकाश हॉबी शिविर, तटीय जल प्रदूषण पर कार्यशालाएँ, जैसी कई एक्टिविटीज भी ऑर्गेनाइज की जाती है, जिन्हें आप दीघा साइंस सेंटर की ट्रिप में देख सकते है।
दीघा साइंस सेंटर की टाइमिंग
- सुबह 9.00 बजे से शाम 7.00 बजे तक
दीघा साइंस सेंटर की एंट्री फीस
- 25 रूपये प्रति व्यक्ति
चंदनेश्वर मंदिर दीघा – Chandaneshwar Temple Digha in Hindi
दीघा से 6-8 किमी की दूरी पर स्थित “चंदनेश्वर मंदिर” दीघा के प्रमुख धार्मिक स्थल में से एक है। यह मंदिर भगवान शिव जी को समर्पित है जो स्थानीय लोगो के लिए लोकप्रिय पूजा स्थल के रूप में कार्य करते है।
चंदनेश्वर मंदिर उड़िया कैलेंडर के पहले दिन एक विशाल वार्षिक मेले की मेजबानी करता है जहाँ हर साल बड़ी संख्या लोग में राज्य के बिभिन्न जगहें से एकत्रित होते है। यदि आप अपनी फैमली के साथ दीघा की यात्रा पर जाने वाले है तो आपको अपना कुछ समय चंदनेश्वर मंदिर की यात्रा के लिए भी जरूर देना चाहिये।
शंकरपुर बीच दीघा – Shankarpur Beach, Digha in Hindi
शंकरपुर बीच दीघा से 15 किमी की दूरी पर स्थित एक स्थानीय समुद्र तट है। यह बीच सुंदर परिदृश्यो से घिरा हुआ है जो इसे दीघा में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहें में से एक बनाती है। शंकरपुर बीच के पास कुछ प्रसिद्ध मंदिर भी है, इसीलिए पर्यटक और श्रद्धालु दोनों यहाँ आना पसंद करते है। इनके साथ आप जब भी यहाँ आयेंगे तो बड़ी संख्या में मछुआरों को मछलियाँ पकड़ते हुए भी देखेगें।
और पढ़े : भारत के प्रमुख समुद्र तट और उनके नाम
बिस्वा बंगला पार्क दीघा – Biswa Bangla Park Digha in Hindi
पुराने दीघा समुद्र तट पर स्थित, “बिस्वा बंगला पार्क” क्षेत्र का एक हालिया जोड़ है और इसमें बिस्वा बंगला थीम है। बिस्वा बांग्ला एमएसएमई उद्यम है जिसे पश्चिम बंगाल सरकार ने पश्चिम बंगाल राज्य से हस्तशिल्प और कपड़ा को बढ़ावा देने के लिए स्थापित किया था। जो वर्तमान में दीघा के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल (Famous Tourist Places of Digha in Hindi)में भी कार्यरत है।
बिस्वा बंगला पार्क समुद्र के मनमोहनीय दृश्यों के साथ हरी भरी हरियाली से घिरा हुआ है जबकि पार्क के बीच फव्वारे जो इसके आकर्षण का चार चाँद लगाने का कार्य करते है। यह पार्क फैमली का साथ साथ कपल्स को भी अट्रेक्ट करता है जहाँ अक्सर कपल अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के साथ साथ टाइम स्पेंड करना पसंद करते है।
बिस्वा बंगला पार्क की टाइमिंग .
- 24 घंटे
बिस्वा बंगला पार्क की एंट्री फीस
- फ्री
दीघा गेट – Digha Gate Digha in Hindi
दीघा गेट इस खुबसूरत समुद्र तटीय शहर का प्रवेश द्वार है जो अपनी भव्य संरचना और डिजाइन के लिए प्रसिद्ध है। दीघा गेट पहले कलकत्ता के ब्राइटन के रूप में जाना जाता था जिसे अब दीघा के गेटवे और दीघा वेलकम गेट के रूप में भी जाना जाता है।
बता इस गेट को कंक्रीट और स्टील गेट, से नाव के आकार का बनाया गया है, जो इस क्षेत्र के सभी मछुआरों को श्रद्धांजलि सम्मान व्यक्त करता है। दीघा गेट दीघा की सुंदर सरंचना है जो रात के दौरान जगमगाता हुआ और भी आकर्षक लगता है। यदि आप दीघा की यात्रा पर है तो आपको अपना कुछ समय निकालकर इस अद्भुद कलाकारी को देखने भी जरूर जाना चाहिये हो सके तो शाम के समय जायें।
बटाला मार्केट दीघा – Batala Market Digha in Hindi
बटाला मार्केट एक जीवंत और हलचल भरा खरीदारी गंतव्य है, जो स्थानीय लोगों और पर्यटकों को समान रूप से पसंद है। बटाला मार्केट में उपहार की दुकानों, हस्तशिल्प और शंख भंडार हैं जहाँ से आप शेल-गहने और अन्य सुंदर ट्रिंकेट खरीद सकते हैं।
शोपिंग के साथ साथ बटाला मार्केट समुद्री भोजन प्रेमियों के लिए एक स्वर्ग जहाँ पर्यटक मछली, झींगे और केकड़ों से बने व्यंजनों का लुफ्त उठा सकते है। इसके अलावा, बाजार अच्छी तरह से व्यवस्थित है और सभी आइटम उपयुक्त वर्गों में उपलब्ध हैं। बाजार काफी सस्ती है और सब कुछ उचित दरों पर खरीदा जा सकता है।
और पढ़े : कलिम्पोंग पर्यटन में घूमने के लिए बेस्ट जगहें
दीघा घूमने जाने के लिए सबसे अच्छा समय – Best time to visit Digha in Hindi
समुद्र तटों का आनंद लेने के लिए नवंबर से जुलाई का समय दीघा जाने का सबसे अच्छा समय है। अगस्त से अक्टूबर के बीच, आप बारिश के दिनों में भी यात्रा कर सकते हैं, जिसमे दीघा की हरी भरी सुंदरता और खूबसूरती को देखा जा सकता है। नवंबर से फरवरी तक का मौसम ठंडा और शुष्क होता है जो दीघा के दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए आदर्श वातावरण प्रदान करता है। जबकि तापमान मार्च से बढ़ना शुरू होता है और जून में मानसून के आने तक रहता है।
दीघा में रुकने के लिए होटल्स – Hotels in Digha in Hindi
दीघा पश्चिम बंगाल की खुबसूरत जगह और पर्यटक स्थल है और राज्य का प्रमुख पर्यटक स्थल होने के कारण दीघा में लो बजट से लेकर हाई बजट तक सभी टाइप की होटल्स अवेलेबल है, जिनका आप अपनी चॉइस और बजट के अनुसार से सिलेक्शन कर सकते है।
- ट्रीबो ट्रिप होटल दीघा (Treebo Trip Hotel Digha)
- मल्लिका रिज़ॉर्ट (Mallickaa Resort)
- डेटो रूम होटल रियाद (Ditto Room Hotel Riyadh INN)
- साइगनेट इन सी व्यू(Cygnett Inn Sea View)
दीघा केसे पहुंचें – How to Reach Digha in Hindi
दीघा की यात्रा पर जाने वाले पर्यटकों को बता दे आप फ्लाइट, ट्रेन या रोडवे में से किसी से भी ट्रेवल करके दीघा पहुंच सकते है। तो आइये नीचे डिटेल में जानते है, हम फ्लाइट ट्रेन या सड़क मार्ग से दीघा केसे पहुचें –
फ्लाइट से दीघा केसे जायें – How to Reach Digha by Flight in Hindi
यदि आपने दीघा घूमने जाने के लिए फ्लाइट का सिलेक्शन किया है, तो जान लें दीघा के लिए कोई सीधी फ्लाइट कनेक्टविटी नही है।
दीघा का निकटतम इन्टरनेशनल एयरपोर्ट नेताजी सुभाष चंद्र बोस इन्टरनेशनल एयरपोर्ट कोलकाता है। जो दीघा से लगभग 149 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
फ्लाइट से ट्रेवल करके मुंबई एयरपोर्ट पहुचने के बाद वहाँ से आप बस, कार, टेक्सी से ट्रेवल करके दीघा पहुंच सकते हैं।
दीघा ट्रेन से केसे जायें – How to Reach Digha by Train in Hindi
ट्रेन से ट्रेवल करके दीघा की यात्रा पर जाने वाले पर्यटकों को बता दे दीघा का अपना सिटी रेलवे स्टेशन है जो राज्य के शहरों से नियमित ट्रेनों के माध्यम से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। इसीलिए आप आसानी से ट्रेन से ट्रैवल करके दीघा जा सकता है।
सड़क मार्ग से दीघा केसे पहुचें – How to Reach Digha by Raod in Hindi
यदि आप पास के शहरों से दीघा की यात्रा कर रहे हैं, तो टैक्सी या सेल्फ-ड्राइविंग किराए पर लेना सबसे उपयुक्त है। इसके अलावा, दीघा में SBSTC बस डिपो और पुराना दीघा बस स्टॉप दो बस स्टैंड हैं। दीघा के आसपास के सभी शहरों से दीघा के लिए बसे भी उपलब्ध है। इसीलिए पर्यटक अपनी सुबिधानुसार बस, टेक्सी या अपनी कार से ट्रेवल करके दीघा जा सकते है।
और पढ़े : दोस्तों के साथ भारत में घूमने की सबसे अच्छी जगहें
इस आर्टिकल में आपने दीघा के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल (Famous Tourist Places in Digha in Hindi) और दीघा की ट्रिप से रिलेटेड इन्फोर्मेशन को डिटेल में जाना है आपको हमारा ये आर्टिकल केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
दीघा का मेप – Map of digha in Hindi
और पढ़े :
- पश्चिम बंगाल के पर्यटन स्थल की जानकारी
- कोलकाता के टॉप 10 पर्यटन स्थल
- सिलीगुड़ी के 10 प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी
- दार्जिलिंग के टॉप पर्यटन और दर्शनीय स्थल की जानकारी
- गुजरात के प्रमुख धार्मिक स्थल और प्रसिद्ध मंदिर