Solang Valley In Hindi : सोलंग वैली हिमाचल प्रदेश राज्य में कुल्लू घाटी के शीर्ष पर स्थित एक टूरिस्ट साइड वैली है। सोलांग घाटी मनाली के मुख्य शहर के चौदह किमी दूर उत्तर पश्चिम में स्थित है और हिमाचल प्रदेश के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। सोलंग वैली में यह घाटी ब्यास कुंड और सोलंग गाँव के बीच मनाली से रोहतांग दर्रे के रास्ते में पड़ती है। सोलंग घाटी को देखने के लिए हर साल भारी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं। यह एडवेंचर के शौकीनों के लिए एक पसंदीदा जगह है। इसके अलावा यहां पैराग्लाइडिंग, पैराशूटिंग, घुड़सवारी से लेकर मिनी ओपन जीपों की सवारी विशेष रूप से सभी आयु वर्ग के पर्यटकों के लिए उपलब्ध है। सर्दियों के दौरान जब घाटी बर्फ से ढकी होती है इस दौरान स्कीइंग यहां एक लोकप्रिय खेल है। मई में जब बर्फ पिघलती है तो इस दौरान स्कीइंग जोरबिंग, पैराग्लाइडिंग और पैराशूटिंग में बदल जाती है। सोलंग घाटी की ढलान और यहां के मनमोहक दृश्य हमेशा ही पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने रहते हैं।
- सोलंग वैली के बारे में रोचक तथ्य – Facts About Solang Valley In Hindi
- सोलंग वैली की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Solang Valley In Hindi
- सोलंग वैली में क्या करें – Things To Do In Solang Valley In Hindi
- सोलंग वैली जाने वाले पर्यटकों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी – Solang Valley Visitor Information In Hindi
- सोलंग वैली जाने वाले पर्यटकों के लिए टिप्स – Tips Before Traveling Solang Valley In Hindi
- सोलंग वैली के आसपास घूमने लायक जगह – Solang Valley Nearby Attractions In Hindi
- सोलंग वैली कैसे पहुंचें – How To Reach Solang Valley In Hindi
- सोलंग वैली के आसपास कहां रुकें – Where To Stay In Solang Valley In Hindi
- सोलंग वैली का पता – Solang Valley Location
- सोलंग वैली की फोटो गैलरी – Solang Valley Images
1. सोलंग वैली के बारे में रोचक तथ्य – Facts About Solang Valley In Hindi
- सोलंग वैली का नाम यहां स्थित सोलंग गांव के नाम पर रखा गया है। इसे सोलंग नाला (Solang Nala) के नाम से भी जाना जाता है। सोलंग का मतलब पास के गांव और नाले का मतलब पानी की धारा है।
- सोलंग वैली के आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोग हिंदी, हिमाचली और पहाड़ी भाषाएं बोलते हैं।
- सोलंग घाटी में चाय और मैगी ज्यादातर खाने पीने की दुकानों पर उपलब्ध है। अलग स्वाद के कारण यह यहां आने वाले पर्यटकों के बीच बहुत लोकप्रिय है।
- यहां की दुकानों पर लकड़ी के क्राफ्ट है जेवर बिकते हैं।
- सोलंग वैली में कमर्शियल स्कीइंग ग्राउंड की स्थापना सन् 2011 में हुई थी। यहां पर्यटकों को ट्रेनिंग भी दी जाती है।
- यहां के ग्लेशियर और बर्फ से ढकी पहाड़ियां बहुत प्रसिद्ध हैं।
- सर्दियों में यहां का तापमान 5 से -15 डिग्री सेल्सियस और गर्मियों में 4 से 26 डिग्री सेल्सियस होता है।
2. सोलंग वैली की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Solang Valley In Hindi
सोलंग घाटी को विंटर स्पोर्ट्स(Winter Sports) के लिए जाना जाता है। इसलिए दिसंबर से फरवरी यहां के खेलों का आनंद लेने के लिए सबसे अच्छा समय होता है। इस दौरान आमतौर पर यहां आने वाले पर्यटक स्कीइंग, पैराशूटिंग, पैराग्लाइडिंग, स्केटिंग, घुड़सवारी, स्नो स्कूटर, याक की सवारी और जोर्बिंग कर सकते हैं। लेकिन जब बर्फ पिघलने लगती है तब स्कीइंग नहीं करायी जाती है। सोलंग घाटी हिमाचल प्रदेश की स्कीइंग पूरे देश में प्रसिद्ध है। इसलिए आप यदि विशेष रूप से स्कीइंग करने के लिए आना चाहते हैं तो दिसबंर से फरवरी के बीच आ सकते हैं। अगर आप सोलंग घाटी की पिघलती हुई बर्फ को देखना चाहते हैं तो गर्मी के महीनों में आ सकते हैं।
और पढ़े: हिमाचल प्रदेश के 10 सबसे खास पर्यटन स्थल
3. सोलंग वैली में क्या करें – Things To Do In Solang Valley In Hindi
- यहां के बर्फ से खेलें और इसका आनंद लें।
- सोलंग वैली में ट्रेकिंग के दौरान रास्ते में एक शिव मंदिर पड़ता है, जहां आप दर्शन कर सकते हैं।
- यहां आप स्कीइंग, जोरबिंग और पैराग्लाइडिंग का आनंद उठा सकते हैं।
- सोलंग वैली की पहाड़ियों के अद्भुत नजारे, ग्लेशियर और बर्फ से ढके पहाड़ों का दृश्य देखने से लिए रोपवे से राइड कर सकते हैं।
4. सोलंग वैली जाने वाले पर्यटकों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी – Solang Valley Visitor Information In Hindi
- अगर आप सोलंग वैली जाने की योजना बना रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोलंग वैली पर्यटकों के लिए सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुली रहती है। जहां आप तीन से चार घंटे में आसानी से घूम सकते हैं।
- यदि आप यहां पैराग्लाइडिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए प्रति व्यक्ति 1200 रूपये का शुल्क लगता है।
- सोलंग वैली में अगर आप जोरबिंग करना चाहते हैं तो प्रति व्यक्ति 500 रुपये और रोपवे राइड के लिए प्रति व्यक्ति 500 रुपये का शुल्क लगता है।
- आप यहां बहुत आराम से फोटोग्राफी कर सकते हैं। इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है।
और पढ़े: रोहतांग दर्रा की यात्रा के बारे में संपूर्ण जानकारी
5. सोलंग वैली जाने वाले पर्यटकों के लिए टिप्स – Tips Before Traveling Solang Valley In Hindi
- अगर आप गर्मी के दिन में सोलंग वैली जाते हैं तो पैराग्लाइडिंग का आनंद जरूर लें।
- यहां ठंड पड़ती है इसलिए यदि आप किसी वजह से गर्म कपड़े लेकर नहीं गए हैं तो यहां की दुकानों से किराए पर गर्म कपड़े उपलब्ध हो जाते हैं। लेकिन वापस करते समय यह ध्यान रखें कि कपड़े सही सलामत हों।
- चाहे पर सोलंग वैली में कोई एडवेंचर करें या ना करें लेकिन चश्मा, मोजे और जूते जरूर पहनकर जाएं।
- सोलंग वैली में पर्यटकों की बहुत भीड़ होती है इसलिए अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी खुद उठाएं।
6. सोलंग वैली के आसपास घूमने लायक जगह – Solang Valley Nearby Attractions In Hindi
आमतौर पर सोलंग वैली की सैर करने जाने वाले पर्यटक इसके आसपास स्थित पर्यटन स्थलों को भी देखना पसंद करते हैं। इसलिए एक पर्यटक के रुप में आपको पहले से ही पता होना चाहिए कि सोलंग वैली के आसपास घूमने लायक कौन कौन सी जगहें हैं। आइये आपको बताते हैं।
आप सोलंग वैली के आसपास
ब्यास नदी,
वन विहार नेशनल पार्क,
मनु मंदिर,
रघुनाथ मंदिर,
वशिष्ठ कुंड,
हिमालयन म्यूजियम आदि देख सकते हैं। इसके अलावा आप सोलंग वैली के आसपास स्थित मशहूर रेस्टोरेंटों में वहां के स्थानीय भोजन का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
और पढ़े: कुल्लू मनाली के बारे में पूरी जानकारी
7. सोलंग वैली कैसे पहुंचें – How To Reach Solang Valley In Hindi
चूंकि सोलंग वैली मनाली से 14 किमी दूर स्थित है इसलिए पर्यटकों को पहले मनाली पहुंचना पड़ता है उसके बाद वहां से विभिन्न साधनों से सोलंग वैली जाया जा सकता है।
फ्लाइट से सोलंग वैली केसे पहुचें – How To Reach Solang Valley By Flight In Hindi
सोलंग घाटी का निकटतम हवाई अड्डा कुल्लू-मनाली हवाई अड्डा है जो भुंतर में स्थित है और सोलंग वैली से लगभग 63 किमी दूर है। हवाई अड्डे से आप घाटी तक पहुंचने के लिए कार या टैक्सी किराए पर ले सकते हैं। एयरपोर्ट से आपको सोलंग वैली पहुंचने में लगभग 2 से ढाई घंटे लगेंगे।
सोलंग वैली ट्रेन से केसे जायें – How To Reach Solang Valley By Train In Hindi
जोगिंदर नगर रेलवे स्टेशन सोलंग घाटी के लिए 175 किमी की दूरी पर स्थित है जो यहां का निकटतम रेलवे स्टेशन है। यह अंबाला से 347 किमी और चंडीगढ़ से 327 किमी दूर है। यहां से भी ट्रेनें जोगिंदर नगर रेलवे स्टेशन आती हैं। आमतौर पर ट्रेन के माध्यम से पर्यटक यहां आना ज्यादा पसंद करते हैं। हिल स्टेशन पहुंचने के बाद मनाली से सोलंग घाटी जाने के लिए टैक्सी बुक कर सकते हैं।
बस से सोलंग वैली केसे जायें – How To Reach Solang Valley By Bus In Hindi
सोलंग घाटी से मनाली की दूरी 14 किलोमीटर है। मनाली और सोलंग घाटी के बीच टैक्सी और बसें यात्रियों के लिए साल भर उपलब्ध रहती हैं। मनाली से सोलंग वैली टैक्सी का किराया1500 और 2000 रुपये प्रति वाहन है। मनाली बस स्टैंड से सोलंग वैली के लिए निजी टैक्सी और सरकारी बसें उपलब्ध हैं। जिनके माध्यम से आप बहुत आसानी से यहां पहुंच सकते हैं।
8. सोलंग वैली के आसपास कहां रुकें – Where To Stay In Solang Valley In Hindi
अगर आप हिमाचल प्रदेश के मनाली में स्थित सोलंग घाटी घूमने की प्लानिंग बना रहे हैं तो आपको वहां ठहरने की उपयुक्त व्यवस्था या होटलों के बारे में भी पहले से ही जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए। सोलांग वैली रिजॉर्ट, मनाली तहसील में स्थित है जो सोलंग वैली से 0.3 किमी दूर है। सोलांग स्की रिसॉर्ट 0.9 किमी दूर,सोलंग हॉलिडे इन 0.5 किमी दूर, उर्वशीज रिट्रीट 3.3किमी दूर, द हाइलैंड पार्क 3.2 किमी दूर है। इसके अलावा भी बड़ी संख्या में होटल मौजूद हैं जहां ठहरने की उत्तम व्यवस्था है। आप अपने बजट और सुविधा के अनुसार यहां रुक सकते हैं।
और पढ़े: ज्वाला देवी मंदिर कांगड़ा
9. सोलंग वैली का पता – Solang Valley Location
10. सोलंग वैली की फोटो गैलरी – Solang Valley Images
और पढ़े:
- नक्की झील, माउंट आबू, इतिहास
- स्वर्ण मंदिर अमृतसर का इतिहास और अन्य जानकारी
- भारत की सबसे ठंडी जगह
- हिडिम्बा देवी मंदिर का इतिहास, कहानी और रोचक तथ्य
- मसूरी की यात्रा और पर्यटन स्थल