Water Sports In Goa In Hindi : गोवा वॉटर स्पोर्ट्स के लिए सबसे खूबसूरत जगह है। गोवा में होने वाले वाटर स्पोर्ट्स ने हमेशा पर्यटकों और साहसिक काम करने वाले लोगों को आकर्षित किया है। भारत की समुद्र तट राजधानी गोवा यहां के कई वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों के लिए काफी फेमस है। यहाँ पर आप काईट सर्फिंग, बनाना राइड्स, स्नोर्केलिंग, पैरासेलिंग और पैराग्लाइडिंग, स्कूबा डाइविंग, जेटस्की बंपर राइड, कयाकिंग और कई साहसिक खेलों का मजा ले सकते हैं।
अगर आप इन कामों में दिलचस्पी रखते हैं तो गोवा के बीच पर लाइसेंस प्राप्त वाटर स्पोर्ट्स पैकेज ऑपरेटरों जैसे अटलांटिस वाटर स्पोर्ट्स, एक्वा स्पोर्ट्स गोवा आदि के माध्यम के इन खेलों में शामिल हो सकते हैं। इन पैकेजों की लागत 200 से 4000 रूपये के बीच या उससे अधिक हो सकती है जो आपके द्वारा चुनी गई गतिविधियों के आधार पर होती है। अगर आप अपनी गोवा की यात्रा को रोमांच से भरना चाहते है तो गोवा में होने वाले पानी के खेलों में जरुर शामिल होना चाहिए।
स्कूबा डाइविंग की मदद से गोवा के नीले-गहरे पानी में समुद्री दुनिया का पता लगाना आपकी यात्रा को खास बनाने का सबसे अच्छा तरीका है। यहां स्कूबा डाइविंग की मदद से आप मन-सुन्न सुंदर प्रवाल भित्तियों और समुद्री शैवाल की खोज कर सकते हैं इसके अलावा कई आकर्षक और रंगीन मछलियों को उनके घरों में देख सकते हैं। यहां स्कूबा डाइविंग करने से पहले आपको एक प्रशिक्षको द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है। जब आप पानी की दुनिया में अपने आप को ढालने में सक्षम हो जाते हैं तो फिर आप यहां स्कूबा डाइविंग का मजा ले सकते हैं। इस साहसिक पानी के खेल को करने के लिए आपको उचित बॉडी गियर और साँस लेने के उपकरण भी दिए जाते हैं जो आपको आरामदायक सांस लेने में मदद करते हैं। गोवा में स्कूबा डाइविंग 5500 रूपये प्रति व्यक्ति से शुरू होती है।
और पढ़े: स्कूबा डाइविंग क्या है? भारत में स्कूबा डाइविंग की 7 खास जगह
जेट स्की गोवा में सबसे ज्यादा मांग वाले खेलों में से एक है, जिसमें हाई-स्पीड जेट स्की को पानी में चलाकर आप अपने शरीर को उड़ता हुआ महसूस करवा सकते हैं। जेट स्की करते समय ठंडे पानी के छोटे-छोटे छींटे आपको बहुत ताजा महसूस करवाते हैं। अगर आप इस खेल में नए है तो आप एक ट्रेनर के साथ सवारी कर सकते हैं या फिर आप अपने किसी दोस्त के साथ जेट स्की सवारी के लिए जा सकते हैं। जेट स्की सवारी आपको कैंडोलिम बीच, बागा बीच और वागाटोर बीच पर आसानी से उपलब्ध हो जाएगी। एक जेट स्की की सवारी में प्रति व्यक्ति लगभग 3000 रूपये का खर्च आता है।
पैरासेलिंग एक बहुत ही साहसिक कार्य है जिसे आपको अपनी गोवा यात्रा की लिस्ट में जरुर शामिल करना चाहिए। अगर आप साहसिक खेलों को पसंद करते हैं तो आपको गोवा में पैरासेलिंग का मजा जरुर लेना चाहिए। पैरासेलिंग में आपको एक उच्च गति वाली नाव की मदद से आकाश में उड़ाया जाता है। बहुत से लोगों को यह खेल देखने में खतरनाक लगता लेकिन इसको करने में कोई खतरा नहीं होता। बता दें कि इसमें पैरासेल चारों ओर फ्लायर लगा होता है और इसका दूसरा छोर मोटरबोट के पीछे बंधा होता है। मोटरबोट पैरासेंडिंग करने वाले को हवा में उड़ाते हुए आगे की ओर बढ़ती है।
रिंगो राइडिंग को टयूबिंग के रूप में भी जाना जाता है, जिसमें आप एक गोलाकार ट्यूब में बैठते हैं और यह एक उच्च गति वाली नाव के साथ बंधी हुई होती है। अगर आप अपने आज तक रिंगो राइड नहीं की है तो आपको एक बार इसका मजा जरुर लेना चाहिए। रिंगो राइड पर जाने पहले इसमें शामिल होने वाले लोगों को उचित निर्देश और मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है। इस खेल में बच्चों को शामिल होने की अनुमति नहीं है। रिंगो राइडिंग के लिए राइडर को हकले कपड़े पहनने की सलाह दी जाती है।
अगर आप गोवा की यात्रा कर रहे हैं तो इस खेल का सबसे अच्छा मजा आप पिंडुल गुफा में ले सकते हैं। रिंगो राइडिंग के लिए आपको प्रति व्यक्ति लगभग 600 रूपये देने होंगे।
और पढ़े: बागा बीच घूमने की जानकारी
पानी स्कीइंग का खेल जितना खतरनाक दिखता है उतना मजेदार भी है। इस खेल में एक रस्सी को स्की से और दूसरे छोर को सुपर-फास्ट स्पीडबोट से बांधा जाता है। जब बोट तेजी से पानी पर दौड़ती है तो इस खेल में शामिल होने वाला व्यक्ति पानी की लहरों पर रस्सी को पकड़ कर बैलेंस बनाने की कोशिश करता है। बता दें कि इस खेल में 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाती। इसके अलावा प्रेग्नेंट लेडी या दिल के रोग वाले लोगों को इस खेल को करने की सलाह नहीं दी जाती। अगर आप गोवा जाकर इस खेल को करना चाहते हैं तो बता दे यह खेल 1900 रूपये प्रति व्यक्ति से शुरू होता है।
अगर आप गोवा की यात्रा पर जा रहे हैं और किसी कम रिस्क वाले वाटर स्पोर्ट्स की तलाश में हैं तो स्पीड बोटिंग आपके लिए एक परफेक्ट खेल है। इस खेल में आप एक हाई स्पीड बोट से 15-20 मील प्रति घंटे की स्पीड से पानी पर चलते हुए एक खास अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। इस खेल में आपके साथ बोट पर प्रशिक्षक भी होता है। स्पीड बोटिंग में एक बोट पर अधिकतम 8 लोग ही बैठ सकते हैं, जिसमें प्रति व्यक्ति लगभग 450 रूपये चार्ज किये जाते हैं।
बनाना राइड गोवा में होने वाला एक बहुत ही मजेदार साहसिक खेल है। इसमें आप एक केले के आकार की नाव पर बैठ कर एक उच्च गति पर पानी के ऊपर ग्लाइडिंग करते हैं। बता दें कि 7 साल से कम उम्र के बच्चों को इस खेल में शामिल होने की अनुमति नहीं है। गोवा में कैंडोलिम बीच और बागा बीच बनाना राइड के लिए काफी फेमस है। बनाना राइड ने एक बार में 6 लोग सवारी कर सकते हैं जिसके लिए 4 लोगों के एक समूह को 1400 रूपये देने पड़ते हैं।
और पढ़े: गोवा के सबसे खुबसूरत बीच और समुद्र तटों की जानकारी
अगर आप गोवा जाकर अपनी साहसिक उन्माद की तड़प को बुझाना चाहते हैं तो विंड सर्फिंग आपके लिए सबसे अच्छा खेल होगा। इस खेल में आपको चोटियों और लहरों के माध्यम से एक सर्फबोर्ड पर अपने आप को संतुलित करना होता है। यह सुनने में बहुत ही आसान लगता है लेकिन इसके करना उतना आसान नहीं होता। विंड सर्फिंग के लिए 1500 रूपये प्रति व्यक्ति देने होते हैं।
गोवा में कयाकिंग करना आपकी यात्रा को और भी खास बना सकता है। कयाकिंग में आप एक विशेष रूप से डिजाइन की गई नाव में बैठकर पानी के विहंगम दृश्य का अनुभव करते हुए शांत पानी में सैर पर निकल जाते हैं। गोवा में कयाकिंग अंतरराष्ट्रीय और स्थानीय पर्यटकों द्वारा बेहद पसंद की जाती है। इसमें नाव सवारी मैंग्रोव (पेड़ व पौधे जो तटीय क्षेत्रों में पाए जाते हैं), घने जंगलों और प्राचीन समुद्र तटों से होकर जाती है। गोवा की यह राइडिंग आपको प्रकृति के बेहद करीब से लेकर जाती है और आपके अंदर रोमांच भर देती है। गोवा में ज़ुअरी, मंडोवी और सल बैकवाटर इस खेल के लिए फैमस है। कयाकिंग के लिए आपसे प्रति कश्ती लगभग 7500 रूपये चार्ज किये जाते हैं।
वाटर जॉर्बिंग एक ऐसा खेल है, जिसकी तुलना आप गोवा के किसी भी अन्य वाटर स्पोर्ट से नहीं कर सकते क्योंकि इसमें आपको एक विशाल प्लास्टिक बॉल में पानी की पर रोल करना होता है। यह खेल बाकी वाटर स्पोर्ट्स की अपेक्षा काफी सुरक्षित है। इस खेल की मदद से आप गोवा के हरे पानी में तैरने के साथ-साथ अपने शरीर को आराम भी दे सकते हैं। इस खेल में 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को शामिल होने की अनुमति नहीं है। इस खेल में प्रत्येक जोराब में दो लोग शामिल हो सकते हैं, जिसकी लागत 500-1000 रूपये के आसपास होती है।
बीमा – अगर आप गोवा के किसी भी एडवेंचर स्पोर्ट्स में शामिल होना चाहते हैं तो आपको पहले अपना मेडिकल या ट्रैवल इंश्योरेंस जरुर करवा लेना चाहिए। किसी भी खेल में शामिल होने से पहले यह यह सुनिश्चित करें कि आपकी बीमा योजना व्यापक है और गोवा में होने वाले पानी के खेल से जुड़े सभी जोखिमों को कवर करती है।
अगर आप गोवा वहां के वाटर स्पोर्ट्स का मजा लेने जा रहे है तो आपको बता दें कि गोवा में वाटर स्पोर्ट्स के लिए अक्टूबर से मार्च के बीच के महीने सबसे अच्छे होते हैं। मानसून के मौसम में यहाँ सारे वाटर स्पोर्ट्स बंद रहते हैं।
और पढ़े:
Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…
Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…
Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…
Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…
Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…
Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…