Thailand Visa On Arrival In Hindi : थाईलैंड वीजा ऑन अराइवल के बारे में लोग तब जानना चाहते हैं जब उनके दिमाग में थाईलैंड की यात्रा करने का विचार आता है या फिर वो थाईलैंड जाने की योजना बना रहे होते हैं। जब भी कोई विदेश यात्रा की योजना बनाता है तो उसके दिमाग में वीजा को लेकर टेंशन होने लगती है। वीजा के लिए लोगों को न जाने दूतावास के कितने चक्कर काटने पड़ते हैं लेकिन थाईलैंड एक ऐसा देश है जहाँ वीजा ऑन अराइवल की सुविधा उपलब्ध है। इसका मतलब यह है कि आप थाईलैंड पहुंचने के बाद एक निर्धारित फीस देकर वीजा प्राप्त कर सकते हैं। अगर आपके पास वैलिड पासपोर्ट है तो फिर देर किस बात की है जल्द फ्लाइट बुक करें और अपना बैग उठाकर थाईलैंड की यात्रा के लिए निकल जायें।
अगर आप थाईलैंड की यात्रा करने का विचार बना चुकें हैं तो इस बात का ध्यान भी रखें कि थाईलैंड में वीजा ऑन अराइवल तभी माना जाता है, जब आप वहां 30 दिन से ज्यादा रुकने वाले न हो। इसका मतलब यह है कि अगर आपको थाईलैंड में 30 दिनों से ज्यादा से रुकने का विचार बना रहे हैं तो आपको वीजा ऑन अराइवल का लाभ नहीं उठा पाएंगे, इसके लिए आपको पहले से वीजा से लेना होगा।
इस लेख में हम आपको थाईलैंड वीजा ऑन अराइवल की पूरी जानकारी दे रहे हैं जिससे कि आपको यात्रा में कोई दिक्कत न हो।
अगर आप यह सोच रहे हैं तो वीजा फॉर्म को भरने में आपको परेशानी होगी तो आपको बता दें कि इस फॉर्म को समझना बहुत आसान होता है। इसको पूरा भरने में आपको सिर्फ 10 मिनट का समय लगेगा। अगर आपको फॉर्म भरते समय किसी भी सहायता की जरुर पड़ती है तो Ivisa आपको 24/7 एक उत्कृष्ट सहायता सेवा प्रदान करता है।
थाई वीजा ऑन अराइवल एप्लीकेशन फॉर्म को भरना वैसे तो इतना मुश्किल नहीं है लेकिन इसे आपको बिलकुल सही तरीके से भरना चाहिए। बहुत बार ऐसा देखा जाता है कि वीजा ऑन अराइवल काउंटरों पर लोगों के फॉर्म रिजेक्ट कर दिए जाते हैं और उन्हें फिर से फॉर्म भरने को कहा जाता है।
अगर आप थोड़े समझदार हैं और अपने समय के साथ दूसरों के समय को बर्बाद करने से बचना चाहते हैं तो आप अपने घर से वीजा ऑन अराइवल एप्लीकेशन फॉर्म को पीडीएफ के रूप में डाउनलोड करके इसे भर सकते हैं। यहां हमने फॉर्म की एक फोटो दिखाई है जिससे आप इस फॉर्म को आसानी से समज सकते हैं। बता दें कि बिलकुल ऐसा वीजा ऑन अराइवल एप्लीकेशन फॉर्म आपको थाईलैंड की सभी इमिग्रेशन चेकपॉइंट्स पर मिलेगा। पीडीएफ फॉर्मेट में वीजा ऑन अराइवल एप्लीकेशन फॉर्म को इमिग्रेशन ब्यूरो थाईलैंड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।
इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि थाईलैंड के लिए आप किस तरह का वीजा इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन वीजा के अलावा आपको थाईलैंड अराइवल कार्ड को भरकर इमिग्रेशन ऑफिसर को देना होगा। वीजा ऑन अराइवल, वीजा, मल्टीपल एंट्री टूरिस्ट वीजा या किसी प्रकार का थाईलैंड वीजा इस्तेमाल कर रहे हैं इसके बाद भी आपको थाईलैंड अराइवल कार्ड को भरकर पासपोर्ट कंट्रोल ऑफिस में जमा करना होगा। जिसको थाईलैंड इमिग्रेशन कार्ड के नाम से भी जाना जाता है। बता दें कि थाईलैंड आगमन कार्ड फॉर्म आम तौर पर सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के दौरान चालक दल द्वारा दिए जाते हैं जिससे आप हवाई अड्डे पर आने के बाद अपना कुछ समय बचा सकते हैं। अगर आपको अपनी यात्रा के समय थाईलैंड अराइवल कार्ड फॉर्म नहीं मिला है, तो आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है। आप इमिग्रेशन के पहले टेबल से यह फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं और भरकर जमा कर सकते हैं।
और पढ़े: पासपोर्ट कैसे बनवाएं, पासपोर्ट के बारे में पूरी जानकारी
थाईलैंड में पहले वीजा ऑन अराइवल के लिए शुल्क 27 सितंबर 2016 को 1,000 थाई बात से 2,000 थाई बात (Thai Baht) तक बढ़ा दिया गया था। लेकिन फिर इसे 1 दिसंबर 2016 से 31 अगस्त 2017 तक पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए वीजा ऑन अराइवल के लिए शुल्क 1,000 थाई बात तक घटा दिया गया था। वीजा पर शुल्क 1 सितंबर 2017 को 1,000 थाई बात से बढ़ाकर 2,000 थाई बात कर दिया गया है। भारतीय करेंसी के हिसाब से आपको वीजा ऑन अराइवल के लिए 4563 रूपये देने होंगे जो करेंसी के हिसाब से बढ़ते और कम होते रहते हैं।
अगर आपके मन में ये सवाल चल रहा है कि क्या आपको थाईलैंड जाने के लिए वीजा की जरूरत होगी तो बता दें कि हाँ आपको वीजा की आवश्यकता है लेकिन आप थाईलैंड वीजा ऑन अराइवल के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और दूतावास की यात्रा करने से बच सकते हैं। थाईलैंड में 48 इमिग्रेशन चेकपॉइंट हैं जो वीजा ऑन अराइवल की सुविधा देते हैं।
थाईलैंड के इन छह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों में आगमन सेवा पर 24 घंटे वीजा ऑन अराइवल की सुविधा उपलब्ध है।
बता दें कि वीजा ऑन अराइवल सर्विस में कभी-कभी लंबी कतार लग सकती है, इसलिए समय बर्बाद करने से बचने के लिए, आप भारत में रॉयल थाई दूतावास में पहले से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
और पढ़े: वीजा के बारे में जानकारी
आपको बता दें कि भारतीयों को थाईलैंड में वीजा ऑन अराइवल के लिए नीचे दिए गये डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है।
आपका पासपोर्ट आगमन की डेट से कम से कम 30 दिनों तक के लिए वैध है। आधिकारिक उपयोग के लिए पुस्तिका में दो खाली पेज होना चाहिए।
थाईलैंड आने पर आपके पास एक एक कन्फर्म रिटर्न टिकट होना चाहिए जो यह बताता हो कि आप 15 दिनों के भीतर थाईलैंड से बाहर जा रहे हैं।
थाईलैंड वीजा ऑन अराइवल के लिए आपके पास दो अपनी पासपोर्ट साइज फोटो (4 सेमी X 6 सेमी होना चाहिए जो 6 महीने से ज्यादा पुरानी नहीं होना चाहिए।
यहां आपको थाईलैंड वीजा ऑन अराइवल के लिए उस होटल का पता देना होता है जहां आप ठहरने वाले है इसके अलावा आप अन्य पता भी दे सकते हैं जिसे सत्यापित किया जा सकता है।
वीजा ऑन अराइवल के लिए आपके पास प्रति व्यक्ति 10,000 थाई बात और प्रति परिवार 20,000 थाई बात होने का प्रमाण होना चाहिए। यह प्रमाण आप नगदी या क्रेडिट कार्ड के रूप में हो दिखा सकते हैं। आप वीजा एप्लीकेशन का शुल्क 2000 थाई बात सिर्फ नगद भी भुगतान कर सकते हैं।
जब आप वीजा के लिए आवेदन करेंगे तो Ivisaआपको एक ईमेल के माध्यम से आवेदन भेजेगा जिसे आपको थाईलैंड के इमिग्रेशन ऑफिस में जमा करना होगा। इसलिए अपने आवेदन फॉर्म में एक सही ईमेल पता डालें।
यहां आप अपनी वीजा प्रक्रिया को परेशानी से मुक्त बनाना चाहते हैं तो यहां दी गई जानकारी को जरुर पढ़ें।
और पढ़े:
Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…
Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…
Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…
Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…
Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…
Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…