Arvalem Waterfall In Hindi : गोवा की राजधानी पणजी से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अरावेलम वॉटरफॉल गोवा के खूबसूरत झरनों में से एक हैं। इस झरने का पानी 50 मीटर उंची चट्टानों से नीचे गिरता हैं। अरावेलम वॉटरफॉल (Harvalem Waterfall Information) गोवा के उत्तरी समुद्री बीचों से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। इस झरने के सबसे नजदीक 2 किलोमीटर की दूरी पर सैंक्लेमिम और 8 किलोमीटर की दूरी पर बिचोलिम नामक बस्ती हैं। मानसून के मौसम में इस झरने का एक खूबसूरत दृश्य देखने को मिलता हैं, जो पर्यटकों को अधिक लुभाता हैं। झरने के नीचे एक विशाल झील बनी हुई हैं जोकि स्विमिंग करने वालो के बीच अधिक लौकप्रिय हैं। इसके चारो तरफ घनी हरियाली छाई हुई यी हैं, जिससे झरने के आसपास का दृश्य और भी अधिक आकर्षित लगता हैं।
यदि आप अपने फ्रेंड्स या फैमली के साथ अरावेलम वॉटरफॉल घूमने जाने को प्लान कर रहे है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े जिसमे हम अरावेलम वॉटरफॉल की ट्रिप से रिलेटेड इन्फोर्मेशन को जानने वाले है –
अरावेलम वॉटरफॉल गोवा के सबसे भीड़ भाड़ वाले पर्यटन स्थलों में से एक है। इसलिए सरकार ने यहां एक पार्क का निर्माण करवाया हैं, जिससे यहां आने वाले लोग बैठ कर आराम कर सके। झरने के नजदीक ही रुद्रेश्वर का मंदिर है जो हिंदुओं के लिए बहुत महत्व रखता है। यही पर आपको एक प्रमुख आकर्षण रॉक कट गुफाएं देखने को मिल जाएगी जोकि इस झरने को एक ऐतिहासिक महत्व प्रदान करती हैं। फिल्म निर्माताओं के बीच भी यह बहुत अधिक लोकप्रिय हैं।
अरावेलम वॉटरफॉल घूमने आने वाले पर्यटक यहा ढेर सारी मस्ती कर सकते है, झरने के नीचे एक झील बनी हैं, जिसमे तैरने का आनंद पर्यटक उठा सकते हैं। इसके नजदीक बैठकर चट्टान से गिर रहे खूबसूरत पानी के दृश्य को देख सकते हैं, फुआर के रूप में उड़ रहे पानी में अपने आप को भिगो सकते है, इसके अलवा हरे-भरे घने जंगल में भी घूम सकते हैं।
और पढ़े: दूधसागर जलप्रपात गोवा
अरावेलम झरना घूमने के पश्चात आप इसके नजदीक के पर्यटक स्थलों पर भी घूमने जा सकते हैं और अपनी अरावेलम वॉटरफॉल की यात्रा को ओर लम्बी करते हुए यादगार बना सकते है। तो आइये हम आपको इस झरने के नजदीकी स्थित कुछ अन्य पर्यटन स्थलों के बारे में बताते हैं जहां आप घूमने जा सकते है।
यदि आप गोवा के अरावेलम वॉटरफॉल घूमने जा रहे हैं, तो हम आपको बता दें की यहां जाने के लिए सबसे अच्छा समय मानसून के दौरान का माना जाता हैं। क्योंकि के बारिश के पानी की वजह से यह झरना अपने उत्कृत चरण पर होता हैं। आप इस झरने का सही लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो मानसून के मौसम में यहां जरूर जाए।
और पढ़े: नेत्रावली वॉटरफॉल घूमने की जानकारी
अरावेलम वॉटरफॉल घूमने के लिए (Arvalem Waterfalls Timings) सुबह 8:00 बजे से शाम के 8:00 बजे तक जा सकते हैं।
अरावेलम वॉटरफॉल की यात्रा के बाद यदि आप किसी नजदीक होटल की तलाश में हैं, तो हम आपको बता दें कि नजदीक में ही कुछ लो-बजट से लेकर हाई-बजट की होटल आपको मिल जाएगी तो आप अपनी सुविधानुसार होटल ले सकते हैं।
और पढ़े: गोवा में रुकने के लिए सबसे सस्ती और अच्छी होटल्स
यदि आप गोवा के पर्यटन स्थल अरावेलम वॉटरफॉल जा रहे है, तो हम आपको बता दें कि अरावेलम वॉटरफॉल जाने के लिए आप फ्लाइट, ट्रेन, बस और अपने नजदीकी साधन के माध्यम से अपनी डेस्टिनेशन अरावेलम वॉटरफॉल तक बहुत ही आसानी से पहुंच जायेंगे।
अरावेलम वॉटरफॉल जाने के लिए यदि आपने हवाई मार्ग का चुनाव किया हैं, तो हम आपको बता दें कि डबोलिम हवाई अड्डा अरावेलम वॉटरफॉल का सबसे निकटतम हवाई अड्डा है। डाबोलिम हवाई अड्डा गोवा के अरावेलम वॉटरफॉल से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर है। डबोलिम हवाईअड्डे से आप टैक्सी या कैब किराए पर ले सकते हैं।
यदि आप ट्रेन के माध्यम से अरावेलम वॉटरफॉल की यात्रा करना चाहते है, तो हम आपको बता दें कि यहां से सबसे नजदीक रेल्वे स्टेशन थिविम (thivim) रेल्वे स्टेशन हैं। जोकि अरावेलम वॉटरफॉल से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं।
यदि आप सड़क मार्ग से अरावेलम वॉटरफॉल जा रहे हैं, तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गोवा के पणजी बस स्टैंड से अरावेलम वॉटरफॉल की दूरी लगभग 31 किलोमीटर हैं।
और पढ़े: गोवा स्टेट म्यूजियम की जानकारी और रोचक तथ्य
इस आर्टिकल में आपने गोवा के प्रसिद्ध अरावेलम वॉटरफॉल की यात्रा से जुडी जानकारी को जाना है आपको हमारा यह आर्टिकल केसा लगा हमे कमेंट्स में बताना ना भूलें।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
और पढ़े:
Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…
Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…
Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…
Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…
Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…
Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…