शोर मंदिर महाबलीपुरम घूमने के बारे में पूरी जानकारी – Mahabalipuram Shore Temple Information In Hindi

4.7/5 - (3 votes)

Shore Temple In Hindi, शोर मंदिर  तमिलनाडु राज्य के महाबलीपुरम में स्थित एक दर्शनीय स्थल हैं जोकि बंगाल की खाड़ी में कोरोमंडल तट पर स्थित हैं। शोर मंदिर महाबलीपुरम आने वाले पर्यटकों (भक्तो) को अपनी ओर आकर्षित करता हैं। यह मंदिर प्राचीन स्मारकों का प्रतीक हैं और शोर मंदिर की मूर्तिकला पल्लव वास्तुकला का एक खूबसूरत उदहारण हैं।

इसके अलावा 7-8 वीं शताब्दी के दौरान की द्रविड़ वास्तुशैली की झलक भी मंदिर में देखने को मिलती हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शोर मंदिर को वर्ष 1984 में यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों की सूची में भी शामिल किया जा चुका हैं। शोर मंदिर के प्रमुख देवता भगवान विष्णु और भोले नाथ हैं। यदि आप महाबलीपुरम के दर्शनीय शोर मंदिर के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को पूरा जरूर पढ़े –

1. शोर मंदिर की संरचना – Shore Temple Architecture In Hindiशोर मंदिर की संरचना

शोर मंदिर एक खूबसूरत पांच मंजिला रॉक-स्ट्रक्चरल संरचना हैं जिसमे तीन दर्शनीय मंदिर बने हुए हैं। यह मंदिर भगवान शिव और श्री हरी विष्णु को समर्पित हैं। शोर मंदिर की ऊंचाई 60 फिट हैं जोकि एक पिरामिडनुमा संरचना है। 50 फीट वर्गाकार क्षेत्र में बना यह दर्शनीय मंदिर द्रविड़ वास्तुशैली का अद्भुत उदहारण हैं और यह भारत के सबसे खूबसूरत पत्थर मंदिरों में से एक हैं। मंदिर के अन्दर स्थित गर्व गृह में शिवलिंग की पूजा अर्चना बड़ी धूमधाम से की जाती हैं। मंदिर के पीछे की ओर दो दर्शनीय तीर्थ स्थल हैं जोकि क्षत्रियसिम्नेश्वर और भगवान विष्णु को समर्पित है। भगवान श्री हरी विष्णु को शेषनांग पर झुकते हुए दिखाया गया हैं जोकि हिन्दू धर्म में चेतना के प्रतीक के रूप में जाना जाता हैं।

शोर मंदिर की संरचना में मंदिर के अन्दर और बाहर दोनों साइड खूबसूरत नक्काशीदार मूर्तियाँ चित्रित की गई हैं। नंदी महाराज या नंदी बैल की खूबसूरत संरचना बकाई दर्शनीय हैं। शोर मंदिर के संरचना को ऐसे बनाया गया हैं जिससे सूर्य की पहली किरण मंदिर पर पड़े और सूर्यास्त के वक्त मंदिर की खूबसूरत छवि पानी में दिखाई दे।

और पढ़े: महाबलीपुरम मंदिर घूमने की जानकारी और प्रमुख पर्यटन स्थल

2. शोर मंदिर कहाँ स्थित है – Shore Mandir Kahan Sthit Hai In Hindi

शोर मंदिर भारत के तमिलनाडू राज्य के महाबलीपुरम में स्थित हैं।

3. शोर मंदिर महाबलीपुरम में मनाये जाने वाले उत्सव – Shore Temple Mahabalipuram Festival In Hindi

शोर मंदिर महाबलीपुरम में मनाये जाने वाले उत्सव
Image Credit: Rajini Chakravarthy

महाबलीपुरम में स्थित शोर मंदिर में जनवरी-फरवरी माह में खूबसूरत नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जाता हैं। जोकि वर्तमान समय में महाबलीपुरम में पर्यटन को बढाता हैं।

4. शोर मंदिर का निर्माण किसने करबाया हैं – Who Built The Shore Temple In Hindi

शोर मंदिर का निर्माण राजा नरसिंहवर्मन द्वितीय के शासन काल में हुआ था लेकिन बाद में चोलों ने अतिरिक्त हिस्सों का निर्माण किया।

5. महाबलीपुरम के शोर मंदिर का निर्माण कब हुआ – When Was Shore Temple Built In Hindi

महाबलीपुरम में स्थित शोर मंदिर का निर्माण 700-728 ईस्वी के दौरान किया गया था।

और पढ़े: क्या सच में राम सेतु में घुमने लायक पर्यटन स्थल है? क्या है राम सेतु का इतिहास?

6. शोर मंदिर के बारे में दिलचस्प बाते – Shore Temple Interesting Information In Hindi

6.1 तीन मंदिर – Three Temple In Hindi

तीन मंदिर
Image Credit: Mani Kandan

शोर मंदिर के अंदर तीन मंदिर बने हुए हैं। मध्य में भगवान विष्णु का मंदिर हैं जबकि दोनों ओर भगवान शिव के मंदिर स्थित हैं। शोर मंदिर में स्थित एक पत्थर के संरचना के अनुसार तीनों मंदिरों के नाम स्वर शिलालेख के अनुसार क्षत्रियसिम्हा पल्लेस्वारा-गृहम, राजसिम्हा पल्लेस्वारा-गृहम और प्लिकोंदारुलिया-देवर हैं।

6.2 सात पैगोडा – Seven Pagodas In Hindi

सात पैगोडा
Image Credit: Chinmay Ranjan Nayak

शोर मंदिर की अद्वितीय संरचना के कारण ही इसे सात पैगोडा (Seven Pagodas) नाम दिया गया हैं। हालाकि सेवन पैगोडा (सात पैगोडा) इस तरह के सात मंदिरों के होने की ओर इशारा करता हैं लेकिन वर्तमान समय के दौरान यह केवल यही मंदिर शेष रह गया है।

6.3 स्टोन टेम्पल – A Stone Temple In Hindi

 स्टोन टेम्पल

महाबलीपुरम में स्थित शोर मंदिर एक दर्शनीय स्टोन (पत्थर) मंदिर हैं जोकि ग्रेनाइट पत्थरों से निर्मित किया गया है। शोर मंदिर दक्षिण भारत के खूबसूरत पत्थर मंदिरों में शामिल हैं।

6.4 ए लैंडमार्क – A Landmark In Hindi

ए लैंडमार्क
Image Credit: Rajini Chakravarthy

महाबलीपुरम में स्थित शोर मंदिर पल्लव वंश के दौरान एक खूबसूरत लैंडमार्क (बंदरगाह) के रूप में जाना जाता था। माना जाता हैं कि शोर मंदिर जहाजों के नेविगेशन सिस्टम के लिए एक मील का पत्थर साबित होता था। लेकिन समय के साथ यह स्थान के दर्शनीय स्थल के रूप में तब्दील हो गया हैं जहां आने वाले पर्यटकों की लम्बी कतार देखने को मिलती है।

6.5 यूरोपियन डायरी – European Dairies In Hindi

 यूरोपियन डायरी
Image Credit: Naveen Naushad

यूरोपियन डायरी शोर मंदिर और सात पैगोडा के बारे में कुछ रोचक जानकारी उपलब्घ कराती है। इस डायरी को कुछ यूरोपीय यात्रियों द्वारा बनाया गया था जोकि इस बंदरगाह से भारत और यूरोप के व्यापरिक संबंधो की ओर इंगित करता हैं।

और पढ़े: कोडाइकनाल के पर्यटन स्थलों को घूमने की जानकारी 

7. शोर मंदिर का प्राचीन कथाओं से सम्बन्ध – Shore Temple Mythical Story In Hindi

शोर मंदिर का सम्बन्ध पौराणिक कथाओं से भी जुड़ा हैं। माना जाता हैं कि राक्षस राज हिरण्यकश्यप और उनके पुत्र प्रहलाद का सम्बन्ध इस मंदिर हैं। कहते हैं कि भगवान श्री हरी विष्णु ने नरसिंह अवतार धारण करके इस स्थान पर हिरण्यकश्यप का बध किया था। हिरण्यकश्यप की मृत्यु के बाद प्रह्लाद राजा बना। एक कहानी प्रचलित हैं जिसके अनुसार राजा प्रह्लाद के पुत्र राजा बली ने महाबलीपुरम के इस दर्शनीय मंदिर की स्थापना कराई थी।

8. महाबलीपुरम के शोर मंदिर से जुडी अन्य रोचक बातें – Mahabalipuram Shore Temple Interesting Facts In Hindi

महाबलीपुरम के शोर मंदिर से जुडी अन्य रोचक बातें

शोर मंदिर को कई खंडो में विभाजित किया गया हैं और प्रत्येक खंड में एक अलग देवी-देवता का स्थान हैं। मंदिर की संरचना में सुन्दर चित्रकारी, आकर्षित मूर्ती और शेरो के चित्र देखने को मिलते हैं। जिससे पता चलता हैं कि यह स्थान कला और संस्कृति का प्रतीक हैं। मंदिर के बारे में सबसे दिलचस्प बात यह हैं कि मंदिर की संरचना अखंड है और इसे पंच रथो की भाति डिजाईन किया गया है। मंदिर का कुछ हिस्सा समुद्र से नजदीकी की वजह से नष्ट हो गया हैं।

और पढ़े: बृहदेश्वर मंदिर तंजावुर के दर्शन की पूरी जानकारी 

9. शोर मंदिर खुलने और बंद होने का समय – Shore Temple Timing In Hindi

शोर मंदिर भक्तो के लिए सुबह 6 बजे से शाम के 6 बजे तक खुला रहता है। यदि आप शोर मंदिर की यात्रा पर जाते हैं तो समय का विशेष ध्यान रखे।

10. शोर मंदिर घूमने के लिए टिप्स – Tips For Visiting Shore Temple In Hindi

शोर मंदिर घूमने के लिए टिप्स

  • जब आप शोर मंदिर की यात्रा पर जाए तो अपने साथ कैमरा जरूर ले जाए हालांकि वीडिओ शूटिंग के लिए आपको 25 शुल्क अदा करनी होती हैं।
  • मंदिर के नजदीक स्मारकों का दौरा निशुल्क किया जा सकता हैं।
  • मंदिर में होने वाली आरती आनंद लेना न भूले।
  • शोर मंदिर में जाने के लिए मिलने वाली टिकिट शाम के 5:30 बजे बंद हो जाती हैं।

11. शोर मंदिर महाबलीपुरम में लगने वाला प्रवेश शुल्क – Shore Temple Entry Fee In Hindi

  • भारतीय नागरिको से लिया जाने वाला प्रवेश शुल्क  : 10 रूपये प्रति व्यक्ति हैं।
  • विदेशी नागरिको से लिया जाने वाला प्रवेश शुल्क :  340 रूपये प्रति व्यक्ति हैं।
  • 15 साल से कम उम्र के बच्चो से कोई शुल्क नहीं लिया जाता हैं।

12. शोर मंदिर घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Shore Temple In Hindi

शोर मंदिर घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

शोर मंदिर तमिलनाडु के महाबलीपुरम में स्थित हैं और महाबलीपुरम जाने के लिए सबसे अच्छा समय सर्दियों का माना जाता हैं। यदि आप ठंडी के मौसम (नवंबर-मार्च) में शोर मंदिर की यात्रा करते हैं तो यह आपके लिए एक आदर्श समय होगा।

13. शोर मंदिर महाबलीपुरम का प्रसिद्ध भोजन – Shore Temple Mahabalipuram Famous Food In Hindi

शोर मंदिर महाबलीपुरम का प्रसिद्ध भोजन

महाबलीपुरम में रेस्तरां और कैफे आपको विभिन्न प्रकार व्यंजनों परोसते हैं। स्ट्रीट फूड के रंग और मसाले, विस्तृत पारंपरिक और प्रामाणिक शैली के साथ-साथ पश्चिमी व्यंजनों की एक लम्बी सूची हैं। आप यहाँ एक सामान्य दक्षिण भारतीय थाली भी ले सकते हैं। जिसमें इडली, डोसा, अप्पम, वड़ा, उपमा सांभर, मीठा पोंगल, केसरी, पायसम और भी बहुत कुछ आपको मिल जायेगा।

14. शोर मंदिर के आसपास कहां रुके – Where To Stay Near Shore Temple In Hindi

शोर मंदिर के आसपास कहां रुके

शोर मंदिर की यात्रा के दौरान आप भारत के लोकप्रिय पर्यटन स्थल महाबलीपुरम में लो-बजट से लेकर हाई-बजट के आवास स्थल पर रुख सकते हैं। यहाँ के होटल आपको स्वादिष्ट व्यंजन के साथ-साथ लक्जरी सुविधाएँ भी प्रदान करते हैं।

  • ब्लू मून गेस्ट हाउस (Blue Moon Guest House)
  • सी ब्रीज होटल (Sea Breeze Hotel)
  • विनोधारा गेस्ट हाउस (Vinodhara Guest House)
  • ग्रांडे बे रिज़ॉर्ट और स्पा (Grande Bay Resort and Spa)
  • डाफने होटल (Daphne Hotel)

और पढ़े: मदुरई का मीनाक्षी मंदिर के दर्शन की जानकारी 

15. शोर मंदिर महाबलीपुरम कैसे जाए – How To Reach Shore Temple Mahabalipuram In Hindi

शोर मंदिर की यात्रा के लिए चैंन्नई मध्यस्त का कार्य करता हैं जोकि शोर मंदिर को देश के सभी शहरों से आसानी से जोड़ने का कार्य करता हैं। हालाकि चेन्नई के अलावा मदुरई, कोयम्बटूर और पांडिचेरी आदि से भी आसानी से पंहुचा जा सकता हैं।

15.1 हवाई मार्ग से शोर मंदिर कैसे पहुचे – How To Reach Shore Temple By Flight In Hindi

हवाई मार्ग से शोर मंदिर कैसे पहुचे

शोर मंदिर की यात्रा के लिए यदि आपने हवाई मार्ग का चुनाव किया हैं तो हम आपको बता दें कि चेन्नई का (Chennai International Airport) हवाई अड्डा मंदिर का सबसे करीबी हवाई अड्डा हैं। जोकि मंदिर से लगभग 55 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। चेन्नई एयरपोर्ट से आप बस या टैक्सी के माध्यम से शोर मंदिर पहुंच जाएंगे।

15.2 शोर मंदिर कैसे पहुचे ट्रेन से – How To Reach Shore Temple By Train In Hindi

शोर मंदिर कैसे पहुचे ट्रेन से

शोर मंदिर जाने के लिए यदि आपने ट्रेन का चुनाव किया हैं तो हम आपको बता दें कि चेन्नई के आलवा मदुरई, कोयम्बटूर, तिरुवनंतपुरम और कोच्चि जैसे प्रमुख शहरों से भी आप शोर मंदिर पहुँच जाएंगे। रेलवे स्टेशन से शोर मंदिर के लिए चलने वाले स्थानीय साधनों की मदद से आप आसानी से अपने गंतव्य स्थान तक पहुँच जाएंगे।

15.3 कैसे पहुचे शोर मंदिर बस से – How To Reach Shore Temple By Bus In Hindi

कैसे पहुचे शोर मंदिर बस से

शोर मंदिर की यात्रा सड़क बस से करना भी एक शानदार विकल्प साबित होता हैं। क्योंकि शोर मंदिर अपने आसपास के प्रमुख शहरों चेन्नई, पांडिचेरी, मदुरै और कोयम्बटूर आदि से सड़क मार्ग के जरीए अच्छी तरह से जुड़ा हुआ हैं।

और पढ़े: मदुरई के दर्शनीय स्थल की जानकारी

इस आर्टिकल में आपने शोर मंदिर का इतिहास और इसकी यात्रा से जुड़ी जानकारी को जाना है आपको हमारा ये आर्टिकल केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

16. शोर मंदिर महाबलीपुरम का नक्शा – Shore Temple Mahabalipuram Map

17. शोर मंदिर की फोटो गैलरी – Shore Temple Images

View this post on Instagram

The Shore Temple (built in 700–728 AD) is so named because it overlooks the shore of the Bay of Bengal. It is a structural temple, built with blocks of granite, dating from the 8th century AD. It was built on a promontory sticking out into the Bay of Bengal at Mahabalipuram, a village south of Chennai in the state of Tamil Nadu in India. At the time of its creation, the village was a busy port during the reign of Narasimhavarman II of the Pallava dynasty. As one of the Group of Monuments at Mahabalipuram, it has been classified as a UNESCO World Heritage Site since 1984.It is one of the oldest structural (versus rock-cut) stone temples of South India. ( Courtesy: Wikipedia ) #temple #shore #bayofbengal #granite #mahabalipuram #chennai #unesco #unescoworldheritage #monuments #rockcut #stonecarving #vsco #vscocam #vscophile #vscoism #wandering #travelling #fernweh #jackpotgaintrain #followtrain #vagabond ?????

A post shared by Sarath Chandran (@lost.in.india) on

https://www.instagram.com/p/BCLcnxgF8cr/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

और पढ़े:

Leave a Comment