Batasia Loop In Hindi, दार्जिलिंग की सबसे सुरम्य ट्रेन मार्गों में से एक बतासिया लूप प्राकृतिक रूप से हरा-भरा ट्रेन मार्ग हैं जोकि दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे की ऊंचाई को कम करने के उद्देश्य से बनाया गया हैं। बतासिया लूप दार्जलिंग के प्रमुख पर्यटक आकर्षणों में से एक है जो अपनी मन मोहनिय सुन्दरता से प्रत्येक बर्ष कई हजारों भारतीय और विदेशी पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता है। बतासिया लूप की सबसे करामाती पहलुओं में शामिल इसकी बेजोड़ प्राकृतिक सुंदरता है, जोकि अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करती है। दार्जिलिंग से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित घूम में बतासिया लूप के निर्माण के पीछे का उद्देश्य दार्जिलिंग इलाके के रास्तो को आसान बनाना हैं। यहां से कंचन जंगा की बर्फीली पहाड़ियों का नजारा भी देखा जा सकता हैं।
बतासिया लूप अपने परिवार या दोस्तों के साथ घूमने के लिए दार्जलिंग की सबसे आकर्षक जगहों में से एक है जिसके बारे में अगर आप जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़े –
इको गार्डन : ईको गार्डन बतासिया लूप का प्रमुख आकर्षण है जहाँ जैविक खेती और वृक्षारोपण की सुविधा है। ईको गार्डन में रोडोडेंड्रोन, सिल्वर फ़िर और गिंग्को बिलोबा जैसी कई दुर्लभ और अनसुनी प्रजातियाँ देखी जा सकती हैं जो ईको गार्डन की प्रमुख केंद्र बिंदु है।
वार मेमोरियल : दार्जिलिंग के गोरखा सैनिकों के बलिदान को सम्मानित करने के लिए बतासिया लूप के पास एक युद्ध स्मारक है, जिसमें एक सेनोटाफ और एक गोरखा सैनिक की मूर्ति है। युद्ध स्मारक 22 मार्च 1995 को स्वीकृत किया गया था और यह बतासिया लूप की एक महत्वपूर्ण चौकी है।
फोटोग्राफी : बतासिया लूप पर्यटकों के लिए फोटोग्राफी की गतिविधियों के लिए एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है, जहाँ आप पास के पहाड़ों के दूरबीन को देखने, और दूसरों के बीच पारंपरिक पोशाक में फोटोग्राफी करने का लुफ्त उठा सकते हैं।
और पढ़े: दार्जिलिंग के टॉप पर्यटन और दर्शनीय स्थल की जानकारी
बतासिया लूप पर्यटकों के घूमने के लिए प्रतिदिन सुबह 5.00 बजे से रात 8.00 बजे तक खुला रहता है, और आपकी जानकारी के लिए बता दे बतासिया लूप की पूर्ण और सुखद यात्रा के लिए 1-2 घंटे का समय अपनी यात्रा को अवश्य प्रदान करें।
यदि आप दार्जलिंग में बतासिया लूप घूमने जाने का प्लान बना रहे है तो हम आपको बता दे बतासिया लूप में पर्यटकों के घूमने के लिए : 15 रूपये प्रति व्यक्ति एंट्री फीस निर्धारित है।
यदि आप पश्चिम बंगाल के खूबसूरत पर्यटक स्थल दार्जिलिंग में बतासिया लूप घूमने जाने की योजना बना रहे है तो हम आपको बता दे दार्जिलिंग घूमने का सबसे अच्छा समय अप्रैल से जून के महीनों के बीच होता है। इस दौरान जब देश के अन्य भागों में खूब गर्मी पड़ती है तब दार्जिलिंग का तापमान 14 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच होता है। यदि आप ठन्डे मौसम का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो नवंबर से दिसंबर के मध्य यहां आ सकते हैं। इन महीनों में यहां का तापमान 6 डिग्री सेल्सियस गिर जाता है और 1 डिग्री सेल्सियस तक कम हो जाता है। बारिश के मौसम में यहां भारी वर्षा होती है और भूस्खलन भी होता है इसलिए इस दौरान पर्यटक यहां कम आते हैं।
दार्जिलिंग हिल स्टेशन पर घूमने के लिए कई आकर्षित जगह विधमान है जिनका दौरा करके पर्यटक सुखद आनंद की अनुभूति कर सकता हैं। तो यहाँ हम आपको बतासिया लूप की आसपास के प्रमुख पर्यटक स्थलों के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें आप अपनी दार्जिलिंग की यात्रा के दौरान घूमने जा सकते हैं।
दार्जिलिंग से 13 किलोमीटर की दूरी पर 2590 मीटर की ऊँचाई पर स्थित, टाइगर हिल सनराइज पॉइंट के लिए प्रसिद्ध सबसे शानदार स्थलों में से एक है जहाँ से आप कंचनजंगा की चोटियों से सूर्योदय का अद्भुद नजारा देख सकते हैं। टाइगर हिल की सबसे दिलचस्प बात घूम का शिखर और बर्फ से ढंकी हुई पहाड़ियां हैं जो बड़ी संख्या में पर्यटकों को टाइगर हिल की ओर आकर्षित करती है। टाइगर हिल परिवार के साथ छुट्टियाँ मनाने और हनीमून कपल्स के लिए अधिक लोकप्रिय बना हुआ है।
दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे को डीएचआर के नाम से भी जाना जाता है और इसे ‘दार्जिलिंग टॉय ट्रेन’ भी कहां जाता हैं। दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे भारत के पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी और दार्जिलिंग के बीच चलती है। इस रेलवे लाइन का निर्माण वर्ष 1879 से 1881 के दौरान किया गया था। 78 किलोमीटर लम्बी इस रेलवे लाइन को वर्ष 1999 में यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल की सूची में शामिल किया गया था।
और पढ़े: दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे घूमने की जानकारी और पर्यटन स्थल
दार्जिलिंग पर्यटन स्थल दुनिया भर में सबसे अधिक मनोरम हिल स्टेशन के रूप में जाना जाता हैं। दार्जिलिंग में खूबसूरत भू-छाया वाले पर्वतों से लेकर शानदार चाय के साथ-साथ बरामदे की खूबसूरत वादियों का नजारा आपकी नजरो के सामने होता हैं और पर्यटक इसका लुत्फ़ उठाते हुए नजर आते हैं। रोपवे से घूमते हुए यहा के शानदार नाजारो को देखना बहुत सुखद होता हैं। आप जब भी दार्जिलिंग की यात्रा पर आयें तो रोपवे का आनंद लेना न भूले।
दार्जिलिंग में घूमने वाली जगह हिमालयन पर्वतारोहण संस्थान को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पर्वतारोहण संस्थानों में से एक माना जाता है। हिमालय पर्वतारोहण संस्थान को 4 नवंबर 1954 में स्थापित करने का उद्देश्य पर्वतारोहण के खेल में लोगों के हित और रूचि को प्रोत्साहित करना था। दुनिया भर से पर्वतारोही अपने कौशल को विकसित करने के लिए इस संस्थान में आते हैं और इसका लाभ उठाते हैं।
नाइटेंगल पार्क दार्जिलिंग में मंत्रमुग्ध करने वाले हिल स्टेशन में स्थित है और नाइटेंगल पार्क को सार्वजनिक पार्क के रूप में भी जाना जाता हैं। पर्यटक यहां से कंचनजंघा पर्वतमाला के भव्य दृश्यों को देखने का अनुभव लेते हैं। नाइटेंगल पार्क को ब्रिटिश शासनकाल के दौरान सर थॉमस टार्टन के बंगले के एक निजी आंगन के रूप में ‘द श्रॉबरी’ के रूप में जाना जाता था। नाइटेंगल पार्क को नवीकरण करने के उद्देश्य से चार साल के लिए बंद कर दिया गया था और वर्ष 2011 में इसे पर्यटन के लिए फिर से खोल दिया गया हैं।
दार्जिलिंग में घूमने वाली जगह रॉक गार्डन एक उत्कृष्ट पिकनिक स्थल है और इसे प्राकृतिक रूप से चुन्नु ग्रीष्म ऋतु के नाम से भी जाना जाता है। जोकि दार्जिलिंग से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह गार्डन बारबोटे रॉक गार्डन के रूप में भी प्रसिद्ध हैं और खूबसूरत पहाड़ी धारा से घिरा हुआ स्थान है। गार्डन में खूबसूरत फूल और प्राकृतिक परिवेश देखने को मिलता हैं।
दार्जिलिंग का प्रसिद्ध सिंगालीला रेंज में समुद्र तल से लगभग 7000 फीट की ऊंचाई पर स्थित सिंगालीला राष्ट्रीय उद्यान एक शानदार पर्यटन स्थल हैं। यह वन्यजीव अभ्यारण राष्ट्रीय उद्यान में कुंवारी रोडोडेंड्रॉन वनों, अल्पाइन घाटी, जानवरों और ऑर्किड की दुर्लभ प्रजातियों के लिए जाना जाता हैं। सिंगालीला राष्ट्रीय उद्यान बहुत ही दुर्लभ विदेशी लाल पांडा और हिमालय के काले भालू के निवास स्थान के रूप में जाना जाता हैं।
दार्जिलिंग की प्रसिद्ध संदकफू ट्रेक पश्चिम बंगाल की सबसे ऊँची चोटी है और यहां पर ट्रेकिंग का आनंद लिया जा सकता हैं। सैंडकफू ट्रेक सिंगालीला नेशनल पार्क के बहुत करीब स्थित है। पश्चिम बंगाल की सबसे ऊँची चोटी संदकफू आपको दुनिया की पाँच सबसे ऊँची चोटियों में से चार का आकर्षित नजारा प्रस्तुत करती हैं। संदकफू ट्रेक पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता हैं।
दार्जिलिंग में तीस्ता नदी में व्हाइट वाटर राफ्टिंग सबसे रोमांचक गतिविधियों में से एक है। एडवेंचर के दीवानों के लिए एक पसंदीदा जगह हैं जोकि राफ्टिंग में ग्रेड 1 से 4 तक के रैपिड्स की एक श्रृंखला है। हालांकि रोफ्टिंग के लिए केवल पेशेवरों या मौसमी प्रशिक्षकों को अनुमति दी जाती है क्योंकि इसमें जोखिम अधिक होता हैं।
और पढ़े : भारत में रिवर राफ्टिंग करने की 10 खास जगह
पदमाजा नायडू जूलॉजिकल पार्क दार्जिलिंग में तरह तरह के जानवरों की घनी आबादी देखने को मिल जाती हैं। दार्जिलिंग एक खूबसूरत चिड़ियाघर के रूप में भी जाना जाता है और माना जाता हैं कि यह सभी प्रकार के जानवरों के लिए स्वर्ग हैं। पदमाजा नायडू पार्क पशु प्रेमियों और प्रकृति के प्रति उत्साही लोगों के लिए एक आकर्षण का केंद्र हैं। पार्क में हिम तेंदुआ और लाल पांडाओं के लिए एक ऑफ-डिस्प्ले प्रजनन केंद्र भी बनाया गया हैं। इनके अलावा चिड़ियाघर में एशियाई काले भालू, भौंकने वाले हिरण, तेंदुए, नीले और पीले रंग के मैकॉ, हिमालयन वुल्फ, लेडी एमहर्स्ट, तेंदुए बिल्ली, मैकॉ, पूर्वी पैंगोलिन, तीतर, हिमालयी मोनाल, लाल जंगल फाउल भी पाए जाते हैं।
और पढ़े: पश्चिम बंगाल के पर्यटन स्थल की जानकारी
दार्जिलिंग के स्थानीय भोजन के लिए रेस्तरां आम तौर पर पश्चिम बंगाल से आते हैं, इसके अलावा देशी और विदेशी खाने का आनंद भी आप यहां ले सकते हैं। दार्जिलिंग के प्रमुख भोजन में चावल, नूडल्स, बंगाली थाली और आलू अधिक पसंद किए जाते हैं। इसके अलावा मोमोज जैसे कुछ लोकप्रिय स्नैक्स के साथ चटनी परोसी जाती है। इसके अलावा स्नैक फूड, पकौड़े, नॉन-वेज मोमोज में स्टफिंग के रूप में चिकन या पोर्क होता है, गोभी, दम आलू, पनीर और अन्य सब्जियां यहाँ चकने को मिल जाती हैं।
और पढ़े : केरल का प्रसिद्ध खाना और व्यंजन जिनके बारे में जानकर आपके मुह में पानी आ जायेगा
दार्जिलिंग की यात्रा के दौरान यदि आप यहाँ होटल की तलाश में हैं तो हम आपको बता दें कि दार्जिलिंग में लों-बजट से लेकर हाई बजट तक के होटल आपको मिल जाएंगे। आप अपनी आवश्यकतानुसार होटल का चुनाव कर सकते हैं। यहाँ के कुछ प्रमुख होटल –
और पढ़े: कोलकाता का प्रसिद्ध हावड़ा ब्रिज घूमने की जानकारी
अगर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ पश्चिम बंगाल के खूबसूरत पर्यटक स्थल दार्जिलिंग में बतासिया लूप घूमने जाने का प्लान बना रहे है और जानना चाहते है की हम बतासिया लूप दार्जिलिंग केसे पहुंचे ? तो हम आपको बता दे आप सड़क, रेल और हवाई मार्ग में से किसी का भी चुनाव करके बतासिया लूप दार्जिलिंग पहुंच सकते है। यदि आप दार्जिलिंग जाने के लिए अन्य परिवहन के साधनों के बारे में जानना चाहते है तो आप हमारे द्वारा नीचे दी गई जानकरी को अवश्य पढ़े।
अगर आप फ्लाइट से यात्रा करके बतासिया लूप दार्जिलिंग जाना चाहते है तो हम आपको बता दे दार्जिलिंग का निकटतम एयरपोर्ट बागडोगरा हवाई अड्डा है जो दार्जिलिंग से लगभग 80 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। एयरपोर्ट से लगभग साढ़े तीन घंटे की यात्रा के बाद दार्जिलिंग पहुंचा जा सकता है।
यदि आपने बतासिया लूप दार्जिलिंग जाने के लिए रेल मार्ग का चुनाव किया है तो हम आपको बता दे न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन (Njp) दार्जिलिंग का निकटतम रेलवे स्टेशन है जो दार्जिलिंग से लगभग 74 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। एनजेपी देश के सभी प्रमुख शहरों से भी जुड़ा हुआ है और इस जंक्शन पर उत्तर-पूर्वी राज्यों के लिए जाने वाली अधिकांश ट्रेनें रुकती हैं। दार्जिलिंग की यात्रा के लिए ट्रेन का विकल्प भी आदर्श होगा।
दार्जिलिंग, मिरिक और कलिम्पोंग पहुंचने के लिए तेनजिंग नोर्गे बस टर्मिनस सिलीगुड़ी से बस सेवाएं उपलब्ध हैं। यदि आप बतासिया लूप दार्जिलिंग बस से जाना चाहते हैं तो आपको पहले सिलीगुड़ी पहुंचना होगा। इसके बाद आप सीट शेयरिंग बसों या जीप से लगभग तीन से साढ़े तीन घंटों में बतासिया लूप दार्जिलिंग पहुंच सकते हैं।
और पढ़े: सिलीगुड़ी के 10 प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी
इस आर्टिकल में आपने बतासिया लूप दार्जिलिंग घूमने की पूरी जानकारी को जाना है आपको हमारा यह लेख केसा लगा हमे कमेंट्स में बताना ना भूलें।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
और पढ़े:
Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…
Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…
Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…
Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…
Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…
Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…