Cooch Behar Palace information in Hindi : “राजबाड़ी या कूचबिहार पैलेस पूर्व” भारतीय राज्य पश्चिम बंगाल के कूच बिहार शहर में स्थित है। राजबारी को विक्टर जुबली पैलेस के रूप में भी जाना जाता है, जो देश में महान ऐतिहासिक महत्व रखता है।
राजबाड़ी का निर्माण 1887 में महाराजा नृपेंद्र नारायण के शासनकाल में किया गया था, जिसकी डिजाइन लंदन के बकिंघम पैलेस से प्रेरित थी। जबकि पैलेस का मुख्य प्रवेश द्वार रोम में स्थित सेंट पीटर चर्च से मिलता जुलता है और कमरों की दीवारों और छत पर सुंदर पेंटिंग हैं। चूंकि भव्य महल को कई बार पुनर्निर्मित किया गया है, इसलिए इस राजबाड़ी के ज्यादातर रंग खो गए हैं उसके बाबजूद भी यह पैलेस कला प्रेमियों और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
यदि आप राजबाड़ी या कूचबिहार पैलेस के बारे में और अधिक जानने के लिए एक्साईटेड है तो इसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े जिसमे आप राजबाड़ी का इतिहास, वास्तुकला और यात्रा से जुड़ी पूरी जानकारी को डिटेल में जान सकेगें।
राजबाड़ी का इतिहास – History of Rajbari Cooch Behar in Hindi
कूचबिहार पैलेस या राजबाड़ी का निर्माण 1887 में महाराजा नृपेंद्र नारायण ने करवाया था। जब इस पैलेस का निर्माण किया गया था तब यह पैलेस तीन मंजिला था लेकिन 1897 में आये भूकम्प के कारण इस राजबाड़ी को भारी नुकसान पहुचा था जिसके बाद इसे दो मंजिल तक सीमित कर दिया गया था। नृपेंद्र नारायण के राजेंद्र नारायण और जितेंद्र नारायण दो बेटे थे, जिन्होंने अपने पिता की मृत्यु के बाद सिंहासन को संभाला था। जितेंद्र नारायण के पुत्र जगद्दीपेंद्र नारायण कूच बिहार के अंतिम महाराजा थे जिन्होंने कूचबिहार पर 1970 तक मृत्यु हो जाने तक राज किया था। राजबाड़ी के अंतिम महाराजा की मृत्यु के ठीक 12 साल बाद राजबाड़ी को भारतीय सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) ने अपने अधिकार क्षेत्र में ले लिया तथा 2002 में एएसआई ने राजबाड़ी के कुछ हिस्सों को एक संग्रहालय के रूप में परिवर्तित कर दिया।
राजबाड़ी की वास्तुकला – Architecture of Rajbari in Hindi
“राजबाड़ी या कूचबिहार पैलेस” वास्तुकला के इतालवी पुनर्जागरण रूप में निर्मित एक भव्य स्मारक है। संपूर्ण स्मारक 51,000 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैला हुआ है जो लगभग 390 फीट लंबा और 296 फीट चौड़ा है। स्मारक जमीन से 125 फीट लंबा है और ग्राउंड फ्लोर पर एक अनुमानित पोर्च के साथ प्रवेश द्वार है जो दरबार हॉल की ओर जाता है। महल में 50 से अधिक कमरे हैं जिनमें बेडरूम, ड्रेसिंग रूम, बिलियर्ड रूम, किचन, डाइनिंग हॉल, डांसिंग हॉल, लाइब्रेरी, तोशा खान, म्यूजियम और लेडीज गैलरी शामिल हैं।
लाइट एंड साउंड शो – Light and Sound Show in Hindi
पश्चिम बंगाल के पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए “कूचबिहार पैलेस” में लाइट एंड साउंड शो ऑर्गेनाइज किया जाता है, जो प्रत्येक शनिवार और रविवार को शाम 6.00 बजे से 8.00 बजे तक चलता है।
कूचबिहार पैलेस की टाइमिंग – Cooch Behar Rajbari Opening Time in Hindi
- पैलेस : सुबह 10.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक
- म्यूजियम : सुबह 10.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक (नेशनल हॉलिडे पर बंद रहता है)
कूचबिहार पैलेस की एंट्री फीस – Entry fee of Cooch Behar Palace in Hindi
- 10 रूपये प्रति व्यक्ति
- 14 साल से नीचे के बच्चो के लिए कोई एंट्री फीस नही है।
और पढ़े : सुंदरवन नेशनल पार्क घूमने की जानकारी और प्रमुख पर्यटन स्थल
कूचबिहार पैलेस की यात्रा के लिए टिप्स – Tips for visiting Cooch Behar Palace in Hindi
आप जब भी राजबाड़ी कूचबिहार घूमने जायें तो नीचे दिये टिप्स को अवश्य फॉलो करें –
- बता दे इस राजबाड़ी के अन्दर किसी भी तरह से फ़ूड आइटम्स ले जाने की अनुमति नही है।
- कूचबिहार पैलेस के अन्दर पर्यटकों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था है, इसीलिए आप चाहे तो पानी बोटल्स साथ ना ले जायें।
- ध्यान से कूचबिहार पैलेस केअन्दर फोटोग्राफी की अनुमति नहीं है इसीलिए राजबाड़ी के अन्दर फोटोग्राफी का प्रयास ना करें।
राजबाड़ी के आसपास कूचबिहार में घूमने की जगहें – Best Places to visit in Cooch Behar in Hindi
यदि आप अपने फ्रेंड्स या फैमली के साथ राजबाड़ी घूमने जाने का प्लान बना रहे है तो क्या आप जानते है ? कूचबिहार में राजबाड़ी के अलावा भी कई प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मौजूद है जिन्हें आप राजबाड़ी में घूम सकते है –
मदन मोहन मंदिर कूचबिहार – Madan Mohan Temple Cooch Behar in Hindi
1885-1887 में महाराजा नृपेंद्र नारायण द्वारा निर्मित “मदन मोहन मंदिर” कूचबिहार में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहें (Best places to visit in Cooch Behar in Hindi) में से एक है, जिसे आपको अपनी राजबाड़ी की यात्रा के दौरान अवश्य जाना चाहिये। यह मंदिर मुख्य रूप से मदन मोहन को समर्पित है, लेकिन मंदिर में मदन मोहन के साथ साथ तारा माँ, काली माँ और मा भवानी की प्रतिमा भी स्थापित है जो श्रद्धालुयों के लिए आस्था का केंद्र बनी हुई है।
इस मंदिर में हर साल रस पूजा का आयोजन किया जाता है जिसके मुख्य आकर्षण रथ यात्रा और रश मेला है जिसमे दूर दूर से पर्यटक और श्रद्धालु शामिल होते है।
सागरदिही कूचबिहार – Sagardihi, Cooch Behar in Hindi
सागरदिही शहर के मध्य में स्थित विशाल तालाब है जिसका निर्माण महाराजा हितेंद्र नारायण द्वारा करबाया गया था। सागरदिही कूचबिहार के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल में से एक है जहाँ अक्सर कूचबिहार की यात्रा पर आने वाले पर्यटक कुछ समय व्यतीत करने के लिए यहाँ आते है। सागरदिही के आसपास एक हेरिटेज होटल, विक्टर हाउस और एक युद्ध स्मारक है जिसके चारो सुंदर गैलरी है। यदि राजबाड़ी की यात्रा पर जाने वाले है तो आप अपना कुछ समय निकालकर सागरदिही भी घूमने जा सकते है।
बाणेश्वर शिव मंदिर कूचबिहार – Baneswar Siva Temple, Cooch Behar in Hindi
शहर के केंद्र से 10 किमी की दूरी पर स्थित “बाणेश्वर शिव मंदिर” कूचबिहार के प्रसिद्ध मंदिर में से एक है। इस मंदिर में 10 फिट लंबा शिवलिंग स्थापित है जो श्र्धालुयों और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस मंदिर में अर्धनारीश्वर की मूर्ति भी स्थापित है जिस कारण मंदिर को अर्धनारीश्वर मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। बता दे मंदिर परिसर में एक तालाब भी है जिसमे आप कछुओं की बिभिन्न प्रजातियों को देख सकते है।
बाणेश्वर शिव मंदिर में शिव चर्तुदशी के दिन एक हफ्ते के लिए भव्य मेले का आयोजन भी किया जाता है जिसमें देवता को रथ पर विराजमान करके जुलुस के साथ मदन मोहन मंदिर ले जाया जाता है, जिसमे स्थानीय लोगो और बिभिन्न जगहें से श्रद्धालु शामिल होते है।
और पढ़े : दार्जिलिंग के टॉप पर्यटन और दर्शनीय स्थल की जानकारी
कूचबिहार पैलेस घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best time to visit Cooch Behar Palace in Hindi
कूच बिहार साल भर एक सुखद मौसम होने के लिए जाना जाता है इसीलिए आप बर्ष के किसी भी समय कूचबिहार पैलेस घूमने जा सकते है।
लेकिन यदि आप जून-जुलाई के दौरान यहाँ घूमने आते है, तो आप इस दौरान राजबाड़ी घूमने के साथ साथ रथ यात्रा,और रश मेला में शामिल हो सकते है।
जबकि यदि आप फरवरी और मार्च के दौरान आयेंगे तो हुजूर साहेब मेला में शामिल हो सकते है।
कूचबिहार में रुकने के लिए होटल्स – Hotels in Cooch Behar in Hindi
यदि आप अपने फ्रेंड्स के साथ राजबाड़ी और कूच बिहार के प्रमुख पर्यटक स्थल (Best places to visit in Cooch Behar in Hindi) घूमने जाने का प्लान बना रहे है और अपनी ट्रिप में रुकने के लिए होटल्स सर्च कर रहे है तो हम आपको बता दे कूचबिहार पश्चिम बंगाल का एक छोटा शहर है इसीलिए यहाँ रुकने के लिए लिमेटेड ऑप्शन है इसीलिए जब भी कूच बिहार घूमने जायें तो होटल एडवांस में बुक कर लें।
- बाबूसोना होमस्टे जलदापारा (Babusona Homestay in Jaldapara)
- होटल स्टे इन (Hotel Stay In)
- गौरव होम (Gourav’s Home)
कूचबिहार केसे पहुचें – How to Reach Cooch Behar in Hindi
कूचबिहार की यात्रा पर जाने वाले पर्यटकों को बता दे आप फ्लाइट रोडवे या ट्रेन में से किसी भी ट्रेवल करके कूचबिहार जा सकते है।
तो आइये नीचे डिटेल में जानते है की फ्लाइट रोडवे या ट्रेन से कूचबिहार केसे पहुचें –
फ्लाइट से कूचबिहार केसे जायें – How To Reach Cooch Behar By Flight in Hindi
कूचबिहार के लिए कोई सीधी फ्लाइट कनेक्टविटी नही है, इसीलिए यदि आप फ्लाइट से कूचबिहार घूमने जाना चाहते है तो उसके लिए आपको बागडोगरा हवाई अड्डा सिलीगुड़ी के लिए फ्लाइट लेनी होगी, क्योंकि सिलीगुड़ी एयरपोर्ट कूचबिहार का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट है। सिलीगुड़ी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद पर्यटक बस या एक टेक्सी बुक करके कूचबिहार जा सकते है।
कूचबिहार ट्रेन से केसे जायें – How To Reach Cooch Behar By Train in Hindi
यदि आपने कूचबिहार जाने के लिए ट्रेन से ट्रेवल करने के ऑप्शन को सिलेक्ट किया है तो हम आपको बता दे कूचबिहार में अपना न्यू कूच बिहार रेलवे स्टेशन मौजूद है। यह रेलवे स्टेशन पश्चिम बंगाल सहित भारत के कई अन्य प्रमुख शहरों से नियमित ट्रेनों के माध्यम से जुड़ा हुआ है, इसीलिए आप देश के किसी भी प्रमुख शहर से कूचबिहार के लिए ट्रेन ले सकते है।
सड़क मार्ग से कूचबिहार कैसे पहुँचे – How To Reach Cooch Behar By Road in Hindi
कूचबिहार आसपास के शहरों से सड़क मार्ग द्वारा बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है इसीलिए देश के किसी भी शहर से कूचबिहार की यात्रा करना काफी आसान है। राज्य पर्यटन बसें निजी बसों के साथ-साथ कस्बे से नियमित अंतराल पर चलती हैं, जो कनेक्टिविटी बढ़ाने में मदद करती हैं।
और पढ़े : पश्चिम बंगाल के पर्यटन स्थल की जानकारी
इस आर्टिकल में आपने राजबाड़ी और कूचबिहार में घूमने की जगहें (Best places to visit in Cooch Behar in Hindi) के बारे में जाना है आपको हमारा ये आर्टिकल केसा लगा हमे कमेन्ट करके जरूर बतायें।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
कूचबिहार का मेप – Map of Cooch Behar in Hindi
और पढ़े :
- दोस्तों के साथ भारत में घूमने की सबसे अच्छी जगहें
- भारत के प्रमुख सेक्स मंदिर, जिनसे आप अनुमान लगा सकते है, की हमारे पूर्वज सेक्स को लेकर कितने सहज थे
- कोलकाता के टॉप 10 पर्यटन स्थल
- सिलीगुड़ी के 10 प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी
- रोड ट्रिप्स के लिए इंडिया की सबसे रोमांचक और खूबसूरत सड़के